सफाई स्वच्छता पर नारे Slogans On Cleanliness In Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, सफाई स्वच्छता पर नारे Slogans On Cleanliness In Hindi में आज हम साफ़ सफाई के महत्व पर स्लोगन दिए गये हैं.

इस आर्टिकल में हम स्वच्छता के बारे में प्रसिद्ध कथन और नारे शेयर कर रहे हैं. उम्मीद करते है आपको स्वच्छता के स्लोगन पसंद आएगे. 

सफाई स्वच्छता पर नारे Slogans On Cleanliness In Hindi

स्लोगन 1: सफाई का है बड़ा अभियान, सभी दे इसमें अपना योगदान.
Swachhta ka hai bada abhiyaan, sabhee de isame apna yogadan.

स्लोगन 2: स्वच्छता वास्तव में धर्म से अगली चीज है.
svachchhata vaastav mein dharm se agalee cheej hai.

स्लोगन 3: सुन्दरता सामान्यता प्रेम उत्पन्न करती है, परन्तु स्वच्छता इसको सुरक्षित रखती है.
sundarata saamaanyata prem utpann karatee hai, parantu svachchhata isako surakshit rakhatee hai.

स्लोगन 4: गांधी का सपना करे साकार, सफाई की हो भारत मे भरमार.
gandhi ka sapana kare sakar, saphae kee ho bharat me bharamar.

स्लोगन 5: कूड़े कचरे का हो खात्मा, यही कहे भारत की आत्मा.
koode kachare ka ho khaatma, yahee kahe bhaarat kee aatma.

स्लोगन 6: जन जन करे पुकार, स्वच्छता रखों आस-पास.
jan jan kare pukaar, svachchhata rakhon aas-paas.

स्लोगन 7: कूड़ा कचरा फेकने से पर्यावरण ही नहीं, आत्मा मैली होती है.
kooda kachara phekane se paryaavaran hee nahin, aatma mailee hotee hai.

स्लोगन 8: हर रोज करे स्वच्छता का काम, इससे बढ़ेगी देश की शान
har roj kare svachchhata ka kaam, isase badhegee desh kee shaan.

स्लोगन 9: आस-पास रखो साफ़ सफाई यही है सब रोगों की दवाई.
aas-paas rakho saaf saphaee yahee hai sab rogon kee davaee.

स्लोगन 10: तभी होगा भारत न्यारा, जब स्वच्छता हो जन जन का नारा.

tabhee hoga bhaarat nyaara, jab svachchhata ho jan jan ka naara.

Slogans On Cleanliness In English

  1. Come together and spread the lamp of cleanliness, spread the scent of light in the country through these dances.
  2. Do not call the world dirty because you forgot to clean your glasses.
  3. There is a lot of need for cleanliness when there is no possibility of devotion.
  4. Clean my mind, my country is beautiful, love spreads on the road, inside a garbage compartment.
  5. Take cleanliness,
    Bring the country on the path of development.
  6. Clean City, Green City, That’s My Dream City.

स्वच्छ भारत स्लोगन | Swachh Bharat Slogan in Hindi

गांधीजी का था इरादा,
देशवासी करें स्वच्छता का वादा।

स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ,
अपने घर को सुंदर बनाओ

गांधीजी के सपने को कीजिए साकार,
स्वच्छता हो देश मे अपार

अपना देश भी साफ हो,
इसमे हम सब का हाथ हो

सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है,
स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है.

स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वच्छता से देश बनेगा महान.

भारत सरकार का इरादा,
सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा.

क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी,
यही मेरी है ड्रीम सिटी.

स्वच्छता अपनाओ,
समाज में खुशियाँ लाओ.

सफाई अभियान पर हिंदी स्लोगन Cleanliness Slogan In Hindi

सभी रोगों की बस एक दवाई,
घर मे रखो साफ – सफाई.


अब हमने यह ठाना हैं,
देश को स्वच्छ बनाना है.


एक इंडिया,
क्लीन इंडिया.


जहाँ है सफाई,
वही है पढाई.


अगर करोगे खुले में शौच,
जल्दी हो जाएगी मौत.


धरती माता करे पुकार,
आस-पास का करो सुधार.


हम सब को बताएँगे,
स्वच्छता को अपनाएंगे.


हर जन को दो यह सन्देश,
स्वच्छ – सुंदर हो अपना देश.


अपना देश भी साफ हो,
इसमे हम सब का हाथ हो।


सफाई से खुद को स्वच्छ बनाना है,
स्वछता से पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाना है।


प्रदुषण से बचने के उपाय,
स्वच्छता ही है जो काम में आये।


भारत में आई स्वच्छता की क्रांति,
दूर होगी अन्य देशों की भ्रान्ति।


स्वच्छता का करें पालन,
स्वच्छ हो हर घर आँगन।


स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है।


सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।


स्वच्छता से करेगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम।


स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वच्छता से देश बनेगा महान।


जहा रहती है साफ़ सफाई,
वही होती है अच्छे मन से पढाई।


सब रोगों की एक एक ही दवाई,
हर तरफ रखो साफ़ सफाई।

स्वच्छता अभियान स्लोगन

  1. Developed nations imagination, now we have to be clean.
  2. विकसित देशों की कल्पना, अब हमें साफ होना चाहिए.
  3. Adapt to cleanliness – adopt cleanliness, make your home beautiful.
  4. सफाई के लिए अनुकूल – स्वच्छता को अपनाने, अपने घर को सुंदर बनाएं
  5. This is what children say to old people, never stay in dirt.
  6. यह वही है जो बच्चे पुराने लोगों से कहते हैं, कभी भी गंदगी में न रहें।
  7. स्वच्छता है एक बड़ा मिशन, सभी दे अपना दे योगदान
  8. सभी मिलकर अब करे यह काम, क्लीन इण्डिया का चलाए अभियान
  9. सबका हैं यही कहना कभी न डर्टी रहना

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों सफाई स्वच्छता पर नारे Slogans On Cleanliness In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा. यदि स्वच्छता पर दिए गये नारे पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *