बाल विवाह पर स्लोगन नारे कथन | Slogan On Child Marriage In Hindi

नमस्कार आज हम बाल विवाह पर स्लोगन नारे कथन Slogan On Child Marriage In Hindi में बाल विवाह पर हिंदी में स्लोगन पढ़ेगे. हमारे देश में एक अपरिहार्य सामाजिक बुराई है.

छोटी उम्रः में बच्चों की शादी कर देना बाल विवाह कहलाता है. इस प्रथा का प्रचलन अधिकतर गाँवों व निम्न और पिछड़े इलाकों में देखा जाता है.

भारत में राजस्थान, बिहार व उत्तरप्रदेश में इस तरह के छोटे विवाह अधिक किये जाते है. आज बाल विवाह एक कानूनी अपराध भी है, यह हमारे बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है.

Child marriage Slogans इस बुराई को रोकने व सामाजिक जागृति लाने में अहम भूमिका निभा सकते है.

 बाल विवाह पर स्लोगन (Slogan On Child Marriage In Hindi)

बाल विवाह पर स्लोगन नारे कथन | Slogan On Child Marriage In Hindi

नमस्कार साथियों आप बाल विवाह चाइल्ड मैरिज पर स्लोगन की तलाश कर रहे है तो रुक जाइयें. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ बाल विवाह पर अच्छे अच्छे कथन स्लोगन, शायरी लेकर आए हैं. उम्मीद करते है ये आपकों पसंद आएगे.

Child Marriage Slogans In Hindi

घर घर में आवाज लगावों
बाल विवाह को जड़ से मिटावो


बच्चों को पढ़ाने की लो राह
बद करो यह बाल विवाह


10 साल की बेटी है
लगाओं मत तुम इसके फेरे
कंधों पे बस्ता दे दो
जाएगी स्कुल सुबह सवेरे


बेटी मेरी अभी पढ़ेगी
विवाह की सूली नही चढ़ेगी


बच्चों के भविष्य को बचाना है
बाल विवाह को दूर भगाना है.

बाल विवाह को दूर भगाना है.

Bal Vivah Slogans Quotes Shayari In Hindi


कम उम्रः में शादी रोके
जीवन की बर्बादी रोके


बेटा बेटी है वरदान
बाल विवाह कर मत करों अपमान

Bal Vivah Slogans

खेलने की उम्र है, बाल विवाह जुर्म है।

Bal Vivah Slogan

दी बच्चों को सजा, बाल विवाह से लो बचा।

Bal Vivah Par Slogan

बाल विवाह की रोकथाम
हम सब मिलकर करे ये काम

child marriage slogans

अभी ब्याहने की क्या जल्दी, थोड़ा लिख-पढ़ जाने दो।
प्रेम और ममता की मूरति, पूरी तो गढ़ जाने दो।

10 Slogans On Child Marriage

चलो अब शुरुआत करे,
बाल विवाह को नाश करे

5 Slogans On Child Marriage

Best 10 5 Slogans On Child Marriage

  1. नहीं बढ़ने देती आगे,
    छोटी सोच पैरो की मोछ


  2. पढ़ने खेलने की उम्र है, बाल विवाह जुर्म है।

  3. क्यों दी बच्चों को सजा, बाल विवाह से लो बचा।

  4. बच्चों को पढ़ाने की लो राह, बंद करो ये बाल विवाह।

  5. बाल विवाह अपराध है, बच्चों के लिए अभिशाप है

  6. बाल विवाह को रोकेंगे, रोकेंगे हम रोकेंगे

  7. यूँ मेरी कच्ची उम्र में डोली उठाकर
    मेरे सपनों की अर्थी मत निकालो


  8. जिस उम्र में गाँठ नहीं बाध सकती
    वो उस उम्र में उलझी थी रिश्तो में


  9. रिहा कर दो दुनिया की बेतुकी बंदिशों से उन्हें
    ये जमाने के कई सपने उन्होंने पाल रखे है


  10. आज फिर किसी नन्ही सी जान को रिश्तों की डोर में बाँधा जा रहा था
    क्योंकि उसका बाल विवाह जो होने जा रहा था.


  11. कच्ची उम्र और पकी रोटी
    वो महान, किस्मत की खोटी


  12. नये हैं पंख अभी
    मुझे आसमान में उड़ने दो
    विवाह किसे कहते है माँ
    मेरा बाल विवाह मत होने दो

यह भी पढ़े

HOPE you find this post about ”Slogan On Child Marriage In Hindi” useful. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update keep visit daily on hihindi.com.

Note: We try hard for correctness and accuracy. please tell us If you see something that doesn’t look correct in this article about BAL VIVAH and if you have more information about Child Marriage Slogans then help for the improvements of this article.

1 thought on “बाल विवाह पर स्लोगन नारे कथन | Slogan On Child Marriage In Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *