सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे कोट्स | Sarva Shiksha Abhiyan Slogan In Hindi

सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे कोट्स Sarva Shiksha Abhiyan Slogan In Hindi: शिक्षा सभी के लिए सभी पढ़े सभी पढ़े जैसे स्लोगन के द्वारा सर्व शिक्षा मिशन को शुरू किया गया था.

तेजी से शिक्षा गाँवों तथा घरों तक पहुँच रही हैं. शिक्षा के बिना जीवन जीना  एक  दुस्साहस  ही होगा, क्योंकि कदम कदम पर आपकों विवेक और ज्ञान की आवश्यकता पड़ती हैं.

shiksha abhiyan hindi slogans में आज हम सर्व शिक्षा अभियान पर कुछ प्रसिद्ध नारे स्लोगन और कथन जानेगे.

सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे कोट्स

सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे कोट्स | Sarva Shiksha Abhiyan Slogan In Hindi

प्राथमिक शिक्षा के ढाँचे को सशक्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा सर्व शिक्षा अभियान चलाया गया.इस मिशन का लक्ष्य देश के प्रत्येक बालक बालिका को शिक्षा उपलब्ध करवाकर उनके जीवन के विकास को बढ़ावा देना था.

इस अभियान के लक्ष्यों में लड़की लड़के के भेदभाव को खत्म करना, हर गाँव में प्राइमरी विद्यालय स्थापित करना, सभी को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा देना, शिक्षक सामग्री का निशुल्क वितरण, शिक्षक चयन की प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करना तथा समय समय पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना व विद्यालय के भौतिक संसाधनों की व्यवस्था करना आदि था.

यह योजना 2000-2001 में केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने शुरू की थी, इस कार्यक्रम के तहत गाँव के बच्चों के लिए 1 किमी के दायरे में प्राथमिक स्कूल तथा 3 किमी के अंदर उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाने का लक्ष्य रखा गया था.

Slogans For Sarva Shiksha Abhiyan In Hindi

स्लोगन 1: “सब पढें सब बढें


स्लोगन 2:कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार


स्लोगन 3: “शिक्षा है अतुल्य गहना इसे हमेशा पहनाते रहना.


स्लोगन 4: खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये


स्लोगन 5: “तुम मानो मेरा कहना शिक्षा से दूर कभी ना रहना.


स्लोगन 6: आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढाये, बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये


स्लोगन 7: “शिक्षा की जिम्मेदारी,यही है समझदारी.


स्लोगन 8: सर्व शिक्षा का है कहना, पढ़ने जायें भाई बहना’


स्लोगन 9: परिवार में खुशियाँ लाना है तो सभी बच्चो को पढ़ाना है


स्लोगन 10: “अगर एक भी बच्चा छूटेगा तोह संकल्प हमारा छूटेगा.


स्लोगन 11: ‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’


स्लोगन 12: “जाग उठे अब नर और नारी,शिक्षित होने की अब सबकी तैयारी.”


स्लोगन 13: ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’


स्लोगन 14: ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’


स्लोगन 15: “परिवार में खुशहाली लाओ,घर में सबको पढाओ.


स्लोगन 16: ‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे’


स्लोगन 17: ’21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’


स्लोगन 18: हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’


स्लोगन 19: ‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’


स्लोगन 20: ‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’


स्लोगन 21: ‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’


स्लोगन 22: ‘हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे’


स्लोगन 23: ‘दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे’


स्लोगन 24: ‘मिड डे मील हम खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जाएंगे’


स्लोगन 25: ‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी हैँ’


स्लोगन 26: ‘सर्व शिक्षा का है कहना, पढ़ने जायें भाई बहना’


स्लोगन 27: ‘सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान’


स्लोगन 28: ‘पापा सुनलो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी’


स्लोगन 29: ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’


स्लोगन 30:‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा – अधिकार हमारा है’


स्लोगन 31: ज्ञान हमें जगाता है, शोषण से हमें बचाता है.


स्लोगन 32: पूरे देश की है अब यही आवाज, पढ़ा लिखा हो हमारा समाज.


स्लोगन 33: बापू जी का था यह कहना, अनपढ़ बनकर कभी ना रहना.


स्लोगन 34: जाग उठे हैं नर और नारी, शिक्षित होने की सबकी तैयारी.


स्लोगन 35: हर घर में ज्ञान का चिराग चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा.


स्लोगन 36: नारी हो या नर, सभी बने साक्षर.


स्लोगन 37: खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये.


स्लोगन 38: बेटी बचाओ, बेटी पढाओ.


स्लोगन 39: बड़े बुजुर्गो का यही है कहना, शिक्षा से तुम दूर न रहना.


स्लोगन 40: शिक्षित परिवार, सुखी परिवार..


स्लोगन 41: शिक्षित परिवार, सुखी जीवन का आधार.


स्लोगन 42: घर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चो को स्कूल पढाओ

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ दोस्तों आपकों सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे Sarva Shiksha Abhiyan Slogan In Hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा.

यदि आपकों शिक्षा साक्षरता अभियान पर दिए नारे  पसंद आए तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *