PhonePe से पैसे कैसे कमाए | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024

नमस्कार दोस्तों स्वागत हमारे वेबसाइट hihindi com पर आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे PhonePe से पैसे कैसे कमाए | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024 जैसा कि आप लोग सभी लोग अपने मोबाइल में फोन पे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि आप फोन पे के द्वारा घर बैठे पैसे भी कमा सकते हैं I

आप लोगों के मन में सवाल तो आएगा कि आखिर में आप फोन पर के माध्यम से पैसे कैसे कमाएंगे ?उसका तरीका क्या है उसके लिए आपको क्या-क्या चीजें करनी होगी जिससे आपको महीने में एक निश्चित आय प्राप्त हो सके अगर आप सब कुछ जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े –

PhonePe से पैसे कैसे कमाए | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

PhonePe से पैसे कैसे कमाए | PhonePe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024

phone pe क्या है-

फोन पे एक प्रकार का UPI payment apps है जिसके द्वारा आप आसानी से किसी भी व्यक्ति को पैसे दे सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं I

इसके अलावा भी आप दूसरे प्रकार के अन्य काम भी इस एप्स के माध्यम से कर सकते हैं जैसे मोबाइल रिचार्ज करना गैस बुकिंग करना शॉपिंग करना किसी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना I अगर आपने कहीं से लोन लिया है तो उसका पेमेंट भी आप इस एप्स के माध्यम से कर सकते हैं I

ऐसे अनेकों सर्विस की सुविधा इस एप्स के द्वारा आप को दी जाती है I इस एप्स की सबसे बड़ी खासियत है कि इससे भारत सरकार के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है इसलिए आप के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना ना के बराबर है I कुल मिलाकर हम कहे तो phone pe एक trusted ऐप्स है I

phone pe से पैसे कमाने के पहले कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना होगा-

  • एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा
  • एप्स के अंदर अपना खाता संख्या आपको बनाना होगा
  • बैंक अकाउंट डिटेल आपको उसमें add करना होगा
  • अपना UPI pin बनाना पड़ेगा
  • आधार कार्ड का नंबर आपको इस एप्स में डालना होगा

इन सभी के बारे में नीचे में हम विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे आइए जाने-

Phone pe को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे करेंगे

फोन पे को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा जहां आपको search bar में लिखना phone pe इस प्रकार आप आसानी से phone pe को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पाएंगे

phone pe पर आप अपना अकाउंट बनाएं-

जब आपके मोबाइल में फोन पे हो जाएगा उसके बाद आपको अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी यहां पर डालेंगे I

सबसे महत्वपूर्ण बात की आप इसमें अपना अकाउंट जिस मोबाइल नंबर से बनाएंगे वह मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए I तभी जाकर आप पैसे दूसरे के अकाउंट में ट्रांसफर कर पाएंगे या अपने अकाउंट में पैसे दूसरे व्यक्ति के द्वारा आसानी से मंगवा सकते हैं I

bank details फोन पे के अकाउंट में जोड़ेंगे –

दोस्तों जब आपका अकाउंट में बनकर तैयार हो जाएगा तो उसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल यहां पर डालना होगा आप यहां पर एक से अधिक बैंक डिटेल भी डाल सकते हैं लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखिएगा

कि जिस भी बैंक डिटेल को आप यहां पर ऐड कर रहे हैं वह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आप पैसे आसानी से दूसरे व्यक्ति को भेज पाएंगे या आपको अगर अपने अकाउंट में पैसे कहीं से भी आसानी से मंगा सकते हैं I

फोन पे का UPI PIN बनाए

जब आप अपना बैंक डिटेल यहां पर ऐड कर लेंगे तो उसके बाद आपको अपना UPI pin बनाना होगा तभी जाकर आप पैसे किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर पाएंगे इस प्रकार की प्रक्रिया करने के लिए सबसे पहले SET UPI PIN पर Click करना होगा और अपने ATM से UPI PIN बनाना होगा।

इसके लिए आपको अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड के पीछे का 6 number यहां पर डालना होगा I इसके अलावा आपके कार्ड पर expiry डेट भी होता है उसे भी आपको यहां पर लिखना होगा I

उसके बाद आपको एटीएम के पीछे के हिस्से पर तीन अंको का CVV Code मिलेगा उसे भरना होगा I इसके बाद आपको कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देना होगा उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा उसे वहां पर डालकर वेरीफाई करना होगा I

इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार अपना UPI pin बना सकते हैं यह कुल 6 अंकों का या 4 अंक का होता है या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने अंको का UPI pin बनाएंगे

आधार नंबर जोड़ेंगे-

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में आधार नंबर अपने बैंक अकाउंट या किसी दूसरे प्रकार के सरकारी चीजों के साथ जोड़ना अति आवश्यक है क्योंकि यह सरकारी नियमों के तहत है I

ऐसे में आप अपने फोन पे अकाउंट के अंदर आधार नंबर जोड़ना अवश्य के सबसे पहले आप अपने अकाउंट के अंदर आधार नंबर डालेंगे उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा I उसे फिर verified करना होगा इस प्रकार आप का आधार नंबर आपके फोन पे अकाउंट में ऐड हो जाएगा I

PhonePe से पैसे कैसे कमाए

फोन पे के माध्यम से आप निम्न के तरीके से पैसे कमा सकते हैं जिनका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा-

पहली लेनदेन करने पर पैसा मिलेगा-

जब आप पहली बार phone pe के माध्यम से इसी प्रकार का भी पेमेंट अगर आप करते हैं तो आपको कैशबैक के तौर पर 200 आपके फोन पे wallet के अंदर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

इस पैसे का इस्तेमाल आप ऑनलाइन किसी प्रकार के शॉपिंग करने में या रिचार्ज करने में कर सकते हैं आप इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं I

पहले के समय में फोन पे से जो भी पैसा आपके wallet के अंदर आता था तब उस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में transfer सकते हैं लेकिन कुछ लोगों ने इस पैसे का इस्तेमाल गलत कामों में करने लगे तब से कंपनी की तरफ से इस सुविधा को बंद कर दिया गया I

referral program द्वारा पैसे कमाए-

फोन पे refferal program के द्वारा भी आप महीने में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आप अपने रेफरल कोड दूसरे व्यक्तियों के साथ शेयर करेंगे.

अगर वह व्यक्ति आपके रेफरल कोड के द्वारा इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करता है तो उसके बदले कंपनी की तरफ से आपको अच्छा खासा अमाउंट दिया जाएगा I

कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड के द्वारा एप्स को मोबाइल में download करेगा तो आपको उसके बदले ₹200 मिलेंगे यह राशि हमेशा बढ़ती या घटती रहती है I

रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है-

दोस्तों आज की तारीख में हम सभी लोग अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए पेटीएम गूगल पर जैसी UPI app का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में अगर आप भी अपने phone pe के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज करते हैं

तो पहली बार करने पर आपको ₹50 का कैशबैक मिलेगा और दूसरी बार रिचार्ज करने पर ₹30 इस प्रकार आप मोबाइल रिचार्ज करके भी अच्छा खासा पैसा कैशबैक के तौर पर कमा सकते हैं I

QR CODE से पेमेंट कर पैसे कमाए-

फोन पे App पर QR Code scan करके Payments करने से भी अच्छे खासे Cashback कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको शॉपिंग मॉल खाने का रेस्टोरेंट मेडिकल स्टोर इत्यादि. में पेमेंट करने की आवश्यकता हो तो आप फोन पे QR Code फोन पे App पर QR Code scan करके Payments करने पर अच्छा खासा कैशबैक मिलेगा

इस प्रकार आप इस तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में दुनिया काफी तेजी के साथ बदल रही है और डिजिटल भी हो गई है I

How To Use PhonePe App कैसे यूज़ करे फ़ोन पे एप और करें कैशलेस ट्रांजेक्शन

जब से नोटबंदी हुयी हे तब से Online और Digital ट्रांजेक्शन बढे हे. आये दिन मार्किट में नए-नए एप आ रहे हे. अच्छा हे की कम से कम भारत में Digital लेनदेन तो बढे. ऐसे में हम कंफ्यूज हो जाते हे की कौनसा एप हमारे लिए बेस्ट रहेगा, किसकी Security अच्छी हे और कौन जल्दी Payment कर पायेगा. 

PhonePe एप भारत का पहला UPI पेमेंट एप कहा जा रहा हे जो पहले UPI पर या अधिक रूपये खर्च करने पर 100 रूपये का कैशबैक भी देगा. इस एप में E-Wallet में पैसा डालने की भी जरूरत नहीं होगी,

क्योंकि इसमें किसी भी बैंक खाते से किसी भी बैंक खाते में 1 रूपये से एक लाख रूपये तक सीधे भुगतान का तुरंत और फ्री विकल्प की सुविधा हे. PhonePe एप को डाउनलोड करने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

PhonePe एप में प्रतिदिन एक लाख और हर महीने 30 लाख रूपये तक की उच्चतम लेनदेन की सीमा हे. यह सेवा आजीवन नि:शुल्क मिलेगी. इसमें खाते में लेनदेन के लिए किसी भी प्रकार के IFSC कोड या बैंक खाता नंबर की जरूरत नहीं होगी.

यह गोपनीय MPIN के जरिये सुरक्षित रहेगा जो ATM PIN के समान ही होगा. प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर का उपयोग करके उसे बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर किया जा सकेगा.

PhonePe एप के जरिये आप बिना वॉलेट के ही बिजली बिल, गैस बिल, मोबाइल रिचार्ज, पोस्टपेड बिल, DTH रिचार्ज, लैंडलाइन या ब्रॉडबैंड बिल, बिमा पालिसी आदि का भुगतान भी कर सकते हे.

यह सब कुछ ही सेकंड में हो जायेगा. यह सेवा देश के लगभग सभी तरह के बैंकों में उपलब्ध हे. इसमें रिचार्ज करने पर या बिल भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलता हे. इसमें आप सीधे बैंक में जो रूपये हे उससे डायरेक्ट ही Recharge और Bill Payment कर सकते हे.

सुरक्षा और गोपनियता Security And Privacy

कार्ड क्लोनिंग और ठगी के बढ़ते अपराधों के बीच PhonePe एप भी ATM से ज्यादा सुरक्षा देता हे, क्योंकि प्रत्येक लेनदेन के लिए फोन नंबर, मोबाइल और MPIN तीनो का मेल खाना जरुरी हे. इसलिए मोबाइल, फोन नंबर बदलने पर यह एप काम नहीं करेगा. इसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार निर्मित और विकसित किया गया हे.

कैसे उपयोग करें How To Use PhonePe App

PhonePe उपयोग करने के लिए सबसे पहले इसे डाउनलोड करे और ओपन करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें. इसमें बैंक खाते के साथ लिंक मोबाइल नंबर का प्रयोग करें. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP  आएगा और यह एप अपने आप उसे एक्सेस कर लेगा.

इसके बाद आगे पूछी गई जानकारी भरे. उसके बाद उपयुक्त बैंक से जोड़े और डेबिट कार्ड का विवरण डालकर आने वाली OTP का इस्तेमाल कर MPIN सेट करें.

इतना करते ही आपका बैंक अकाउंट इस एप से कनेक्ट हो जायेगा. अब आप जिसके पास यह एप हे उसे सीधे नंबर डालकर भुगतान कर सकते हे. अगर किसी के पास यह एप नहीं हे तो बैंक डिटेल डालकर उसे भुगतान कर सकते हे.

फोन पे एप रेफर कैसे करें?

वर्तमान के समय में इस एप्लीकेशन के द्वारा प्रति सक्सेसफुल रेफरल पर हर यूजर को ₹100 प्रदान किए जा रहे हैं। इस प्रकार से दिन भर में अगर आप 5 लोगों को भी सक्सेसफुल रेफर कर लेते हैं तो उस रेफरल के द्वारा आपकी कमाई ₹500 हो जाएगी।

हालांकि इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर इस एप्लीकेशन को रेफर कैसे किया जाता है। नीचे इसकी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आपके साथ शेयर की जा रही है।

1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा कनेक्शन ऑन कर ले।

2: अब आपको स्मार्ट फोन में इस एप्लीकेशन को ओपन कर देना है।

3: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद एप्लीकेशन के होम पेज पर ही नीचे की साइड में आपको रेफर एंड गेट्स 100 इस प्रकार का ऑप्शन दिखाई देगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक करें।

4: अब आपकी स्क्रीन पर अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे जिनमें से आपको मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर वह सभी ऑप्शन आ जाएंगे जहां पर आप इसके रेफरल लिंक को शेयर कर सकते हैं। आप जिस जगह पर रेफरल लिंक शेयर करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके सेंड बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप फोन पे एप्लीकेशन रेफर कर सकते हैं।

फोन पे केवाईसी कैसे करें?

फोन पे केवाईसी करवाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए। जैसे कि Aadhar Card, Voter ID, Driving Licence, Passport, Narega Card, Pan Card इत्यादि।

इनमें से कोई भी दस्तावेज अगर आपके पास उपलब्ध है तो आप आसानी से फोन पे केवाईसी करवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको फोन पे केवाईसी करवाने की प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप फोन पे केवाईसी करवाने की प्रक्रिया बताई जा रही है।

1: केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और एप्लीकेशन में फोन नंबर के द्वारा वन टाइम पासवर्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया करके लॉगिन हो जाना है।

2: लॉगिन हो जाने के पश्चात आपको माय मनी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फोन पे वॉलेट पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप बॉक्स ओपन हो करके आ जाएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आप अपनी केवाईसी अवश्य करवा ले।

4: अब आपको जो कंपलीट केवाईसी वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने से आपको दस्तावेज का सिलेक्शन करने के लिए कहा जाएगा।

5: याद रखें कि आप जिस दस्तावेज के द्वारा केवाईसी करवाना चाहते हैं आपको उसी का सिलेक्शन करना है। इसके पश्चात आपको जो वेरीफाई वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार से आप सरलता से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं। हालांकि हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि फोन पे केवाईसी करवाना  बिल्कुल मुफ्त है। आपको इस प्रक्रिया के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे देने की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं होती है।

यह भी पढ़े

conclusions- उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा PhonePe से पैसे कैसे कमाए PhonePe Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024, यहाँ दी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment