पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye

Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye आपने क्रिकेट मैच के दौरान अथवा अन्य अवसरों पर fantasy games के विज्ञापन देखे होंगे. जिनमें बड़े बड़े क्रिकेट स्टार जैसे सचिन तेंदुलकर आदि आपको प्रमोशन करते हुए दिख जाएगे. Paytm First Game उन मोबाइल फेटेसी एप में से एक है जिनका प्रमोशन बड़े बड़े स्टार करते हैं.

अगर आप मोबाइल के द्वारा पैसे कमाना चाहते है तो Paytm First Game के जरिये ढेर सारी कमाई कर सकते हैं. Fantasy Cricket के अतिरिक्त कई अन्य कमाई के जरिये यह एप प्रदान करता हैं.

बहुत बार लोग पैसा कमाने के चक्कर में फर्जी एप्स पर अपना समय और मेहनत गंवा देते हैं. जबकि पेटीएम फर्स्ट गेम पूरी तरह से रियल और बड़ा ब्रांड है जो आपके साथ फ्राड नहीं करेगा.

यहाँ हम जानेगे कि Paytm First Game क्या है तथा पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे किस तरह कमाए जा सकते है. चलिए आरम्भ करते है.

पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप जानना चाहते है कि Paytm First Game क्या है पेटीएम फर्स्ट गेम कैसे डाउनलोड करना है पेटीएम फर्स्ट गेम में खाता कैसे बनाए तथा Paytm First Game में पैसे कमाने के तरीके और उन्हें कैसे निकाले.

आप हमारे साथ अंत तक बने रहे, हम आपके सभी प्रश्नों का संतोषजनक जवाब देने की कोशिश करेगे तो चलिए आरम्भ करते है.

Telegram Group Join Now

पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है (What Is Paytm First Game In Hindi)

Contents show

आजकल बहुत सी मोबाइल ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन ट्रेड में है जैसे ड्रीम इलेवन, मेक माय 11 सर्कल, एमपीएल की तरह पेटम फर्स्ट गेम भी विश्सनीय एप हैं. Paytm First Game में ऑनलाइन गेम्स में भागीदारी निभाकर रियल कैश कमाया जा सकता हैं.

फेटेसी खेल जैसे क्रिकेट आदि में टीम बनाने के अलावा अपनी पसंद के रोचक खेल खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं. ढेर सारे मनोरंजन के साथ ही साथ पार्ट टाइम जॉब के लिए इन एप्स का उपयोग कर सकते हैं.

बात करे Paytm First Game की तो इस पर Fantasy, Ludo, Puzzle आदि खेल खेलकर पैसे अर्जित किए जा सकते हैं. गेम्स खेलकर जीते हुए पैसे को बैंक खाते अथवा पेटीएम वालिट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

आपने लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट एप PAYTM का नाम अवश्य सुना होगा. इसी एप ने गेमिंग में Paytm First Game को लौंच किया हैं. इस एप्प का ओवरव्यू इस प्रकार हैं.

एप्लीकेशन का नामपेटीएम फर्स्ट गेम (Paytm First Game)
डाउनलोड विकल्पPaytm First Game Download
रोजाना कमाई500 रु
Welcome Bonus20000Rs
उपयोगकर्ता6 करोड़
भुगतान मोडबैंक, पेटीएम, यूपीआई

Paytm जैसी विश्वसनीय ब्रांड की इस एप पर भरोसा किया जा सकता है. मगर इसमें आदत लगने तथा वित्तीय जोखिम अन्य फेटेसी एप्प की तरह बना रहता हैं. इसलिए अपने विवेक व समझदारी से इसका उपयोग करें.

पेटीएम फर्स्ट गेम कैसे डाउनलोड करें (Paytm First Game Download Kaise Kare)

Paytm First Game से पैसे कमाने की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ता हैं. कई बार यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होता है तथा कई बार हटा दिया जाता हैं.

मगर आप Paytm First Game की आधिकारिक वेबसाइट से हर समय इसे apk में डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते है. गेम की वेबसाइट की लिंक ऊपर की सारणी में दी गई हैं.

अगर आप पेटीएम गेम एप्प को डाउनलोड करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे है तो इन आसान चरणों का पालन करके इन्स्टाल कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम एप की वेबसाइट पर जाए (https://firstgames.in/)
  • होम पेज पर get link in sms के सेक्शन को खोजे.
  • अब अपने फोन नम्बर डालकर सबमिट करें.
  • आपके मोबाइल फोन के sms box में एप्प की लिंक आ जाएगी.
  • इस तरह बड़ी आसानी से Paytm First Game को free डाउनलोड किया जा सकता हैं.

Paytm First Game में अकाउंट कैसे बनायें (Paytm First Game Me Account Kaise Banaye)

Paytm First Game को इंस्टाल करने के बाद हमारा पहला टास्क इस पर अकाउंट क्रिएट करना होता हैं. इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है. इस तरह आप अपना खाता बना सकते हैं.

  • जब एप्प डाउनलोड होकर इंस्टाल हो जाए तो इसे ओपन करें.
  • अगर आपका पहले से paytm का खाता है तो उसके साथ sign up कर लेवे अन्यथा नया खाता मोबाइल नम्बर से बना ले.
  • आपके पास कोई रेफरल कोड है तो दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब अपने मोबाइल नम्बर का सत्यापन कर otp दर्ज करे तथा वेरीफाई कर लेवे.
  • अगले पेज पर आपसे जुडी कुछ डिटेल्स पूछी जाएगी उनको भरें.
  • जैसे अपनी dp, नाम, ईमेल और स्टेट को भरने के पश्चात i am over 18 को स्वीकार कर फिनिश कर लेवे.
  • इस तरह आपका Paytm First Game  में अकाउंट बनकर तैयार है अब आप गेम्स खेलकर पैसा कमा सकते है.

Paytm First Game में गेम कैसे खेलें (Paytm First Game Kaise Khele)

पेटीएम फर्स्ट गेम को आपने डाउनलोड कर लिया है तो यह भी जान लेना चाहिए कि इसमें गेम्स किस तरह खेले जाते है. एप्प के लॉबी सेक्शन में कई सारे गेम्स के कांटेस्ट चल रहे होते हैं. कुछ गेम्स में जोइनिंग चार्ज जीरो होता है तो कुछ में आपको पैसे लगाने पड़ते है.

एप्प के एक अन्य सेक्शन Tourney में जाकर भी आप मनपसन्द के गेम के कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. यहाँ आपको एंट्री फीस देकर खेले जाने वाले अधिक paid games मिलेगे.

यहाँ आपको एंट्री फीस और विनिंग प्राइज का चार्ट भी दिखाई देगा. आप इसमें More आप्शन में अन्य तरह की गेम apps को भी देख सकते हैं.

Paytm First Game में पैसे ऐड कैसे करें

पेटीएम फर्स्ट गेम में paid games में हिस्सा लेने के लिए आपको एंट्री फीस अदा करनी पड़ती हैं. पैसे एड करने का प्रोसेस इस तरह हैं.

  • Paytm First Game में पैसा जोड़ने के लिए सर्वप्रथम थ्री डॉट्स पर क्लिक करें.
  • माय बैलेंस के आप्शन को सलेक्ट करें.
  • आप जितनी अमाउंट जोड़ना चाहते है उसे डाले.
  • Proceed To Add Cash के बटन को दबाए.
  • अब आप जिस एप्प से पैसे जोड़ना चाहते है उसे चुने जैसे paytm गूगल पे, upi, डेबिट कार्ड आदि में से कोई एक चुने.

पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे कमाए (Earn Money from Paytm First Game in Hindi)

Paytm First Game में पांच तरीको से पैसे कमाए जा सकते है. इनके बारे में एक एक करके चलिए जानते है.

welcome bonus के रूप में पेटीएम फर्स्ट गेम्स से पैसे कमाए

समय समय पर पेटीएम फर्स्ट गेम अपने नये यूजर्स के लिए धमाकेदार जोइनिंग बोनस जारी करता हैं. आजकल 20,000 रु तक का वेलकम बोनस यूजर्स को दिया जा रहा हैं. इस बोनस के यूज और withdraw को लेकर कुछ टर्म्स और कन्डीशन भी हैं.

Refer करके Paytm First Game से पैसे कमाए

बहुत सारे एप्प्स अपने यूजर्स को रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिये पैसे कमाने का अवसर देती हैं. Paytm First Game भी यूजर्स को अपने फ्रेड्स के साथ एप्लीकेशन की रेफरल लिंक से कमाई का अवसर दे रही हैं.

अगर कोई आपके रेफरल कोड की मदद से Paytm First Game को डाउनलोड करता है तो आपको हरेक लॉग इन पर 25 रु का कैश मिलता हैं. आप एप्प में जाकर Invite And Get Cash आप्शन में जाकर बड़ी राशि अर्न कर सकते है.

सोशल मिडिया पर आपकी अच्छी पहुँच है तो ऑनलाइन पैसे कमाने में रूचि रखने वाले लोगों के साथ रेफरल लिंक शेयर करके भी पैसे कमा सकते है.

Rummy Game खेलकर पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कमाए

Rummy Game एक बेहतरीन और लोकप्रिय कार्ड गेम हैं. तीन पत्ती की तरह इसे भी ऑनलाइन गेमिंग में बड़ा स्थान मिल रहा हैं. Paytm First Game के होम सेक्शन पर दिनभर Rummy Game के दिनभर कांटेस्ट चलते रहते है जिनमें शामिल होकर आप कैश कमा सकते है.

आप इस खेल में अच्छे खिलाड़ी है तभी खेले अन्यथा पैसे पाने के चक्कर में आपको खेलने की लत लग सकती है तथा पैसे की बर्बादी भी सम्भव हैं.

Fantast Game खेलकर Paytm First Game से पैसे कमाए

Dream 11, MPL my11 cricle की तरह क्रिकेट इत्यादि गेम्स की प्लेइंग 11 बनाकर भी Paytm First Game से पैसे कमाए जा सकते हैं.

पेटीएम फर्स्ट गेम में अनगिनत खेलों के कांटेस्ट चलते रहते है. fantasy games के सेक्शन के more आप्शन में आप बहुत सारे रनिंग और अपकमिंग कांटेस्ट का हिस्सा बन सकते हैं.

इस एप्लीकेशन पर क्रिकेट, फुटबाल और बास्केटबाल की फेटेसी गेम्स की लिस्ट मिल जाएगी. अगर आपका नॉलेज और लक दोनों अच्छे है तो आप एक बड़ी अमाउंट इन गेम्स में विन कर सकते हैं.

अन्य गेम खेलकर Paytm First Game से पैसे कमाए

पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर आप Rummy और Fantasy के अतिरिक्त कई अन्य गेम्स में भी हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं. अन्य प्रकार के खेल जो शायद आपकी रूचि के हो जैसे लूडो, कैरम, पजल, वॉर और रेसिंग के ऑनलाइन गेम्स भी जीतकर पैसे अर्जित किए जा सकते है.

पेटीएम फर्स्ट गेम से पैसे कैसे निकालें (Paytm First Game Withdrawl Money)

इस एप्प में आप जितने भी पैसे अर्न करेगे उन्हें Paytm, Google Pay या बैंक ट्रान्सफर के जरिये Withdrawal कर सकते है. मिनिमम Withdrawal लिमिट 10 रु लेकर लाखों रु आप रोजाना तुरंत निकाल सकते है.

पैसे Withdrawal करने से पूर्व आपको दो बाते ध्यान में रखनी होती हैं. पहली आप sign up बोनस का Withdrawal नहीं कर सकते है उन्हें गेम्स की जोइनिंग फीस के रूप में यूज तो कर सकते हैं.

दूसरा आपको Withdrawal से पहले कुछ अमाउंट Paytm First Game में एड करनी पड़ेगी. Paytm First Game से कमाए गये पैसे निकालने के लिए एप्प के टॉप राईट में दिए गये wallet आप्शन को चुने.

यहाँ आपकी निकालने योग्य अमाउंट लिखी हुई होगी. आप Withdrawal को इंटर करने के बाद paytm wallet , Google Pay या अन्य निकासी माध्यम को चुनकर आसानी से Withdrawal कर सकते है.

Faq : Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye

Q. Paytm First Game App किस देश का बना है?

Ans: यह एप्प प्रसिद्ध भारतीय पेमेंट कम्पनी paytm का प्रोडक्ट है. पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा है तथा यह कम्पनी देश की टॉप ई कॉमर्स कम्पनी में से एक हैं.

Q. पेटीएम फर्स्ट गेम फेक है या रियल?

Ans; यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरह से रियल है तथा Paytm जैसे बड़े ब्रांड का प्रोडक्ट है इसलिए इस पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है.

Q. पेटीएम फर्स्ट गेम्स पर कितनी कमाई की जा सकती है?

Ans: यह हमारी काबिलियत, नॉलेज और सोशल नेटवर्क पर निर्भर करता हैं.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स पेटीएम फर्स्ट गेम क्या है इससे पैसे कैसे कमाए | Paytm First Game Se Paise Kaise Kamaye में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. पेटीएम गेम्स एप के बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेन्ट कर अवश्य बताएं.

Leave a Comment