विकिपीडिया क्या है पैसे कैसे कमाए | Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye

Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye – इन्टरनेट विभिन्न तरह की जानकारियों का एक खुला भंडार है जो हमें अपने काम की चीज सर्च के बाद उपलब्ध करवाता हैं. इन सभी जानकारियों का स्रोत कोई न कोई वेबसाइट होती है. सूचनाओं या वेरिफाइड जानकारी की सबसे की सबसे बड़ी साईट की बात करे तो वह Wikipedia ही हैं.

आपने कई बार किसी व्यक्ति, वस्तु इवेंट या जनरल नोलेज के किसी विषय के लिए विकिपीडिया को अवश्य ही विजिट किया होगा, क्या आप जानते है कि Wikipedia की मदद से पैसे भी कमाए जा सकते हैं.

आम यूजर्स केवल विकिपीडिया का उपयोग किसी इन्फोर्मेशन के सोर्स के रूप में यूज करते हैं. मगर आप कुछ कामयाब तरीको को जानकर Wikipedia से कमाई भी कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम जानेगे कि Wikipedia क्या है विकिपीडिया के मालिक कौन है इसे किसने बनाया इससे पैसे कैसे कमाए तथा विकिपीडिया पर कंटेट कौन लिखता हैं.

बगैर वक्त गवाए चलिए जानना आरम्भ करते है कि Wikipedia से पैसे कैसे कमाए.

विकिपीडिया क्या है पैसे कैसे कमाए | Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye

विकिपीडिया क्या है (What is Wikipedia In Hindi)

इन्टरनेट के सबसे बड़े वेब पोर्टल के रूप में Wikipedia जाना जाता हैं. सबसे अधिक पढ़े जाने वाला तथा सर्वाधिक सामग्री उपलब्ध करवाने इस मुफ्त ज्ञानकोष के भंडार का लाभ हर व्यक्ति दैनिक जीवन में कभी न कभी लेता हैं. बात करे विकिपीडिया के विस्तार की तो यह दुनिया की 309 भाषाओं तथा लगभग सभी देशों में अपनी सेवा देता हैं.

विकिपीडिया पर एक अनुमान के अनुसार 55 मिलियन से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं. इसमें दिनों दिन बढ़ोतरी भी जारी हैं. किसी व्यक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का विश्वसनीय स्रोत विकिपीडिया माना जाता हैं. जहाँ न केवल विस्तार से सामग्री फ्री में मिल जाती है बल्कि वह प्रमाणित स्रोत द्वारा ली जाती हैं.

Telegram Group Join Now

विकिपीडिया के संगठन और मैनेजमेंट की बात करे तो यह पूर्णत गैर लाभकारी संगठन हैं. यह डोनेशन के रूप में प्राप्त धन से पोर्टल का संचालन करता हैं. काम करने वाले लेखक तथा मोनिटरिंग टीम स्वयंसेवक के रूप में काम करती हैं.

Wikipedia का अर्थ क्या है?

जब हम विकिपीडिया के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जान रहे है तो इसका अर्थ भी हमे जानना चाहिए. दरअसल Wikipedia शब्द दो अलग अलग शब्दों यथा Wiki + Encyclopedia से मिलकर बना हैं.

यहाँ wiki अपने आप में पूर्ण शब्द है जिसका अर्थ यह होता है कि कोई भी व्यक्ति सामग्री को सम्पादित कर सकता हैं उसमें डाटा एड कर सकता है अथवा निकाल सकता हैं. अंतिम में जुड़ा शब्द Pedia जो कि Encyclopedia का अंतिम भाग है.

Encyclopedia का आशय होता है ज्ञानकोष या भंडार. इस तरह हम कह सकते है कि विकिपीडिया एक ऐसा ज्ञानकोष है जिसे कोई भी व्यक्ति सम्पादित कर सकता हैं.

विकिपीडिया की शुरुवात कब हुई?

विकिपीडिया की लोकप्रियता का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि यह विश्व में सबसे अधिक विजिट की जाने वाली पांचवी बड़ी साईट हैं. इसकी शुरुआत हुए करीब दो दशक का समय हो है यानी इन्टरनेट की शुरुआत के समांतर ही विकिपीडिया पनपा, फला फूला और आज एक विशालकाय वृक्ष बन चूका हैं.

Wikipedia की शुरुवात वर्ष 2001 में Jimmy Wales और Larry Sanger ने मिलकर एक मुफ्त ज्ञानकोष के रूप में की थी. कोई भी इन्टरनेट यूजर इस वेबसाइट के कंटेट को जोड़ सकता था.

वर्तमान में विकिपीडिया संसार की 309 भाषाओं में सामग्री पाठकों तक पहुचाता हैं. इस पर अब तक 55 मिलियन से अधिक लेख प्रकाशित किए जा चुके हैं. सार्वजनिक डाटा बेस के रूप में उपलब्ध विकिपीडिया दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त ज्ञानकोष हैं.

Wikipedia को अधिक से अधिक प्रमाणिक बनाने के लिए हजारों लोग इस पर नियमित निगरानी करते हैं. गलत और अनुपयोगी सामग्री व पेजेज को निकालना अथवा उन्हें पुनः सम्पादित करना, पाठकों को आकर्षित करने के लिए समय समय पर परियोजनाएं चलाने का काम भी टीम द्वारा किया जाता हैं.

विकिपीडिया पर लेख कौन लिखता है?

हमने पूर्व में भी इस पर बात की थी कि Wikipedia लगभग सभी देशों में सर्वाधिक प्रचलित वेबसाइट हैं. यह 309 भाषाओं में तथा 55 मिलियन से अधिक आर्टिकल वाला एक वृहद ज्ञानकोष हैं. हर घंटे इस पर लिखे जाने वाले लेखों में बेहताशा वृद्धि होती ही जा रही हैं.

आपके दिमाग में यह बात जरुर आई होगी कि इतने सारे लेख आखिर विकिपीडिया के लिए लिखता कौन हैं. बता दे इन आर्टिकल को कोई पेशेवर लेखक नहीं लिखते हैं. बल्कि हम और आप जैसे आम लोगों द्वारा विकिपीडिया के कंटेट को तैयार किया जाता हैं.

एक यूजर अकाउंट बनाने के बाद कोई भी यूजर Wikipedia पर अपना आर्टिकल प्रकाशित कर सकता हैं. विकिपीडिया की मोडरेशन टीम द्वारा नये लेख तथा पूर्व में प्रकाशित लेख में छोटे से छोटे बदलाव की निगरानी करती हैं. अगर अपुष्ट और गलत जानकारी कोई यूजर एड करता है तो उस सामग्री को तुरंत मोडरेशन टीम हटा देती हैं.

विकिपीडिया कैसे काम करता है?

विकिपीडिया एक Crowdsourcing प्रोजेक्ट हैं. इसका आशय यह है कि इस वेब पोर्टल पर उपलब्ध समस्त प्रकार की सामग्री आम लोगों के सहयोग के द्वारा ही लिखी एवं सम्पादित की जाती हैं. भले ही विकिपीडिया एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम करती हैं. मगर इसकी मोडरेशन टीम पूरी सतर्कता और जवाबदेही से काम करती हैं.

इन्टरनेट यूजर्स को मुफ्त में ज्ञान भंडार उपलब्ध करवाने वाले विकिपीडिया की प्रमाणिकता को बनाए रखने में मोडरेशन टीम का सर्वाधिक योगदान हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी विषय पर कोई भी व्यक्ति झूठी या विवादित सामग्री भी पोस्ट कर सकता हैं. मोडरेटर उन बदलावों पर गहरी नजर रखते है तथा पूर्ण प्रमाणित जानकारी होने पर ही उसे पब्लिक किया जाता है अन्यथा हटा दिया जाता हैं.

विकिपीडिया के सर्वर होस्ट आदि मैनेजमेंट व अन्य तरह के खर्च पूरी तरह डोनेशन पर आधारित होते हैं. कोई भी इन्टरनेट यूजर क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की मदद से विकिपीडिया को सहयोग राशि दे सकता हैं.

विकिपीडिया पैसे कैसे कमाता है (Wikipedia Business Model In Hindi)

अगर आपने Wikipedia को गौर से देखा है तो आप अच्छी तरह से जानते है कि विकिपीडिया पर किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखते हैं. यह वेब पोर्टल पूरी तरह नॉन प्रॉफिट में काम करता हैं.

मगर इसका मतलब यह नहीं है कि विकिपीडिया को पैसे की जरूरत नहीं पड़ती हैं. Wikipedia को प्रतिवर्ष करीब 8 मिलियन डॉलर की जरूरत पड़ती हैं. इतने बड़े पोर्टल को मैनेज करने के अतिरिक्त खर्चे के लिए आर्थिक सपोर्ट भी जुटाना पड़ता है.

बात करे Wikipedia के कमाई के जरियों की तो मुख्य रूप से दो बड़े तरीको से विकिपीडिया पैसे कमाता हैं. पहला प्रोडक्ट बेचकर तथा दूसरा है डोनेशन के जरिये. थोडा इन दोनों तरीको के बारे में भी जान लेते हैं.

#1 – Product बेचकर

Wikipedia अपने खर्च वहन के लिए छोटा मोटा साइड बिजनैस भी चलाती हैं. खासकर मेन एंड वुमेन फैशन के प्रोडक्ट, नोट बुक व स्टूडेंट्स के उपयोगी स्टेनरीज को अपने नाम का ब्रांड देकर ऑनलाइन बेचती हैं. इन प्रोडक्ट से अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है जिसका उपयोग इतने बड़े पोर्टल के खर्च को चलाने में किया जाता है.

#2 – Direct Donation के द्वारा

Wikipedia की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत डायरेक्ट डोनेशन ही हैं. दुनिया भर के लोग विकिपीडिया गैर लाभकारी संगठन को उनकी सेवाओं के लिए सहयोग राशि देते हैं.

कोई भी व्यक्ति कही से डेबिट या क्रेडिट कार्ड की मदद से Wikipedia को डोनेशन भेज सकता हैं. एक अनुमान के अनुसार Wikipedia ऑर्गेनाइजेशन को प्रतिवर्ष डोनेशन की मंद में 90 से 100 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त होता हैं.

विकिपीडिया से पैसे कैसे कमाए (Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye)

Wikipedia की पहचान एक Non Profit Organization की हैं. संगठन की प्रकृति के अनुरूप प्रत्यक्ष रूप से विकिपीडिया से पैसे की कमाई नहीं की जा सकती हैं. क्योंकि जो भी लेखक इसके लिए कंटेट लिखते है उनके बदले में कोई पैसा नहीं दिया जाता हैं.

साथ ही अगर आप ब्लॉगर है अथवा एफिलियेट मार्केटिंग की फील्ड से है तो अपने बिजनैस को ग्रो करने के लिए इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं. आप अपने बारे में, अपने प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे विकिपीडिया पर पेज बनाकर मोटी पब्लिसिटी प्राप्त कर सकते हैं.

मासिक रूप से विकिपीडिया पर होने वाले विजिट्स की संख्या करीब 18 बिलियन हैं. इतने बड़े ट्रेफिक को अपने ब्लॉग पर ड्राइव करने के लिए आप विकिपीडिया का उपयोग कर सकते हैं. हालांकि यह बात करने जितना आसान नहीं है मगर आप विकिपीडिया की शर्तों को पूरा करते हुए अधिक से अधिकरेफरल ट्रेफिक प्राप्त करके कमाई कर सकते हैं.

#1 – Blogging करके Wikipedia से पैसे कमाए

विकिपीडिया से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग फील्ड में कदम रखना पड़ेगा. ब्लॉगिंग की शुरुआत के लिए एक ब्लॉग बनाना पड़ेगा. एक डोमेन नेम तथा होस्टिंग के साथ ब्लॉग की शुरुआत की जा सकती हैं. अपने ब्लॉग पर नियमित सामग्री पोस्ट करने के उपरान्त गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है और इस तरह पैसे कमाने की शुरुआत हो जाती हैं.

एडसेंस ब्लॉग के ट्रेफिक पर रेवन्यू जनरेट करता हैं. अपने ब्लॉग के ट्रेफिक को बढ़ाने के लिए विकिपीडिया जैसी हाई ट्रेफिक साईट का सही उपयोग किया जा सकता हैं. जाहिर है विकिपीडिया में अपने योगदान के बदले आपको अच्छी बेकलिंक और ढेर सारा ट्रेफिक भी मिलने लगेगा.

अमूमन विकिपीडिया किसी भी साइट्स के लिए लिंक जनरेट करने की अनुमति नहीं देता हैं. बार बार प्रयास करने की स्थिति में साईट ब्लाक भी कर देता हैं. मगर स्मार्ट तरीके से इसका उपयोग किया जाए तो यह ढेर सारा फायदा दिला सकता हैं.

#2 – Affiliate Marketing करके Wikipedia से पैसे कमाए

जिस तरह हमने पहले मैथड में जाना कि Blogging की मदद से हम wikipedia से पैसे कमा सकते हैं. blogging की तरह ही Affiliate Marketing फील्ड में भी विकिपीडिया का उपयोग करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती हैं. अपने पसंद की किसी बड़ी Affiliate company को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट एवं उनके रिव्यू को किसी ब्लॉग पर प्रकाशित करके उनको विकिपीडिया पर लिंक कर सकते हैं.

Affiliate Marketing के अपने ब्लॉग को Relevant Wikipedia के पेजेज पर लिंक देने से टार्गेटेड ट्रेफिक और सेल्स दोनों मिलने लगेगी. इस तरह थोडा स्मार्ट तरीके से काम करके कम ही मेहनत में ढेर सारी कमिशन के रूप में कमाई अर्जित कर सकते हैं.

यहाँ हमने Wikipedia से पैसे कमाने के दो तरीको के बारे में चर्चा की हैं. हालांकि यह एक गैर लाभकारी संगठन है जिसमें वित्तीय अनुबंध के साथ कार्य सम्पादित नहीं होते है साथ ही अन्य कोई व्यवसायिक माध्यम नहीं हो सकता जिससे Wikipedia से paise कमाए जा सके.

यह भी पढ़े

उम्मीद करते है फ्रेड्स विकिपीडिया क्या है पैसे कैसे कमाए | Wikipedia Se Paise Kaise Kamaye का यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. हमने इस लेख में जाना कि विकिपीडिया क्या है कैसे काम करता है पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं.

अगर आपका विकिपीडिया को लेकर कोई प्रश्न है तो कमेन्ट कर जरुर पूछे. साथ ही ऑनलाइन कमाई से जुड़े नये तरीको के बारे में जानना चाहते है तो अपने इस ब्लॉग को नियमित विजिट करते रहे.

Leave a Comment