भारत में वन्य जीव अभयारण्य की सूची | Wildlife Sanctuaries In India In Hindi

भारत में वन्य जीव अभयारण्य Wildlife Sanctuaries In India In Hindi: वन्य जीवों की दृष्टि से भारत एक सम्पन्न देश हैं. देश के सभी राज्यों में छोटे बड़े मनोरम वन्य जीव अभयारण्य हैं.

भारत में 500 से अधिक अभयारण्य हैं इन्हें वन्य जीव अभयारण्य अथवा नेशनल वर्ल्ड लाइफ सेंचुरी भी कहा जाता हैं.

भारत में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण्य हैं किन राज्यों में स्थित हैं पूरी सूची आपकों यहाँ बता रहे हैं.

भारत में वन्य जीव अभयारण्य Wildlife Sanctuaries In India In Hindi

भारत में वन्य जीव अभयारण्य की सूची | Wildlife Sanctuaries In India In Hindi

National Parks and Wildlife Sanctuaries in India: भारत में विभिन्न प्रकार के प्राणी बड़ी संख्या में पाए जाते है. यहाँ प्राणियों की लगभग 75,000 प्रजातियाँ पाई जाती है.

उनमे 350 स्तनधारी, 1313 पक्षी, 408 सरीसर्प, 197 उभयचर, 2546 मछलियाँ, 50,000 कीट, 4000 मोलस्क तथा अन्य बिना रीढ़ वाले प्राणी है. यह विश्व का कुल 13 प्रतिशत है.

स्तनधारी जानवरों में हाथी सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. ये असम, कर्नाटक, और केरल के उष्ण तथा आद्र वनों में पाए जाते है. एक सींग वाले गैंडे पश्चिम बंगाल तथा असम के दलदली क्षेत्रों में रहते है. कच्छ के रन तथा थार के मरुस्थल में क्रमशः जंगली गधे तथा ऊँट रहते है.

भारतीय भैंस, गाय, बैल, नील गाय, घोड़ा, चौसिंगा, छोटा मर्ग (गैजल) कुत्ते तथा विभिन्न प्रजातियों के हिरण आदि कुछ अन्य जानवर है जो भारत में पाए जाते है.यहाँ बंदरो की भी अनेक प्रजातियाँ पाई जाती है.

भारत विश्व का अकेला देश है जहाँ शेर तथा बाघ दोनों पाए जाते है. भारतीय शेरो का प्राकृतिक वास स्थल गुजरात के गिर जंगल है.

बाघ मध्यप्रदेश तथा झारखंड के वनों, पश्चिम बंगाल के सुंदरवन तथा हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाते है. बिल्ली जाति के सदस्यों में तेंदुआ भी है, यह शिकारी जानवरों में मुख्य है.

भारत के राष्ट्रीय उद्यान एवं अभयारण्य pdf (Indian Wildlife Sanctuaries In Hindi)

हिमालय क्षेत्रों में पाए जाने वाले जानवर अपेक्षाकृत कठोर जलवायु को सहन करने वाले होते है. जो अत्यधिक ठंड में भी जीवित रहते है. लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों में याक पाए जाते है. जो गुच्छेदार सींगो वाला बैल जैसा जीव है. जिसका भार लगभग एक टन होता है.

तिब्बतीय बारहसिंगा, भारल (नीली भेड़), जंगली भेड़ तथा किआंग (तिब्बती जंगली गधे) भी यहाँ पाए जाते है. कही कही लाल पांडा भी कुछ भागों में मिलते है.

नदियों तथा झीलों तथा समुद्री क्षेत्रों में कछुएं, मगरमच्छ और घडियाल पाए जाते है. घड़ियाल, मगरमच्छ की प्रजाति का एक ऐसा प्रतिनिधि भी है. जो विश्व में केवल भारत में पाया जाता है.

भारत में अनेक रंग बिरंगे पक्षी पाए जाते है. मोर, बतख, तोता, मैना, सारस, गिद्ध, उल्लू, कौआ तथा कबूतर आदि कुछ पक्षी प्रजातियाँ है जो भारत के वनों तथा आद्र क्षेत्रों में रहती है.

List Of Wildlife Sanctuaries In India (भारत के मुख्य वन्य जीव अभयारण्य सूची)

राष्ट्रीय उद्यान राज्य प्रमुख जन्तु जानवर
कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यानमणिपुरहिरण, जंगली बकरी, विभिन्न जल पक्षी
नोंगखाइलेम अभ्यारण्यमेघालयहाथी, चीता, बाघ, हिरण, सांभर, भालू
भगवान् महावीर उद्यानगोवाहिरण, चूहा, साही, सांभर
सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यानपश्चिम बंगालबाघ, चीता, हिरण, मगरमच्छ
रोहिला राष्ट्रीय उद्यानहिमाचल प्रदेशकस्तूरी हिरण, भूरा भालू, पहाड़ी मुर्गा, पहाड़ी तेंदुआ
सुल्तानपुर झील अभ्यारण्यहरियाणाविभिन्न जल पक्षी
पखुई वन्य जीवन अभ्यारण्यअरुणाचल प्रदेशहाथी, अजगर, हिरण, सांभर
नागरहोल राष्ट्रीय उद्यानकर्नाटकचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर, तीतर
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, भालू, चकोर
किश्तवार राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरकाला हिरण, जंगली याक, तिब्बती गधा
डाचिगम राष्ट्रीय उद्यानजम्मू-कश्मीरतेंदुआ, काला भालू, लाल भालू, हिरण,
पंचमढ़ी अभ्यारण्यमध्य प्रदेशबाघ, तेंदुआ, सांभर, नीलगाय, चीतल, हिरण, भालू, जंगली भैंसा.
कान्हा राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशबाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, बारहसिंघा
पराम्बिकुलम अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, नीलगाय, जंगली सूअर
पेरियार अभ्यारण्यकेरलचीता, हाथी, तेंदुआ, सांभर, हिरण, भालू, नीलगाय, जंगली सूअर
डाम्फा अभ्यारण्य  मिजोरमकोबरा, चीता, बिल्ली, फीजेंट
मुदुमलाई अभ्यारण्य तमिलनाडुहाथी,चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, जंगली कुत्ते
इंदिरा गांधी अभ्यारण्य तमिलनाडुहाथी, बाघ, चीतल, तेंदुआ, सांभर, रीछ, जंगली कुत्ता, लंगूर
वेदांतगल अभ्यारण्यतमिलनाडुजलीय पक्षी
सिम्लिपाल अभ्यारण्यओडिशाहाथी, बाघ, चीता, तेंदुआ, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, जलीय पक्षी
चिक्ला अभ्यारण्य  ओडिशाक्रेन, जलकौवा, पेलिवन,प्रवासी पक्षी
अबोहर अभ्यारण्य  पंजाबजंगली सूअर, हिरण, नीलगाय, काला हंस, कबूतर
वोरिविली राष्ट्रीय उद्यानमहाराष्ट्रलंगूर, हिरण, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
तंसा अभ्यारण्य महाराष्ट्रतेंदुआ, सांभर, चौसिंगा, जंगली सूअर, चीतल, पक्षी
पेंच राष्ट्रीय उद्यानमध्य प्रदेशचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, जंगली सूअर
कुंभलगढ़ अभ्यारण्यराजस्थानचीता, नीलगाय, सांभर, भालू, नीलगाय
रणथम्भौर अभ्यारण्य  राजस्थानचीता, बाघ, शेर, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भालू, नीलगाय, सांभर
घाना पक्षी विहारराजस्थानसांभर, काला हिरण, जंगली सूअर, मुर्गा, घड़ियाल, साइबेरियन क्रेन.
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यानअसमचीता, एक सींग वाला गेंडा, हुन्गली सूअर, भैंसा
मानस राष्ट्रीय उद्यानअसमहाथी, चीता, भालू, एक सींग वाला गेंडा, लंगूर, हिरण
कावला वन्य जीव अभ्यारण्य आंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर, चीतल
पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्यआंध्र प्रदेशचीता, तेंदुआ, सांभर, भालू, जंगली सूअर
तुंगभद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकतेंदुआ, चीतल, काला हिरण, चौसिंगा और पक्षी
सोमेश्वर अभ्यारण्यकर्नाटकचीता, जंगली कुत्ता, हिरण, तेंदुआ, सांभर
भद्रा अभ्यारण्यकर्नाटकभालू, हाथी, सांभर, तेंदुआ, हिरण
बन्दीपुर राष्ट्रीय उद्यानकर्नाटकहाथी, चीता, तेंदुआ, हिरण, चीतल, सांभर,
चन्द्रप्रभा अभ्यारण्यउत्तर प्रदेशचीता, भालू, नीलगाय, तेंदुआ, सांभर
दुधवा राष्ट्रीय उद्यानउत्तर प्रदेशहाथी, बाघ, चीता, हिरण, नीलगाय, तेंदुआ
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यानउत्तराखंडहाथी, बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली सूअर
नल सरोवर अभ्यारण्यगुजरातजल-पक्षी
गिर राष्ट्रीय उद्यानगुजरातशेर, सांभर, तेंदुआ, जंगली सूअर
कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्यबिहारबाघ, नीलगाय, घड़ियाल, सांभर, जंगली सूअर
हजारीबाग वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडचीता, भालू, तेंदुआ, चीतल, सांभर, जंगली सूअर
दाल्मा वन्य जीव अभ्यारण्यझारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, भालू, जंगली सूअर 
पलामू अभ्यारण्य झारखंडहाथी, हिरण, तेंदुआ, सांभर, जंगली सूअर

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तो भारत में वन्य जीव अभयारण्य की सूची Wildlife Sanctuaries In India In Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा.

यदि आपको भारत के वन्य जीव अभ्यारण्यों के बारे में दी लिस्ट जानकारी पसंद आई हो तो अपने फ्रेड्स के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *