गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi

गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi, मई की चिलचिलाती धूप में परीक्षा रिजल्ट आने के बाद जब स्कूल से बच्चों को छुट्टियाँ मिलती है तो उनके चेहरे खिल उठते हैं. गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त हम सभी ने उठाया होगा और जीवन में उन दिनों की स्मृतियाँ विशेष बन जाया करती हैं.

आज के गर्मी की छुट्टी पर निबंध | Essay on Summer Vacation In Hindi में हम गर्मी की छुट्टी पर आधारित सरल भाषा में बच्चों के लिए एस्से (निबंध) उपलब्ध करवा रहे हैं. बच्चों के लिए यह निबंध बहुत ही फायदेमंद और जानकारियों से परिपूर्ण होगा.

गर्मी की छुट्टी पर 100 शब्दों में निबंध Essay Summer Vacation 100 words

विद्यालय जीवन में एक सत्र में कई प्रकार की छुट्टियाँ होती है जैसे होली, दिवाली, सर्दी व गर्मी की छुट्टियाँ. इनमें गर्मी की छुट्टियाँ सबसे ख़ास होती हैं. अवधि की दृष्टि से भी सबसे लम्बी छुट्टियाँ यह ही होती हैं. परीक्षा परिणाम आ जाते है बच्चें अगली कक्षा में पहुच जाते हैं.

तेज गर्मी के दिनों में स्कूल जाने से निजात, पढ़ाई के दवाब से मुक्ति के चलते बच्चें बड़े उत्साह और ख़ुशी से इन छुट्टियों को व्यतीत करते हैं. वर्ष भर में मध्य मई से लेकर जून महीने तक भयंकर गर्मी के दिन होते हैं. इन दिनों देश के सभी सरकारी व निजी स्कूल कॉलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए जाते हैं.

बच्चों के साथ ही अध्यापक और अन्य कर्मचारी भी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ व्यतीत करते हैं. गर्मी की मार से बचने के लिए शीतल पेय, आम, ईमली, पंखे, कूलर आदि का सहारा बहुत जरुरी हो जाता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 2 (150 शब्द)। Essay on Summer Vacation in Hindi in 150 words

बच्चों के लिए स्कूल की छुट्टी का आशय ढेर सारी मस्ती, पढ़ाई की टेंशन खत्म, यार दोस्तों के साथ खूब खेल खेलना आदि हो जाता हैं. 15 मई से ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो जाते हैं. स्कूल की तरफ से थोड़े से असाइनमेंट को लेकर बच्चें ख़ुशी ख़ुशी घर को जाते है. अगले 45 दिनों की अवधि के लिए ढेर सारी योजनाएं, ख़्वाब और आनन्द उमंग लिए बच्चें घर को जाते हैं.

गर्मी के दिनों में परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन की यात्रा, ठंडे पेय पदार्थ और अलग अलग किस्म के व्यंजनों का स्वाद चखना और ऋतु को और ख़ास बना देते हैं. बच्चों को मम्मी पापा और रिश्तेदारों से उपहार में मिलने वाले आम, तरबूज, आइसक्रीम, खरबूजे, नींबू, गन्ने का रस बहुत ही मन को भाने वाला होता हैं.

गर्मी की छुट्टी पर निबंध 3 । Essay on Summer Vacation in 200 Words

गर्मी की छुट्टी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बहुप्रतीक्षित आनन्द की अवधि होती हैं. वर्ष भर की स्कूली दिनचर्या उसकी थकान एवं तनाव से कुछ राहत बच्चों को मिलती हैं. देशभर के शैक्षिक संस्थानों में लगभग मध्य मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश आरम्भ हो जाते है जो 30 जून तक चलते है.

45 दिनों की गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के पास अपने पसंद के काम करने का लम्बा वक्त होता हैं. वे अपने ननिहाल घुमने जाते है, दोस्तों के साथ खेलने का खूब आनन्द उठाते हैं. परीक्षाओं के बाद थकान से राहत के लिए परिवार के साथ कही घूमने जाने में भी बच्चे रूचि दिखाते हैं.

बच्चों के स्वास्थ्य और तनाव को दूर रखने में गर्मी की छुट्टी बहुत मददगार साबित होती हैं. हालांकि ये दिन भयंकर गर्मी और लू के भी होते है. छोटे बच्चों को लपती लू और आग बरसाती गर्मी से बचाना भी बहुत आवश्यक हो जाता हैं. कई संस्थाएं अब ग्रीष्मकालीन कैंप भी चलाती है जिसमें बच्चें पढ़ाई के साथ जुड़े रहते हैं.

गर्मी की छुट्टी के बाद जब एक जुलाई से नये सत्र की परीक्षाएं आरम्भ हो जाती है तो विद्यार्थी पूरी तरह से तरोताजा होकर उत्साहित होकर विद्यालय लौटते है. मानसून आगमन के साथ ही वातावरण भी सुहाना हो जाता है चारो तरफ हरियाली छा जाती है. अनुकूल परिस्थतियों के बीच विद्यालय एक नये सत्र के साथ आरम्भ हो जाया करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *