बाघ बचाओ स्लोगन नारे कोट्स Slogans on Save Tiger in Hindi

Slogans on Save Tiger in Hindi बाघ बचाओ स्लोगन नारे कोट्स: प्रिय साथियो आज के लेख में हम बाघ बचाओ स्लोगन अथवा बाघ संरक्षण पर नारे साझा कर रहे हैं.

Save Tiger Slogans के माध्यम से हम बाघ को बचाने तथा उसके महत्व को भली भांति समझ सकते हैं.

हम सभी जानते हैं कि बाघ जंगल का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं रौबदार पशु हैं, विश्व के सर्वाधिक टाइगर हमारे देश में ही पाए जाते हैं इस कारण इसे राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया गया. बिल्ली की प्रजाति के इस जानवर का वैज्ञानिक नाम पैंथेरा टाइग्रिस हैं.

भारत में पाए जाने वाले बाघों को बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता हैं. काजीरंगा या जिम कॉर्बन नेशनल वन व रणथम्भौर नेशनल पार्क में सर्वाधिक बाघ पाए जाते हैं.

तेजी से कम हो रही इनकी संख्या चिंता का विषय हैं. टाइगर को अब लुप्त प्राणियों की रेड डाटा बुक में डाल दिया हैं. यहाँ हम कुछ बाघ बचाओ स्लोगन आपके लिए लाए हैं.

Slogans on Save Tiger in Hindi बाघ बचाओ स्लोगन नारे कोट्स

बाघ बचाओ स्लोगन नारे कोट्स Slogans on Save Tiger in Hindi

Get Some Best Nare Quotes Slogans on Save Tiger in Hindi

(1)

बाघ है तो ही जगल हैं।

(2)

बाघ को अतीत का नाम न बनने देवे
बाघ को बचाओ, जंगल को बचाओ।

(3)

बाघ है वन्य जीव की डोर,
इसे न तोड़ो, इसे न मारो।

(4)

टाइगर है गजब निराला, ना कोई हैं उनकें जैसा
ना ही कोई होगा, बाघ बचाओ।

(5)

बाघ है वन का सवेरा,
इसके विना है अधूरा।

(6)

भारत के Tiger बचाओ,
दुनिया मे नाम बढाओ।

(7)

सब मिलकर सौगंध खाए,
बाघ को ना मारेगे, ना मारने देगे।

(8)

जंगल के बाघ बचाओ,
प्रकृति का संतुलन बिगड़ने होने से बचाओं।

(9)

जन जन की हैं यही आवाज,
बाघ बचाओ, बाघ बचाओ।

(10)

सुनो गौर से भारतवालों
बाघ बचाओ, शान बचाओ

Slogans on Save Tiger

(11)

मैने मेरा कर्तव्य निभाया,
एक टाइगर बचाया आप भी टाइगर बचाओं

(12)

स्वर उठाओ, बाघ बचाओ।

(13)

ना करो बेजुबानों का शिकार,
ये बचे है सिर्फ गिनती के हजार।

(14)

बाघ पर न करो तुम वार
बाघ है भारत की आन, बान एवं शान।

(15)

कहीं न सच हो जाए कहानी
एक था टाइगर, बाघ बचाओ।

(16)

बाघ देश का अभिमान हैं,
इसको न मिटाओ, इसे हत्यारों को भगाओ।

(17)

वन भी तरस उठे सुनने को,
बाघों गरज, बाघ बचाओ।

(18)

हम सब को यह सोचना है,
बाघों की हत्या को रोकना है।

(19)

गायब होते बाघ लगाए गुहार
हमें बचाओ, हमें न मारो।

(20)

जन जन को यह बात बतानी हैं
लोगो को बाघ की कहानी बतानी है।

(21)

लुप्त हो रही है उनकी गरज,
आओ सब मिल बाघ बचाएं।

(22)

हमारी पीढियां करेगीं सवाल
क्यों लुप्त हो गया हमारा बाघ

(23)

बाघ का बचाव करें
प्रकृति की रक्षा करे।

(24)

बाघ है भारत का अभिमान
बाघ बचाओ, जंगल की शान बचाओ।

(25)

बचानें बाघों के प्राण है
ये हरे जंगलों की शान है

(26)

यारा ओ यारा साथ निभाना
शिकारियो को भगाकर बाघ हैं बचाना

(27)

टाइगर वन की शान है,
इन्हे बचाना हमारा काम है.

(28)

अब तो अपने लालच पर
लगाओ लगाम, ताकि धरती
बाघों के बिन वीरान
बाघ बचाओ धरती बचाओ

(29)

प्रकृति का करना है संरक्षण
तो बाघों का रोकना होगा भक्षण

(30)

राष्ट्रीय पशु को बचाओ
और राष्ट्रहित में कुछ करों

Slogan On Save Tiger in Hindi

(31)

बाघ जंगली हैं इन पर प्रहार मत करो,
तुम इंसान हो, इस बात को स्वीकार करों.
जंगली मत बनो, उन्हें बचाने में मदद करों.

(32)

बाघ जंगल की सुन्दरता हैं, इनको मत मारो
बाघ माँ प्रकृति का वरदान हैं, ईश्वर से हारो.

(33)

बाघ तुम्हारी नहीं, बल्कि पृथ्वी की जरुरत हैं,
बाघ को नहीं, तुम्हारे लालच को मारने की जरुरत हैं.

(34)

जो बाघों को मारने के लिए हथियार थमाए,
आओ मिलकर उन शिकारियों को भगाएं.

(35)

जंगल को बचाओ, पृथ्वी को बचाओ,
बाघ को बचाओ, हमारे गौरव को बचाओ.

(36)

परोपकार के लिए एक कदम उठाओ
राष्ट्रीय पशु बचाओ, राष्ट्र की सेवा करो.

(36)

बाघ जंगल की शान हैं, कभी मत होने देना इन्हें खामोश
जिसके पहले बाघ हो जाये खामोश, हम संभाले होश.

(37)

बाघ बचाओ, जीवन बचाओ, पृथ्वी बचाओ.

(38)

बाघ बचाओ इसलिए कि आपके बच्चे उनको देख सके,
बाघ बचाओ इसलिए कि जैव विविधता बरकरार रहें,
बाघ बचाओ इसलिए कि वे राष्ट्र की शान हैं,
बाघ बचाओ इसलिए कि वे पृथ्वी की शान हैं.

Save Tigers Slogans In Hindi

(39)

बाघों को गोलों से मत करो शूट
करना हैं तो करो उनको कैमरे में शूट.

(40)

आओ बाघों के अधिकार के लिए लड़ें
बाघों को बचाने के लिए हाथ मिलाएं.

(41)

मैं एक बाघ हूँ – सुनो मेरी पुकार
मुझे हैं जीने की आस, मत करो मेरा संहार.

यह भी पढ़े

मैं उम्मीद करता हूँ दोस्तों यहाँ दिए गये Slogans on Save Tiger in Hindi नारे स्लोगन दोहे आपकों पसंद आए होंगे.

यदि आपकों यहाँ दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे. यह लेख आपकों कैसा लगा यदि आपके पास भी इस तरह के स्लोगन हो तो कमेंट कर हमें अवश्य बताए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *