भारत पर देशभक्ति नारे शायरी कोट्स | Patriotic Quotes On India In Hindi

भारत पर देशभक्ति नारे शायरी कोट्स Patriotic Quotes On India In Hindi: मेरा भारत महान, सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा जैसे बेहतरीन भारत के लिए देशभक्ति नारे कोट्स जन जन में लोकप्रिय हुए हैं.

हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि से अपने वतन से प्रेम होता है. हम भारतीय है भारत भूमि को अपनी माँ समझते है तथा विश्व को अपना परिवार. सदियों पुराने इतिहास वाले भारतवर्ष पर आपके लिए आज बेहतरीन देशभक्ति नारे शायरी कोट्स (Quotes about India in Hindi) का संग्रह लेकर आया हूँ, आशा करता हूँ हमारा ये लेख आपकों पसंद भी आएगा.

भारत पर देशभक्ति नारे Patriotic Quotes On India In Hindi

भारत पर देशभक्ति नारे शायरी कोट्स | Patriotic Quotes On India In Hindi

देशभक्ति नारे शायरी कोट्स: इन बेहतरीन कोट्स नारे एवं स्लोगन को आप किसी भी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पढ़ सकते हैं.

ऐसी है मेरे भारत की पहचान, जहाँ होता है सभी धर्मों का सम्मान, यहाँ गीता पढ़ी जाती है और कुरान भी, यहाँ अल्लाह है और भगवान् भी.


जाति तेरी,रग मेरा, बोली उसकी, पानी सबका,
थोड़ा भारत तेरा, थोड़ा भारत मेरा।


अटल बिहारी वाजपेयी की भारत पर कविता

भारत जमीन का टुकड़ा नहीं,
जीता जागता राष्ट्रपुरुष है।
हिमालय मस्तक है, कश्मीर किरीट है,
पंजाब और बंगाल दो विशाल कंधे हैं।
पूर्वी और पश्चिमी घाट दो विशाल जंघायें हैं।
कन्याकुमारी इसके चरण हैं, सागर इसके पग पखारता है।
यह चन्दन की भूमि है, अभिनन्दन की भूमि है,
यह तर्पण की भूमि है, यह अर्पण की भूमि है।
इसका कंकर-कंकर शंकर है,
इसका बिन्दु-बिन्दु गंगाजल है।
हम जियेंगे तो इसके लिये
मरेंगे तो इसके लिये।


कुछ बात है कि हस्ती, मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन, दौर-ए-ज़माँ हमारा।


भविष्य की महाशक्ति जिसकी विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत है।


सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा।


भारत सभी संस्कृतियों का मूल है।


जहा कदम कदम पर रिश्तो को प्यार से जीता जाता है और दुश्मनो के दिलो को भी।


सुजलाम् सुफलाम् मलयज शीतलाम शस्य श्यामलाम् मातरम् ,वंदे मातरम्, वंदे मातरम्।


भारत हमको जान से प्यारा है।


अजान से सुबह होती है,आरती से शाम।
एक घर अल्लाह का दूसरे में बसे राम।


जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी|
अर्थ-माता और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होतीं है। मुझे अपने भारतीय होने प२ गर्व है।।


कुछ बात ऐसी है कि हस्ती मिटती नही हमारी…


हम जियेंगे और मरेंगे , ऐ वतन तेरे लिए।


कश्मीर से कन्याकुमारी तक, अनेकता को एकता में संजोये हुए, अतुल्य है हमारा भारत ।


हिद देश के निवासी, सभी जन एक है
रग, रूप, वेश, भाषा चाहे अनेक हैं।


बता क्या पूछता है मुल्क में किसका गुजारा है,
मेरी नजरों में देखो मुल्क का दिलकश नजारा है,
मेरी हाथों की रेखाओं में नक़्श ए हिंद सारा है,
लहू के आखिरी क़तरे ने हिंदुस्तां पुकारा है,
मेरा दिल है,मेरी जाँ है,मेरी आँखों का तारा है,
ये हिंदुस्तां,ये हिंदुस्तां,ये हिंदुस्तां हमारा है।


“कोस कोस पर पानी बदले,चार कोस पर वाणी


जो पौराणिक है और आधुनिक भी,
जहा अमीरी है और गरीबी भी;
जहा एकता है और अनेकता भी,
जहा शांति है और अराजकता भी,
जहा विपरीत परिस्थितियों का संगम होता है,
वही भारत है!


दुखी हू कि अमीर देश नही है ।
खुश हू कि सीरिया और इराक नही है।।


है प्रीत जहाँ की रीत सदा…


यूँ तो मैं, दिखलाता नहीं तेरी परवाह करता हूँ मैं माँ


देवो की नगरी, महापुरुषों की धरा ।
योग ,विज्ञान और आयुर्वेद से भरा ।
पूरे विश्व का गुरु जोकि तीन रंगों से सजा ।
जहाँ ,विविधता में भी है एकता का पता ।
सिमटा है पूरा संसार जिसमे , वो है भारत देश मेरा ।


चंदन सी इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है।


जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा |


हिन्दुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद ही रहेगा।


यह देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का।


“भारत सिर्फ एक देश ही नहीं, बल्कि जीता जागता महापुरुष है।”


जहाँ सरहद पर सेना का बहादुर जवान अपनी जान हथेली पे रखता है,
मेरा भारत तो उसी के देशप्रेम मे बसता है…..


ह’ से हिन्दू,
‘म’ से मुसलमान और
‘हम’ से सारा,
हमारा हिंदुस्तान।
हिंदुस्तान यानि की भारत
और भारत यानि मोहब्बत


सोने री धरती जठे,चाँदी रो आसमान;
रंग रंगीलो-रस भरियो,म्हारों प्यारो हिंदुस्तान।


हर धर्म भाषा प्रेम प्रान प्रतिज्ञा समर्पन सुंदरता सौम्यता सरलता और तपस्या की पहचान ही भारत हैं


यहाँ जो आता है,
वो यही का हो जाता है..
ऎसा भारत देश है मेरा…

Patriotic Quotes in Hindi | देशभक्ति पर सुविचार

देशभक्ति क्या है अपने वतन राष्ट्र के प्रति जो भाव एहसास एवं विचार होते है यह एक अहसास है जिसे हम देशभक्ति कहते हैं. हर एक इन्सान को अपनी मातृभूमि और देश के प्रति प्रेम होता है यह मानव का स्वाभाविक लक्षण है.

एक अच्छे नागरिक में देशभक्ति का गुण होना ही चाहिए तथा उसे अपने घर परिवार तथा समाज के अतिरिक्त अपने वतन की खातिर सोचने के लिए कुछ वक्त देना चाहिए,

आज हम देशभक्ति कोट्स Patriotism Quotes in Hindi से जानेगे कि देशभक्ति क्या होती है इसका अर्थ परिभाषा व मीनिंग इन दार्शनिकों के थोट्स से.

अपने समस्त आदर्शों का लक्ष्य अपना देश, अपना देश, अपना ईश्वर और सत्य को बनाओ. फिर यदि तुम मरते हो या असफल होते हो तो एक भाग्यवान बलिदानी के रूप में मरोगे.


यह कैसी दयनीय स्थिति है कि अपने देश की रक्षा के लिए हम केवल एक बार ही मर सकते हैं.


जब तक तुम मानव समाज से देश प्रेम की भावना निकाल कर बाहर नहीं कर दोगे, तब तक तुम शांतिपूर्ण संसार में नही रह सकोगे.


जो अपने देश से प्रेम नहीं करता है वह किसी से प्रेम नहीं कर सकता हैं.


वह ह्रदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं.


उसकी मृत्यु गौरवपूर्ण होती है जो अपने देश के लिए प्राण देता हैं.


देश प्रेम एक प्रकार का मजहब है, यह एक अंडा है जिसको सेकर युद्ध बाहर प्रकट किये जाते हैं.


यह मत पूछों कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है, यह पूछों कि अपने देश के लिए तुम क्या कर सकते हो.


देश प्रेमी का रक्त स्वतंत्रता के वृक्ष का बीज होता हैं.


अपने देश के लिए प्राण त्याग करना अत्यंत सुंदर एवं सम्मानीय हैं.


हमारे देश की विविधता में एकता ही इसकी पहचान हैं.


दुनियां का वही देश शक्तिशाली बनता हैं जहाँ के नागरिकों को अपने देश से प्यार होता हैं.


बाते तो सभी देशभक्ति की करते है मगर जो देश के लिए कुछ कर्म करता है वही सच्चा देशभक्त होता हैं.


मेरा जन्म भारतभूमि पर हुआ हैं यह मेरे सौभाग्य की बात हैं.


सभी के दिलों में देशभक्ति बसती है आवश्यक नही सभी इसे इजहार कर बताए.


देशभक्ति ही वह माध्यम है जिससे देश के विकास को तेजी से बढ़ाया जा सकता हैं

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ मित्रों भारत पर देशभक्ति नारे शायरी कोट्स ( hindi desh bhakti slogan) का यह लेख जरुर अच्छा लगा होगा.

हमने यहाँ दिए गये भारत पर शायरी, नारे कविता, देशभक्ति गीत की पंक्तियाँ, देशभक्ति स्लोगन को आप किसी भी देशभक्ति के कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत कर सकते हैं.

यदि आपकों Patriotic Quotes On India In Hindi का यह लेख पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेड्स के साथ सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे. हम आपकें लिए यूँ ही फ्रेश आर्टिकल लेकर हाजिर होते रहेगे.

भारत की सभ्यता, संस्कृति, स्वर्णिम इतिहास, भूगोल, युद्ध, विदेश निति, संविधान, स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े अन्य लेख भी आप हमारी वेबसाइट पर नीचे दी गई लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *