भ्रष्टाचार पर सुविचार अनमोल वचन नारे Quotes on Corruption in Hindi

नमस्कार, भ्रष्टाचार पर सुविचार अनमोल वचन नारे Quotes on Corruption in Hindi में आज हम करप्शन पर महापुरुषों, विद्वानों द्वारा कहे गये कोट्स को पढ़ेगे.

भ्रष्टाचार क्या है क्यों लोग इसके लिए सम्पूर्ण नैतिकता का त्याग कर वशीभूत हो जाते हैं. भ्रष्टाचार कोट्स शायरी स्लोगन में हम यही समझने का प्रयास करेगे.

Quotes on Corruption in Hindi भ्रष्टाचार पर सुविचार अनमोल वचन नारे

Quotes on Corruption in Hindi भ्रष्टाचार पर सुविचार अनमोल वचन नारे

भ्रष्टाचार को अंग्रेजी में करप्शन कहा जाता हैं यह हमारे सिस्टम में लगा ऐसा दीमक है जिसने पूरी तन्त्र को खोखला कर डाला हैं. सरकारी हो या निजी तन्त्र आज भ्रष्टाचार के आगोश में हैं.

यह न सिर्फ लोगों के चरित्र के दिखाता है जो घुस खाते हैं बल्कि हमारे समाज का आइना है हमारे भरोसे ही ऐसे लोग पलते है क्योंकि हमें कुछ ले देकर अपना काम बनाने की जो आदत पड़ी हैं.

हर कोई बस यही चाहता है थोड़ी जेब गरम कर अथवा जुगाड़ लगाकर काम बना लिया जाए, फिर तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा. आज के भ्रष्टाचार सुविचार (corruption quotes Slogan Shayari) के जरिये हमने इस समस्या पर थोड़ा प्रकाश डाला हैं चलिए पढ़ते हैं.

यही हाल है हमारे देश का, जब तक देश की जनता भ्रष्टाचार एव इसके जरिये काम निकालने वाले लोगों के खिलाफ पुरजोर आवाज नही उठेगी. तब तक यह दीमक की तरह देश को खोखला करती रहेगी.

आज के करप्शन कोट्स स्लोगन में हमारा प्रयास आपकों एंटी करप्शन पर आधारित ऐसे उद्धरण शेयर करना है जिससे भारत को करप्शन फ्री बनाने में आपका और हमारा थोडा थोडा हिस्सा हो.

भ्रष्टाचार – करप्शन पर नारे (Quotes & Slogan On Corruption In Hindi)

1#. सर्वश्रेष्ट के भ्रष्ट होने के समान कोई बुराई नही हैं.


2#. अधिकांश भ्रष्ट समाज के मध्य स्वतंत्रता बहुत समय तक नही ठहर सकती हैं. (Freedom among the most corrupt society can not stay for a long time.)


3#. भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाना हर युवा का नैतिक कर्तव्य हैं.


4#. जब तक हर कोई नही जगेगा, तब तक भ्रष्टाचार नही मिटेगा.


5#. करप्शन की रूट है गहरी, पोलिटिशियन है जिसके प्रहरी


6#. भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी लोकतंत्र का एक अनिवार्य उत्पाद नहीं होना चाहिए, जैसा निस्संदेह आज है। (Corruption and fraud should not be a mandatory product of democracy, as is undoubtedly today.)


7#. शासन किसी को करप्ट नही बनाता, नियति को भ्रष्ट बनाता है तो बस कुर्सी को खोने का डर.


8#. जों सरकार के साथ हमबिस्तर होता है तो उससे संक्रमण की बिमारी झेलने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.


9#. अमानवीय तरीके को अपनाना भी अपने आप एक करप्शन ही हैं.


10#. पूरे देश मे बाजे डका, भ्रष्टाचार को जलाओ लका


11#. जिसने वतन को जमकर है लुटा भाग्य हमेशा उससे रूठा.


12#. भ्रष्टाचार कभी अनिवार्य नहीं रहा है .


13#. हिन्दुस्तान आजादी के 75 वर्षों के बाद भी सच्चे मायनों में आजाद नही हो पाया है फर्क इतना है पहले गोरो ने लुटा अब काले लुट रहे है.


14#. मेरा देश – तेरा देश, ऐसे कहकर न करो क्लेश


15#. भ्रष्टाचार का एक ही कारण, लालच करे जनता का शोषण ।

Quotes On Bhrashtachar In Hindi

16#. “सब लोग कहते हैं कि हर तरफ भ्रष्टाचार है , लेकिन मुझे अजीब लगता है, ऐसा कहना और फिर भ्रष्टाचार के दोषी लोगों को सजा ना देना”


17#. “सत्ता भ्रष्ट होने वालों को आकर्षित करती है . जो इसे चाहता हो उस पर शक करो . फ्रैंक हर्बर्ट”


18#. “भ्रष्टाचार बर्फ़ के गोले की तरह है, एक बार अगर इसने चलना शुरू कर दिया तो बढ़ता ही जायेगा.”


19#. न्याय के सपने का भ्रष्ट होना साम्यवाद है .


20#. “जो कोई भी राक्षसों से लड़ता है उसे ध्यान रखना चाहिए की इस प्रक्रिया में कहीं वो खुद राक्षस ना बन जाये . और अगर तुम लम्बे समय तक पाताल में देखोगे तो वो वापस तुम्हे घूरेगा.”

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों यहाँ दिए गये Quotes on Corruption in Hindi अच्छे लगे होंगे, यह लेख आपकों कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताए. साथ ही अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *