Short Poem On Raksha Bandhan In Hindi For Kids: प्रिय दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज हम रक्षा बंधन पर छोटी कविता 2020 Raksha Bandhan Short Poem In Hindi For Kids & Students Class 1,2,3,4,5,6,7 ,8,9,10 के बच्चों के लिए राखी पर भाई के लिए कविता, बहिन के लिए कविता लेकर आए हैं. रक्षा बंधन 2020 के इस अवसर पर आप इन राखी कविता के माध्यम से अपने फ्रेड्स को विश कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों Poem On Raksha Bandhan 2020 In Hindi को जानते हैं.
Short Poem On Raksha Bandhan In Hindi For Kids & Students
Hello Here We share Best Short Poem On Raksha Bandhan In Hindi For Kids: 03 अगस्त 2020 को मन भावन राखी का त्योहार आ गया हैं. सम्पूर्ण भारतवर्ष में भाई बहिन के इस पावन एवं स्नेह के पर्व को धूमधाम से मनाया जाता हैं. राखी के दिन बहन अपने भाई के की कलाई पर राखी सजाती हैं तो भाई उनकी रक्षा का वचन देता हैं. आज के आर्टिकल में हम रक्षा बंधन की छोटी बड़ी सुंदर हिंदी कविता दो चार लाइन शायरी आपके लिए लाए हैं. जिन्हें आप अपनी बहिन या अपने भाई को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
राखी पर कविता Raksha bandhan Poem For Brother Sister in Hindi
Rakshabandhan Poems For Brother Sister in Hindi 2020 : भाई बहिन के प्रीत के पर्व राखी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. राखी के धागे के महत्व को उद्घाटित करने वाली कुछ हिंदी की कविताएँ यहाँ बताई गई है हम उम्मीद करते है आपकों ये कलेक्शन पसंद आएगा.
Best Short Poem On Raksha Bandhan In Hindi For Kids
चंदा मेरे भैया से कहना
ओ मेरे भैया से कहना बहना वादा करे
ओ चंदा रे
क्या बताऊ कैसा हैं वो
बिलकुल तेरे जैसा है वो
तू उसका पहचान ही लेगा
देखेगा तो जान ही लेगा
तू सारे संसार में चमके
हर बस्ती हर नीव में दमके
कहना घर वापस आ जा
तू घर का गहना
बहना याद करे
राखी के धागे सब लाये
कहना अब न राह दिखाए
मान के नाम की कसमें देना
भेट मेरी के रस्मे देना
पूछना उस रूठे भाई से
भूल हुई क्या मान जे से
भेट मेरी के रस्में देना
पूछना उस रूठे भाई से
भूल हुई क्या मान जे से
बहन पराया धन है कहना
उसने सदा नहीं रहना
बहना याद करे
Raksha Bandhan Messages Poems In Hindi
कच्चें धागों की पतली डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतो की जोड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्रः की दुआ है राखी
बहिन के प्यार का पवित्र धुआ हैं राखी
भाई बहन की रक्षा का वादा हैं राखी
एकपाठ पढ़ाती नूर है राखी
बचपन की यादों का चित्रहार है राखी
हर घर में खुशियों का उपहार है राखी
रिश्तों के मीठेपन का अहसास है राखी
भाई बहन का परस्पर विश्वास है राखी
दिल का सुकून और मीठा सा जज्बात है राखी
शब्दों की नहीं पवित्र दिलों की बात हैं राखी
Poems On Raksha Bandhan In Hindi Language
अगर सम्मान है भाई तो
मान होती हैं भाभियाँ
दिल के करीब तो भाई है
जान होती हैं भाभियाँ
हंसके छोडती है मायका
दूजा घर सजाने को
गिनती रहती है दिन
अपने पीहर जाने को
रहती समझौते को तैयार
लुटाती दूजे घर पे प्यार
खुशियों का, उम्मीदों का
आसमान होती हैं भाभियाँ
Poem On Raksha Bandhan In Hindi Language
भाई बहन का पवित्र दिन है आज
भाई बहन का बड़ा दिन है आज
हाथ पर सजा है राखी का ताज
बहिन की आखो मे है ढेरों प्यार
भाई के हाथो मिलेगा आज भेंट
हिफाजत करेगा भाई देता है वचन
यू ही साथ रहेगे हर जीवन
आओ मिलकर खाए हम मिठाई
रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ
Poem Raksha Bandhan Hindi
हर श्रावण मे आती रक्षा,
बहिन से मिलाती रक्षा…
चाद सितारो की चमकीली,
कलाई को कर जाती रक्षा…
जो भूलें से भी न भूलें,
सुहाने पल लाती रक्षा,
अटूट-प्रेम का भाव धागे से
घर घर मे बिखराती रक्षा…
सारे संसार की कीमती
चीजो से बढकर भाती रक्षा.
सदा बहन की रक्षा करना,
भैया को बतलाती रक्षा!!
Hindi Kavita On Rakhi
राखी बड़ी निराली
भाई बहनो का यह स्नेह
रक्षा सूत्र को न समझना
रेशम धागे
इससे भाई बहन का
प्रेम जागे
बहन बाधे प्यार से सूत्र
ताकि करे भाई उसकी सुरक्षा
मेरी मानो तो यह पर्व है
सबसे अच्छा
रक्षा बंधन छोटी कविता 2020
हाथ में बंधा कोमल रेशम की डोर
बचपन का भोलापन याद दिलाता है
वो जिद्द वो झगड़ा
वो हर सामान पर अपना हक जमाना
वो मिठाई के बड़ा टुकड़ा पर नजर टिकाना
वो छोटी छोटी बातों में रूठना
फिर किसी के खुशामत का इन्तजार करना
बड़े हुए समय समाज के गुलाम हो गये
शरारत जिद्द की जगह राखी में प्यार बंधने लगे
रक्षा बंधन पर वो निष्छल प्यार दिला दो
फिर से रूठ जाए और वो पल में मना ले
Rakshabandhan Kavita Hindi 2020
इस रक्षा बंधन थोडा और
अच्छा करते है
दूसरो की झोलियों में भी
थोड़ी खुशियाँ भरते है
चलो लगाते है उनके सिर
पर तिलक
जो देश के है गर्व
बांधते है इनकी कलाईयों
में रेशम की डोर
जिनके कंधे पे है
देश की बागडोर
हम उनका मान बढ़ाते है
अपना सम्मान बढ़ाते है
चलो प्रेम प्रीति के बंधन से
बंधी ये राखी का त्यौहार
हम सब साथ मनाते है.
राखी पर भाई बहन के लिए कविता
कान्हा मेरे बता मुझे
करू मै कैसे तेरा आभार
राखी मेरी बांधकर तूने
किया मुझ पर बड़ा उपकार
देखकर सबको मनाते हुए
राखी का ये उत्सव सुंदर
मन मेरा था रोता बहुत
सारी दुनिया से छुप छुपकर
ना जाने कहाँ से तू ले आया
मेरी खोई हंसी ढूढ़कर
बंधवाकर तूने मुझसे राखी
दिया मेरी भावनाओं को सम्मान
लेकर आये कान्हा तुम्ही
मेरी नीरस जिन्दगी में मिठास
अपना स्नेह सदा बनाए रखना मुझ पर
नहीं चाहिए मुझे और कोई उपहार
भाई को राखी की शुभकामनाएं
रक्षाबंधन पर कविता Poem on Rakhi Brother Sister Festival
भाई बहन का पावन सा रिश्ता
कच्चे धागे सा, पक्का सा रिश्ता
है कितने ही बातों से होता गुजरता
समय के संग संग निखरता सा रिश्ता
वो लड़ना झगड़ना चिढना चिढ़ाना
खुद ही रूठकर फिर खुद ही मनाना
बचपन की मस्ती में वो हंसी ठिठोली
वो हंसी मजाक के संग कुछ चिढाता सा रिश्ता
वो पतंग वो गुड़ियाँ वो मीठी यादें
वो तारों की छाव में लबीं सी बातें
पापा को बताने से पापा से बचाना
शिकायतें कर पिटाई से बचाता सा रिश्ता
माँ इसको मना लो कि ये नहीं मानता हैं से
अब पिटेगा तू मेरे भाई को नहीं जानता है
भाई के नाम से घोंस जमा, बातें मनवाना
ये रिश्तों में है सबसे प्यारा सा रिश्ता
रक्षाबंधन पर कविता हिन्दी poem on Rakshabandhan राखी पर कविता हिन्दी में rakhi hindi poem
तुम्हे हमेशा खुश देखना चाहूँ मेरे बदमाश भाई
बिना किसी कारण के हमेशा करते हो लड़ाई
बात बात पर होती है एक दुसरे की टांग खिचाई
वैसे तो हर मुश्किलों में तुझे साथ खड़ा पाया
मम्मी पापा के डांट से भी तूने ही मुझे बचाया
जब भी थोडा उदास हुई तब तेरा ही सर खाया
उस समय भी तूने मुझसे ज्यादा मेरा सर है खाया
वैसे तो तेरे नालायिकी के किस्से कम नहीं है
पर मेरे भाई तेरे जैसा कोई सच्चा दोस्त भी नहीं है
बना रहे ये प्यारा सा अपना भाई बहन का रिश्ता
पर तेरा शक्ल मेरे लिए तो वही होगा बंदरों वाला नक्शा
भगवान करे तू अपने हर मंजिल को आसानी से पालो
मिले तुझे हर वो ख़ुशी जो जो तुम चाहों
Bhai Bahan Raksha Bandhan Poem in Hindi
आज राखी का त्योहार है, एक बहिन जिसका अपना कोई भाई नहीं है, किस तरह वह अपने भावों में बहती हुई आज के दिन अपने उन सभी भाइयों को राखी की बधाई देती है, जो संगे भाई तो नहीं है मगर एक सगे भाई का एहसास दिलाने वाले जरुर है. आज के दिन आप भी इस कविता को पढिये तथा सोशल मिडिया पर अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करिए.
आज के दिन भैया की बहुत याद आती है
काश मेरा खुद का एक भाई होता
मन सुना लागे मेरा
पर यहाँ मुझे ऐसे भाई मिले है
जो मेरे खुद के भाई ही लगते है
आज का राखी का त्योहार जहा भिहो खुश रहो
दुआएं मेरे सब भाई के लिए
आरजू तुम्हारे लिए मेरी उम्र तुम सबको लग जाए
बड़ा आसमा मिले
पवन संग भेज रही हूँ मै सौ सौ दुआओं जा रे
भईया तक पंहुचा
मुश्किल राहों के पहरेदार चाँद सितारे संगे
भेज रही हूँ संदेशा
बचपन में हम डूब रहे
आज राखी का त्यौहार है
राखी बाँध के हमें इकबार जरुर याद करना
शुक्रियां मुझे अपनी बहेना बोलने के लिए
यह भी पढ़े
- हैप्पी राखी रक्षा बंधन स्टेटस इन हिंदी
- Raksha Bandhan Status For Sister
- रक्षा बंधन पर १० लाइन एस्से २०० वर्ड्स
- रक्षाबंधन पर शायरी और कविता
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Short Poem On Raksha Bandhan In Hindi For Kids का यह लेख आपकों पसंद आया होगा, यदि यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करे.