REET Answer Key 2018, BSER REET Level 1 Paper Solution, REET Exam Solved Question Answer In Hindi
REET Answer Key 2018-राज्य में 11 फरवरी को reet लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है. परीक्षा के कुछ ही वक्त बाद से REET Level 1 & 2 Answer key विभिन्न कोचिंग सेंटरों तथा अनुभवी लोगों द्वारा जारी की गई थी. वे सभी REET Level 1 के स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक अपने प्रश्न पत्र की मिलान इन उत्तरकुंजी से नही की है तो आप नीचे दी गई लिंक के जरिये कर सकते है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर RBSE ने अभी तक 11 फरवरी 2018 को आयोजित Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (reet) की आधिकारिक कुंजी जारी नही की है. विद्यार्थी बोर्ड से जुड़ी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए मशिबो अजमेर की वेबसाइट www.reetbser.com पर भी जा सकते है.
REET LEVEL 1 ANSWER KEY utkrsh & lakshyam & parishkaar world
जोधपुर के उत्कर्ष कोचिंग तथा जयपुर की परिष्कार कोचिंग के अलावा कई अन्य कोचिंग सेण्टर द्वारा जारी key यहाँ अपलोड की गई है. आप इन key के जरिये अपने पेपर का मिलान कर सकते है. हालांकि बोर्ड द्वारा जारी ओफिसियल कुंजी को ही पुर्णतः सही तथा अंतिम माना जाएगा. कुछ विवादित सवालों को छोड़कर आप अपने पेपर का अच्छी तरह से मुल्यांकन कर सकते है.
BSER REET Level 1 Answer Key 2018 and Latest News
REET Exam के प्रथम लेवल और दूसरे लेवल की आधिकारिक कुंजी कब रिलीज होगी, कहना कठिन होगा अमूमन बोर्ड द्वारा परीक्षा के लगभग एक सप्ताह बाद कुंजी जारी कर दी जाती है. लोगों के अनुमानों के अनुसार REET Answer Key 2018 अब 20 फरवरी को bser घोषित कर सकता है. तब तक हमें इन्तजार करना होगा.
Answer Key के जारी होने की अवधि के कुछ दिनों तक बोर्ड द्वारा लोगों की आपतियां भी ली जाएगी. इस विषय में अधिक विवादित सवालों को बोनस या डिलीट भी किया जा सकता है. इसके बाद फरवरी के अंत तक अंतिम संशोधित REET की कुंजी आ सकती है.
REET Exam Level 1 Result Date 2018
अभी तक इस सम्बन्ध में बोर्ड की तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है. REET Level 1 का रिजल्ट अप्रैल या मई महीने तक आ सकता है. मात्र डेढ़ लाख अभियार्थियो की उत्तर कुंजी ओएमआर मशीन से जांचने में 10 या 15 दिन का समय पर्याप्त है,
मगर विवादित सवालों सहित कई अन्य मुद्दे अकसर किसी भी भर्ती के रिजल्ट को लम्बा खीच लेते है. ऐसा REET Level 1 वालों के साथ भी हो सकता है.
REET Cut Off 2018 For level 1
1 LEVEL – I : मनोविज्ञान 1-30
2 LEVEL – I : भाषा प्रथम. 31-60
3 LEVEL – I : भाषा द्वितय. 61-90
4. LEVEL – I : गणित. 91-120
5. LEVEL – I : पर्यावरण. 121-150
11 फरवरी को हुई रीट में राज्य के 10 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमे तक़रीबन पौने दो लाख प्रथम स्तर के तथा शेष सेकंड लेवल के परीक्षार्थी थे. उपर दिए गये पैटर्न के मुताबिक़ 150 अंक का ऑब्जेक्टिव पेपर जिनमे 150 ही सवाल तथा समय भी 150 मिनट रखा गया था.
REET की आधिकारिक उत्तर कुंजी आने के बाद ही निश्चित कर पायेगे कि किसको कितने अंक प्राप्त हो रहे है, तथा क्या वो थर्ड ग्रेड टीचर बन पायेगे या नही. REET Cut Off 2018 For level 1 के बारे में अनुमान लगाना इस बार इतना आसान नही है. पेपर के स्तर तथा कुछ अनुभवी लोगों की राय के मुताबिक़ हमने आपके लिए अनुमानित कट ऑफ की एक पोस्ट तैयार की है.