गूगल में रैंक कैसे करें Free में SEO friendly Blog Post Kaise likhe?2023

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे 2023?– नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आपके अपने ब्लॉग hihindi.com पर आज हम एक ब्लॉगर के लिए SEO friendly blog post आर्टिकल कैसे लिखे? जो आसानी से google पर रैंक कर जाए. आर्टिकल रैंक के लिए क्या आवश्यक है? आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी देंगे. इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और इसे अपने ब्लॉग पर लागू करें. google पर आर्टिकल आसानी से रैंक होगा. तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है.

गूगल में रैंक कैसे करें SEO friendly Blog Post Kaise likhe? 2023

गूगल में रैंक कैसे करें SEO friendly Blog Post Kaise likhe? 2023

सामान्यत आज ब्लॉगर के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है, कि एक अच्छी गुणवता वाला आर्टिकल लिखने के बाद भी आर्टिकल रैंक नहीं कर पाता है. इसलिए आज हम आपको चरणबद्ध रूप से सम्पूर्ण SEO Friendly post कैसे लिखे को आपके सामने प्रस्तुत करेंगे.

एक अच्छा आर्टिकल हमारी किन गलतियों को वजह से रैंक नहीं कर पाता है. जिसमे सुधार कर हम अपने आर्टिकल को सबसे ऊपर लाकर अपने traffic में वृदि कर सकते है. हमें पोस्ट को फर्स्ट रैंक पर लाने के लिए google seo के अनुसार काम करना होगा.

आर्टिकल का रैंक करना या ना करना seo पर निर्भर करता है. यह सर्च इंजन होता है. जो कस्टम तरीके से कार्य करता है. तो हमें सबसे पहले इसके एल्गोरिधम को समझना होगा, तथा हमें उसके दिशा निर्देश के अनुसार आर्टिकल बनाना होगा.

SEO सबसे पहले हमारे आर्टिकल का शीर्षक देखता है, जो हमेशा heading 1 के रूप में होना चाहिए. तथा शीर्षक हमेशा 10 से 15 शब्दों की लेंथ का होना चाहिए. उसके बाद हमें H2 H3 H4 H5 तथा H6 का उपयोग करना चाहिए. कहीं-कहीं शीर्षक को शोर्ट फॉर्म में लिख देना चाहिए.

google सर्च में आने की पहली प्रायिकता शीर्षक की होती है. उसके बाद उपशीर्षक की. इसलिए जो उचित हो उसे शीर्षक बनाए ज्यादा लम्बा शीर्षक भी ना बनाए. अधिक लम्बा शीर्षक बनाने से Permalink सही ढंग से नही बन पाती है. इसलिए पूरा शीर्षक सर्च में नहीं आ पाता है.

Keyword research करें?

नए ब्लॉगर के साथ सबसे पहली समस्या यह आती है, कि वे किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे जिससे अच्छी रैंक मिले और अच्छा traafic भी मिले. कई बार post को रैंक मिलती है, पर विजिटर नही आते है. इसलिए पहला काम सही कीवर्ड का चयन करना होता है. जो आर्टिकल का मुख्य आधार होता है.

Telegram Group Join Now

अच्छे और लोकप्रिय कीवर्ड कैसे खोजे? इसके लिए आप अपनी फिल्ड की अच्छी साईट को फॉलो कर सकते हो या keyword planner का use कर सकते हो. जो आपको अच्छे कीवर्ड देता है. तथा उसकी लोकप्रियता भी बताता है. इसलिए आपको थोडा समय निकालकर सबसे पहले अच्छे keyword का चयन करना होगा.

अच्छा शीर्षक ढूंढने के बाद उसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में लिखे जिससे शीर्षक लम्बा भी हो और दोनों भाषा के कीवर्ड उसमे कवर किये जा सकें. बड़े शीर्षक लिखने से छोटे शीर्षक उसमे आ जाते है. जो उनके साथ में आसानी से रैंक करते है.

हाल ही में लोकप्रिय चल रहे कीवर्ड के साथ वर्ष का भी उपयोग करें. जैसे हमारा शीर्षक Keyword research कैसे करें? है, तो आप इसे Keyword research कैसे करें? 2023 भी लिख सकते है. आर्टिकल में ज्यादा कीवर्ड का यूज ना करें.

यदि हम सही आर्टिकल शीर्षक चुनते है, तथा उसका सही उपयोग करते है, तो 50% काम कर देते है. क्योकि मुख्य भूमिका इसकी होती है. शीर्षक ही सर्च इंजन द्वारा दर्शको को दिखाया जाता है. अच्छा शीर्षक दर्शको को अपनी ओर खींचता है.

Keyword का उपयोग कैसे करें?

केवल अच्छे कीवर्ड को ढूंढने से ही हम रैंक नही करा सकते है. इसके लिए हमें सबसे पहले उस कीवर्ड को heading 1 में उपयोग करना है. उसके बाद आप उसका यूज 3 से 4 बार कर सकते है. लम्बे आर्टिकल में 5 से 6 बार कर सकते है.

अनावश्यक रूप से छोटे आर्टिकल में ज्यादा बार शब्द पुनरावर्ती या मुख्य कीवर्ड की पुनरावर्ती नहीं करनी चाहिए. ऐसे करने से SEO keyword Stuffing द्वारा इसे हमेशा के लिए सर्च लिस्ट से बाहर कर देता है. जिस कारण हम कई आर्टिकल भरपूर कोशिश के बाद भी रैंक नहीं करा पाते है.जिसका मुख्य कारण अधिक कीवर्ड का यूज़ करना होता है. इसलिए इससे बचे.

Image का सही उपयोग

कई बार जब हमारा आर्टिकल अपने दम पर रैंक नहीं कर पाता है, तो इमेज रैंक दिलाती है. पर हमें इसे सही ढंग से अपलोड करना आना चाहिए. हमें आर्टिकल से सम्बंधित एक अच्छी इमेज तैयार करनी है. इसके लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट का सहारा ले सकते है. पर आपको गलती से भी दूसरो को इमेज चोरी नही करनी है.

जब हम कॉपीराइट इमेज का प्रयोग हमारे आर्टिकल में करते है. तो इमेज दाता उस पर स्ट्राइक दे सकता है. जिससे आर्टिकल की रैंक और वेबसाइट की रैंक में नुकसान पहुँचता है. इसलिए खुद की बनाई इमेज का ही प्रयोग करें.

केवल इमेज को आर्टिकल में अटेच करना ही काफी नहीं है. इसके लिए आपको इमेज में Alt tag लगाना होगा. जो इमेज का शीर्षक होता है. जहा आप आर्टिकल का शीर्षक यूज कर सकते हो. इमेज को Low क्वालिटी में बनाए जिससे साईट की स्पीड पर कम असर पड़ेगा. अधिक भारी इमेज साईट की स्पीड को कम कर देती है.

Post में अच्छा और लम्बा Content लिखे

हमारा एक ब्लॉगर होने के नाते सबसे मुख्य काम एक अच्छा सुव्यवस्थित आर्टिकल का लिखना होता है. हमें आर्टिकल को शुद्ध भाषा और रोचक तरीके से लिखना चाहिए. जिससे पाठको को आपका आर्टिकल अच्छा लगे और वे आपके आर्टिकल पर अधिक समय बिताए.

हमें एक लम्बी सारहीन कथा लिखने की बजाय अच्छे भाषा में और अच्छे ढंग से कम से कम शब्दों में बात को प्रस्तुत करना चाहिए. पर पाठक को हमारे आर्टिकल को पढने के बाद किसी अन्य पेज पर न जाने पड़े इसलिए हमें सम्पूर्ण जानकारी अपने आर्टिकल में देनी चाहिए.

किसी भी आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करने से हमें रैंक नहीं मिलेगी. हमें उस विषय के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसका पूरा सार पाठको के सामने प्रस्तुत करना होगा. हमारे द्वारा लिखे गए लेख व्यक्ति पढ़ते है, इसलिए उनको हमारा लेख बोरिंग न लगकर रोचक लगना चाहिए.

एक लेख की लेंथ लगभग 1000 शब्द से 2000 शब्द तक रखनी चाहिए. जिसे हम लेख की जरुरत के अनुसार कम ज्यादा कर सकते है. पर इन्ही शब्द सीमा में लिखना उचित होता है. शब्दों की पूर्ति के लिए फ़ालतू जानकारी न लिखे.

रोचक और तथ्यात्मक रूप में लिखे

एक बार रैंकिंग लाने के लिए हमें SEO का सही यूज़ करना पड़ता है. पर एक बार आने के बाद यदि लेख नीचे जाता है, तो हमें आर्टिकल को रोचक बनाने की जरुरत है. क्योकि एक बार रैंक आने से ही हम views प्राप्त नहीं कर सकते है.

शीर्ष पर लेख का बना रहना पाठको के एवरेज समय पर निर्भर करता है. जिस पेज पर पाठक अधिक समय बिताते है. उसको अच्छी रैंक मिलती है. और जिसकी एवरेज कम होती है, उसकी रैंकिंग में कमी आती है. यह पाठको पर निर्भर होता है. तथा पाठको को बनाए रखना हमारे CONTENT पर निर्भर होता है.

External Link व Internal Link का प्रयोग करें

SEO साईट की Domain authority व Page authority का निर्धारण External Link व Internal Linking के आधार पर करता है. External Link दूसरी साईट की लिंक को अपने आर्टिकल में यूज करना होता है. यह साईट के स्तर को बताती है. इसलिए हमें External Link का प्रयोग करते समय बड़ी साईट के लिंक का ही उपयोग करें.

यदि हम किसी बड़ी साईट जैसे विकिपीडिया में अपनी साईट की लिंक डालते है. तप उससे हमें बहुत फायदा होता है. पर ज्यादा लिंक नही डालनी चाहिए. अपने लेख में Internal Linking का प्रयोग करना यानी अपने वेबसाइट की अन्य पोस्ट का लिंक डालना.

जो हमारे साईट की बाउंस रेट को भी कम करता है. तथा एवरेज में भी ग्रोथ होती है. इससे एक इत्सुक पाठक हमारे उस आर्टिकल से सम्बंधित लेख पढ़ पाता है. अच्छी CPC, Rank, Page-rank वाली साईट के साथ अपनी साईट को लिंक करें.

Meta Description का प्रयोग करे

जिस प्रकार किसी अध्याय का सारांश होता है. उसी प्रकार हमारे आर्टिकल का छोटे रूप में वर्णन करने के लिए Meta Description होता है. जहा हम अपने आर्टिकल का सार बता सकते है.

यह वेब सर्च पेज पर शीर्षक के नीचे दिखाया जाता है. जो दर्शको को अपनी ओर आकर्षित करता है. Meta Description की अधिकतम 150 शब्द तक होती है. आप अपनी इच्छा अनुसार अच्छे कीवर्ड को यहाँ प्रस्तुत कर सकते है.

Blog Post में Permalink (URL)

हर पेज का एक लिंक होता है. जिसे हम शेयर करते है. तथा इंटरनल लिंक में भी Permalink का use होता है. जिसे एक हम बना सकते है. तथा यह कस्टम भी बन जाती है. कई बार लम्बे शीर्षक के कारण यह सही से नहीं बन पाती है. हमें बनाना पड़ता है.

URL बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने शीर्षक को कॉपी करके उसके शब्दों के बीच में स्पेस को (-) द्वारा भर देना है. जिससे लिंक बन जाती है. जैसे हम (URL Kaise Banae) का URL बनान चाह रहे है, तो हम (URL-Kaise-Banae) बना सकते है.

Multimedia का उपयोग करे

यदि हम अपनी पोस्ट को रोचक बनाना चाहे तो इसमे मल्टीमीडिया का प्रयोग कर सकते है. इसमे हम Image, Youtube Video, Screenshot, GIF को लेख में जोड़ सकते है. जिससे व्यूअर द्वारा इन पर बिताया गया समय भी लेख के समय में गिना जाएगा. जो हमारे लिए फायदेमंद होगा.

कई बार व्यूअर को हमारे लेख से सम्पूर्ण जानकारी ना मिले या वह समझने में समर्थ नही हुआ हो तो वह इनका सहारा लेकर अपना समझ सकता है. इसलिए हमें वीडियोज का भी use करना चाहिए. पर text site में हमें विडियो फाइल अपलोड नही करनी चाहिए.

Social Media Share & Follow button

हमें अपने आर्टिकल के अंत में सोशल मिडिया शेयर बटन लगाना चाहिए. जिससे पाठक उसे शेयर कर सकें. तथा हमें नए माध्यम से व्यूअर प्राप्त हो सकें. हम follow साईट का बटन भी लगा सकते है. जो व्यूअर को वेबसाइट पसंद आने पर हमारे साथ जुड़ने में सहायता प्रदान करता है.

साईट के अधिक follower होने से उसका आर्टिकल follower नियमित रूप से देखते है. जिससे अच्छा एवरेज मिलने पर अच्छी रैंक मिलती है. तथा cpc high रहती है. जिससे कमाई अच्छी होती है.

Best SEO Plugins का उपयोग करें

जिस प्रकार हमारे जीवन में प्रेरणा कार्य करती है. उसी प्रकार साईट के लिए plugin काम करते है. ये हमें सही दिशा निर्देश देते है. उनकी पालना कर हम अच्छा रिस्पोंस प्राप्त कर सकते है. तथा एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है.

यदि आप एक WordPress पर लेख लिखते है, तो आपके लिए Yoast SEO Plugin सही रहेगा. और यदि आप blog का यूज़ करते है, तो आपके सही निर्देश के लिए SEOMOFO एक अच्छा plugin साबित होगा.

Ads का सही प्रयोग

जब हमारी साईट का मोनेटाईजेशन ओन हो जाता है. तो हमें अच्छी क्वालिटी के तथा कम एड लगाने चाहिए. क्योकि अधिक एड से पाठक को पढने में तथा समझने में समस्या आती है. अच्छी क्वालिटी के एड हमें अच्छी अर्निंग देते है.

ये भी पढ़ें

प्रिय दर्शको आशा है, आप सभी के लिए आज का हमारा यह आर्टिकल SEO friendly Blog Post कैसे लिखें? 2023 बेहद उपयोगी साबित हुआ होगा, यदि लेख से कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें.

Leave a Comment