Chess Shayari In Hindi शतरंज पर शायरी: नमस्कार फ्रेड्स आपका स्वागत हैं आज के आर्टिकल में हम कुछ उम्दा शतरंज गेम्स खिलाड़ी पर शायरी (chess shayari) का कलेक्शन आपके लिए प्रस्तुत कर रहे हैं.
प्राचीन भारतीय खेलों में से एक शतरंज का राजा महाराजाओं का खेल माना जाता था, आज भी यह प्रशिक्षित खिलाड़ियों तक ही सिमित रह गया हैं.
इस बौद्धिक खेल की जटिलता के कारण अधिकतर लोग इसे नहीं खेलते हैं. चलिए कुछ शायरों द्वारा शतरंज की बाजी और खेल पर लिखी सुंदर शायरी स्टेटस यहाँ बता रहे हैं.
Chess Shayari In Hindi शतरंज पर शायरी
Shayari On Chess In Hindi: Hello Dear Friends are You Looking For Best Chess Shayari or Chess Games Shayari In Hindi For Facebook or Whatsapp.
If Yes Then Hihindi Provide You Best Caption DP Shayari, Sms, Msg, Status For Chess Lovers. I Hope You Guys will like This Shayri Post And Share It with Your Friends.
Best Chess Shayari शतरंज के खेल पर शायरी
वो कहता था रानी बनाऊंगा
जानती न थी कि वो शतरंज का खिलाड़ी हैं.
मुझे इसलिए शतरंज पसंद है
क्योंकि खेल का एक नियम
बहुत अच्छा है
चाल कोई भी चलें पर
अपनें अपनों को नहीं मारते
आज एक शतरंज की बाजी हो जाए
खुद को हार, तुझे जीता जाए
रात शतरंज की बिसात बिछाती है
न जाने कितने पियादो की जान जाती है.
शतरंज की बिसात पर अक्सर
प्यादे भी मात दिया करते हैं
कहा किसने
जीतने को वजीर होना चाहिए
उसे लगा मैं गंवा रहा हूँ
मैं तो खुशियाँ कमा रहा था
खिलखिला रही थी मुझे एक बाजी हराकर
मैं भी खुश था उसकी मुस्कान जीतकर
शतरंज हिंदी शायरी Chess Hindi Shayari
अवसर सबको मिलता हैं
समय सबका आता हैं
कोई चाल चल जाता हैं
तो कोई बर्दाश्त कर जाता हैं.
यह life एक शतरंज का खेल ही है
जहाँ लोग बात बात पर चाल चल जाते हैं.
शतरंज खेलतें रहे वों
हमसे कुछ इस तरह
कभी उनका प्यार
मात देता तो
कभी उनके लफ्ज
शतरंज की बिसात Status, Shayari, Quotes
शतरंज की बिसात पर
हम मोहरे सबहीं हैं
मात देना चाल चलना
जीवन यहीं हैं
सह मात का यें खेल
चलता हैं जीवन में
जैसे हमने जिन्दगी को
खेल बना दिए हो
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले खेलते है
क्योंकि दुशमनों को हमारे सामनें बिथातें नहीं
और यारों के खिलाफ चाल चलना आता नहीं
शतरंज के खेल जैसी जिन्दगी में
कौन किसका प्यादा हैं
आदमी तो एक ही हैं मगर
किरदार सबका दोहरा है
ज़िन्दगी हो या शतरंज
मजा तभी है दोस्त
जब रानी के साथ हो
जिससे हाथ मिलाया वोहीं मात दे गयें
समज नहिं आया जीवन है या शतरंज.
शतरंज की चालों का खौफ जिंदगी हो या शतरंज quotes in hindi
में शतरंज का खिलाड़ी नहीं था जनाब
इसलिए बाजी हारता गया
वों चाल पे चाल चलतें रहे और
में रिश्ता निभाता रहा
प्यादे की बलि और
वजीर के साथ धोखा होता है
लाइफ की तरह यह खेल भी
अनोखा होता हैं.
शतरंज में वजीर और
जीवन में जमीर
अगर मर जाए तो
खेल खत्म समझिये
घोल दिया सफेद रँग काळी सी तकदीर ने मेरी
ए किताब ए जिंदगी तू शतरंज हो चलीं हैं.
रिश्तों की बिसात पर
मोहरें न सजाइए
रिश्ते है
शतरंज नहीं
बिखर जाएगे.
शतरंज जैसी जिन्दगी में हर प्यादा जरूरी है
कौन कब वजीर बन जाए सोचना मजबूरी हैं.
जिन्दगी और शतरंज की बाजी में
अंतर सिर्फ यह है कि
जीवन में आपकों सफेद और काले मोहरों का
कभी पता नहीं चलता हैं.
मात खा गये इश्क में हम
वजीर ए आला ये कैसा नियम हैं
हरीफ चालों में उलझा के बन गये हम
बाजी ए शतरंज के एक मोहरे से ना रहे कम
शतरंज पर कविता (poem on chess in hindi)
64 खानो से मैदान सजा हे
शतरंज की बिसात पर ही
शह मात का खेल चला है
चाले चल रहे है चतुर वजीर
राजा शान से खड़ा है
प्यादा ही बेमौत मरा है
छल से भरे इस खेल में
हर पल खतरा ही खतरा है
कब किस ओर से होगा हमला
ये नही किसी को भी पता है
मौका परस्ती के इस खेल में
जाने ऊंट किस करवट चला है
इस घोड़े के ढाई कदम के
सामने जो आया वो कुचला है
जिन्दगी भी एक शतरंज की तरह है
पल पल यहाँ खेल बदला है
जिसका ध्यान है पूरा इस खेल पर
व्ही विजयी होकर निकला है.
Ye Kaisa Nasha hai.
Ya to dost mile,
Ya Kisi see
Do. Char baji ho Jay
Shatranj to jindgi ka.
Ek hissa. Ban gaya. Hai.
I love every chess players
Chess Master bhavishya Dhania