Self Confidence Meaning In Hindi- संसार के समस्त अग्रणी लोग आत्मविश्वासी वर्ग के होते हैं. अपनी आत्मा में, अपनी शक्तियों में आस्थावान रहकर कोई भी कार्य कर सकने का साहस रखते हैं. और जब भी जो कार्य अपने लिए चुनते हैं, पूरे संकल्प और पूरी लग्न के साथ उसे पूरा करके छोड़ते हैं. वे मार्ग में आने वाली किसी भी बाधा अथवा अवरोध से विचलित नही होते हैं. आपकों यहाँ हम बतायेगे कि क्या होता है आत्मविश्वास तथा किस तरह आप सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं मजबूत कर सकते हैं. Self Confidence Meaning
आत्मविश्वास क्या हैं
Self Confidence Meaning In Hindi
Meaning of SELF CONFIDENCE in Hindi | Hindi meaniSelf Confidence Meaning In Hinding of Aatmavishvas, aatmavishvaas, aatmawishwas: आशा, साहस, उद्योग उनके स्थायी साथी होते हैं. किसी भी परिस्थिति में उनकों पास से जाने नही देते. आत्मविश्वासी सराहनीय कर्मवीर होता हैं. वह अपने लिए ऊँचा उद्देश्य चुनता हैं. हेयता, दीनता अथवा निकृष्टता उसके पास भटकने नही पाती. नित्य नयें उत्साह के साथ अपने अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर होता हैं. नए नये प्रयत्न और प्रयोग करता हैं. प्रतिकूलताओं और प्रतिरोधों से बहादुरी के साथ टक्कर लेता हैं और अंत में विजयी होकर श्रेय प्राप्त कर ही लेता हैं.
अस्तु, अंश आत्मा में अपनी अंशी विशेषताएं होनी स्वभाविक हैं. आत्मा में विश्वास करना, परमात्मा में विश्वास करना हैं. जिसने आत्मा के माध्यम से परमात्मा में विश्वास कर लिया, उसका सहारा ले लिया, उसे किस बात की कमी रह सकती हैं. ऐसे व्यक्ति के सम्मुख शक्तियाँ, दासियों के सामान उपस्थित होकर अपने उपयोग की प्रतीक्षा किया करती हैं.
सेल्फ कॉन्फिडेंस एस्से (aatmvishwas essay in hindi)
आत्मविश्वास का ज्ञान होते ही मनुष्य में दुगुना बल आ जाता हैं. जब हनुमान अपने साथियों के साथ सीता की खोज में निकले तो पहाड़ जंगल मैदान सब छान मारे परन्तु सीता का पता न लग सका. आगे समुद्र आ गया. सब थककर चूर हो चुके थे, वही धम्म से बैठ गये, वे सोचने लगे कि अब क्या करे.
उस समय जामवत ने ललकारा, उसने हनुमान के आत्म विशवास को जगाया. आत्मविश्वास का बोध होते ही हनुमान की शक्ति के सामने समुद्र की शक्ति तुच्छ हो गई. अपनी बाहों के बल पर हनुमान समुद्र में तैरकर लंका जा पहुचें.
आत्मविश्वासी चाहे लकडहारा हो या लौहार, किसान हो या गडरिया हो या वैज्ञानिक हो या नाविक- वह भरोसे का आदमी होता हैं. वह इज्जत के लायक आदमी होता हैं. वह आत्मविश्वासी दृढ मनुष्य होता हैं. वह फौलाद का बना हुआ होता हैं. ऐसा मनुष्य अपनी पत्नी तथा बच्चों के लिए आवश्यकता पड़ने पर सारा धन लुटा सकता हैं. अपने पड़ोसियों के लिए वह जी खोलकर खर्च कर सकता हैं. वह अपने देश और देशवासियों के लिए सारे जीवन की कमाई को कुर्बान कर सकता हैं. भामाशाह ने ऐसा ही किया था.
आत्मविश्वासी विद्यार्थी को अपनी सफलता पर अटूट विश्वास होता हैं. वह कमजोर विद्यार्थी की उदारता से सहायता करता हैं. आत्मविश्वासी मजदूर नौसिखिये को काम का दंग सीखाकर अपना मित्र बना देता हैं. आत्मविश्वासी कारीगर बहुत से नयें कुशल कारीगरों को तैयार कर देता हैं.
आत्मविश्वास के बल पर एक व्यापारी थोड़ी सी पूंजी से व्यापार चलाकर बड़े से बड़ा उद्योग खड़ा करने में सक्षम हो सकता हैं. वह आत्मविश्वास के बल पर ही अनगिनत लोगों को जीविका के साधन पैदा कर देता हैं जीविका यानि रोजगार देने से बढ़कर दूसरी कोई सहायता नही हो सकती.
आत्मविश्वास से अपनी सहायता आप करने की हिम्मत पैदा होती हैं. आत्मविश्वास के बल पर मनुष्य कठोर से कठोर धरती पर हल चला लेता हैं. आत्मविश्वासी कहता हैं मुझे कठिन काम दीजिए मैं करुगा.
- समय पर सुविचार
- सदाचार का महत्व
- जीवन में सदाचार का महत्व निबंध
- मानवता पर सुविचार
- करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान
- मेहनत की कमाई हिंदी कहानी
आशा करता हूँ दोस्तों Self Confidence Meaning In Hindi के निबंध में ऊपर दी गई जानकारी आपकों पसंद आई होगी. यदि आपकों हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे अपने फ्रेड्स के साथ भी शेयर करे.