Sawan Shayari In Hindi Font सावन महीने पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2023

Sawan Shayari In Hindi Font सावन महीने पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2023: हिन्दू धर्म में सावन अथवा श्रावण महीने का बड़ा महत्व माना गया हैं.

वर्ष 2023 में सावन का महीना कुल 12 में से 5 ज्योर्तिलिंग के लिए इस 6 जुलाई से शुरू हो रहा है जबकि अन्य सात ज्योतिर्लिंग के लिए यह 21 जुलाई से शुरू होने वाला हैं.

भगवान शिव की पूजा सावन के सभी सोमवार में की जाती हैं. आज के आर्टिकल में हम सावन शायरी इमेज हैप्पी सोमवार स्टेटस बता रहे हैं जिनकी मदद  से आप अपने सोशल मिडिया के दोस्तों को सावन की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Sawan Shayari In Hindi सावन महीने पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2023

Sawan Shayari In Hindi Font सावन महीने पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2021

Happy Sawan 2023 Best Wishes Shayari Sms Greetings Quotes Sawan First Second Third Fourth Somwar Shiv Ji Photo Image Pic Wallpapers With Shayari SMS Font Hindi:

सावन की घटाएँ सुहाना मौसम प्रेमी प्रेमिका के मिलन की यादे और भोलेनाथ के शिवालयों से आती घंटियों व शंखनाद की मधुर धुन सभी को मोहित कर जाती हैं.

ऐसा सावन का सुहाना सफर सभी को रास आता हैं. आज हम सावन शायरी सावन इमेज सावन कोट्स सावन स्टेटस शुभ सोमवार की शायरी सावन पर शायरी सावन लव शायरी 2023 का बड़ा और न्यू कलेक्शन आपके लिए लेकर आए हैं. हम उम्मीद करते है आपकों ये कलेक्शन पसंद भी आएगा.

Shayari On Sawan Mahina 2023 In Hindi With Image

Sawan Ki Shayari

बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे

Sawan Ki Shayari

Sawan Par Shayari

वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना,
कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है !!

Sawan Par Shayari

Sawan Shayari

लाख बरसे झूम के सावन मगर वो बात कहाँ..
जो ठंडक पङती है दिल में तेरे मुस्कुराने से ..

Sawan Shayari

Shayari On Sawan Ka Mahina

इस बारिश के मौसम में अजीब सी कसिस है
ना साहते हुए भी कोई सदा ही याद आते है..

Shayari On Sawan Ka Mahina

Sawan Shayari In Hindi 2023

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है
– जुनैद हज़ीं लारी

Sawan Shayari In Hindi 2020

Sawan Ka Mahina Shayari In Hindi

वो भला क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की
सुना है सावन उनके शहर पर कुछ ज्यादा मेहरबान रहता है..

Sawan Ka Mahina Shayari In Hindi

Sawan Shayari Hindi

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे;
सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे;

हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे;
और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

Sawan Shayari Hindi

अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई


Sawan Ki Shayari Hindi

जब चले जाएँगे हम लौट के सावन की तरह….!
याद आयेंगे प्रथम प्यार के चुम्बन की तरह..


बनके सावन कहीं वो बरसते रहे
इक घटा के लिए हम तरसते रहे
आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें,
साँप बनकर वही रोज डसते रहे


Happy Sawan Shayari In Hindi

जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं


बमुश्किल गुजरा है ये सावन
याद मत आ बस तू आ ना
तरस खा तू आँखों पर जरा
याद मत आ बस तू आ ना


सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर
आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में


इस सावन में हम भीग जायेंगे
दिल में तमन्ना के फूल खिल जायेंगे
अगर दिल करे मिलने को तो याद करना
बरसात बनकर हम बरस जायेंगे

Sawan Love Shayari सावन पर कविता पोएम इन हिंदी

सावन फिर से आया है

मौसम की कोई साजिश है या
नभ की कोई माया है
वर्षों बाद फिर से
सुहाना सावन आया है

हरियाली में लिपटी धरा
पुष्पों का श्रृंगार किया
इसके मनोहर रूपों का तो
चाँद ने भी दीदार किया

सूरज भी मचलने लगा
अपना तेज लुटाने को
इंद्र धनुष भी छाया है
इस रूप की छटा पाने को

चांदनी भी बोल उठी
हाय ये कैसी माया हैं
मौसम की गोद देखों
फिर से सावन आया है

Happy Sawan Shayari

तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को
हम भोलेनाथ को रिझाएगे
तुम मनाना वेलेंटाइन डे
हम तो सावन का त्योहार मनाएगे.


ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले छीन लो मुझसे मेरी ज़वानी
मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावन
वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी


वो थी तब
बातों की कमी न थी
हंसी थी झगड़े भी थे
पर आँखों में
नमी न थी

वो फूल थी तब
टेसू के फुल खिले भी थे
ज्येष्ठ की दुपहर थी वो
सावन के झूले भी थे

अब मै हूँ
एकांत में मग्न हुए
स्वप्नं जो देखे
सब भग्न हुए
जिसके संग
जीवन जीना था
वो थी जब
अब नहीं


प्रेम के सावन में ये जो मोहब्बत की पत्तियां उगी है
बिरहा के पतझड़ आने पर सुना है जला दी जाती है.


शायद जब हम मिले थे तो सावन था
अब उम्र भर आँखें मेरी बरस रही है.

Sawan Ki Shayari 2023 In Hindi

रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है


सावन एक महीने ‘क़ैसर’ आँसू जीवन भर
इन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे


अब के सावन में शरारत ये मिरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई


कल तिरे एहसास की बारिश तले
मेरा सूना-पन नहाया देर तक


बरस रही थी बारिश…
बरस रही थी बारिश बाहर
और वो भीग रहा था मुझ में


तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे


जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं


क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें;
खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे


पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे
मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया


जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ
आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया

Happy Sawan Par Shayari | Sawan Ki Shayari In Hindi 2023

सावन का हो गया है आगाज़,
आने लगी बूंदों की आवाज़ .
चाय-पकोड़ो की प्लेट सजाओ,
और हमें अपना मेहमान बनाओ


सावन का मज़ा लेना है
तो घर से बहार आना होगा
कपड़ो की फिक्र किये बिना
फिर मस्ती से भीग जाना होगा


मौसम का अंदाज़ भाया है,
नए संवेरे साथ लाया है .
दरवाज़ा खोल के देखो,
भीगा हुआ सावन आया है.


वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना
कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है


मालूम है ये सावन अगले बरस भी आएगा
पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा


रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में
दगाबाज़ हो सावन तो क्या हम खुद ही बरस लेंगे


रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
ये और बात कि मौसम यही नुमू का है

यह भी पढ़े

हम उम्मीद करते है आपकों Sawan Shayari In Hindi Font सावन महीने पर शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी 2023 का यह लेख पसंद आया होगा.

यह लेख आपकों कैसा लगा कमेंट कर हमें जरुर बताएं साथ ही शायरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *