रिवर राफ्टिंग क्या होता है | River Rafting in Hindi

रिवर राफ्टिंग क्या होता है | Rishikesh, kolad, Coorg, Manali, Pune, River Rafting in Hindi In India: साहसिक खेल सामान्यत आउटडोर होते हैं. 

रिवर राफ्टिंग उनमें से एक है जो असमिति रोमांच, जोश, मनोरंजन और जोखिम से जुड़े होते हैं. रिवर राफ्टिंग के खेल उल्लास, अभिप्रेरणा और आत्मविश्वास में वृद्धि करते हैं. River Rafting- रिवर राफ्टिंग इस तरह का एक आधुनिक व साहसिक खेल हैं.

श्वेत जल राफ्टिंग (White water rafting) इसका एक लोकप्रिय नाम हैं. जोखिमभरे इस खेल को अत्याधुनिक उपकरणों एवं सुरक्षा टिप्स को ध्यान में रखते हुए खेलना चाहिए. Indian River Rafting के प्रसिद्ध स्थानों एवं सुरक्षा उपाय के बारे में आपकों यहाँ बता रहे हैं.

रिवर राफ्टिंग क्या होता है | River Rafting in Hindi

रिवर राफ्टिंग क्या होता है | River Rafting in Hindi

रिवर राफ्टिंग मीनिंग अर्थ ऋषिकेश इन इंडिया इन हिंदी: 1970 के दशक के मध्य में यह खेल काफी लोकप्रिय हो गया था. निरंतर बहते हुए पानी के ऊपर उछलते तथा चक्कर काटते राफ्टिंग करना एक साहसिक क्रियाकलाप हैं.

ऊँची नीची लहरों से एक मोटी सी नाव में जूझना एक अलग तरह का अनुभव होता हैं. बड़ी बड़ी लहरें जब वेग से व्यक्ति की ओर आती है तो कुछ क्षणों के लिए वह सब कुछ भूल जाता हैं. उसे केवल इन लहरों को जीतने की इच्छा होती हैं.

यात्रा पूरी करने पर जो उस जीत की खुशी होती है, उसका शब्दों में वर्णन करना असम्भव हैं. रिवर राफ्टिंग के लिए आप उतराखंड के अलकनंदा, भागीरथी, ऋषिकेश के पास गंगा नदी, जम्मू कश्मीर की सिंधु और जस्कार नदी, सिक्किम में तीस्ता नदी, अरुणाचल प्रदेश की ब्रह्मपुत्र नदी और सुबनसारी नदी और हिमाचल प्रदेश की व्यास नदी जैसी रोमांचक जगहों पर जा सकते हैं.

रिवर राफ्टिंग के सुरक्षा उपाय (River Rafting Safety Tips In Hindi)

रिवर राफ्टिंग के दौरान निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  1. रिवर राफ्टिंग में अकेले जाने से बचना चाहिए.
  2. आपको अच्छी तैराकी आनी चाहिए
  3. आप में नदी को वर्गीकृत करने की योग्यता होनी चाहिए
  4. रिवर राफ्टिंग के समय सदैव लाइफ जैकेट और हेल्मेंट पहनें
  5. खराब मौसम में रिवर राफ्टिंग न करे.

रिवर राफ्टिंग क्या है और कैसे बनता हैं (What is River Rafting and How to Make)

रिवर का अर्थ तो हम सभी जानते है यानि नदी. वही राफ्ट एक चटाई के आकार की बनी हुई एक आकृति होती हैं जो एक विशेष पेड़ के पत्तों एवं टहनियों को जोड़कर बनाई जाती हैं. आमतौर पर राफ्ट में दो जने ही सफर कर सकते हैं इसे किसी नदी अथवा तालाब के छोटी दूरी को तय करने के उपयोग में लाया जाता हैं.

रिवर राफ्टिंग एक साहसिक खेल की श्रेणी में आता हैं. देश के कुछ प्रसिद्ध स्थलों जहाँ पर राफ्टिंग होती है वहां पर्यटक आते हैं. जिसमें बनी राफ्ट रबर के नावों जैसी होती हैं. जिसमें हवा भरी रहती हैं.

एक नाव के आकार की बनी इस राफ्ट में दस बारह लोग एक साथ आराम से यात्रा कर सकते हैं. मछुआरों द्वारा भी इनका उपयोग किया जाता हैं. मगर आमतौर पर इन्हें पर्यटकों के लिए ही निर्मित किया जाता हैं जिनके मार्गदर्शन के लिए एक गाइड भी इनके साथ होता हैं.

रिवर राफ्टिंग मीनिंग इन हिंदी

यह खेल को भारत के कुछ स्थानों में ही सिमित रखा गया हैं जिसकी वजह इनकी अनुकूलता हैं. यह हरेक नदी अथवा जल स्रोत में संभव नही होता हैं.

इसके लिए किसी जल स्रोत जैसे नदी के बहाव क्षेत्र उनके जल की गति ढलान धारा की दिशा आदि बातों को ध्यान में रखते हुए चट्टानों आदि को काटकर बनाया जाता हैं.

रिवर राफ्टिंग के लिए बहते जल की गति व पानी का उछाल भी अच्छा होना चाहिए. यदि जल क्षेत्र में कोई रुकावट यथा चट्टान आदि है तो उन्हें काटकर रास्ते से हटाया जाता हैं ताकि इस खेल को खेलने के लिए उपयुक्त सुरक्षा एवं पर्यटकों को पर्याप्त आनन्द मिल सके.

रिवर राफ्टिंग की शुरुआत पहाड़ी इलाको से की जाती हैं इसके बाद वह नदी की धारा एवं दिशा के साथ साथ बहता चला जाता हैं. जब तक कि न्यूनतम बहाव दर कायम रहे.

भारत में रिवर राफ्टिंग करने की 10 खास जगह – River Rafting In India In Hindi

  • ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग: भारत में स्वच्छ जल में रिवर राफ्टिंग के प्रसिद्ध स्थानों में ऋषिकेश भी हैं. ऋषिकेश में आप कम से कम 9 और अधिकतम 36 किमी तक का सफर तय कर सकते हैं. गंगा नदी में राफ्टिंग का अनुभव बेहद ख़ास हो सकता हैं. आप जून से सितम्बर माह में इसका आनन्द ले सकते हैं.
  • दार्जिलिंग में तीस्ता नदी: हमारे टॉप इंडियन रिवर राफ्टिंग स्पॉट में दूसरे स्थान पर सिक्किम के दार्जलिंग की तीस्ता नदी को रखा गया हैं. तीव्र जल धारा के वेग के मध्य आप अक्टूबर से अप्रैल महीनों में खूबसूरत वादियों के बीच रीवर राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.
  • कूर्ग बारापोल नदी: बरसाती दिनों में आप दक्षिण भारत के प्रसिद्ध कुर्ग के बारापोल नदी में रिवर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं. मडिकेरी शहर से महज 8 किमी की दूरी पर आप एक ख़ास अनुभव के लिए जा सकते हैं. 8 किमी लम्बी यात्रा करने के लिए आपकों जुलाई या सितम्बर माह में कर्नाटक के कुर्ग में जाना होगा.
  • लद्दाख में सिंधु नदी: लद्दाख भला किसे पसंद नही होगा, बर्फ से ढके पहाड़, पहाड़ी बस्तियां, गहरी घाटियों के बीच रिवर राफ्टिंग का मन हर साहसिक व्यक्ति का रहा होगा. एशिया की सबसे लम्बी नदी सिन्धु में आप जुलाई से सितम्बर महीने में यहाँ आ सकते हैं.
  • कुंडलिका नदी, कोलाड: आप पश्चिम भारत में रिवर राफ्टिंग का आनन्द उठाना चाहते है तो महाराष्ट्र का कोलाड गाँव एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट हैं. खासकर मानसून के दिनों में इस नदी में राफ्टिंग का आनन्द उठा सकते हैं. यहाँ भी आपकों बेहद सुंदर नजारे देखने को मिल जाएगे.
  • ब्रह्मपुत्र नदी: अरुणाचल प्रदेश में आप ब्रह्मपुत्र नदी में राफ्टिंग का रोमांचकारी अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. घने जंगलों और जन जातियों बस्तियों के बीच से उत्साह जगाने वाले क्षेत्रों का अवलोकन कर सकते हैं. यहाँ नवम्बर से मार्च का समय आने के अनुकूल माना जाता हैं.
  • अन्य स्थल: इनके अलावा आप हिमाचल प्रदेश की स्पीती नदी, अलकनंदा उत्तराखंड, डंडेली कर्नाटक, ब्यास नदी-कुल्लू मनाली में भी रिवर वाटर राफ्टिंग के लिए जा सकते हैं.

राफ्टिंग में इन बातों का रखें खयाल

जब आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ रिवर राफ्टिंग का लुफ्त उठाने किसी लोकप्रिय स्थान पर जाए तो कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए, जो आपके इस अभियान की सकुशलता और रोमांच को बढ़ाने वाला होगा.

  • राफ्टिंग के लिए विशेषज्ञ कम्पनी व स्टाफ को ही चुने.
  • कम्पनी द्वारा सेवा में लगाए गये गाइड दक्ष और मान्यता प्राप्त हो.
  • सुरक्षा के समस्त उपकरणों यथा जैकेट, हेल्मेंट आदि अवश्य उपयोग में लाए.
  • गाइड (मार्गदर्शक) के कहे अनुसार ही पैडिलिंग करें.
  • लाइफ जैकेट और हेलमेट के हुक को कभी ढीला न करे ऐसा करना जानलेवा हो सकता हैं.
  • किसी कारणवश आप पानी में गिर जाए तो घबराने की बजाय उलटे लेटने की कोशिश करे जिससे सिर जल से बाहर रह सके.

यह भी पढ़े

दोस्तों उम्मीद करता हूँ रिवर राफ्टिंग क्या होता है (What Is River Rafting in Hindi) के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आप इस साहसिक खेल मुख्य स्थलों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे अन्य लेख पढ़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *