नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनमोल वचन Slogan Of Subhash Chandra Bose In Hindi

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनमोल वचन Slogan Of Subhash Chandra Bose In Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं.

आज के आर्टिकल में हम सुभाषचंद्र बोस के नारे कोट्स उद्धरण कथन विचार हिंदी में जानेगे. उम्मीद करते है आपको ये लेख पसंद आएगा.

बोस के अनमोल वचन Slogan Of Subhash Chandra Bose In Hindi

नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनमोल वचन Slogan Of Subhash Chandra Bose In Hindi

भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जापान के सहयोग से आजाद हिन्द फौज का गठन किया था, तथा कई वर्षों तक अंग्रेजों से संघर्ष किया था.

गरमपंथी विचारधारा के नेताजी अंग्रेजों के आगे प्रार्थना पत्र, सिफारिश से आजादी भीख मांगने की बजाय सशस्त्र क्रांति के दम पर भारत को आजाद करवाना चाहते थे.

भले ही वो अपने अथक प्रयासों के बावजूद भारत को स्वतंत्र कराने में सफल नही हो पाए. मगर अंग्रेजों की नीव उखाड़ने का कार्य नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने ही किया.

आज हम नेताजी सुभाषचंद्र बोस का अनमोल वचन में उनके क्रन्तिकारी विचारों को जानेगे, जिसकी बुनियाद पर 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली. और आज हम खुली हवा में सास ले पा रहे है.

Slogan Quotes 1. तूम मुझें खून दों, मैं तुम्हें आजादी दुगा !!

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 2. राष्ट्रवाद (देशभक्ति) मानवता के श्रेष्टतम आदर्शों सत्यम् , शिवम्, सुन्दरम् से अभिप्रेरित  है।

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 3. हमेशा याद रखिए सबसें बडा अपराध, अन्याय को सहना और सही साबित करना हैं !!

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 4 .इतिहास में कभी भी विचार-विमर्श (बातचीत) से कोई ठोस परिवर्तन हासिल नही हुआ है।

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 5. एक सिपाही के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को सजोना और उन पर जीना होगा – सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान। जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है। अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन उच्च आदर्शों को अपने दिल में सजोकर रखों

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 6. एक सच्चें सिपाही को सैनिक और आध्यात्मिक दोनों ही प्रशिक्ष्ण कीआवश्यकता होती है।

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 7. आपसी द्वेष को दूर करने में हिंदी जितनी मदद कर सकेगी, उतनी कोई अन्य भाषा नही.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 8. इस वक्त हमारे भीतर एक ही तमन्ना जागृत होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के लहू से देश की आजादी राह सुगम हो सके.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 9. आज हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपनी आजादी की कीमत अपने खून से चुकाएं.  हमारे स्वतंत्रता सैनानियों के खून व मेहनत से प्राप्त आजादी जो मिली, उसकों अक्षुण बनाएं रखने की ताकत हममें होनी चाहिए.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 10. इस बात पर मेरे मन में जरा भी शंका नही है कि भारत की अहम समस्याओं (स्वास्थ्य, अशिक्षा तथा भुखमरी व उत्पादन) को केवल समाजवादी तरीके से ही मिटाया जा सकता है.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 11. संघर्ष ने मुझे इंसान बनाया, मुझमें जों आत्मविश्वास जगा वो पहले कभी नही था (अभूतपूर्व)

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 12. व्यक्ति के जीवन में उन्हें परेशानियों से मुकाबला न करना पड़े तथा कुछ भी भय न हो तो जीवन जीने का आधा सार समाप्त हो जाता है.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 13. यदि आपकों किसी के सामने कुछ समय के लिए झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना..

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 14. जिसमें थोड़ा भी पागलपन न हो, वो इंसान कभी महान नही बन सकता. यह जरुरी भी नही, कि हर पागल इसान महान व्यक्ति हो.

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 15. यह तो आप भी मानते होंगे, कि एक वक्त मै भी जेल से रिहा हो जाउगा, क्योंकि प्रत्येक दुःख का एक दिन अंत अवश्य होता है !!

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 16. यह देखकर बड़ा खेद महसूस होता है, इंसान मानव जीवन पाकर भी उसका अर्थ नही समझ पाया है. मानव होकर आप अपनी मंजिल तक नही पहुच पा रहे है तो इस जीवन का क्या मतलब !!

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

Slogan Quotes 17. मुझे यह नही पता कि आजादी के इस महाकुम्भ कोंन बचेगा, मगर इतना निश्चिन्त हु आखिर विजय हमारी ही होगी !!

Subhash Chandra Bose सुभाष चन्द्र बोस

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हु मित्रों, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अनमोल वचन Slogan Of Subhash Chandra Bose In Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा,

यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज शेयर करे, कोई त्रुटी हो तो कमेंट कर हमें बताए. साथ ही नेताजी से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए हमारी सम्बन्धित पोस्ट देख सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *