सफलता पर कविता: नमस्कार मित्रों आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन हैं. जीवन में हर कोई अपने क्षेत्र में सफलता अर्जित करना चाहता हैं. मेहनत संघर्ष लग्न और कठिन प्रयासों से सफलता का जन्म होता हैं. तरक्की की राह किसे नहीं पसंद आती, Poem On Success In Hindi में हम आपके साथ ऐसी ही इंस्पायरिंग और मोटिवेशनल हिंदी कविताएँ बता रहे हैं जो आपकों सफल होने के लिए नित्य प्रोत्साहित करेंगी.
सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi
कोशिश कर सफलता कविता
कोशिश कर हल निकलेगा
आज नहीं तो कल निकलेगा
अर्जुन के तीर सा सध
मरुस्थल से भी जल निकलेगा
मेहनत कर पौधों को पानी दे
बंजर जमीन से भी जल निकलेगा
ताकत जुटा हिम्मत को आग दे
फौलाद का भी बल निकलेगा
जिन्दा रख दिल में उम्मीदों को
गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा
कोशिश जारी रख कुछ कर गुजरने की
जो है आज थमा थमा सा चल निकलेगा
SAFALTA KAVITA IN HINDI
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन ख्यालों से
जो आगे न तुम्हें बढ़ने देते
जो कहीं बढाते कदम हो तुम
तो हर पल ही तुमको रोकें,
मत डरो विचार नया है जो
उसी विचार को अपनी बुनियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन रिवाजों से
जो बेड़ियाँ पाँव में हैं डाले
तोड़ दो उन दीवारों को
जो रोकते हैं सूरज के उजाले,
जिसे देखा न हो दुनिया ने
तुम ऐसा कुछ इजाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन लोगों से
जो तुम्हें गिराने पर हैं तुले
ऐसे लोगों की संगती से
कहाँ है किसी के भाग्य खुले,
जो करना है वो खुद ही करो
न किसी से तुम फ़रियाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
आजाद करो उन राहों से
किसी मंजिल पर जो न पहुंचे
वहां पहुँच कर क्या करना
जहाँ लगते न हो हम ऊँचें,
यूँ ही व्यर्थ की बातों में तुम
न अपना समय बर्बाद करो
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो,
मत डरो किसी मुसीबत से
अपने हौंसले को फौलाद करो,
पानी है सफलता जो तुमको
तो खुद को तुम आजाद करो।
सफलता और असफलता पर कविता
नीत लड़ो नित जीतो
साहस मात्र सहारा है
संघर्ष करके आगे बढो
ये जीवन सिर्फ तुम्हारा है
लड़ना सीखो भिड़ना सीखो
बाधाओं से टलना सीखो
औरों को तुम कहने दो
जहाँ कद्र न्हिन्न वहां रहने दो
गैर छोडो अपने छोडो
ओने से कुछ पाना सीखो
कोई नहीं जब तेरे साथ
रख इश्वर में तू विश्वास
सफल होना कुछ दूर नही
वो सफलता है कोई नूर नही
तू कर प्रयत्न हो जा पार
दिन लगेगे दो या चार
Motivational Poems in Hindi About Success कामयाबी की कविता – सफलता की कविताएँ
सफलता कोशिशों की राहों पर पैर चूमती सफलता,
किस्मत के सहारे गले लगती असफलता।
कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है,
अथक प्रयासों से मिली सफलता गूंजी है।
हौसलों की उड़ानों ने सदा बुलंदी चूमी है,
पस्त हौसलों के पास असफलता घूमी है।
होगी हर मुश्किल आसान गर इरादे पक्के,
अडिग इरादों ने नाकामी के छुड़ाएं छक्के।
लक्ष्य पर जिसने साहस के निशाने साधे है,
सफलता ने उन्ही से मिलने के करें वादें है।
Poem On Success And Hard Work In Hindi
Inspirational poem in Hindi On Success
Short Poem On Success In Hindi
संघर्ष और सफलता कविता Motivational Poems In Hindi About Success For Students
Safalta Par Badhai Sandesh सफलता पर बधाई संदेश और शायरी
Safalta Poem In Hindi
यह भी पढ़े
- सफल व्यवसायी कैसे बने ?
- मेहनत पर शायरी स्टेटस
- सफलता कामयाबी पर स्टेटस
- सकरात्मक सोच के स्टेटस
- बेस्ट मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी
उम्मीद करता हूँ दोस्तों सफलता पर कविता Poem On Success In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. सफलता क्या है जीवन में सफलता का महत्व पर आधारित ये विविध कवियों की कविताएँ आपकों पसंद आई होगी यदि आपकों ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.
Very nice collection on motivational poems in hindi