करवा चौथ पर शायरी 2024: आज यानि 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत हैं भारत भर में मनाएं जाने वाले हिन्दू पर्वों में करवा चतुर्थी का बड़ा महत्व हैं.
आश्विन माह की कृष्ण चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला यह व्रत हर साल अक्तूबर माह में पड़ता हैं. इस दिन सुहागिन स्त्रियों द्वारा अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं.
तथा चन्द्र उदय के साथ व्रत को तोड़ती हैं. करवा चौथ शेरो शायरी के इस लेख में पति पत्नी को भेजने के लिए आकर्षक शायरी स्टेट्स जोक्स आदि का संग्रह यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं.
करवा चौथ इन हिंदी के इस लेख में दी गई शायरी से आप अपने पति या पत्नी को करवा चौथ शायरी 2024 हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी फॉर हस्बैंड & वाइफ शायरी स्टेट्स हैप्पी करवा चौथ विश कर सकते हैं.
करवा चौथ पर शायरी 2024
पति पत्नी के वैवाहिक जीवन के फलने फूलने की कामना का यह पर्व सभी पाठकों को मुबारक. इस अवसर पर पति पत्नी द्वारा एक दूसरे को लव रोमांटिक शायरी चुटकले हैप्पी करवा चौथ विश करने की परम्परा हैं.
हम आपके लिए करवा चौथ पर शायरी, करवा चौथ शायरी हिंदी, करवा चौथ स्टेटस, हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी, karwa chauth wishes in hindi के इस आर्टिकल में अपने जीवन साथी को खुश करने के लिए बढ़िया शायरियां पेश करने जा रहे हैं.
सुदरता की यह घड़ी अपने पूरे उफान पर है
आज एक चाद दूसरे चाद के इतज़ार मे है
Happy Karwa Chauth
सातों जन्म मे आप हम
हर पल साथ निभाएगे
सुख ही नही दुःख की घड़ी में
पति-पत्नी बन आएगे
करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
Karwa chauth ki shayari 2024 In Hindi
जब तक न देखे पतिदेव आपका चेहरा
ना सफल होगा ये पुन्य व्रत हमारा
आपके बिना भी क्या है ये शरीर ह्मारा
जल्दी से आओ और अपनी प्यारी शक्ल दिखाओ
और कर दो करवा चौथ व्रत सुफल हमारा
करवा चौथ पर शायरी
हर जीवन में आपका संग मिले
इसी जोड़े में हर जीवन मिले
कोई और तमन्ना ना हो मेरी
जब भी याद करू तुम्हे
आप हमेशा मेरे पास मिले
आपकों करवा चौथ 2024 की शुभकामनाएं
करवा चौथ पर शायरी
चांद की रोशनी यह संदेशा है लाई
करवा चतुर्थी पर सबके दिलों मे खुशिया छाई
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई
हैप्पी करवा चौथ शायरी इन हिंदी 2024
करवा चतुर्थी का प्यारा है ये व्रत
जो लाये अपने साथ खुशिया भर
कामना है ये हमारी मनाये ये तिवार हर साल
और मुस्कराता रहे आप और आपका समूचा परिवार
आपकों करवा चौथ 2024 की हार्दिक बधाई
करवा चौथ 2024 शायरी
रखा है व्रत हमने
बस एक दुआ के साथ
लबी हो उम्र आपकी
और सातोंजन्म मे मिले
हमे एक दूजे का संग
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ शायरी पति के लिए
जोड़ी हमारी आपकी कभी बिखरे ना
आप और हम कभी रूठे ना
हम हर जन्म में एक दूजे का साथ निभायेगें
हर घड़ी में मिलकर खुशिया मनाएगे
आपकों करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामना
करवा चौथ पर शायरी पत्नी के लिए
पूरा दिन रखना है आज व्रत
पिया जल्दी घर आवे यही है आस
पिया के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का व्रत
इसलिए मत करना आज मुझे उदास
आपकों करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ 2024 की शायरी
देखों आज करवा चौथ का
व्रत हैं आया
..
अपनें संग सैकड़ों खुशिया लाया
हर मेरी सहेली ने आज मानों
चंदा का हैं रूप चुराया
आपकों करवा चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए
करवा चौथ शायरी 2024 – Karwa Chauth Shayari in Hindi for Husband & Wife with Images – Love Shayri For Girlfriend & Boyfriend b
सभी पाठकों को करवा चौथ 2024 पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपका विवाहित जीवन मंगलमय हो ईश्वर से यही कामना करते है. आज का आर्टिकल उन भाइयों बहिनों के लिए है जो करवा चौथ 2024 शायरी इमेज स्टेटस कोट्स आदि खोज रहे है.
यहाँ एक से बढ़ कर एक सुंदर शायरी प्रेम भरे रोमांटिक स्टेटस जोक्स थोट्स साझा कर रहे है. इन्हें आप यहाँ से कॉपी करके अपने सोशल मिडिया हैंडल पर अपलोड कर सकते है.
पति पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक इस पर्व को सोशल मिडिया से निकलकर अपने घरों में हर्षोल्लास के साथ मनाए.
Karwa Chauth Status For Wife
इस जीवन मे मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए , हुआ खुशियों का आगाज…!!
हम तो भूख से मर रहे है यहाँ,
पर आपको हमारी कदर है कहाँ,
आज है हमारा करवा चौथ,
आ के पिला लो पानी,
और दूर करो हमारी परेशानी।
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
व्रत रखा है मैंने,
बस एक प्यार की ख्वाइश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी,
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे के साथ।
करवा चौथ स्पेशल शायरी
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
करवा चौथ की बधाई शायरी
चाँद की रौशनी ये पैगाम है लाई,
आपके लिए मन में खुशियाँ है छाई,
सबसे पहले आपको हमारी तरह से,
करवा चौथ की ढेर सारी बधाई।
करवा चौथ शायरी शुभकामना संदेश विशेस इन हिंदी हैप्पी करवा चौथ 2024
करवा चौथ शायरी शुभकामना संदेश विशेस हिंदी हैप्पी करवा चौथ 2024: सभी विवाहित बहिनों को हैप्पी करवा चौथ 2024 आपके लिए आज हम करवा चौथ शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं.
20 अक्टूबर 2024 को करवा चौथ है अपने सुहाग अर्थात् पति को समर्पित यह विवाहित स्त्रियों का सालभर में आने वाला सबसे बड़ा त्योहार हैं. इस दिन अपने वैवाहिक जीवन की दीर्घायु के लिए महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है तथा सुहाग के प्रतीक सभी सोलह श्रृंगार करती है.
विवाहित स्त्रियाँ इस दिन रात्रि को चन्द्र दर्शन के पश्चात ही अपने पति के हाथ से करवा चौथ का व्रत तोड़ती हैं. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को करवा चोथ का व्रत रखा जाता है.
यहाँ हम करवा चौथ शुभकामना शायरी SMS कोट्स बधाई संदेश शुभकामनाएं एवं विशेस आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
सदा सुहागन रहो
करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
आप मिले हमें एक तोफ्हे की तरह
हम है साथ आपके जिगर की तरह
सदा बना रहे यूँ ही रिश्ता अपना
ऐसे खूबसूरत एहसास की तरह
हैप्पी करवा चौथ की शायरी पत्नी के लिए
मैं सजी हूँ आज मंडप की दुल्हन की तरह
कब आएगे मेरे साजन दुल्हे की तरह
अपने उन हाथों से लेके पानी का गिलाश
कब हमें गले लगायेगे पिया
करवा चौथ विशेस पति के लिए
करवा चौथ शायरी पति के लिए
जब तक ना देखे तस्वीर आपकी
ना सफल हो ये व्रत ह्मारा
आपके बिना क्या है सूना है ये जग
आओ पीया दिखाओ अपनी भोली सुरत
और कर दो चौथ व्रत सुफल हमारा!
हैप्पी करवा चौथ 2024 !
सुबह की शुरुआत पहली किरण के साथ
आज हर दुल्हनियां सजेगी खूबसूरती के साथ
इस व्रत के मौके पर हर पत्नी
अपने पति के लिए व्रत रखती है खुशी के साथ
हैप्पी करवा चौथ बधाई
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे
भगवान् करे छोटी मोटी बातों पे ना रूठे
हमेशा दिलो जान से एक होके
आप ये जीवन गुजारे
कि आप दोनो की किस्मत,
एक क्षण के लिए भी न छूटे!
हैप्पी करवा चौथ 2024 !
Happy Karva Chauth SMS in Hindi
करवा चौथ की शायरी पत्नी के लिए
न पता क्यों ये रह रहके
एक पीड़ा हमें सताती है
करवा चौथ व्रत रखती है आपकी बीबी
उम्रः हमारी कैसे जुड़ जाती है.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
Mehandi Ka Lal Rang Pyar Ki Gahrai Dikhata Hai
Lalat Me Laga Sindur Aapki Dua Dikhata Hai
Gale Me Latka Mangal Sutra Humari Majbuti Buniyad Dikhata hai
Happy Karwa Chouth Fast 2024
आया ये करवा चतुर्थी का पावन व्रत
आपकी खातिर हमने रखा है क्योंकि
आपही के प्यार एवं सत्मान ने हमारे
जीवन को रंगीन कर दिया है
हैप्पी करवा चतुर्थी 2024
karva Chouth Ki Har Rasm Nibhaugi
Ek Sacchi Wife Bankar Dikhaugi
Duniya Ki Har Sohrat Mere Pati ki Hogi
Jab Badlon Ko Parkar Ek Chanda Ki Kiran Niklegi
Happy Karwa Chouth 2024
Khushnashib Hai Vo Bahin Jo Apne Pati Ki Khushi Ke Liye Vrat Rakhe
Khudkismat Hai Wo Pati Jo Devi Rupi Patni Pave
Khudkismat Hai Wo Chehra Jo Haste Huye Deepak Jalaye
Karva Chauth ki Shubhkamnaye
करवा चौथ शायरी 2024
करवा chturthi का ये पर्व,
आये और लाये खुशिया हजार,
यही है शुभकामनाएं हमारी,
आप सालोसाल मनाये ये त्योहार,
स्वस्थ रहे आप और आपका परिवार।
Karva Chauth SMS Wishes Shayari
करवा चौथ का व्रत रक्खा है हमने
बसी इसी दुआ के साथ
दीर्घायु मिले आपकों
सातों जन्म हमें मिले
आपका साथ..
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
चंदा का पूजन किया करती हूँ
मैं आपकी सलामती की कामना
उम्रः लग जाए हमारी आपकों
दुखों से कभी न रहे आपका नाता
Karwa Chauth Wishes In Hindi
Aao Baithe Saath Aaj Sham
Kare Puja Aur Mata Tak Pahuchaye Ye Paigam
Humare Patiyo Ki Umrah Ho Lambi
Bas Yahi Mile Es Vrat Ka Inam
Happy Karwa Chouth Shayari Hindi
करवा चौथ 2024 शायरी Karwa Chouth Shayari Hindi
Din Ki Roshni Khavabo Ko
Banane Me Gujar Gayi
Raat Ki Need Bacche Ko Sulane
Me Gujar Gayi
Jis Ghar Me Mere Naam Ki
Takhti Bhi Nhi
Sari Umrah Us Ghar KO
Sajane Me Gujar Gyi
Karwa Chouth Hindi Shayari
Koi Hai Jiska Dil Ko Intjar Hai
Khyalo Me Bas Usi Ka Khyal Hai
Khushiya Mai Sari Us Pe Luta Du
Chahat Me Uski Mai Khud Ko Mita du
Kab Aayega Wo Jiska Dil Ko intjar Hai
Karwa Chouth Love sms Shayri In Hindi
अगर हमें एक बार आपकी सुरत दिख जाए
तो हमारा यह प्रयास सफल हो जाए
हम तो विराजे है आपके इन्तजार में
आप पधारे एवं हमारा व्रत संकल्प पूरा कर दे
शुभ करवा चौथ 2024
करवा चौथ 2024 शुभकामनाएं
सूर्य ने पूछा फूलो से |
आज आप इतने खुश कैसे है
उन्होंने हंसते हुए कहा |
आज बहिनों के करवा चौथ का व्रत है
करवा चौथ की बधाई !!
आपका ये साथ
मुझे सात जन्म तक
मिले, हर सुख दुःख में
आप हमारे साथी बने
करवा चौथ की बधाईयाँ
ललाट की बिंदी यूँ ही चमकती रहे
कलाई की चूड़ियाँ यूँ ही चमकती रहे
पैरों की पायलें यूँ ही खनकती रहे
अपने पिया सग यूँ ही प्रेम बेला सजति रहे
हैप्पी करवा चौथ 2024 इन हिंदी
Karwa Chauth Hindi Shayari 2024 For Husband Wife
Happy Karva Chauth Hindi Shayari For Husband Wife : भारतीय कल्चर में त्योहारों का बड़ा महत्व माना गया है, पति पत्नी का रिश्ता संसार के नायाब रिश्तो में से एक माना जाता है.
एक दूजे के प्रति प्रेम और लम्बी उम्र की प्रार्थना करने का पर्व करवा चौथ की सभी माताओं बहिनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. करवा चौथ 2024 शायरी स्टेटस में हम बेहतरीन बधाई संदेश वाली शायरी यहाँ बता रहे है.
Happy Karva Chauth Shayari In Hindi For Husband व Lovely Chauth Shayari For Cute Wife/Baby का उपयोग करके आप अपनी महबूबा को करवा चौथ विष करने के लिए Karwa Chauth Jokes SMS Message का प्रयोग कर सकते है.
करवा चौथ शायरी 2024 पत्नी के लिये Wife Love Shayari on Karva Chouth
करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है…
Karva Chauth Shayari Message
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….
Karva Chauth Shayari Joke
खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है….
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
करवा चौथ 2024
प्रत्येक सुहागन भारतीय स्त्री के जीवन में करवा चतुर्थी के पर्व का बड़ा महत्व हैं. खासकर देश के उत्तरी राज्यों में सदियों से इस दिन को पर्व के रूप में मनाया जाता हैं.
विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं बिना भोजन पानी ग्रहण किये छलनी से चाँद देखने के बाद ही पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत तोडती हैं.
सूर्य उदय के साथ ही व्रत आरम्भ होकर देर रात चन्द्रोदय के साथ समाप्त होता है. बिना जल के व्रत रखना बेहद कठिनाई भरा होता हैं मगर अपने पति के लिए वे समस्त तरह का संकट झेल सकती है इसी प्रेम और पति पत्नी के बीच आपसी सहयोग का प्रतीक पर्व है करवा चौथ.
भारतीय पंचाग के अनुसार कार्तिक महीने की कृष्ण चतुर्थी के दिन मनाई जाती हैं. कुछ स्थानों पर अपने मंगेतर की दीर्घायु के लिए अविवाहित बालाओं द्वारा भी करवा चौथ का व्रत धारण किया जाता हैं.
इसी तरह का एक अन्य पर्व हरतालिका तीज भी हैं जो महिलाओं द्वारा श्रावण माह में मनाया जाता हैं. वर्ष 2024 में करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर के दिन मनाया जाएगा.
करवा चौथ पर पति पत्नी की शायरी
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे,
तुम और मैं कभी ना रूठें,
हम तुम 7 जन्म साथ निभाएंगे,
हर पल की मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
करवा चौथ पर प्यार भारी शायरी
जब तक ना देखें चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
Karwa Chauth Love Shayari in Hindi
करवा चौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है,
की कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाये रहती है,
उनके इंतजार में सदा आँखें बिछाएं रहती हैं।
करवा चौथ पर लड़की की लिए शायरी 2024
आज मुजे आपका खास इंतजार है..
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है..
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है..
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है.।
!! हैप्पी करवा चौथ !!
मेहरबान है आज हम पर भगवान् , हमको दिया है प्यारे पति का वरदान,
यही है करवा चौथ की कामयाबी और हमारा दिल करता है वाह वाही
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
आज का दिन बड़ा ख़ास है, आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है, आप नही बस आपका अहसास है
करवा चौथ की हार्दिक बधाई
!! हैप्पी करवा चौथ !!
दिल अपने में प्यार आप हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आपअपना साथ यू ही बनाए रखना.
चांद आएगा सनम बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के और दिल बेकरार है.
!! हैप्पी करवा चौथ !!
Happy Karwa Chauth SMS Shayari In Hindi | करवा चौथ की शुभकामनाएं 2024
अपने पति की लम्बी आयु और परिवार में सुख सम्पदा के लिए करवा चौथ का व्रत हर विवाहित स्त्री रखती है. इस साल 2024 में 20 अक्टूबर को यह चौथ है.
यहाँ आपकों अपने सगे सम्बन्धियों व् रिश्तेदारों को करवा चतुर्थी की बधाई भेजने के लिए sms और शायरी (हिंदी स्टेट्स) बताए जा रहे है. जिन्हें आप सोशल मिडिया के द्वारा भेज सकते है.
Happy Karwa Chauth SMS Shayari In Hindi 2024 करवा चौथ की शुभकामनाएं
Funny Sms
उन कंवारी कन्याओं को भी करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ जो पेट दर्द का बहाना कर कुछ नही खाएगी.
Shayari For Husband
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.
Love Sms For Wife
सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी
बस जब तुजे याद करू मेरे पास हो
Love Shayari For Husband On Karwa Chauth
दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना.
चाँद आएगा सनम
बस तुम्हारा इन्तजार है
बैठे है राहों पर निगाहें लगा के
और दिल बेकरार है.
करवा चौथ की शुभकामनाएं
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है.
करवा चौथ sms
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह
साथ तुम्हारा है संसार की तरह
यू ही बना रहे रिश्ता अपना
खुबसूरत अहसास की तरह
करवा चौथ पर शायरी (karva chauth par shayari)
सुबह की तैयारी सरगी के साथ
हर पत्नी सजेगी खूबसूरती के साथ
इस प्यारे त्यौहार पर हर पत्नी
पति की दीर्घायु का व्रत रखेगी ख़ुशी के साथ.
happy karva chauth
है बेताबियाँ बढ़ी मेरी,
और तेरा इन्तजार है,
हाथों पे है नाम तेरा
और आँखों में भरा प्यार है.
Happy Karwa Chauth Wishes in Hindi
आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है.
Happy Karwa Chauth 2024
करवा चौथ की शायरी
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिए किया है,
क्युकि आप ही के प्यार और सम्मान ने जीवन को नया रंग दिया है.
Whatsapp Status For Husband In Hindi
जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.
Karwa Chauth Shayari
आज फिर आया है मौसम प्यार का
न जाने कब दीदार होगा चाँद का
पिया मिलन की रात ऐसी आई
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का.
करवा चौथ मैसेज
पुरे दिन है आज उपवास हमारा
पति आए जल्दी यही आस
ना तोड़ना हमारी ये आस
क्युकि आज है करवा चौथ
आज के दिन मत करना
हमारा उपवास.
Karwa Chauth Status In Hindi
aaj sajee hu dulhan see mai
kab too aaega piya
apane haathon se paanee pilaakar
too kab gale lagaega piya.
करवा चौथ sms in hindi करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं मेसेज हिंदी Karwa Chauth Status Hindi SMS Wishes
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
Karva Chauth Festival Wishes SMS
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हज़ार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार।
करवा चौथ मेहंदी SMS पत्नी के लिए
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएँ दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है।।
हैप्पी करवा चौथ!
करवा चौथ Love SMS in Hindi
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने..
जीवन को नया रंग दिया है॥ ।
हैप्पी करवा चौथ!
Karwa Chauth SMS
सभी विवाहित भाइयो को यह सुचना दी जाती है कि आज के दिन विशेष तौर पर सावधान और सतर्क रहना चाहिए, क्युकि भूखी शेरनी बहुत खतरनाक होती है. इसलिए धैर्य से काम ले. आप सभी को करवा चौथ 2024 की हार्दिक शुभकामनाएँ