Pinterest Kya Hai In Hindi: एक और लेख में आपका स्वागत है आज हम पिंट्रेस्ट जैसी सोशल मिडिया एप्प से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानेगे. Pinterest से पैसे कैसे कमाए से पूर्व हमने फेसबुक, इन्स्टाग्राम, Linkedin, ट्विटर, व्हाट्सएप्प जैसे प्लेटफोर्म से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताया था.
बहुत से सोशल मिडिया यूजर्स Pinterest के नाम से भी अनभिज्ञ है यही कारण है कि वे एक बड़े मंच का सही लाभ नहीं ले पाते हैं. आज के आर्टिकल में हम ऐसे पांच तरीको के बारे में जानेगे जिसकी मदद से Pinterest से पैसे कमाए जा सकते हैं.
अगर आप Pinterest के विषय में नहीं जानते है तो इस आर्टिकल में हम जानेगे कि पिंट्रेस्ट क्या है पिन कैसे बनाई जाती है बोर्ड क्या है. तथा इस एप्प की मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं.
तो बगैर अधिक वक्त गंवाए चलिए यह जानना आरम्भ करते है कि Pinterest क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाएं.
Pinterest क्या है (What Is Pinterest In Hindi)

फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर की तरह ही Pinterest एक सोशल मिडिया नेटवर्किंग साईट है. जिस पर आम जनता अपने विचारों को पिन की तरह साझा करती हैं. पिंटरेस्ट पर भी यूजर अन्य की पिन पर लाइक, कमेन्ट और शेयर कर सकते हैं.
अगर आपने भारतीय एप्प शैयरचैट उपयोग में ली हो तो आप जानते होगा इन पर यूजर्स फोटो, विडियो की छोटी छोटी क्लिप्स शेयर करते हैं. इसी तरह Pinterest पर भी सुविचार, अच्छे थोट्स तथा मनोरंजन से जुडी इमेजेज व विडियो पिन के रूप में अपलोड की जाती हैं.
एक तरह से हम इसे शोर्ट विडियो एवं फोटो अपलोड वेबसाइट कह सकते हैं. Pinterest पर डाले गये कंटेट सर्च इंजन जैसे कि गूगल आदि में बहुत तेजी से इंडेक्स होते हैं. Pinterest सोशल मिडिया प्लेटफार्म का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा.
Telegram Group Join Now
Pinterest पर खाता बनाने के बाद अपनी पसंद की श्रेणी के फोटो आदि अपलोड कर दुनिया तक पंहुचा सकते हैं.
Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाए
अन्य सोशल मिडिया एप्प पर अकाउंट बनाने की तरह ही Pinterest पर खाता बनाना बहुत आसान हैं. अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आ रही है तो Pinterest में sign up की इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं.
1#- गूगल प्ले स्टोर में जाकर सबसे पहले Pinterest की एप्लीकेशन को इंस्टाल कर लीजिए अथवा वेब ब्राउज़र में Pinterest की वेबसाइट पर जाए तथा sign up के बटन पर क्लिक करें.
2#– sign up फॉर्म में सर्वप्रथम आपसे ईमेल डालने को कहेगा, इसके बाद एक सुरक्षित पासवर्ड डाले, अपनी उम्र डालकर sign up पर क्लिक करें. आप फेसबुक या गूगल जीमेल अकाउंट के साथ डायरेक्ट लॉग इन भी कर सकते हैं.
3#– Pinterest user id के रूप में gmail डालने व password चुनने के बाद आपसे नाम और जेंडर की डिटेल्स मांगी जाएगी.
4#- अब आपके सामने अपनी रूचि की श्रेणियां यानी केटेगरी प्रदर्शित होगी. आपको कम से कम तीन रुचियों को सलेक्ट करना हैं.
5#- चयनित श्रेणी के कम से कम आपको 5 सम्बन्धित टॉपिक अर्थात शीर्षक चुनने हैं.
6#- Pinterest के अकाउंट बनाने में कई अन्य स्टेप भी आएगे जिन्हें आप skip भी कर सकते हैं.
7#- sign up के अंतिम चरण में आपको डाली गई email id पर भेजे गये वेरिफिकेशन कोड को देखकर डालना है तथा अपनी ईमेल आईडी वेरीफाई करनी हैं.
इतना करने के साथ ही Pinterest पर आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. आप अपनी email id तथा password के साथ login कर सकते हैं.
Pinterest पर पिन कैसे बनाए
अगर आपने Pinterest पर अभी अभी कदम रखा है तो आपके लिए नये फीचर कुछ कम समझ आने वाले हो सकते हैं. अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम, ट्विटर से थोडा हटकर Pinterest के फीचर है.
1#- यहाँ आप कोई पोस्ट करते है वह pin कहलाती हैं. यहाँ हम जानेगे कि pin कैसे बनाई जाती हैं.
2#- जब आप Pinterest में लॉग इन करके होम पेज पर आएगे तो कई सारी pin दिखेगी वही कोने में profile सेक्शन भी दिखेगा उस पर क्लिक करें.
3#- यहाँ आपको एक + प्लस आईकन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही आपको दो आप्शन दिखेगा पिन और बोर्ड ( सरल भाषा में पिन का अर्थ पोस्ट तथा बोर्ड का अर्थ केटेगरी से हैं)
4#- आप बोर्ड वाले आप्शन पर क्लिक करके कोई एक केटेगरी का नाम दे दे और क्रिएट पर क्लिक करें.
5#- अब आपसे pin क्रिएट करने को कहा जाएगा आप अपनी पसंद की ग्राफिक, फोटो विडियो को पिन में लगाकर उसका टाईटल डीस्क्रप्शन दे देवे.
6#- अगर आपकी पिन पूर्व में बनाए गये बोर्ड (केटेगरी) के अनुकूल है तो उसमें सलेक्ट करे अन्यथा नया बोर्ड भी बना सकते हैं.
बस इस छोटे से प्रोसेस के द्वारा आप Pinterest पर नई पिन और बोर्ड को बना सकते हैं.
Pinterest से पैसे कैसे कमाए – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest से अच्छी कमाई करने के लिए जरुरी है कि आपका अकाउंट एक्टिव रहे अच्छे खासे फोलोवर्स हो. ये सब करने के लिए रेगुलर रोज एक से दो पिन आपको जरुर बनानी चाहिए, जिससे कि आप Pinterest की मदद से अच्छी कमाई कर सके.
इस लेख में हम Pinterest से पैसे कमाने के 5 तरीको के बारे में बात करेगे तथा पूरा प्रोसेस समझने का प्रयास करेगे.
Pinterest से कमाई के तरीको को जानने से पूर्व एक आकर्षक पिनट्रस्ट प्रोफाइल बनाने के कुछ टिप्स भी बताना चाहेगे. अपने अकाउंट पर नियमित दो पिन एक सुबह एक रात लगातार तीन से चार महीनों तक डालते रहे.
अपने कंटेट का एक फील्ड चुने जैसे कि शायरी, इंट्रेस्टिंग फेक्ट आदि. NICHE से जुड़े अन्य एकाउंट्स को भी फॉलो करें. कंटेट अधिक से अधिक यूनिक और आकर्षक बनाने की कोशिश करे. ऐसा करके आप लाखो फोलोवर्स ला सकते हैं.
Pinterest पर पैसे कमाने के तरीके
यहाँ हम Pinterest से कमाई करने के पांच लोकप्रिय तरीको के बारे में जानेगे.
#1 – Affiliate Marketing करके Pinterest से पैसे कमाए
Affiliate Marketing आजकल कमाई का एक लोकप्रिय माध्यम बन चूका है. प्रोडक्ट या सर्विसेज की ऑनलाइन सेल की मदद से मोटी कमीशन राशि प्राप्त करने का एक बिजनैस Pinterest पर फल फूल सकता हैं.
क्योंकि Pinterest पर मार्केटर को अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म की तुलना में अधिक कन्वर्जन रेट मिलती है जिससे अधिक प्रॉफिट का चांस बनता हैं.
एफिलियेट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए Pinterest पर अच्छे Follower बनाने के बाद बिजनैस दौड़ पड़ेगा.
#2 – Sponsorship से Pinterest से पैसे कमाए
किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर इन्फ्लूएचर की मार्केटिंग कम्पनियों को तलाश रहती हैं. Pinterest से पैसा कमाने का दूसरा तरीका स्पोंसरशिप ही हैं.
अगर आपके Pinterest पर अच्छे खासे लाखों में फोलोवर्स हो जाते है तो कई कम्पनियां अपने नये प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए आपसे कांटेक्ट करेगी तथा आपको लाखों के भारी भरकम स्पोंसरशिप के ऑफर प्राप्त हो सकते हैं.
#3 – Reselling Business करके Pinterest से पैसे कमाए
Pinterest ई कॉमर्स प्रोडक्ट की reselling business का अच्छा मंच हैं. रिसेलिंग बिजनस में मोटी कमाई तो है ही साथ ही फ्यूचर में इस मार्केट में डिमांड भी बढ़ने वाली हैं.
भारत में तेजी से reselling बिजनस के विकल्प खुल रहे है. Reselling Business में मार्केटर को अपना मुनाफा जोड़कर आगे बेच देना होता हैं.
meesho तथा shopsy जैसी बड़ी रिसेलिंग कम्पनी के साथ एफ़िलिएश्न करके महीने की लाखों रु की कमाई की जा सकती हैं.
Pinterest पर रिसेलिंग बिजनस को शुरू करने के लिए अपनी प्रोफाइल को थोड़ा स्ट्रोंग करना पड़ेगा. यानी कुछ फोलोवर्स बढ़ाने पड़ेगे. एक बार बिजनस शुरू हो जाने के बाद बस प्रोडक्ट की पिन बनाओ और काम खत्म.
अपने आप से यूजर्स कम्पनी को ऑर्डर करेगे, कम्पनी उनको प्रोडक्ट डिलीवर करेगी आपको किसी प्रकार का झंझट भी नहीं रहेगा न कोई स्टोर न सपोर्ट फिर भी होलसेलर की तरह कमाई होती रहेगी.
#4 – Pinterest से वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए
अगर आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है तो Pinterest आपकी वेबसाइट का ट्रेफिक बढ़ाने में मदद कर सकता हैं. जाहिर है ट्रेफिक बढ़ेगा तो ढेर सारी इनकम भी होगी. आप ब्लॉग पर ट्रेफिक की समस्या से जूझ रहे है तो Pinterest की मदद अवश्य ही लेनी चाहिए.
न केवल स्वयं के ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बल्कि अन्य किसी की वेबसाइट के लिए भी ट्रेफिक भेजकर आप कमाई कर सकते हैं. Pinterest जब नई पिन डाली जाती है तो वेबसाइट का यूआरएल डालने के लिए पूछा जाता हैं.
जब कोई यूजर आपकी पिन की गई इमेज पर क्लिक करता है तो डाली गई लिंक पर रिडायरेक्ट हो जाता हैं. इस तरह वेबसाइट पर ट्रेफिक भेजकर google adsence अथवा एफिलियेट मार्केटिंग की मदद से बड़ा पैसा कमाया जा सकता हैं.
#5 – खुद का प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
अगर आपका स्वयं का कोई बिजनस है तथा आप Pinterest की मदद से अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज को बेचना चाहते है तो यह सोशल मिडिया प्लेटफोर्म आपकी sell को कई गुना तक बढ़ाने में मदद कर सकता हैं.
अपने व्यवसाय तथा प्रोडक्ट से जुड़े कीवर्ड पर आप अच्छी इमेज बनाकर उन्हें पिन करके लाखों लोगों तक अपने बिजनस की पहुँच बना सकते हैं. पिन में अपने प्रोडक्ट या वेबसाइट की लिंक डालकर यूजर का अधिकतम कन्वर्जन व प्रॉफिट भी प्राप्त कर सकते हैं.
यह भी पढ़े
- गूगल पे से पैसे कैसे कमाने के तरीके
- टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
- Student पैसे कैसे कमाए
- महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- Nolo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Unacademy क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Dhani App क्या है पैसे कैसे कमाए
- कंटेंट राइटर कैसे बनें पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष: Pinterest क्या है इससे पैसे कैसे कमाए
उम्मीद करते है फ्रेड्स Pinterest Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. Pinterest क्या है तथा इससे पैसे कैसे कमाए इस बारे में हमने पांच लोकप्रिय तरीको के बारे में यहाँ जानकारी दी हैं.
अगर आप Pinterest के साथ अपने करियर की शुरुआत करना चाहते है तो आपको कुछ महीने की मेहनत अवश्य करनी पड़ेगी. इसके बाद यह रेगुलर कमाई देने वाला एक जरिया बन सकता हैं.
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे तथा भविष्य में वित्त, तकनीक, बैंक, लोन से जुड़े लेख पढने के लिए अपने इस ब्लॉग को विजिट करते रहे.