Breakup Status In Hindi आज के इस आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत हैं. इस पोस्ट में आपके साथ 50 से अधिक बेस्ट स्टेटस शायरी कोट्स का कलेक्शन ब्रेकअप शायरी स्टेटस के रूप में शेयर कर रहे हैं. आप Girlfriend Boyfriend के साथ इन Latest Breakup Status In Hindi को Whatsapp या Facebook पर पोस्ट कर उसे टैग कर सकते हैं जिनके साथ ये अपने दिल की उदासी भरे पोस्ट शेयर करना चाहते हैं.
Breakup Status In Hindi
विषय सूची
Heart Break Status In Hindi इस आर्टिकल में आपके साथ कुछ बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज का कलेक्शन बता रहे हैं. दोस्तों जीवन का दूसरा नाम ही रिश्ते है जो रेशम के धागे की तरह बेहद नाजूक होते हैं. जरा सी गलतफहमी और गलती भर से टूट जाते है अथवा दूरियां पैदा हो जाती हैं. आजकल प्रेमी प्रेमिका छोटे छोटे कारणों के चलते ब्रेक अप कर लेते हैं जाहिर है इसका दर्द किसी हादसे की तरह होता है, कुछ लोग जीवन भर ब्रेकअप को नहीं भुला पाते हैं.
अगर मौन है हम तो पत्थर न समझे
दिल पर चोट लगी है तेरी हर बात की
किसी के दिल को तडपने की सजा मत दो
सुना है दिल पर घाव रहते है जमाने तक
रोता देखता हूँ किसी को तो
बस अपना दिल समझकर उठा लेता हूँ.
तेरी चाहत का गुनाह किया था हमने
बदले में हम पल पल मरने की सजा दी
वो अब तो भूल चुकी होगी हमारा चेहरा
दिनभर उनके नाम की शायरी हम किया करते थे.
बड़ी चुप्पी से बिखर गया
हमारा वो गुरुर जो तुम पर था.
Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend
ए जिगर झड़े पत्तो के ठेर को गौर से देख
इन बिखरे पत्तों की अपनी अलग दासता हैं.
मिट्टी के घिरौदे की तरह टूट जाया करते है वे इन्सान
जो स्वयं से ज्यादा प्रेम किसी और से करते हैं.
ये कमबख्त दिल ही है जो हर जगह हारा है
वर्ना जहाँ जहाँ दिमाग की सुनी हमने झंडे गाड़े हैं.
भाग्य को इस तरह सजाया हमने
जो नहीं था तकदीर में उन्हें चाहा हमने
ये रही कसम हमारी उस अंजाम तक तुझे लाएगे
जहाँ अपने दिल के दर्द के आंसू तुम्हारी नैनों से आएगे.
ठेंगा दिखाकर वो बोली अब भी हमें याद करते हो
भला कौन अपनी बर्बादी को आसानी से भुला जाता हैं.
हमें तो होश न हवास तुम्हे तो इल्म होगा
दुनिया कहती है बर्बाद कर दिया हमें
Breakup Status In Hindi For Whatsapp And Facebook 2021
मैं उस दीपक की लो को कैसे सम्भाल के रखती
जमाना तो हर रोज सूरज को भी अस्त कर देता है.
हमने कभी आपकों पाया ही नहीं
फिर हर क्षण तुम्हे खोया सा क्यों लगता है.
इश्क तुम्हारा अगर एक मौसम की तरह होता
तो चार माह के बाद कुछ सुकून तो मिलता
हद से ज्यादा तुझे पाने की चाहत ही
वजह बनी हमारी लाइफ बर्बाद करने की.
इतना ख्याल कर न देखों हमारी सादगी
अक्सर टूटे हुए लोग इसी हाल में जीते है.
हमें अपने हाल पर छोड़ जाने वाली
क्या वफा हुई हमसे गुनाह तो गिनाती जा
क्या पता अब वो किसकी होगी
जो अक्सर अपनी होने की दिलासा देती थी.
breakup diary status in hindi
दुनिया कहती है प्यार मासूम बच्चा है
हमें तो इश्क से बड़ा कातिल नहीं मिला
क्या ढूंढ लिया विज्ञान ने
पियार तो आज भी लाइलाज है.
मैं इसलिए खफा नहीं कि तूने झूठ कहा
खफा तो इसलिए हूँ कि अब से तुम पर यंकी न होगा.
एक आंदोलन तो तेरे इश्क के खिलाफ होना चाहिए
हमारे संग भी तो नाइंसाफी हुई है.
Whatsapp Breakup Status in Hindi
कितनी नादानियाँ मेरी भी थी
किसी को खुश देखने के लिए अपनी खुशियाँ भुला दी.
मन करता है मगर पूछ नहीं पाते है
क्या पता कह दे तुम्हे यह हक किसने दिया.
विचार आया कि तुझे छोड़कर कुछ सोचू, मगर अभी तक इसी सोच में हूँ कि क्या सोचू.
जो साथ निभाने से कतराते है अक्सर रूठ जाया करते हैं.
सोचा था दूर जाकर तुमसे कुछ पा लूँगा, मगर तेरी यादों के सिवाय कुछ हासिल नहीं हुआ.
तुम्हारी बेवफाई ने छुड़ा ली मेरी शरारते, दुनिया समझती है मैं शरीफ बन गया हूँ.
काश वह मुड़कर आए और कह दे तुम कौन होते हो मुझसे जुदा होने वाले.
अंतिम बार तेरे इश्क को पा लू
मुड़कर तेरी महफिल में कभी न आएगे
अपनी लूटी मोहब्बत का जनाजा लेकर
आपकी नजरों से दूर हो जाएगे.
वैसे ही किसी को याद कर रोना बेकार हैं
कीमती आंसू की बुँदे बहाना बेकार है
रोए तो उन पर जो हम पे कुर्बान है
उनके लिए क्या रोए जिनके आशिक हजार है.
तेरा हर लफ्ज बेवफाई का मंजर था
मगर तुम्हारी हर श्वास हमारी जिन्दगी थी
अब तक तू न समझी मेरे प्यार को
मेरें आंसू भी अब तो तेरे लिए पानी हैं.
प्यार एक हसीन पल ही नहीं बल्कि एक दिल को सुकून देने वाला अहसास भी हे. जब कोई किसी के प्यार में होता हे तो उस पर उसकी दीवानगी चढ़ जाती हे और हर पल उसे सिर्फ अपने प्यार का अहसास ही होता हे.
लेकिन कई बार किसी कारणों से रिश्ते का अंत हो जाता हे और आपका पार्टनर आपको छोड़ के चला जाता हे. ब्रेकअप किसी भी वजह से हुआ हो या किसी ने भी किया हो, लेकिन दुःख लड़के और लड़की दोनों को होता हे. आईये जानते हे ब्रेकअप के बाद लड़के कैसी हरकतें करने लग जाता हे.
ब्रेकअप के बाद लड़का देवदास बन जाता हे और हर टाइम बस दर्द भरे गाने सुनता रहता हे. उसे हर गाने में अपनी कहानी दिखती हे.
अपने मन को हल्का करने के लिए लड़के अक्सर नहाने के दौरान रोने लगते हे, क्योंकि यह ऐसी जगह हे जहां उन्हें कोई देख नहीं सकता.
ब्रेकअप के बाद लड़का कसम खा लेता हे की अब वो किसी से दिल नहीं लगाएगा. लेकिन यह वादा कुछ दिनों में ही टूट जाता हे. जब वो इस दर्द से उबर जाता हे तो फिर से रिलेशन में आने को तैयार हो जाता हे.
लड़के को लगता हे की अगर वो अपने दोस्तों के साथ टाइम बिताएगा तो उसे अच्छा लगेगा. इसलिए वह अपने दोस्तों को फोन करके उनके साथ बाहर जाने का प्लान बनता हे.
कौन कमबख्त शौक के लिए पीता हे, हम तो अपना दर्द भुलाने के लिए पीते हे’ ऐसे गाने सुनते हुए लड़का नशे का शिकार होने लगता हे. इसके बाद वो शराब के नशे में डूब जाता हे. उसे लगता हे की यादों से छुटकारा पाने का यही एक तरीका हे लेकिन यह सबसे गलत तरीका हे. इससे हेल्थ को नुकसान पहुँचता हे.
ब्रेकअप के बाद लड़के अपने सोशल अकाउंट को डीएक्टिवेट कर देते हे. लड़के हर उस याद को मिटा देते हे जो उसकी एक्स से जुड़ी हो
ब्रेकअप के बाद लड़के को अपने परिवार की याद आने लगती हे. अचानक से उसके परिवार वाले उसके लिए बहुत खास बन जाते हे और वह अपने परिवार के साथ समय बिताने लग जाता हे.
‘ओये राजू प्यार ना करियो, दिल टूट जाता हे’ ब्रेकअप के बाद लड़का अपने दोस्तों और भाई-बहनों को प्यार ना करने की सलाह देने लगता हे. सच में लड़के ब्रेकअप के बाद रिलेशनशिप एक्सपर्ट बन जाते हे.
ब्रेकअप हर इंसान को पूरी तरह बदल देता हे. किसी में पोजिटिव बदलाव आता हे तो किसी में नेगेटिव. कोई बुरी लत का शिकार हो जाता हे तो कोई अपने आप को संभालकर आगे बढ़ जाता हे. लेकिन इतना जरुर हे ब्रेकअप हर इन्सान को पूरी तरह से बदल देता हे.
Break-Up Status in Hindi 2021 for Bf & Gf
नींद आये या ना आये चिराग भुझा दिया करो यूँ रात भर किसी का जलना हमसे देखा नहीं जाता। ?☹️
बदले जो तुम, हम भी बदल गए…. महोब्बत की है गुलामी नहीं। ?☹️?
संवर रही है वो किसी और के लिए, मैं आज भी बिखर रहा हूँ उसी के लिए। ?☹️?
सफ़र-ए-ज़िन्दगी में एक तेरे साथ की खातीर,
उन मंजिलों को भी छोड़ दिया जो मेरे मुकद्दर में थी !!
जो बीत गया सो बीत गया…आने वाला सुनहरा कल है
वो…..मैं कैसे भुला दूँ दिल से उसे… मेरी हर मुश्किल का हल है वो.|
वो सब पहेली था या प्यार ये समझने के हम लायक नहीं थे,
शायद होंगे वो गुनहगार या हम ही उनके काबिल नहीं थे।
वो हमे अपनी जान बताते थे पर इससे कभी खुश क्यों नहीं हुए,
क्योंकि हम उनके जान कभी थे ही नहीं वरना वो बेजान क्यों नहीं हुए।
क्या खूब मजबूरियां थी मेरी भी अपनी
ख़ुशी को छोड़ दिया ” उसे ” खुश देखने के लिए.|
तुमसे दूर होने पर मैं खुश हूँ तुम्हारे लिए,
आखिर कब तक रहते तुम झूठे रिश्ते में हमारे लिए।
यह भी पढ़े
- राजपूत /राजपूताना स्टेटस शायरी कोट्स
- Friendship Status In Hindi For Whatsapp & Facebook Friends
- God Status In Hindi Best ईश्वर भगवान Quotes, Status, Shayari, Poetry & Thoughts
हम उम्मीद करते है दोस्तों [Top] Breakup Status In Hindi For Girlfriend & Boyfriend Whatsapp And Facebook 2021 का यह आर्टिकल आपकों पसंद आया होगा.यहाँ दिए गये स्टेटस कोट्स शायरी sms आपकों अच्छे लगे हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.
Heyy….
This is really amazing article ,It helps me alot
Thanks for this article
Also visit this site..