मनोविज्ञान के सिद्धांत और उनके प्रतिपादक हिंदी में Theories of psychology and their exponents in Hindi: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है.
आज हम बाल मनोविज्ञान (child Psychology) के सभी महत्वपूर्ण सिद्धांतों तथा उनके प्रतिपादकों के बारें में List of Child Development Theory यहाँ विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे.
Theories of psychology and their exponents in Hindi
मुख्यतया यहाँ हम शिक्षा मनोविज्ञान के अधिगम, अधिगम स्थानान्तरण, अभिप्रेरणा, व्यक्तित्व, बुद्धि, विकास, भाषा, विस्मृति, नैतिक विकास के अहम सिद्धांत तथा उनके प्रतिपादकों के बारें में बिन्दुवार बता रहे हैं. इससे पूर्व आपकों मनोविज्ञान के जनक के बारें में संक्षिप्त रूप से जान लेना चाहिए.
मनोविज्ञान के जनक= विलियम जेम्स
आधुनिक मनोविज्ञान के जनक= विलियम जेम्स
प्रकार्यवाद साम्प्रदाय के जनक= विलियम जेम्स
मनोविज्ञान की उत्पत्ति साईकी और लोगोस शब्द से होती है जो ग्रीक शब्द है जिसका आशय होता है आत्मा का विज्ञान. पहले और आदि मनोविज्ञान के जनक अरस्तु को माना जाता हैं. मनोविज्ञान अपने आप में एक विशिष्ठ विषय होने के साथ ही आत्मा के अध्ययन का सोर्स भी बनता जा रहा है. यह आत्मा की सबसे निकटतम शिक्षण माना जाता है.
जबकि आधुनिक मनोविज्ञान के जनक अमेरिकी मनोवैज्ञानिक विलियम जेम्स है जिन्होंने मनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से अलग कर अलग विषय के रूप में प्रस्तुत करने का कार्य किया था.
अधिगम के सिद्धांत (learning Theories in hindi and their exponents)
सिद्धांत (Theory )
जनक/प्रतिपादक (Exponent)
प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धांत
थोर्नडाईक
अनुकूलित अनुक्रिया का सिद्धांत
आई पी पावलाव
क्रमबद्ध व्यवहार का सिद्धांत
सी एल हल
अन्तः दृष्टि या सूझ का सिद्धांत
कोहलर, मैक्स वर्दीमर और कोफ्का
क्रियाप्रसूत अनुबन्धन सिद्धांत
बी एफ स्किनर
सामाजिक अधिगम सिद्धांत
अल्बर्ट बंडूरा
सरंचनात्मक अधिगम सिद्धांत
जोरोम ब्रूनर
अधिगम का मानवतावादी सिद्धांत
मैस्लो
अधिगम का क्षेत्रीय सिद्धांत
कुर्त लेविन
अधिगम का सूचना प्रसाधन सिद्धांत
कार्ल रोजर्स
चिह्न अधिगम का सिद्धांत
एडवर्ड टोलमेन
स्थानापन्न सिद्धांत
एडविन गूथरी
अनुकरण द्वारा अधिगम
हैगरटी
शाब्दिक अधिगम का सिद्धांत
आसुबेल
अधिगम सोपानिकी सिद्धांत
रोबर्ट गेने
अधिगम का सूक्ष्म सिद्धांत
कोहलर
अधिगम स्थानान्तरण के सिद्धांत (theory of transfer of learning in hindi)
समान तत्वों का सिद्धांत
थार्नडाईक
सामान्यीकरण का सिद्धांत
सी एच जड़
सामान्य तथा विशिष्ट तत्वों का सिद्धांत
स्पीयरमैंन
मानसिक शक्ति का सिद्धांत
फैकल्टी सैक्लोजिस्ट्स
गेस्टाल्ट सिद्धांत
मैक्स वर्दीमर, कोफ्का
औपचारिक मानसिक प्रशिक्षण का सिद्धांत
गेट्स
मूल्य अभिज्ञान का सिद्धांत
रिगर और बैगले
अभिप्रेरणा सिद्धांत (motivation Theories in hindi)
मनोविश्लेषण सिद्धांत
सिगमंड फ्रायड
मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत
मैकडूगल
उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत
व्यवहारवादी
व्यवहार के अधिगम का सिद्धांत
सी एल हल
आत्म सिद्धि का सिद्धांत
मैस्लो
अधिगम का क्षेत्रीय सिद्धांत
कुर्त लेविन
अभिप्रेरणा का शारीरिक सिद्धांत
क्रेचमर, शेल्डन विलियम जेम्स व वुंट
व्यक्तित्व के सिद्धांत और प्रतिपादक (Theory of personality & exponent)
मनोविश्लेषण सिद्धांत
सिगमंड फ्रायड
नवविश्लेषणवादी सिद्धांत
युंग, एडलर, हार्नी, इरिकफ्रॉम
जीवन अवधि उपागम
इरिक इरिक्सन
शील गुण उपागम
आल्पोर्ट कैटल
मानवतावादी सिद्धांत
मैस्लो
सामाजिक संज्ञानात्मक उपागम
अल्बर्ट बंडूरा व वाल्टर
प्रतिकारक विश्लेषक सिद्धांत
कैटेल
आत्मप्रत्यय स्व्प्रत्यय सिद्धांत
कार्ल रोजर्स
शरीर गठन उपागम सिद्धांत
क्रेचमर व शेल्डन
व्यक्तिगत मांग सिद्धांत
हेनरी व मुर्रे
बुद्धि सिद्धांत व प्रतिपादक (intelligence theory and exponent in hindi pdf download)
बुद्धि का एक खंडीय सिद्धांत
अल्फ्रेड बिने
बुद्धि का द्विखंड सिद्धांत
स्पीयरमैंन
बुद्धि का त्रिखंड सिद्धांत
स्पीयरमैंन
बहुकारक सिद्धांत
थार्नडाईक
मात्रा सिद्धांत
थार्नडाईक
प्रतिमान सिद्धांत
थोमसन
पदानुक्रमिक महत्व का सिद्धांत
सिरिल बर्ट व वर्मन
समूहकारक सिद्धांत
थर्सटन
बहुमानसिक योग्यता का सिद्धांत
केली
बुद्धि का अ या ब का सिद्धांत
हैब
बुद्धि का त्रितन्त्र का सिद्धांत
स्टर्नबर्ग
बुद्धि का त्रिआयामीय सिद्धांत
गिल्फोर्ड
बुद्धि का आश्चर्यजनक सिद्धांत
ब्लूम
बहुबुद्धि का सिद्धांत
गार्डनर
आधुनिक बुद्धि का सिद्धांत
हैब व कैटल
संज्ञानात्मक/ मानसिक बुद्धि का सिद्धांत
जीन पियाजे
संकाय सिद्धांत
रीड
त्रिंशीय सिद्धांत
जे पी गिल्फोर्ड
धारा प्रवाह तथा स्पष्ट सिद्धांत
केटल
विकास के सिद्धांत (Theory of development)
मनोलैंगिक सिद्धांत
सिगमंड फ्रायड
मनोसामाजिक विकास सिद्धांत
इरिक्सन
सामाजिक अधिगम सिद्धांत
अल्बर्ट बंडूरा
परिपक्वता का सिद्धांत
गैसेल
संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत
जीन पियाजे
नैतिक विकास का सिद्धांत
कोहलबर्ग
भाषा विकास के सिद्धांत (Language development theory)
अनुबन्धन का सिद्धांत
पावलव, स्कीनर
सामाजिक अधिगम सिद्धांत
अल्बर्ट बंडूरा
भाषा विकास का सिद्धांत
चौमस्की
विस्मृति के सिद्धांत (Theory of forgetfulness)
बाधा का सिद्धांत
मूलर वुडवर्थ
दमन का सिद्धांत
सिगमंड फ्रायड
अनाभ्यास का सिद्धांत
थार्नडाईक व एबिगहास
नैतिक विकास के सिद्धांत (Moral development theory)
मनोविश्लेषण सिद्धांत
फ्रायड
पुनर्बलन का सिद्धांत
स्कीनर
अनुकरण का सिद्धांत
बंडूरा व वाल्टर्स
नैतिक विकास का सिद्धांत
कोहलर बर्ग
नैतिक विकास का सिद्धांत
जिन पियाजे
मनोसामाजिक विकास सिद्धांत
इरिक इरिक्सन
अन्य प्रमुख मनोविज्ञान के सिद्धांत व प्रतिपादक हिंदी में (major psychology theory and exponent Hindi)
आधुनिक मनोविज्ञान के जनक
विलियम जेम्स
प्रकार्यवाद सम्प्रदाय के जनक
विलियम जेम्स
आत्म संप्रत्यय की अवधारणा
विलियम जेम्स
शिक्षा मनोविज्ञान के जनक
थार्नडाईक
प्रयास व त्रुटि का सिद्धांत
थार्नडाईक
प्रयत्न व भूल का सिद्धांत
थार्नडाईक
संयोजनवाद का सिद्धांत
थार्नडाईक
उद्दीपन अनुक्रिया का सिद्धांत
थार्नडाईक
प्रशिक्षण अंतरण का सर्वसम अवयव का सिद्धांत
थार्नडाईक
बिने साइमन बुद्धि परीक्षण के प्रतिपादक
बिने तथा साइमन
बुद्धि परीक्षण के जन्मदाता
बिने
बुद्धि क द्वय शक्ति सिद्धांत
स्पीयरमैन
युग्म तुलनात्मक निर्णय विधि के प्रतिपादक
थर्सटन
समदृष्टि अंतराल विधि के प्रतिपादक
थ्रस्टन व चेव
तरल ठोस बुद्धि का सिद्धांत
आर बी कैटल
प्रतिकारक सिद्धांत के प्रतिपादक
आर बी कैटल
बुद्धि इकाई का सिद्धांत
स्टर्न व जोनसन
बुद्धि लब्धि ज्ञात करके के सूत्र के प्रथम प्रतिपादक