Rajshaladarpan.nic.in (Integrated ShalaDarpan) Rajasthan शाला दर्पण लॉगिन स्टाफ कॉर्नर सिटीजन विंडो

Welcome Dear Students and parents’ Rajshaladarpan.nic.in (Integrated ShalaDarpan) Rajasthan शाला दर्पण लॉगिन स्टाफ कॉर्नर सिटीजन विंडो के विषय में मूलभूत जानकारी और मेनुअल इस लेख के माध्यम से दिया जा रहा हैं।

जैसे जैसे देश में सूचना तकनीकी और इंटरनेट सेवाओं का विस्तार हो रहा हैं इसके उपयोग का दायरा भी बढ़ा नए नए क्षेत्रों में तकनीक की मदद ली जा रही हैं।

ऐसा ही एक प्रयास मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2015 में लिया गया और एक समन्वित शाला पोर्टल खोला गया जिसे हम राजस्थान में शाला दर्पण के रूप में जानते हैं।

Integrated ShalaDarpan Rajasthan

एक दशक पूर्व के शैक्षिक परिदृश्य का स्मरण करें तो ज्ञात होगा कि अध्यापक जी अपने स्कूल समय का बड़ा हिस्सा विभागीय सूचनाएं बनाने उनका अभिलेख तैयार करने एव डाक के जरिए उसे संबंधित विभाग तक पहुंचाने के कार्य ही व्यस्त हो जाया करते थे।

शाला दर्पण के रूप में शिक्षा क्षेत्र में किए इस नवाचार के बाद न केवल शिक्षकों के लिए राहें आसान हुई है बल्कि अभिभावकों के लिए सिटीजन विंडो पर अपने विद्यालय के बारे में विवरण भी आसानी से मिल जाता हैं।

सरकार और शिक्षा विभाग को राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों की तत्सामयिक सूचनाएं भी उपलब्ध रहती हैं। स्कूल संचालकों के लिए दस्तावेजीकरण व अभिलेख के बोझ में कमी हुई हैं।

आज राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालय उससे जुड़े समस्त कर्मचारी यथा संस्था प्रधान, अध्यापक व बच्चे सीधे शालादर्पण से जुड़े हुए हैं। स्टूडेंट्स की दैनिक उपस्थिति से लेकर सरकारी योजनाओं के आवेदन तथा परीक्षा फल व एडमिट कार्ड इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

Shaladarpan Rajasthan Portal

राजस्थान गर्वनमेंट की तरफ से चलाए जा रहे शालादर्पण पोर्टल में राज्य के शिक्षा महकमें से जुड़ी सभी जानकारी रहती हैं. पोर्टल पर राज्य के सभी सरकारी विद्यालय, स्कूल, छात्र व अध्यापक रजिस्टर होते हैं.

Shaladarpan Rajasthan Portal

अगर हम पोर्टल के सामान्य डेटा की बात करें तो अब तक इस पर 68976 विद्यालय रजिस्टर हो चुके हैं. वहीँ 8994823 विद्यार्थियों व 431208 विद्यालय स्टाफ का डेटाबेस उपलब्ध हैं.

NEWS

शाला दर्पण वेबसाइट के होम सेक्शन में न्यूज़ सेक्शन के जरिये राजस्थान के शिक्षा विभाग से जुड़ी आधिकारिक खबरें यहाँ उपलब्ध रहती हैं, तिथि के अनुसार विभागीय समाचार यहाँ से प्राप्त किये जा सकते हैं.

Shaladarpan NEWS

CIRCULARS

शाला दर्पण के सर्कुलर सेक्शन से समय समय पर आने वाले विभागीय आदेशों को देखा पढ़ा और डाउनलोड किया जा सकता हैं. शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न योजनाओं स्कूल की गतिविधियों से जुड़े सर्कुलर यहाँ आप देख सकते हैं.

Shaladarpan Circular List

ACHIEVEMENTS

राज शालादर्पण पर दिए गये इस सेक्शन की मदद से विभागीय अचीवमेंट से जुड़े आदेशों को पढ़ा जा सकता हैं.

Shaladarpan ACHIEVEMENTS

PRESS RELEASE

शाला दर्पण पोर्टल के इस सेक्शन में विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी हासिल की जा सकती हैं. यहाँ विगत समय में जारी सभी प्रेस रिलीज को तिथिवार देखा जा सकता हैं.

Shaladarpan PRESS RELEASE

Rajshaladarpan Right Corner Options

जब हम शालादर्पण पोर्टल के होम पेज को एक्सेस करते है तो दायी तरफ के आप्शन बार में हमें एक इंटरफेस नजर आता हैं. जो कुछ इस तरह दिखता हैं.

Rajshaladarpan Right Corner Options

इस सेक्शन में हम शाला दर्पण, ज्ञान संकल्प पोर्टल, समग्र शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, निजी विद्यालय पोर्टल, फोर्मेट डाउनलोड, फोटो गैलरी तथा राजस्थान में स्कूल्स लिस्ट को चेक करने के इन विकल्पों का चयन कर सकते हैं.

  • Shala Darpan
  • Gyan Sankalp Portal
  • Samagra Shiksha
  • SANSKRIT EDUCATION
  • Private School Portal
  • Download Formats
  • Photo Gallery
  • Schools in Rajasthan
  • Contact Us

शाला दर्पण राजस्थान पोर्टल का उदेश्य और हाईलाइट्स

नामShala Darpan
किसकी योजना है।राजस्थान सरकार की।
संबधित विभागशिक्षा विभाग, राजस्थान।
शाला दर्पण पोर्टल किसने बनाया है।NIC Rajsthan द्वारा।
आधिकारिक वेबसाइटशाला दर्पण राजस्थान।
लाभार्थीराज्य के निवासी।
आवेदन का प्रकारऑनलाइन

अगर बात की जाए राज शाला दर्पण के उद्देश्य और उपयोगिता की तो इसकी डिजायन तैयार करने में इस बात का ध्यान रखा गया कि एक साधारण शिक्षित व्यक्ति भी इसका उपयोग कर लाभ ले सके.

मसलन विद्यार्थी और उसके माता पिता पोर्टल के माध्यम से विद्यालय से जुड़ सके. सर्वसाधारण सूचनाओं का अभिभावकों तक समय रहते पहुचाने तथा शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से शालादर्पण में कई सारे पोर्टल बनाएं गये हैं.

Rajshaladarpan वेबसाइट नहीं खुल रही (सामान्य समस्या व निवारण)

साधारणतया दो तरह के मामलों में राजस्थान शाला दर्पण पोर्टल यूजर्स के लिए परेशानी पैदा करता है, पहला होस्टिंग सर्वर पर अधिक लोड होने के कारण सर्वर का डाउन हो जाना और दूसरा SSL एक्पायरी के बाद सिक्योरिटी मेसेज दिखना और साईट का न खुलना.

हम दोनों तरह की समस्या के विषय में जानते हैं. पहली समस्या सर्वर पर हाई लोड अर्थात ओवर लोड की है जिसका यूजर हैण्ड से यही समाधान है कि पोर्टल के नोर्मल होने का इन्तजार करें और कुछ समय पश्चात फिर से एक्सेस करे तो यह ठीक से काम करने लग जाता हैं.

बात करें दूसरे केस की तो यह Secure Sockets Layer सर्टिफिकेट से जुड़ा हैं. हम जिस वेबसाइटस को विजिट करते है उन्हें https रूट के साथ ओपन होने पर ही गूगल इसे सिक्योर मानता है. जब साईट ओनर्स यह सर्टिफिकेट रिन्यू करने में देरी करते है तो विजिटर्स को स्क्रीन पर सेफ्टी मेसेज शो होता हैं.

शाला दर्पण पर दिखने वाले इस मेसेज को इग्नोर करते हुए Advanced पर click कर Procced to rajashaladarpan. nic.in पर क्लिक करके हम साईट में एक्सेस कर सकते हैं.

शाला दर्पण पर स्कूल लॉगिन कैसे करें?

rajrmsa.nic.in school login

प्रत्येक सरकारी विद्यालय के लिए अलग अलग शाला दर्पण आईडी होती हैं, उदाहरण के लिए मेरे स्कूल की लॉग इन आईडी 12345 हैं तो मैं इसे पासवर्ड के साथ शालादर्पण पोर्टल पर लॉग इन कर सकता हूँ. अगर आप डायरेक्ट अपने स्कूल लॉग इन करना चाहते है तो आप यहाँ दी गई लिंक की मदद से लॉग इन कर सकते हैं.

shala darpan से संबंधित forms और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्याform के बारे मेंform का नामform डाउनलोड लिंक
1विद्यालय एसडीएमसी द्वारा 80जी प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु आवेदन के सम्बन्ध में प्रपत्रप्रपत्र 14यहां क्लिक करें
2विद्यालय में क्लिक कार्यक्रम लागू करने के सम्बन्ध में प्रपत्रप्रपत्र 15यहां क्लिक करें
3विद्यालय प्रोफाइलप्रपत्र 11यहां क्लिक करें
4विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्टर एवं सिविल कार्य सम्बन्धी प्रपत्रप्रपत्र 12यहां क्लिक करें
5विद्यालय एवं संस्‍था प्रधान सूचना (विद्यालय बेसिक प्रोफाईल)प्रपत्र 1यहां क्लिक करें
6विद्यार्थी विस्तृत विवरण अतिरिक्त सूचनाप्रपत्र 13यहां क्लिक करें
7विद्यार्थी विस्तृत विवरण प्रपत्रप्रपत्र 9यहां क्लिक करें
8विद्यालय समेकित सूचनाप्रपत्र 2यहां क्लिक करें
9बजट मद के अनुसार स्‍वीकृत पद आधारित विद्यालय कार्मिक विवरणप्रपत्र 3Aयहां क्लिक करें
10विद्यालय के अन्‍य कार्मिकों का विवरण (मा.शि. विभाग के स्‍वीकृत पद के अलावा)प्रपत्र 3Bयहां क्लिक करें
11कक्षा/एवं वर्ग वार विद्यार्थी नामांकनप्रपत्र 4यहां क्लिक करें
12कक्षावार विद्यार्थी प्रविष्टीप्रपत्र 5यहां क्लिक करें
13विद्यालय हेतु संकायवार विषय चयनप्रपत्र 6यहां क्लिक करें
1411th -12th कक्षा/विद्यार्थी वार संकाय – ऐच्छिक विषय चयनप्रपत्र 7यहां क्लिक करें
15विद्यालय में कंम्‍प्‍यूटर व इंटरनेट सुविधाप्रपत्र 8यहां क्लिक करें
16प्रपत्र 8
“व्यक्तिगत विवरण प्रपत्र” (For all Education Department Employees)
प्रपत्र 10यहां क्लिक करें
17शिक्षक विस्तृत विवरण प्रोफाइल भरने के बारे में दिशानिर्देशयहां क्लिक करें

FAQ

शाला दर्पण पोर्टल (Shala Darpan portal) स्कीम का सम्बन्ध किस राज्य से हैं?

राजस्थान से

Rajasthan Shala Darpan की ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक क्या हैं?

rajshaladarpan.nic.in

शाला दर्पण पोर्टल किस बारे में बनाया गया हैं?

राजस्थान में शिक्षा तथा विद्यालयों से जुड़ी जानकारियों को आमजन तक पहुचाने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया था.

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *