चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी | Rani Padmavati History in Hindi

चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी Rani Padmavati History in Hindi Story Kahani Jivani Biography: 13वी सदी में दिल्ली की गद्दी पर सल्तनत का शासन था.

शासक की यह चाह थी कि पुरे भारत वर्ष पर उसका शासन हो ! इसलिए अधीनता ना स्वीकार करने वाली रियासतों और राज्यों पर आक्रमण करना आरम्भ कर दिया |

जिनमे उनकी पहली नजर थी राजपूताने के मेवाड़ की जिन्होंने कभी भी दिल्ली सल्तनत की अधीनता स्वीकार नहीं की थी अब यह पहली नज़र थी दिल्ली के शासक अलाउदीन खिलजी की.

एक बार उन्होंने मेवाड़ राज्य पर आक्रमण किया तो उनकी बुरी नजर मेवाड़ की महारानी रानी पद्मावती Padmavati पर पड़ी !

चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी Rani Padmavati History in Hindi

चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी | Rani Padmavati History in Hindi

सोते मन में स्मृति सुन्दरी ,लहर लहर लहरे,
चित्र खीचती चपला क्षितिज पर, कोई न ठहरे,
जौहर की जीत लिए दिल में ,तेज तेगा वेग बढे,
पद्मिनी की सुन्दरता में खलजी की खिल्ली उड़े||

कौन थीं रानी पद्मावती, क्या है इतिहास

पद्मिनी चित्तौड़ के राणा रतनसिंह (1302-03) की पत्नी थी. यह अपनी सुन्दरता के लिए विख्यात थी. अलाउद्दीन खिलजी के चित्तौड़ आक्रमण का एक कारण पद्मिनी को प्राप्त करना भी था.

जब लम्बे घेरे के बाद भी अलाउद्दीन खिलजी चित्तौड़ विजय न कर सका तो अपने छल से राणा रत्नसिंह को बंदी बना लिया.

तब पद्मिनी ने साहस एव कूटनीति का परिचय देते हुए गोरा बादल की सहायता से राणा रतनसिंह को मुक्त कराया. 1303 ई में चित्तौड़ किले का पतन होने के बाद पद्मिनी ने 1600 स्त्रियों के साथ जौहर कर लिया.

यह जौहर चित्तौड़ के प्रथम साके के नाम से प्रसिद्ध हैं. मलिक मोहम्मद जायसी ने अपने ग्रंथ पद्मावत में पद्मिनी की कथा का रोचक वर्णन किया हैं.

रानी पद्मावती का जीवन परिचय/इतिहास (rani padmavati life introduction history in hindi)

रानी पद्मावती उस समय की अद्वतीय सुंदरी थी कहा जाता हैं कि रानी पदमिनी को देखकर अलाउदीन उनकी सुन्दरता पर मोहित हो गया था और उसे पाने के लिए मेवाड़ पर आक्रमण किया और इसी घटना पर आधारित रानी पद्मावती की यह शोर्य गाथा हैं |

रानी पद्मावती के माता का नाम चंपावती और पिता का नाम गंधर्वसेन था रानी पद्मिनी के पिता गंधर्वसेन सिंहल प्रान्त के राजा थे बाल्यकाल में पद्मिनी के पास एक तोता हुआ करता था उसका नाम हीरामणि था ..वह उन्ही के साथ अपना अधिकतर् समय व्यतीत करती थी.

पद्मावती बचपन से ही बहुत सुन्दर थी और विवाह योग्य होने पर पदमिनी के पिता ने स्वय-वर का आयोजन किया गया उनमे भारत वर्ष के सभी राजाओ के राजकुमारों को आमत्रण दिया गया मेवाड़ के राजा रतन सिंह विवाहित होने के बावजूद इस स्वय-वर में पहुचे.

इस स्व्य-वर में एक छोटे से प्रदेश के राजा मलखान सिंह और मेवाड़ शासक रतन सिंह का मुकाबला हुआ इसमे रतन सिंह ने मलखान को पराजित कर Padmavati से विवाह कर राजधानी चित्तौड़ ले आये|

संगीतकार राघव चेतन का अपमान (Composer Raghav Chetan insult)

विवाह के बाद रतनसिंह चित्तौड़ पर राजपूत राजा रावल रतन सिंह का शासन था रतनसिंह के दरबार में कई कलाकार और संगीतकार थे.

जिनमे Raghav Chetan नाम का एक संगीतकार था.वो एक जादूगर भी था अपनी कला का उपयोग कर विपक्षी को मात देने की कला थी.

किसी विषय पर विवाद होने के कारण रतनसिंह को संगीतकार राघव चेतन पर गुस्सा आया और उन्हें मुह काला कर उसे गधे पर बिठाकर राज्य से बाहर निकाल दिया इस कारण संगीतकार राघव चेतन रतनसिंह का दुश्मन बन गया और जा कर दिल्ली के शासक खिलजी से जा मिला और रतनसिंह के खिलाफ युद्ध करने की शिक्षा देने लगा|

रागव ने खिलजी का दिल जितने के लिए एक योजना बनाई. दिल्ली के पास ही एक जंगल में छिप गया जहा खिलजी अपने दल के साथ शिकार खेलने आया करता था .

जैसे ही खिलजी का दल जंगल में प्रवेश किया तो राधव ने मधुर धुन में बांसुरी बजाने लगा.यह सुन खिलजी विचार में पड़ गया और उन्हें अपने दरबार में पेश करने का आदेश दे दिया |

राघव चेतन ने चालाकी से रतनसिंह को बर्बाद करने के लिए खिलजी के सामने रानी पद्मावती की अदितीय सुन्दरता का बखान करने लगा |

यह सब सुनकर खिलजी को मोह वासना जाग्रत हो उठी और उन्होंने रानी पद्मावती को पाने का प्रण ले लिया और अपनी सेना को चितोड़ पर आक्रमण कर Padmini को अपनी पत्नी बनाने की सोची |

रानी पद्मावती और खिलजी का चित्तौड़ पर आक्रमण (Alauddin Khalji and Padmavati Love Story in Hindi) 

रानी पद्मावती को पाने की ललक ने खिलजी ने चितोड़ के लिए पर आक्रमण की ठानी| रानी पद्मिनी को पाने के लिए खिलजी ने एक चाल चली और रतनसिंह को पत्र लिख कर कहा की रानी पद्मिनी को वह अपनी बहिन समान मानता हैं

और एक बार उनके दर्शन करना चाहता हैं.इस पर रतनसिंह ने सहमती जताई और रानी पद्मावती ने काच में अपना चेहरा दिखाने को राजी हो गया खिलजी अपने रक्षको के साथ महल में प्रवेश किया और रानी पद्मिनी की सुन्दरता देखकर खिलजी पागल सा हो गया और उसने राजा रतनसिंह को बंदी बना दिया

उसी समय सेनापति गोरा और बादल ने एक चाल को चलते हुए खिलजी को पत्र लिखा की कल सुबह रानी पद्मिनी को खिलजी के हाथो सोप दिया जायेगा|

अगले दिन सुबह होते ही 150 पालकी के साथ रतनसिंह की सेना के सेनापति गोरा और बादल साथ थे उस समय रतनसिंह खिलजी के अधिकार में बंदी थे. इन पालकियो को देखकर खिलजी उत्साहित हुआ और सोचा इसी में ही पद्मावती को लेकर आये हैं.

मगर इस मे गोरा बादल की चाल थी इन पालकियो में राजा रतन सिंह को बचाने पहुचे गोरा और बादल और मेवाड़ की सशस्त्र सेना बाहर निकली और खिलजी के चगुल से रतनसिंह को आजाद करवा लिया

इस मुठभेड़ में गोरा मेवाड़ी महानायक शहीद हो गया और बादल खिलजी के अस्तबल से घोड़े निकालकर चितोड़ की तरफ चल पड़े|

चित्तौड़ पर खिलजी का आक्रमण (Khilji Attack On Chittorgarh)

जब खिलजी को मिले इस धोके का पता चला कि रतनसिंह भी हाथ से निकल गये और पद्मिनी का सपना भी धरा भी रह गया तो उसे बहुत गुस्सा आया और चित्तौड़ पर आक्रमण करने की ठान ली. खिलजी की सेना चित्तौड़ आ पहुची मगर चित्तौड़ के किले में प्रवेश करना उसके लिए असम्भव था.

इस वजह खिलजी की सेना ने चित्तौड़ के किले की घेराबंदी कर दी और खाद्य और जल आपूर्ति को बाधित कर दिया ! खाद्य आपूर्ति की कमी पड़ने के कारण रतनसिंह ने दुर्ग के द्वार खोलने का आदेश दे दिया और दोनों सेनाये मैदान में भीड़ पड़ी.

इस युद्ध में मेवाड़ी सेना के सारे सिपाही मारे गये और अब खिलजी ने आदेश दिया दुर्ग के भीतर की राजपूत महिलाओ को बंदी बनाया जाये

रानी पद्मावती का जौहर (Rani padmavati ka johar)

राजपूत सेना के हारने की खबर पाकर रानी पद्मावती ने चित्तौड़ दुर्ग के अन्दर एक बड़ी चिता जलाने को कहा गया और जैसे ही खिलजी की सेना महिलाओ को बंदी बनाने के लिए दुर्ग के भीतर प्रवेश करने लगी |

राजपूती महिलाओ ने अपनी आबरू की खातिर उस जलती अग्निकुंड में सभी महिलाओ के साथ कूद पड़ी और देखते ही देखते सभी ने जोहर कर दिया मेवाड़ के इस जोहर को आज भी लोकगीतों ,में याद किया जाता हैं

रानी पद्मावती के सम्बंध में एक दोहा देखिये.

 सोते मन में स्मृति सुन्दरी ,लहर लहर लहरे |
चित्र खीचती चपला क्षितिज पर, कोई न ठहरे ||
जौहर की जीत लिए दिल में ,तेज तेगा वेग बढे |
पद्मिनी की सुन्दरता में खलजी की खिल्ली उड़े ||

पद्मावती फिल्म

मेवाड़ की महारानी पद्मावती पर बन रही फिल्म का चौतरफा विरोध हो रहा है. विरोध की जड़े करणी सेना ने जमाई और अब 36 कौमें पद्मावती फिल्म का विरोध कर रही है.

इनके अनुसार फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती को गलत तरह से दिखाया गया है जो राजपुती शासन के खिलाफ है.

आखिर ऐसा क्या दिखाया जा रहा है इस फिल्म में जो सभी जाती के लोग इसका विरोध कर रहे है. यहाँ तक की राजनीति में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

काफी जगह फिल्म के रिलीज होने पर भी रोक लगा रखी है. आईये जानते है फिल्म से जुड़े विरोध और रानी पद्मावती के इतिहास के बारे में.

रानी पद्मावती मेवाड़ की महारानी थी. कहा जाता है की 1303 में अपना सम्मान बचाने के लिए रानी पद्मावती ने अन्य नारियों के साथ जौहर कर लिया था.

पुरातत्व विभाग को भी खुदाई में राख, चूड़ियां, हड्डिया मिली थी जो जौहर होने की सच्चाई को बयां करती है. साड़ी जांचे होने के बाद उसे जौहर स्थल घोषित कर दिया था.

पद्मावती फिल्म से जुड़े विवाद Controversies related to Padmavati film

  1. करणी सेना के अनुसार फिल्म में एतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और उन्हें तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है.
  2. करणी सेना का मानना है की इसमें रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताया गया है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
  3. फिल्म में “घुमर” नृत्य में रानी पद्मावती को नाचते हुए दिखाया गया है जो की राजपूतों के अनुसार गलत है, क्योंकि राजपूत नारियां खुले घुंघट में किसी के सामने नहीं नाचती है.

आग में घी का काम करता “जावेद अख्तर” का बयान

इसी विरोध के बीच जावेद अख्तर ने कहा है की राजपूत जब अंग्रेजी शासन के गुलाम थे तब तो उन्होंने कोई विरोध नहीं किया और आज एक फिल्म के लिए इतना विरोध कर रहे है.

हालाँकि संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण के साथ-साथ जावेद भाई का भी पुतला जलाया गया और यह भी बिना कोई वजह के राजपूतों के विरोध का शिकार बन गए.

सलमान भाई भी फंसे

सलमान खान ने भी इस फिल्म का समर्थन दिया था. सही है बॉलीवुड तो बॉलीवुड का समर्थन करेगा परन्तु उन्हें राजपूतों की ताकत का अंदाजा नहीं है. इनका पुतला भी अपने समर्थन के कारण आग की भेंट चढ़ गया.

एक सवाल क्या हिन्दू संस्कृति फिल्मों के माध्यम से इसी तरह बदनाम होती रहेगी

पहले भी जोधा-अकबर फिल्म में हिन्दू संस्कृति के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई थी और अब फिल्म पद्मावती में भी यही किया गया है. चाहे कुछ भी हो हर धर्म की अपनी मान्यता और रीती-रिवाज होते है.

किसी को कोई हक़ नहीं है की वो इन्हें तोड़-मरोड़ कर पेश करें. जिसने अपने सम्मान के लिए जौहर कर लिया हो उसे फिल्म में इस तरह दिखाना मर्यादाओं के खिलाफ है.

यह भी जाने-

उम्मीद करता हूँ दोस्तों चित्तौड़ की रानी पद्मावती की कहानी Rani Padmavati History in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको पद्मावती की जीवनी इतिहास की जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *