गुरु पूर्णिमा पर स्लोगन 2024- Slogan On Guru Purnima In Hindi Guru Shishya Status Sms Thoughts

गुरु पूर्णिमा पर स्लोगन 2024- Slogan On Guru Purnima In Hindi Guru Shishya Status Sms Thoughts: नमस्कार दोस्तों आज के लेख में आपका स्वागत हैं हम सभी जानते है आषाढ़ पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता हैं.

साल 2024 में यह पर्व 21 जुलाई को देशभर में मनाया जाना हैं. इस अवसर पर आप सभी के लिए गुरु पूर्णिमा के स्लोगन लेकर आए हैं जिन्हें आप सोशल मिडिया पर शेयर कर अपने फ्रेड्स को इस दिन पर शुभकामनाएं भेजकर विश कर सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा पर स्लोगन 2024- Slogan On Guru Purnima In Hindi

गुरु पूर्णिमा पर स्लोगन 2024- Slogan On Guru Purnima In Hindi Guru Shishya Status Sms Thoughts

Happy Guru Purnima 2024 Wishes Images, Quotes, Messages: ऐसे खास मैसेजेज, कोट्स, SMS और फोटोज से दें गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं. आज 21 जुलाई के दिन गुरु पूर्णिमा यानि फुल मून डे गुरुओं के सम्मान में मनाया जा रहा हैं.

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार गुरु पूर्णिमा 2024 का उत्सव आषाढ़ पूर्णिमा के दिन हर साल मनाया जाता हैं. पूर्णत अनभिज्ञ बालक को गुरु ही इस समाज व संसार में जीने के तौर तरीको की शिक्षा देता हैं. Guru Purnima Sms Hindi,  Thoughts On Guru Purnima In Hindi.

Guru Bhakti Status, Gurudev Status In Hindi, Guru Shishya Status,  Happy Guru Purnima Images, Guru Purnima Marathi Messages, Guru Purnima Quotes In Marathi के रूप में आप इन गुरु पूर्णिमा स्लोगन स्टेट्स मैसेज को अपने दोस्तों तथा गुरुजनों के लिए भेज सकते हैं.

Guru Purnima Slogan In Hindi

Guru Purnima 2024 Slogan Status Sms Thoughts For Guru Shishya Guru Purnima In Hindi. Here Is Slogan On Guru Purnima In Hindi, गुरु पूर्णिमा पर स्लोगन 2024 Guru Purnima Par Nare Slogans Wishes Status Sms Thoughts In Hindi.

गुरु पूर्णिमा इन हिंदी में गुरु पर स्लोगन, गुरु पूर्णिमा इमेज, गुरु पूर्णिमा स्पीच, गुरु पूर्णिमा मेसेज इन मराठी, हिंदी में गुरु शिष्य संबंध पर आधारित स्लोगन पढ़ेगे.

आप अपने गुरु के संग चलना
आप गुरु के उजाले में रहना
अज्ञान रूपी अँधेरे से दुर
जीवन के अन्धकार रूपी मुसीबतों को त्याग
गुरुवर के चरम अनुभवों की ओर बढ़े
हैप्पी गुरुपूर्णिमा स्लोगन

इन गुरु पूर्णिमा स्लोगन्स इन हिंदी मराठी में हम गुरु की महिमा पर स्लोगन, गुरु के महत्व पर शायरी, गुरु पर संदेश, शिक्षक के लिए शायरी, कोट्स आदि शेयर कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने गुरु व मित्रों को भेजकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं.

समय भी सिखाता हे और गुरु भी
मगर दोनों में दिन रात का फर्क हे
शिक्षक पढ़ाकर परीक्षा लेता हे
जबकि वक्त परीक्षा लेकर सिखाता हे
हैप्पी गुरुपूर्णिमा फॉर टीचर्स

इन गुरु पूर्णिमा संदेश के जरिये हम अपने भारतवर्ष के समस्त विद्वान गुरुजनों का आभार व्यक्त करते है, आपके हाथ में भारत का भविष्य पलता बनता हैं,

हम आपके निष्ठां व त्याग को शत शत नमन करते हे, भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना आप जैसे गुरुवर ही साकार कर सकते है, हमें गर्व हैं कि आप जैसे गुरुदेव जो हमें मिले. गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई.

गुरु आपके उपकार का, 
कैसे चुकाऊ मै मोल ? 
करोड़ो कीमती धन भला.. 
गुरुवर है मेरा अनमोल… 
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

ध्यान, ज्ञान, धैर्य एवं कर्म
सब हमारे गुरु की देन हैं
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 

Guru Shishya Purnima Status Sms Slogans In Hindi

गुरु गोविन्द दोंन्हु खड़े काके लागू पाय
मेरा प्रणाम गुरु को ही है जिन्होंने
मुझे भगवान से परिचय करवाया.

गुरु बिना ज्ञान नही ज्ञान बिना आत्मा नही,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाऐ!

Not only letter knowledge,
Guru taught life knowledge,
Doing the gurus,
Get out across the ocean ...
Auspicious guru full moon 2021

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवस महेश्वरह;
गुरु सक्ल परम ब्रह्मा तसम श्री गुरु नाम:
यही है, गुरु ब्रह्मा है, गुरु विष्णु और गुरु हैं
एकमात्र भगवान शंकर है। गुरु केवल परब्रह्म है
मैं ऐसे गुरु को वंदन करता हूं।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ

Guru Purnima 2024 Slogans In Hindi

गुरु पूर्णिमा संदेश, गुरु पूर्णिमा के सन्देश, गुरु पूर्णिमा शायरी, गुरु पूर्णिमा की बधाई, गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं, गुरु पूर्णिमा इमेजेज, गुरु पूर्णिमा पर शायरी, गुरु पूर्णिमा 2024

सत्य क्या है झूठ क्या है ये सबक बताते है गुरु
झूट क्या है और सच क्या है ये बात बताते है गुरु
जब सूजता नही कुछ भी हमको तब राहो को आसान
बनाते है गुरु हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु की महिमा | गुरु पूर्णिमा पर कविता

गुरु पूर्णिमा के पवित्र अवसर पे अपनी कविता की कुछ पंक्तियों के माध्यम से सभी गुरुओं ऋषियों वैगिनिकों को कोटि कोटि श्रद्धा नमन।

हे गुरुवर हम आपका ऋण नहीं चुका सकते , पर मानव कल्याण के लिए आपके परम ज्ञान और प्रेम के दिव्य आभास को जन जन तक पहुँचाने के पवित्र कार्य मे लगे रहेंगे।

माँ पहली गुरु है और सभी बड़े बुजुर्गों ने
कितना कुछ हमे सिखाया हैं
गुरु पूजनीय हैं
बढ़कर है गोविन्द से
कबीर जी ने भी हमे सिखाया हैं
पशु पक्षी फूल काटे नदियाँ
हर कोई हमे सिखा रहा हैं
भारतीय संस्कृति का कण कण
युगों युगों से गुरु पूर्णिमा की
महिमा गा रहा हैं.

Guru Purnima Slogan in Gujarati

ગુરુ બ્રહ્મા, ગુરુ વિષ્ણુ ગુરુ દેવો મહેશવરાહ; ગુરુ સાક્ક્તા પરમ બ્રહ્મા તાસમ શ્રી ગુરુ નામા: એટલે કે, ગુરુ બ્રહ્મા છે, ગુરુ વિષ્ણુ અને ગુરુ છે એકમાત્ર ભગવાન શંકર છે. ગુરુ એ માત્ર પરબ્રહ્મ છે હું આવા ગુરુને સલામ કરું છું. ગુરુ પૂર્ણિમાની શુભેચ્છા


તમે જે આંગળી ચાલવા અમને શીખવ્યું છે તેને પકડી રાખો; તમે કેવી રીતે ઘટ્યા પછી પુનઃપ્રાપ્ત કેવી રીતે કહ્યું; આજે તમે આ નિષ્કર્ષ પર પહોંચી ગયા છો; ગુરુ પૂર્ણ ચંદ્ર દિવસ પર, કૃતજ્ઞતા સાથે, સલામ કરે છે. ગુરુ પૂર્ણિમાની શુભેચ્છા!

Guru Purnima par Slogan

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा


सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप हैप्पी गुरु पूर्णिमा

Happy Guru Purnima Messages In Hindi- गुरु पूर्णिमा 2024 मैसेज

‘गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पांव, बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए’।।

गुरुब्रह्मा गुरुर्विष्णु: गुरुदेव महेश्वर: , गुरु साक्षात्परब्रह्म तस्मैश्री गुरुवे नम:


गुरु की महिमा नयारी हैं,
अज्ञानता कों दूर करके।
ज्ञान की ज्योत जलाई हैं,
गुरु की महिमा न्यारी हैं

गुरु के चरणो मे रहकर,
हमने शिक्षा पाइ हैं।
गलत राह पर भटकें जब हम,
तो गुरु नें राह दिखाई हैं,
गुरु की महिमा नयारी हैं.

माँ बाप ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है।
ज्ञान चरित्र और सस्कार की,
पाई है,शिक्षा शिक्षा हमने
गुरुवर की महिमा न्यारी है।।

जब भी करते बेढंग काज हम,
तब ठुकाई भी लगाई हैं।
सही-मार्ग पर चलें सभी हम,
बात सदा दोहराई हैं,
गुर की महिमा नियारी हैं.

आरूणि की गुरुभक्ति से,
हमने शिक्षा पाई है।
कबीर जैसे महान संत ने
गुरु की महिमा गाई है।

गुरु और गोविंद में भी
गुरु ही सबसे भारी है।
गुरु की महिमा न्यारी है।।

गुरु पर कविता (Guru Poem in Hindi)
गुरु की महिमा क्या कहे, निर्मल गुरु से ही होए .
बिन गुरुवर, जीवन कटु फल सा होए ..

जानवर इंसान में जो भेद बताये
वही सच्चा गुरु कहलाये
जीवन-पथ पर जो चलाना सिखाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
जो धेर्यता का पाठ पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
संकट में जो हँसना सिखाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
पग-पग पर परछाई सा साथ निभाये
वही सच्चा गुरु कहलाये
जिसे देख आदर से सिर झुकजाये
वही सच्चा गुरु कहलाता हैं

गुरु पूर्णिमा पर एक सुन्दर कविता!
आपको मेरा नमन है आपको है मेरा प्रणाम
जीवन में आगे बढ़ने में आपने दिया है मुझे प्रोत्साहन !
ऋणी हूं मैं आपका आपको है मेरा दंडवत प्रणाम
आप मेरे अध्यापक हैं, गुरु हैं आप ही हे मेरे भगवान !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *