पत्नी की तारीफ शायरी – Biwi Ki Tareef Shayari in Hindi- Beautiful tareef Shayari in two lines: भार्या, वाइफ, पत्नी, बीबी जो भी कहे वों आपके जीवन का मजबूत सहारा होती हैं.
जो लोग पत्नी की तारीफ करते है जमाना उन्हें कायर कहता हैं, मगर ये कहाँ तक उचित हैं क्या हम महिलाओं का ऐसा सम्मान करते है.
जब आप अच्छा काम करते है तब आपकी भी तारीफ होती है फिर पत्नी की तारीफ करने वाले कायर कैसे.
पत्नी की तारीफ़ शायरी में आपकों एक कहानीबद्ध दो लाइन शायरी पेश की जा रही हैं. Biwi Ki Tareef Shayari, Beautiful tareef shayari के रूप में आप इसे सोशल मिडिया पर अपलोड कर सकते हैं, अपनी पत्नी को सुनकर उन्हें इम्प्रेश कर सकते हैं.
पत्नी की तारीफ शायरी
पत्नी की तारीफ के शब्द
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं
पति पत्नी के झगड़े की शायरी
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी.
पति पत्नी की दर्द भरी शायरी
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैं
केवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,
कि सामने वाला गलत नहीं है,
सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है.
पत्नी का महत्व शायरी
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !!
पति पत्नी की याद में शायरी
मेरी ज़िंदगी की कहानी ,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है।
अपनी वाइफ के लिए शायरी
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो…
Biwi Ki Tareef Shayari in Hindi
Biwi Ki Tareef Shayari
बेपनाह मोहब्बत तुमसे मिलकर हुई,
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैने,
पर जीवन में ख़ुशी सिर्फ तुमसे मिलकर हुई ।
Biwi Ki Tareef Shayari In Urdu
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ ।
Biwi Ki Tareef Quotes
गर्दिश तो चाहती है तबाही मेरी, मगर ..
मजबूर है किसी की दुआओं के सामने..
वाइफ की तारीफ शायरी
Biwi Ki Tareef Shayari In English
कभी कभी धागे बड़े कमज़ोर चुन लेता है”राही
और फिर पूरी उम्र गाँठ बाँधने में ही निकल जाती है।
Biwi Ki Tareef In Islam
वो हाल मेरा पूछने आये जरूर थे मगर,
अपनी निगाहों में वही पुराना गुरूर लिए हुए।
अपनी वाइफ के लिए शायरी
रिश्तों की खूबसूरती को दिल में सजा लीजिये,
अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
Miya Biwi Ki Shayari Hindi
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम.
पति पत्नी का रिश्ता शायरी – Pati Patni Ka Rishta Shayari
Pati Patni Ki Shayari
जो जाने मेरे हालातों को,
जो समझे मेरे ज़ज्बातों को,
हर गम और खुशी की साथी हो,
थामे रक्खे मेरे हाथों को।
Pati Patni Emotional Shayari
जिसकी मुझसे पहचान बनी,
जो दो जिस्म मगर एक जान बनी,
हर हालात में मुस्काती रहती,
बन अर्धांगिनी मेरी वो मेरा सम्मान बनी।
Pati Patni Love Shayari
मेरे क्रोध को भी जो सहन करे,
मेरे प्यार को भी जो अपनाती है,
वो कोई और नहीं मेरी पत्नी,
जो मेरी जीवन साथी है।
Pati Patni Sad Shayari
औरों से ना कुछ लेना देना,
अपने अपनों का साथ निभाती है,
अपने अच्छे स्वभाव से ही वो,
मेरी प्यारी पत्नी कहलाती है।
Patni Shayari
ना जिसको गहनों की चाहत है,
ना जिसको पैसों का लालच ही रहे,
जो करे ईश्वर से यही प्रार्थना,
प्रभु मेरा सुहाग सलामत ही रहे।
Pati Patni Ke Pyar Ki Shayari
कठिन परिस्थितियों में,
जब निराश मेरा मन हो जाये,
लेकर अंतर्मन में चिन्ता के भाव,
मुझे हँसाने के लिए वो फिर भी मुस्काए।
Pati Patni Romantic Shayari
जो पत्नी का फर्ज निभाती है,
माँ का भी फ़र्ज़ निभाती है,
हर परिस्थितियों से लड़ने की कला,
मुझे भी सिखलाती है।
पत्नी की तारीफ़ शायरी – Biwi Ki Tareef Shayari in Hindi- Beautiful tareef shayari in two lines
Pati Patni Par Shayari
जो कोई समझ न सके वो बात हैं हम,
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
Pati Patni Shayari In Hindi
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ.
Pati Patni Love Shayari Image
यादें अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए,
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नहीं,
बस दिलों में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए !
Pati Shayari
यादों की धुंध में तेरी परछाई सी लगती है
कानो में गूँजती शहनाई सी लगती है
तू करीब है तो अपनापन है
वरना सीने में साँस भी पराई सी लगती है !
Pati Patni Love Shayari Hindi
ना कहती कि मुझे
हद से ज्यादा चाहो
कि मेरे लिए चाद तारे तोड़ लाओ
पर एक नजर प्रेम से तो
उठाया करो,,,
साथ मे एक मुस्कान भी लाया करो !
Pati Patni Shayari Image
एक दूजे से लड़ाई हो तो मना भी लिया करों,
कभी तुम तो कभी वो रिश्तें को निभा लिया करों.
Pati Patni Shayari Hindi
सब मिल गया आपको पाकर
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर !
Shayari Pati Patni
आँखो से नही जातीं अब तस्वीर तेरि
ना जाती हैं, दिल से ये मोहब्बत तेरि
तेरे पीहर जाने पर होता है यह एहसास मुझे
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरि !
Pati Patni Ki Shayari Hindi
रिश्ता व पेड़ कुछ
हद तक एक ही होते है,
इन्हें बनाके भुल जावों तों
दोनों ही मिट जाते है !
Pati Patni Ke Liye Shayari पत्नी की तारीफ शायरी
पल पल के रिश्ते का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज़्यादा है आपसे,
ना सोचना के भूल जाएँगे आपको,
ज़िंदगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे !