Positive Attitude Status In Hindi 2024 | पॉजिटिव थिंकिंग सकरात्मक सोच के स्टेटस

Positive Attitude Status In Hindi 2024 Hello friends welcome to this article on positive status in Hindi.

By having positive thinking in life, the greatest success can be achieved and you can also get rid of dreadful love. In today’s collection,

we will read some inspirational Hindi Shayari on a positive attitude, which will inspire you to think something new and good.

If you like this Quotes poem SMS thoughts, Suvichar’s article, then Must Share on social media Facebook or Whatsapp.

Positive Attitude Status In Hindi 2024

हुनर हर इन्सान में होता है बस कुछ का छिप जाता है कुछ का छप जाता हैं.


ऋण से बड़ा कोई कर्तव्य नही है
अगर इन्सान कुछ सिखना चाहें तो
उनकी हरेक गलती कुछ न कुछ सिखा देती है.


भाग्य तो उनका भी होता है जिनके लकीरे तो क्या हाथ भी नही होते.


आप सही राह चुनने में यकीन करते है मगर मैं राह चुनने के बाद उसे सही करता हूँ.


akal ज्यादा बेदाम खाने से नहि थोकरे खाने से आती है.


शब्द इतने मीठा रखो
कि कबही वापस भी लेना पड़े
तो स्वयं को कड़वा न लगे.


लोगों का हुजूम उसी राह को पकड़ता है
जो सरल लगती है
मगर इसका यह अर्थ नहीं
कि लोग हमेशा सही रास्ते चलतें ही
अपनी राह स्वयं चुनियें
क्योंकि
आपकों आप से अच्छि तरह कोई नहीं जानता.


इस पंछी की असली उड़ान तो बाकी हैं
अभी तो इस पंछी का इत्नेहान बाकी है
अभी तो हमने समुद्र को पार किया है
अभि तो सारा आसमां बाकि है.
positive status in hindi


Positive Status Hindi

इस जहाँ में इम्पपोसिबल कुछ भी नहीं
जों कुछ ह्म शोच स्कते हैं वोह सब कर सकते है
ओर ह्म वोहं सब शोच सक्तें हें
जोह आज तक हम्ने सोंचा नहीं.


जब तक आप अपनी असफलताओं का दोषी औरों को मानेगे तब तक आप सफल नहीं हो पाएगे.


यदि आप सहि हो
तब आपकों इसे प्रूफ कर दिखाने की जरुरत नहीं
अपनी मंजिल की और डटे रहे
ग्वाही ख़ुद वकत देगा.


Hindi Shayari On Positive Attitude – FB Status Quotes

दुनियां क्या कहेगी
बस यही सोचकर जिन्दगी बिता देते है
खुदा क्या कहेगा
यह सभी सोंचा है.

Hindi Shayari On Positive Attitude - FB Status Quotes

जीवन में कठीनाई कम चाहते हो
तो इन तीन बातों को याद रखिये
उत्साह में कभी वायदा मत करिए
गुस्से में कभी जवाब मत दीजिए
और दुःख में कभी निर्णय मत करिये
positive attitude and confidence shayari


कितना भी बाँध लों निकलता ज़रूर है
येह वक्त है जनाब बदलता ज़रूर है.


दरिया बनकें किन्ही को डुबाने से अच्छा है
जरिया बनके किन्ही को बचाया जायें


कोई कठिनाए आए तो भागने से क्या होगा
जीने का तरीका निकालों मरने सें किया होगा.


लाइफ बदलने की खातिर संघर्ष करना पड़ता है
आसान करनें के लिये समझ्ना पड़ता हैं.


वकत आपका हैं
चाहों तों उसें सोना बना दो
अथवा चाहों तो सोने में निकाल दो
बदल जाओ वक्त के संग
अथवा फिर वकत बद्लना सीखों
मजबुरियो कों दोष मत दों
हर हाळ में चलना सीखों
positive attitude shayari


लोग फेस तो साफ़ रखतें है
जिस पर दुनियां की नजर होती हैं
मगर दिल को साफ़ नहीं रखतें
जिस पर भगवान की नजर होती हैं.

Positive Attitude Quotes In Hindi

हम भी वटवृक्ष की तरह हैं
जहाँ इश्क हो गया उमरह भर खड़े रहते है.


जब आपके समक्ष गुस्सैल हो तो शांत रहिये, आप ही जीतेगे.


बीच मझधार से लौटने का कोई लाभ नहीं है
जितनी दूरी आप लौटने में तय करेगे उतनी में
आप मंजिल नाप सकते हैं.


कामयाबी आपका इंट्रो दुनिया से कराती है विफलता आपकों दुनियां से इंट्रो करवाती हैं.


अगर किसी को तुम शिद्दत से चाहों तो पूरी कायनात उसे मिलानें में लग जाती हैं.


बड़प्पन हर बार गिरने में नहीं बल्कि गिरकर उठने में हैं.


जब तक आप अपनी मिस्टेक को स्वीकार नहीं करेगे तब तक आप नहीं सीखेगे.


कुदरत की समस्त शक्तियाँ हमारी है वो हम ही है जो आँखें मुंद लेटे है और फिर रुदन करते है कि चारो ओर अन्धकार हैं.


काम के लिए आप यह बहाना नहीं बना सकते कि आपके पास करने के लिए समय नहीं हैं. सभी को 24 घंटे मिलते है सफल और विफल दोनों को इसका उपयोग हम पर निर्भर हैं.


जीवन में कठिनाइयों से भागने का अर्थ है नई कठिनाइयों को न्यौता देना है क्योंकि यही जीवन का कटु सत्य है क्यूंकि एक शांत समदर में नावीक कभी भी कुशल नहीं बन पाता.


भरोसे में बड़ी शक्ति है यह सुनसान जीवन में रौशनी ला सकता है पत्थर को इश्वर बना सकता है वही भरोसे की कमी ईश्वर द्वारा बनाएं इन्सान को भी पत्थरदिल बना सकती हैं.


दूर होने पर हमें सभी दरवाजें बंद दीखते है क्यूंकि कामयाबी के द्वार तभी खुलते है जब हम उसके बिलकुल पास पहुँच जाते हैं.


Positive Thinking In Hindi Status

लाइफ में तकलीफें केवल हमें परेशान करनें नहीं आती बल्कि यह हमारी छुपी हुई शक्तियों के परिष्कार में मदद करती हैं. तकलीफों को यह एहसास करवा दो कि आप उनसे अधिक कठिन हो.


डिग्री का न होना आपके लिए विकल्प देता हैं. यदि आप MBA या मेडिकल डिग्री धारी है तो केवल इंजीनियरिंग या बिजनेस डॉक्टरी ही कर सकते हैं मगर यदि आपकें पास डिग्री नहीं है तो आप सब कुछ कर सकते हैं.


अपने ड्रीम्स को बनाएं रखिये अगर ड्रीम्स देखने की आदत खत्म हो गई तो इसका आशय है आपने जीते जी आत्महत्या कर ली.


बादलों की धुंध में पछि आशियाने की तलाश करते है
मगर बाज इन्हें नजरअंदाज कर बादलों के ऊपर उड़ते हैं
समस्याएं एक सी है बस सोच और नजरिये का फर्क हैं.


रखों हिम्मत तो कठिनाइयों का समाधान भी मिलेगा
भूमि बंजर हुई तो किया हुआ जल भी निकलेगा
ओ साथी मत परेशान इन अन्धकार से
इन्ही रातों के दामन से सपनों का कल निकलेगा.


Positive Thoughts Status In Hindi

राहें कभीं खत्म ना होती
बस कुछ लोंग ही हिम्मत हार जाते हैं
तैराक बनना है तो जल में उतरना ही होगा
तट पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता.
positive hindi status

positive hindi status

मेरें भीतर की कमियां देखने से पूर्व तुम स्वयं सारी कमियाँ दूर कर दिखाओ.


रण में हारा यौद्धा पुनः जीत
सकता हैं
मगर
मन से हारा मानव कभी
नहीं जीत सकता.


खुद के लिए नहीं बल्कि दुनिया के लिए सफल बनो जो आपकों नाकाम देखना चाहते हैं.


अपने ड्रीम्स को कभी अधुरा मत छोड़ों बस उन्हें पूर्ण करने के प्रयास जारी रखो.


Hindi Status Attitude : One Line Attitude Status In Hindi For Whatsapp

status Hindi attitude: भारतीय अपने नेचर एव एट्टीट्यूड के लिए जाने जाते हैं, Hindi Status Attitude कुछ ऐसे ही बेहतरीन एटिट्यूड एसएमएस शायरी जोक्स स्टेट्स का संग्रह हैं।

हिन्दी लव स्टेट्स, हिन्दी सेड स्टेट्स, हिन्दी स्टेट्स फॉर लाइफ, वन लाइन स्टेट्स इन हिन्दी, वॉटशाप्प स्टेट्स इन हिन्दी फनी, व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिन्दी सोंग्स सेंटी स्टेट्स आपकों इस लेख मे पढ़ने को मिलेगा।

खतरनाक, रॉयल स्टेट्स भोलेनाथ स्टेट्स भी आप हमारी वैबसाइट पर प्रकाशित अन्य आर्टिकल में पढ़ सकते है अथवा अपनें दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं फिलहाल इस लेख मे पढिए Royal Nawabi hindi status attitude 2024 new

एटीट्यूड मेरा खानदानी है॥
तुम्ही मेरे दिल की क्वीन हो
तभी कह रहा हूँ मान ले मेरी बात
वर्ना मेरी तो हजारों दीवानी हैं ।
[status hindi love]


कोई ना आएगा मेरे जीवन मे
मैं आपके सिवाय एक म्रत्यु ही है ,
जिसका मैं वायदा नहीं कर सकता ॥
[attitude status in hindi]


आज भी हारी हुई पारी हम खेलना लाइक करते है
क्योंकि
हम लक से जादा खुद पे विश्वास रखते है ।
[hindi status for life]


भोलेनाथ भक्तो के वक्त कम हे
अपनी सम्पूर्ण शक्ति लगा दो
कुछ से मे ॐ नम शिवाय बुलवाती हूँ
कुछ को तुम बोलना सीखा दो ॥
[senti status in hindi]


एक सीख देता हूँ मत समझना
मै होशियार हूँ बस हमने मिसटेक्स
आपसे जादा की हैं ।
[whatsapp status in hindi funny]


हमारे जीने का तरीका कुछ अलग है
हम आस पर नही हठ पर जीते है
[whatsapp status in hindi songs]


देख पगली…
हार्ट मे प्यार होना चाहिए
वरना
धक धक तो बुलेट बाइक भी करती हे ।
[whatsapp status in hindi funny]


अपनी नजर नीची कर बात कर पगली
जितनी ड्रेस नही होगी तुमरे पास उतने
पंगे हम हर रोज लेते है ॥
[best whatsapp love status]

Top 50 Latest Hindi Status Attitude For Whatsapp & Facebook

तुम खुश रहो अपने घमंड मे
अब हम भी व्यस्त है एटीट्यूड
के शुरुर मे ।
[hindi status attitude 2024]


आदते हमरी खराब
नहीं बस रॉयल लाइफ
जीते है ।
[royal attitude status in hindi]


अभी काच हूँ तभी तो
लोगों को चुभता हूँ
जब दर्पण बन जावूगा
पूरा संसार देखेगा
[एटीट्यूड शायरी इन हिंदी]


रस्ता बदले या वक्त बदले
अपना मुकाम हम पा लेगे
खुद को बादशाह समझते है
जो,
उन्हे एक दिन अपने
दरबार
में जरूर नचाएगे ।
[attitude status about me]


मेरी सादगी ही चुप रखती है हमे
जरा ही बिगड़ जाए तो मशहूर हो जाए
[hindi status for life]


अधिकार तो हमरा हर जगह पे हे
लाइक करने वालों के दिल में
नफरत करने वालों के दिमाग में
[attitude status for fb profile pic]


पॉलिटिक्स वो करते हे
जिनको वोट चाहिए
भोलेनाथ का भक्त हूँ
सिर्फ और सिर्फ महाकाल
का सपोर्ट चाहिए ।
[attitude status hindi]

Latest Hindi Status For Fb 2024 New For Girlfriend

मे चीज ओरिजनल तू जाली नोट हे
तेरी बॉडी से ज्यादा मेरी डीपी हॉट हे ।
[status hindi love]


शत्रुओं के अड्डे में चल रही थी
हमारे साजिश की तैयारी,
मै पहुचा तो बोले यार
बहुत लम्बी उमरह है तुम्हारी
[attitude status in hindi 2 line]


हजारों चेहरों मे से एक तुम ही पे मिटे थे,
वरना
ना चाहत की कमी थी
और ना चाहने वालों की कमी ।
[fb status in english]

Top 25 Attitude Status In Hindi 2 Line For Whatsapp and Facebook Friends

नमस्कार पाठकों कैसे है आप? आपके लिए एक बार फिर से hihindi डॉट कॉम टीम Attitude Status In Hindi 2 Line लेकर हाजिर है.

यहाँ आपकों one and 2 Line Attitude Status एवं Attitude shayari का समर्द्ध संग्रह उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Whatsapp and Facebook Friends के साथ इस Attitude Status, Shayari और SMS को आप अपनी टाइमलाइन पर सीधे अपलोड व मित्रों के साथ शेयर कर सकेगे.

उम्मीद करते है, आपकों यह Top 25 Attitude Status In Hindi 2 Line का संग्रह पसंद आएगा, प्लीज अच्छा लगे तो दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

1 line status for WhatsApp in Hindi

तेरा ईगो तो दो दिन की
कहानी है.
पर मेरी अकड़ तो खानदानी है !!

Attitude status in Hindi

लोगों में हमसें टकराने का दम नही,
अंगुली दूसरों के करते है, और इलाज्म
हमारे Attitude को देते है !!

Desi Boys Attitude Status In Hindi

चुप देख ये मत समझना, सीने में आग नही,
डर लगता कही, समंदर कम ना पड़ जाए बुझाने
के लिए !! JAT BOY

Attitude Status In Hindi One Line

जो कामयाबी ही बदकिस्मत थी, जो हमें पा न सकी
वर्ना जीत की क्या मजाल जो हमसें नाता तोड़ दे !!

2 Line Attitude Status In Hindi

दिल ना कहे उससे, नजर उठाके भी ना देखू,
गले पड़ हाथ मिलाना, मेरी फिदरत में नही !!

Best Attitude Status For Facebook

#Attitude? के ?#बाजार ?में जीने ??का अलग ?ही #मजा? है लोग??#जलना ?नहीं #छोड़ते ? और#हम_मुस्कुराना ? Choudhary..saab

Attitude Status In Hindi  For Whatsapp Friends

#प्यार वो _नही जिसमे?#Attitude ?और #Ego? हो, #प्यार? _तो वो है #जिसमें _एक “रूठने” मे #Expert ?हो तो #दूसरा मनाने में ?#Perfect️ हो.

New Attitude Status 2024 2 line in hindi

पगली??‍♀ को मैंने?? बस? इतना ही कहा?,, की घर? जाकर?‍♀ अपने???‍♀ रब से? दुवा?? कर,, की हम? एक जो जाए वो? पगली??‍♀ मेरे?? सामने झुक कर बोली? तुझ?? में रब?? दिखता? है यारा?? में क्या? करूँ.. #AttitudeBoy …

2 line Attitude shayari in hindi

देख_भाई मुझमे 99% घमंड और 1% AttiTudE है मेरे AttiTudE से तो तु जल रहा है तो सोच अगर घमंड दिखाउंगा तो साले मर जाएगा

Attitude की चमक
और मिर्ची की
जलन
क्या होती है सब दिखा_देंगे
फिलहाल_फुर्सत नहीं है
फुर्सत मिली
तो तुझे भी attitude सीखा देगे

One Line Attitude Shayari In Hindi

पगली हमारे Editing की तो बात ही ना कर @
हम … famous है ?उसकी वजह
हमारा Attitude ? है तभी तो पूरी ?
दुनिया ? कहती है लगता ?बच्चा है ….
पर सबका ? ? बाप है ##

 One Line 2 Two line Attitude SMS Shayari In Hindi

कोशिश तो Sab ? करते hai लेकिन Sabka राज ? Nahi होता, Attitude तो सबके पास  Hai लेकिन हमारे Jaisa अंदाज ? Nahi होता |

Attitude Status In Gujarati

हमारा #Style और #Attitude ही
कुछ अलग हैं
अगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे !!

Attitude Status Hindi

Sun #Pagli ?
सारा #Attitude ?हमे ही #दिखायेगी #फिर ??? #दहेज ? मे लेकर जायेगी

Royal Attitude Status In Hindi

कमीनी ने धक्का मारा डूबाने
के लिए..
नतीजा ये निकला,
हम तैराक बन गये !!

Khatarnak Attitude Status In Hindi

उठाकर तलवार जब घोड़े पर सवार होते
बाध के साफा जब तैयार होते
छत पे चढ़ के कहती दुनिया
काश हम भी इतने बदमाश होते !!

Attitude Status In Hindi 2 Line [15-25]

मोहमाया के प्यार से दूर
रहता हु, तभी तो महाकाल
के नशे में चूर रहता हु
जय महाकाल !!


मत लो मेरे धैर्य का इंतकाम, जब भी टूटा है, बवंडर ही आया है !!


सर तो आज भी पेरेंट्स के सामने झुकाते है, दुनिया के तो कल भी बादशाह थे आज भी है !!


दिल जलाना मेरी फिदरत में नही,
मेरी साद्गी से लोगं जले, यह मेरा कसूर नही !!


Attitude रघों में होना चाहिए, दिमाग में तो लडकियों के भरा रहता है !!


इतने बुरे है तभी जी पा
रहे है, वरना
ये संसार अच्छे लोगों को
जीनें कहाँ देता
(bed boy)


ओय पगली तेरि एक मुस्कान के लिए हम “संसार” भूला देगे, तों सोंच तेरें एक आँसू के लिए कितनों को सुला-देंगे


सॉरी पगली, तू लेट हो गई, तेरि जगह कोई ओर सेट हो गई !!


तू बुलाना अपनी मासूका को,
हम भोले को बुलाएगे
तू मना वेलेंटाइन
हम शिवरात्रि मनाएगे !!


मासूम आशिकों के नाम  love letter लिखा जाता है , हमारे नाम थाणे में FIR लिखी जाती है !!

Hope you find this post about ”Attitude Status In Hindi 2 Line” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update keep visit daily on hihindi.com.

Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about Attitude Status and if you have more information on Attitude Status In Hindi 2 Line For Whatsapp and Facebook Friends then help for the improvements this article.

2 Line Status In Hindi Attitude And Best Status & Shayari For FB On Romantic Shayari

Hey Dost, We Come Back With 2 Line Status In Hindi, in This Article We Collect Some 2 Line (Two Liner) Shayari & status for Facebook and WhatsApp Friends.

This status Must Be Used For Bhai best two line Shayari ever, 2 line romantic Shayari in Hindi, attitude status in Hindi 2 line.

We Fully Tried For Your Satisfaction On Attitude Status Quotes 2 Line Hindi, 2 Line Status In Hindi, For Facebook Or Whatsapp Here We Collect Above 1000 Romantic Shayari & 2 Line Status For Friends.

अब क्या बताऊ याद ऐ उल्फत में हमनशी
कितने तबाह मजनुओं फरहाद हो गये

कितनों को मंजिले न मुसाफिर हुई नसीब
कितने रफीक राह में बर्बाद हो गये
(प्रेम स्टेट्स और  हिंदी 2 लाइन शायरी)


कोई तो छोड़ गये कोई मुझकों लुट गये
महल गिरे से गिरे छोड़े भी टूट गये

होठों पे हंसी रुख पे ह्या याद रहेगी
ऐ हुस्न तेरी शोख अदा याद रहेगी
(2 लाइन शायरी इन हिंदी)


दिल में छुपा के रखा है प्यार तेरा
जीने न देगा जालिम अब इन्तजार तेरा

निगाहों में चमक दिल में ख़ुशी महसूस करता हूँ
कि तेरे बस मे अपनी जिन्दगी महसूस कर रहा हूँ
(2 Line Shayari In Hindi Attitude)


मिलते ही नजर उनसे, दिल आने को क्या कहिये
दिल हो गया दीवाना, दीवाने को क्या कहिये

जो दिल पे गुजरती है, वो समझ नही सकते
देखने वालों को नजर नही आ सकते
(Two Liner Status in Hindi for Whatsapp)


बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.


दिल का शौक हसीनों से लगाना अच्छा नही
हो जाओगे बदनाम जमाना अच्छा नही


मान लिया तुम राणी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरे बादशाह
हम नही

2 Line Status In Hindi Attitude Shayari for Friends & GirlFriend  In Hindi Language

जनाजा रोक कर मेरा, वो इस अंदाज में बोले
गलती हमने की थी, तुम तो दुनिया छोड़ जाते हो


आईने पे रुख को तेरे पहले वफा कहते हैं
उसपे दिल अटके है मेरा, उसे क्या कहते हैं
(दोस्त के लिए शायरी स्टेट्स कोट्स)


लगी हैं आग दिल में मेरे, गमे गमे फुरकत से जलता है
खबर देती हैं बेताबी कि, आंसू निकलता हैं.
(attitude status in hindi 2 line)


आये जो मेरे पास तो मुंह फेर कर बैठे
यह आज क्या आपने क्या नया दस्तूर निकाला
(बेस्ट 2 लाइन शायरी )


दर्द से भरते है आंसू जबसे पीते है हम
आँख की हैं आँख, पैमाने के पैमाने का

इस ढंग से किया कीजिए मुलाकात कहीं और
दिन को तो मिलो हमसे, रहो रात कही और
(attitude status in hindi 2 line)


सीने में एक धुआ, कई बार उठ के रह गया
निकला न मेरे दिल का बुखार उठके रह गया

तकदीर मेरी इन दिनों कैसी बदल गई
हाथों से वह परी मेरे, आकर निकल गई
(royal attitude status in hindi)


दिया अपनी ख़ुशी से, जो हमने मिटा
वह जो परदा सा बीच में था न रहा

रहा पहरे में अब न वह परदानशी
कोई दूसरा उसके सिवा न रहा
(2 line romantic shayari in hindi )


फिर आये दूर से हम जीके उस मगरूर तक
पर उछलता ही रहा अपना कलेजा दूर तक

बैठा मैं घर बनाके, इस घर के पास आजा
दिल हैं उदास मेरा, तू मेरे पास आ आजा
(two line shayari in hindi on life)


Best 2 line status in hindi language Attitude 2024

क्या नजाकत है कि आप जो गले पड़ गये
मैंने तो वो सा लिया था, ख्वाब में तस्वीर का

उनके देखने से जो आ जाती है मुहं पर रौनक
वो समझते है बीमार का हाल अच्छा हैं.
(2 line status in english)


दुनिया की तरक्की हैं, इस राज से नादान
इन्सान के कब्जे में सब कुछ है मगर दिल नही

गोरे गोरे गाल पे जिनके, काली काली आँखे है
देख के जिनको नीद उड़ जाये वो मतलबी आँखे है
(2 line Best status in hindi language)


आशिक की भी कटती है क्या खूब भली राते
दो चार घड़ी रोया, दो चार घड़ी बाते
(2 line status in hindi attitude)


होती नही हैं सुबह न आती मुझको नीद
जिसको मैं पुकारता हूँ वो कहता है मर कही
(2 line status hindi life)


नाज न कर घटा तू, चंद रोजा रोजदारी का
सहर होते हो उतरेगा, नशा तेरी खुमारी का

(2 line status in hindi attitude 2024)


दर्द दिल का यही तकाजा हैं
क्योंकि चोट खाके भी चुप रहता है

आज मौजों की दरिया में, बड़ी हलक रबानी हैं
उड़ाले मौज ऐ नादान, एक पल की जवानी हैं
हुश्न के बाजार में देखों, एक पल की जवानी हैं
(2 line status 2024 in hindi)


पत्थर मारकर सीने पर, एहसास ख़ुशी का करते हैं
हर जख्म को लेकर सीने में, बस याद उन्ही को करते हैं


खत लिखू तो क्या लिखू काबू में दिल हरदम नही
ख़ाक ऐसी जिन्दगी कि हम कही और तूम कही


यूँ तो खत लिखती हूँ, हर रोज उनको चाहत से
महज जवाब वो देते है झूठी राहत से


आँखों में तेरे छाई छल्ला कानों में बालियाँ
मुझको गरीब जानकार देती हो गालियाँ
(2 Line Hindi ki shayari in hindi)

टू लाइन स्टेटस इन हिंदी

न कागज न कलम है न काफी रोशनाई है
फकत इतना ही लिखना है कि तबियत तुम पे आई हैं

हम बुरे है क्योकि कुछ लोग बुरा कहते हैं
कहने वाले भी मेरे साथ रहते हैं
(attitude status in hindi 2 line)


उनसे कह दो अपना दामन खैचे
दूर रहने के लिए दूर हम उनसे कहते हैं

तेरे लबों के मुक़ाबिल गुलाब क्या होगा
खुदा जवाब दे तेरा जवाब क्या होगा
(shayari on life hindi)


सदा न फुले तोरई सदा न सावन होय
सदा न जीवन फिर रहे, सदा न जीवे कोय.


डरता हूँ जुदा मुझसे मेरा यार न हो जाये
ये जिन्दगी मेरी कही दुस्वार न हो जाये


किस्मत वाली है वो बहिन जिनके सिर पे भाई का हाथ होता है चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता हैं।
(love status in hindi for girlfriend)


दफनाईयों हरगिज न मेरी लाश को यारो
जब तक कि जनाजे पे मेरा यार न जाये


वह आये घर पे हमारे, खुदा की कुदरत है
कभी हम उनको कभी अपने घर को देखते है


पान खाना मिस्सी लगाना, जुल्फे बनाना छोड़ दे
हर किसी से दिल लगाना, ये लडकपन छोड़ दे
(2 line shayari in hindi)


मत सता जालिम किसी को, मत किसी की आह ले
दिल के दुःख जाने से नादां अर्स भी हिल जाते हैं
(most heart touching lines in hindi)

Whatsapp Status For Girl Attitude in Hindi गर्ल ऐटिटूड स्टेटस

Here We Bring Short Collection Of Whatsapp Status For Girl Attitude in Hindi. If You Are Looking For Best girls status Or girly attitude status in Hindi, Then That Is The Perfect Platform For You.

In This Post, We Try To Gives You Best Meaningful And Heart Touching Girl Attitude Shayari, Status, Sms, Quotes, Thoughts For Whatsapp & Facebook.

If You Fall In Love With Girlfriend Or Boyfriend Then Must Upload This Girl Status On Social Media.

बिन्दास लड़की हूं न मेरी सूरत भुला स्कोगे न हमें पटा स्कोगे.


लोग अपना राज जमाने
बंदूक चलाते है
मेरी तो एक मुस्कान ही काफी है.


ओय छोरे chhiछोरे
जादा तू तड़ाक ना कर
अपनी चोटी के संग बाँध देगे.


ढंग से अपने फोन की सेटिंग कर नहीं पाते
चले है मुहं उठाकर लड़कियों से सेटिंग करने


सुन बे जितनी तेरी कमाई है
इतनी तो हमारी पॉकेट मनी है.


हमारा खर्चा उठाने आपके बस की बात नाही
जितने rs तुम कमाते हो
उतने तो हम शौक में उड़ाते है.


मैं कोई तुम्हारी जागीर नहीं जो कहते हो तुम सिर्फ मेरी हो
मैं तो वह नशा हूँ जो हर दिल में उतरता है.


जोह आप देंगे बदलें में वोही रिटर्न होगा चाहे वो इज्जत हो या मक्कारी.


हमारा दिल जिस पगले पे फ़िदा है
वो कमीना हाल फिलहाल लापता है.


हमें आपसे बेईन्तहा इश्क के सिवाय कुछ नहीं आता.


फेस है टिन्डे सा
बॉडी है पपीते सी
और कोशिश करते है
लड़की फसाने की.


बेवकूफ मत समझ हमें
तुम से 13 आगे पीछे फिरते है.


जिगर में बसती हूँ
दिमाग पे चढती हूँ
पाग्ल बना देतीं हूँ
ये तो मेरा attitude हैं
इश्क तो अभी बाकी हैं.


वह खुद पर फक्र करता है
इसमें कोई अजीब बात नहीं
जिनकों मैं चाहती हूँ
वों आम तो हो नहीं सकता.


इतनें भी अच्छें नहीं हों बस वो मेरी ख्वाइश ही हैं जिसनें सर् चढ़ा रक्खा हैं.


यदि हमारा भी कोई प्रेमी होता
तो जरुर कहता
अकेलीं बाज़ार न जायां करों
नजर लग जायेगीं.


जब भी हमारा दिल धडका है याद तेरी ही आईं
क्या हमसे न मिलनें की आपनें कोई सौगंध है खाई


बहौत ख़ूबसुरत है नैन तुम्हारे
इनकों बना दों तकदीर ह्मारीं
ना चाहीये हमें जमानें की खुशियाँ
यदि मिल् जाएँ मुहब्बत तुम्हारीं


जीवन में थोड़ा सा attitude होना चाहिए
वर्ना लडकें सिर चढ़ जाते हैं.


लब की तमन्ना आंसू बताते हैं
मौन रहते है झरते रहते हैं
इन अश्रुओं का भाग्य तो देखियें
जिनकें लिए आतें है वो तो दिल में रहते हैं.


आपकी मोजूदगी में लोट आती है चेहरें की रौनक़
दुनियां सोंचती हैं कितनें खूब सूरत हैं ह्म


सुन पाग्ल लडके
जहाँ तक तेरी ओकात खत्म होती है
वहीँ से हमारी चालू हों जाती हैं.


मैं क्वीन हूँ यहाँ की, सवाल जवाब न कर बस
डिमाण्ड पूरी कर वर्ना निकल बेटा पहली फुर्सत में.


दुनियां मेरे मेकअप पे नहि
मुस्कान पे मरते है
कुवारे लडकें मेरी अदा पर नहीं
Attitude पे मरतें हैं.


हमारा मिलना महज इत्तेफाक ही था, जुदा होना तकदीर थी
वह इतना दूर निकल गया, जितना कभी वह पास था
मैं उसकी सूरत देखनें को तरसती रहीं
जिस बंदे की हाथों की लकीरों में मेरी किस्मत बंद थी.


Buri नही हू, बस कुछ Logo को पसद Nahi आतीं हू.


जिगर के हाल से बेखबर रहना कठिन है
टूटके फिर मुस्काना बड़ा कठिन है
किन्ही अपनें के संग साथ निकलों फिर देखों
अकेलें लौट के आना कितना कठिन हैं.


जब माँ हमारे खातिर दुआ करती है
तो राह की ठोकर भी सलामी देती है.


सुनो लड़के अपने हिसाब से ही रहना
वर्ना मैं बेहिसाब करना अच्छे से जानती हूँ.


समझ ले ऐसा बना दूंगी
ना तो मर्दों में गिनति होगी
ना ही हिजड़ों में भर्ती होगी.


यदि तू नखरे दिखाएगा तो मैं भाव ना दूगी
अगर तू लाइन मारेगा तो ध्यान ना दूंगी,.


तुम बारूद हो तो मैं
तुम्हे जलाने वाली चिंगारी हूँ.


मैं तुम्हारा लहू नहीं
जो तुम अपने दिल में बसा लेगा
मैं वों नशा हूं जो होश उडा देगां.


आपके बिन मेरा संसार
बिना चांद ज्यों आशमा


कभी कभी तो लगता है मैंने जन्म इसलिए ही लिया
ताकि सभी कुवारे मेरे लिए लाइन लगाएं.


जिनकों मेरे पे यकीं नहीं
लाइफ में उस बंदे की जरूरत नहीं.


बड़े बड़े यौद्धा किन्ही एक चीज से अवश्य डरते है
जैसें कीं में छिपकली सें.


कुछ नए नफरत करनें वालों
की जरुरत है.
पहले वालें अब चाह्ने लगें है.


बड़े कमजोर दिल की मरीज हूँ बाबू
जब भी तुम्हारा नाम लेती हूँ तो
धडकन बढ़ जाति है.


दुनियां हम गर्ल्स को कामचोर मानती है
मगर हम थोड़ा अधिक आराम करती है
मगर कामचोर नहीं है.


अक्सर दुनिया हालचाल में पूछती है
और सुनावों और सुनावों
जब सब कुछ सुना देती हूँ तो
लोग बुरा मान लेते है.


बोल्ड और हॉट दिखना एक कला है जो केवल गर्ल्स को आती है.


पगले तुम हमारे संग नहीं तो कोई बात नहीं
ये परी तेरे लिए रोए इतनी तेरी ओकात नहीं.


वो तमकक्र बोला, बहुत महंगी पड़ेगी तेरी ना हमने भी कह दिया सस्ती तो हम बिंदी भी नहीं लगाते.


आजकल के लौंडे वफादार तो कम मगर अदाकार जादा होने लगे हैं.


थोड़ी अदा पेश की है पगले रोता है क्या, ये सिर्फ एंट्री है देख आगें आगें होता हें क्या.


कभी तो उनकें होठों से प्यार का इजहार होगा
जिगर के किसी कोने हमे हमारे लिये थोड़ा पियार होगा
बीत रही है रातें बीएस इन्ही ख्यालों में
काश उन्हें भी हमारा इन्तजार होगा.
#attitude status for girl in hindi for instagram


बड़े दिलवालें इस नखराली दुल्हनियां के नखरे वहन न कर पाएगे.


यार दिलदार तो सभीके हाँ
मगर मस्त कलंदर मेरा लगूर है.


सुन भाई रोज पुछता है न कौन हों तूम, मैं वहीँ हूँ जो तुझ जैसे लडकों को भाव नहीं देती.


ख़ास तोह मैं किसी की भी नहीं
मगर देर सवेर किसी की किस्मत फोडुगी.
attitude caption for girls in hindi


सजधज के रहना मेरा काम है
देवदास बने रहना तेहरा काम हैं.


तकलीफों की कोई सीमा नहीं होती जनाब
कुछ मनुष्य इसी सोच में फिक्रमंद रहते है
कि ये बंदी दिन भर फोन में करती क्या है.


अभी उम्रः कच्ची है किसी का दिल नहीं तोड़ सकती
मगर मुहं तोह तोड़ ही सकती हूँ.


सुन आशिक मुझे अपनें से बराबर मत समझ
मैं तेरी औकात के बाहर की चीज हूँ.


फ़िक्र ही बताती है कि अहमियत कितनी है वर्ना रिश्तों की कीमत कोई तराजू नहीं बताता.


गंदी भद्दी गालियों का आविष्कार न हुआ होता तो
आधी दुनियां कब्ज की पीड़ित और BP की पेशेंट होती.


इस CUTE लाइफ में हम
लड़कियों के जीने के अलग ही मजे है
लड़के जलना नहीं छोड़ते और
हम जलाना नहीं छोड़ती.
cute girl status in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *