साबुन पर स्लोगन नारे | Soap Advertisement Slogans In Hindi

Soap Advertisement Slogans In Hindi: दोस्तों आज हम साबुन पर स्लोगन नारे लेकर आए हैं. टीवी, अखबार में नित्य में नहाने के साबुन के विविध तरह के ब्रांड के विज्ञापन देखते हैं.

Dove, Dettol Soap, Pears Pure and Gentle Soap, Fiama Di Wills Skinsense Soap, Johnson’s Baby Milk Soap, Shahnaz Husain Shafair Ayurvedic Fairness Soap, Hamam Soap, Khadi Rose-Sandal Soap, Liril 2000 with Tea Tree Oil, Vaadi Anti Acne Soap और लक्स के विज्ञापन हम नित्य देखते हैं,

आज हम lux soap products जैसे नहाने के साबुन पर slogans आपकों  बता रहे है जिन्हें आपने भी मिडिया के कई माध्यमों पर देखा या सुना होगा.

साबुन पर स्लोगन नारे Soap Advertisement Slogans In Hindi

साबुन पर स्लोगन नारे | Soap Advertisement Slogans In Hindi
  • ठंडा, आरोग्य साबुन एक बार बॉडी को लगाएं इन्हें फिर भूल न पाए.
  • महक है इसकी पहचान, यह साबुन ही है सुन्दरता की शान
  • सौदर्य साबुन निरमा, सौदर्य साबुन निरमा
  • अपने तन को महकाएं जब लीजा साबुन अपनाएं
  • मैल कीटाणु मिट जाए, चेहरा ग्लो से चमकाएं.
  • जब हैप्पी हेल्थ इण्डिया साबुन घर आए, चेहरे पे मुस्कान लौट आए.

slogan on soap in hindi

  1. अब ठंडा ठंडा कूल कूल
  2. अब भगाएं बॉडी से 100 फीसदी गेर्म्स
  3. स्वच्छता के संग खुशबू भी
  4. नहाना हुआ एक बहाना
  5. प्यार के संग सुरक्षा भी
  6. आज नहायें क्या?
  7. पसीने की बदबू हटाएं 100 प्रतिशत
  8. आपके तन मन को रिलेक्स करे.
  9. अब खुशबू से महके तन

slogan on lux soap in hindi

  • मेरी सुंदरता का राज लक्स
  • सुन्दरता पर हक है हमारा
  • लोग चाहे कुछ भी कहे खूबसूरती पर हक है हमारा लक्स
  • खूबसूरती की शुरुआत लक्स
  • अब लड़कियाँ पास आनी चाहे
  • सुंगध ऐसी जो दीवानगी जगा दे
  • ऐसा शॉप कहा से लाएं.
  • क्रीम का निखार अब साबुन में भी
  • हमें मिला करोड़ों का विश्वास अब आपकी बारी
  • स्किन बनी मक्खन जैसी
  • खोई सुन्दरता घर बुलाएं
  • खोई हुई मुस्कान लौटाएं
  • दमकती त्वचा का राज

slogans on soap products in hindi

  • अब न नहाने का बहाना न करोगे
  • अब बॉडी में गुलाब की खुशबू
  • महक ऐसी जो दिल जोड़ जाए
  • त्वचा में डाले नयें प्राण
  • अब घर ले आए खुशियाँ
  • बच्चों की नरम त्वचा की सुरक्षा का वायदा
  • प्यार व विश्वास का एक ही नाम

यह भी पढ़े

दोस्तों साबुन पर दिए गये स्लोगन आपकों कैसे लगे, कमेंट कर जरुर बताएं आप भी अपनी रचनात्मक लाइनों को कमेन्ट के जरिये हमारें साथ शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *