Shayari On Moon चाँद पर शायरी इन हिंदी: अपनी सुन्दरता और मद मस्त रोशनी वाला चंदा मामा सभी के लिए प्रिय होता हैं. कृष्ण पक्ष के बाद जब अन्धकार होते ही चाँद निकलता हैं तो एक अनकही ख़ुशी और आँखों में चमक उमड़ आती हैं. आज का चाँद शायरी SMS स्टेटस, कोट्स कविता का कलेक्शन यहाँ दिया गया है. जो प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए चाँद मून की सुन्दरता और उसके महत्व को उद्घाटित करेगा.
Shayari On Moon चाँद पर शायरी इन हिंदी
तू चाँद और मै सितारा होता, आसमान मे एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!
क्यू मेरी तरह रातो को रहता है परेशा,
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है।
एक शख्स है आसमां हमारा
उसकी दीद में चाँद देखते है हम
कुछ शोख इशारों से
दरिया के किनारों से
इन चाँद सितारों से
कोई नज्म नहीं बनती
कुछ शोख इशारे तुम
दरिया के किनारे तुम
ये चाँद सितारे तुम
लो नज्म हुई जानां
मुन्तज़िर हू कि सितारो की जरा आख लगे,
चाँद को छत पे बुला लूगा इशारा करके।
Best Chand Par Shayari In Hindi Shayari SMS On Moon
अच्छा लगेगा गर कभी आशना समझ के तुम मेरा हाथ थाम लो
वरना अजनबी की तरह तो मेरे साथ चाँद भी चलता है.
चाँद पर मिल गया गर अब तो आखिर क्या होगा
जमी की तरह वो भी बेआबरू होगा और क्या होगा
खुदगर्ज आदमी आमादा है चाँद पर घर बनाने को
इस बेलगाम प्यास का हश्र बहुत बुरा नहीं तो और क्या होगा.
Hindi Shayari On Clouds
सपना टूटा है आज
हौसला नहीं
गिरा हूँ
मरा नहीं
ए चाँद आउगा फिर से
अपने सपने लेकर
एक नया विक्रम एक नया रोवर
Romantic Shayari On Moon In Hindi
निकल पड़ता हूँ अँधेरी रात में, सडकों की ओर
अपनी तन्हाई छुपाने और चाँद की तन्हाई मिटाने
Chand Sad Shayari 2 Line
ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।
Chand Sms In Hindi
आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है।
Chand Shayari
कविताएँ प्रेम की जो लिखी है चाँद पे
सो आप चाँद देखिये सागर में छान के
Shayari On Moon In Hindi चाँद शायरी
एक दिन चाँद बहुत रोएगा और कोसेगा हमें
हमारी ख्वाइशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए
चाँद को चाँद नहीं देते
उसने पहचाना नहीं चाँद को
जान गया होता अगर चाँद को
तो टुकड़ों में नहीं बिखेरता चाँद को
वो खुशियाँ मजारों में कहाँ
जो खुली आसमा के सितारों में है.
ये घटता महताब मेरा अधुरा इश्क
और हजारों फासलों हमारे बीच
मेरी यादों की कश्ती का साहिल हो तुम
इस सितारों भरी महफिल के बीच
Chand Shayari 2 Line In Hindi
देखो उस चाँद को वहां ऊपर
आसमान में अकेला भटकता रहता है
अँधेरे का कोई डर नहीं उसे
उपर में अलबेला चमकता रहता है
हम खड़े है तन्हा उनका रस्ता तकते
जिन्हें दिख गया हो चाँद, वो ईद मनाएं.
रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद,
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद..
चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है,
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है…
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है…
ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है…
उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है…
बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग
Romantic Shayari On Moon
डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा
चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद
आसमान और ज़मीं का है फासला हर-चंद,
ऐ सनम दूर ही से चाँद सा मुखड़ा दिखला।
उधर से चाँद तुम देखो
इधर से चाँद हम देखे
फिर हम दोनों ऐसे मिले
कि दो दिलों की ईद हो जाए
हकीकत में नहीं वो मेरा
पर ख्वाबो में पूरा है
बेपनाह मोहब्बत की थी उससे
इसलिए ये दिल आज भी अधुरा है
बस कभी कभी ही ऐसा होता है
चाँद एकदम तुम सा खूबसूरत होता है
हो गई सभी कहानियां अगर पूरी
मिल गये सब मिलने वाले अगर
तो वो तन्हा है विशाल आकाश में
वो चाँद और भी तन्हा हो जाएगा
बहुत की कोशिशें मगर भुला न सके
इश्क करके उनसे हम निभा न सके
कुछ कमी मुझमें और कुछ खामी उनमें थी
उनसे दूर होकर भी हम खुद उन्हें जुदा न कर सके.
हर रोज दिल को दुखाया मत करो
मेरी धडकनों को इस कद्र बढाया मत करो
जब आना ही नहीं हकीकत में तो जनाब
इस तरह ख़्वाबों में आकर मुझे रुलाया मत करो
Chand Love Shayari Hindi
वो मेरा यार है ना
जो आसमान में रहता है
चमकता जरुर है पर
हर रात अंदाज बदल कर आता है
उसकी रोशनी मिटाने को
बेताब जलनखोर अँधेरा
पर अपने चाहने वालों के लिए ये
हर रात सम्भल कर आता है.
किसी की बिंदी चाँद है किसी का मुखड़ा चाँद है
तन्हा रातों में आशिका का दुखड़ा चाँद है
रहनो दो सूकून से उसे सितारों के दामन में
दूर उस आसमान के जिगर का टुकड़ा चाँद है.
चाँद को अपना चाँद बना
सब अपने दिल के राज बनाते है
आज चाँद फिर मुस्करा रहा है
ना जाने किसके राज छुपा रहा है
Chand Moon Shayari Image Hindi
Chand Shayari For Gf In Hindi
तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है.
चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो मुझे,
ये शाम सजाने के इजाज़त दे दो मुझे,
क़ैद करलो अपने इश्क़ में या,
इश्क़ करने के इजाज़त दे दो मुझे
बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग.
हर शाम ढलते ही लगता है
यह पल वहीँ थम जाता तो अच्छा था
माना हमारी तकदीर में नहीं मिलना
फिर भी तुम्हारा साथ होता तो अच्छा था
किसी की रोशनी का अक्स दिखा खुद को मुकम्मल कर चला है वो
उसे सूरज बनाया है अपने आसमां का और खुद चाँद हो चला है वो
चंदा तेरा रूप चन्दन सा स्वरूप
सागर सा विशाल
बातें तेरी कमाल
ह्रदय तेरा स्वर्ण रुपी
तुझमें है बहुत खूबी
कान्हा जैसी चंचलता
महादेव जैसी शीतलता
तू लागे एक योगी
मै तेरे प्रेम की रोगी
Love Shayari On Moon
चाँद पर गुरुर हम भी करे
पर पहले नजरें उन पर से तो हटे
तेरे लिए मेरी चाँद तोड़ लाने की हसरत
वो पहले इश्क की खुमारी थी
या लकड़पन की कोई नादाँ ख्वाइश
अमावश की रात्री में चाँद की चांदनी धुंधली पड़ जाती है
तब केवल आसमान में चमकते सितारे ही नजर आते है
क्या रूप पर करे कोई नाज, जो पलभर में चकनाचूर हो जाती है.
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Shayari On Moon चाँद पर शायरी इन हिंदी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.