ऊर्जा संरक्षण पर नारे- Energy Conservation Slogans in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है आज हम ऊर्जा संरक्षण पर नारे- Energy Conservation Slogans in Hindi का लेख लेकर आए हैं. 

इस आर्टिकल में ऊर्जा संरक्षण सेव एनर्जी पर हिंदी में नारे स्लोगन कथन उद्धरण आपके लिए लेकर आए हैं. हम उम्मीद करते हैं ये नारे आपकों पसंद आएगे.

ऊर्जा संरक्षण पर नारे- Energy Conservation Slogans in Hindi

ऊर्जा संरक्षण पर नारे- Energy Conservation Slogans in Hindi

Hello Friends Today We Bring slogans On Saving Energy in Hindi- Energy Conservation Slogans in Hindi Language.

ऊर्जा संरक्षण पर नारे सेव इलेक्ट्रीसिटी विद्युत् बचाओ टॉप बेस्ट 20 नारे.

1. ऊर्जा बचाएं-
समृद्धि को घर बुलाएं

2. एनर्जी के नए उपकरण अपनाओ
सीमित ऊर्जा संसाधन बचाओ

3. ऊर्जा की खपत करो कम
सौलर एनर्जी को आज ही अपनाओ

4. आज बिजली नहीं बचाओगे
तो कल बल्ब कैसे जलाओगे

5. कोयला और पैट्रोल हैं सीमित संसाधन
इनका व्यर्थ उपयोग न करो दनादन

6.ऊर्जा हम बचाएगे तभी
हमारी पुश्ते रोशन हो पाएगी

7. नवीकरणीय ऊर्जा साधन अपनाओ
कोयला और पैट्रोल के प्रदूषण से मुक्ति पाओ

8. गाड़ियाँ यूँ न चलाओं दिन रात
बिन ऊर्जा अँधेरे में रह जाएगा संसार

9. विद्युत् बचेगी तो बिल कम आएगा
हर कोई ऐसा कर लाभ कमाएगा.

10. यूँ ही ऊर्जा दुरूपयोग करोगो तो
पैसे देकर भी घर रोशन न कर पाओगे

Save Energy Slogans in Hindi

1. ऊर्जा संरक्षण में सहयोग करिये
देश की तरक्की में भागीदार बनिए

2. सम्पन्न भारत की कल्पना
ऊर्जा बचत से ही साकार होगा सपना

3. अब गतिमान करे यह पूरा संसार,
तथा ऊर्जा का करे भंडारण।

4. बालक हो या बूढ़े ऊर्जा बचाने का
कर्तव्य सबको तुम बतलाओ।

5. आपको वतन ये खुला निमन्त्रण
अब ऊर्जा संरक्षण-ऊर्जा संरक्षण।

6. मानव जगत के हित के लिए
ऊर्जा संरक्षण की आदत बनाएं.

7. चलो अब ऊर्जा को बचाए,
अपने भारत को तेज बढाएं

8. हम भी करे और आप भी करे,
ऊर्जा को अब बर्बाद न करे.

9. हमने तो अपना ड्यूटी निभाया,
अब से घर में led लाइट लगाया

10. हमारा देश आगे बढ़ता रहेगा,
ऊर्जा बचाव हम करते रहेगे

National Energy Conservation Day Slogans – राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर नारे

सभी को मेरा खुला निमन्त्रण, ऊर्जा संरक्षण – ऊर्जा संरक्षण.


चलो अब बिजली बचाए, देश को आगे बढ़ाये.


राष्ट्र हित में बिजली बचाओ, देश का नाम बढाओ.


मैंने तो अपना कर्तव्य निभाया, जब से घर में एलईडी बल्ब लगाया.


चलो उठो अब फर्ज निभाए, देश के लिए बिजली बचाए.


हर बच्चा, बुड्ढा और जवान, बिजली को बचाकर बने महान.


पैसे के बल पर ऊर्जा खपत करने का न करो दंभ, इसकी रक्षा करके करो नवयुग का आरंभ।


ऊर्जा रक्षा पर करो विचार, हमें देता यह सुविधापूर्ण जीवन जीने का अधिकार।


जब ऊर्जा को बचाएंगे तभी तो बच पाएंगे।


ऊर्जा को बचाओं देश को तरक्की के ओर बढ़ाओ।

यह भी पढ़े

प्रिय मित्रों यदि आपकों ऊर्जा संरक्षण पर नारे- Energy Conservation Slogans in Hindi स्लोगन पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले.

2 comments

  1. माननीय प्रधानमंत्री,

    श्री नरेंद्र मोदी जी,

    जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत ने 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त की और 2047 तक हम अपनी स्वतंत्रता के 100वें वर्ष का जश्न मनाएंगे। इस गौरवशाली अवसर पर, मैं 2047 में भारत के लिए अपना दृष्टिकोण व्यक्त करना चाहता हूं।

    2047 में भारत के लिए मेरी दृष्टि है कि भारत भ्रष्टाचार, गरीबी निरक्षरता, अपराध और उन सभी चीजों से मुक्त हो, जिनमें भारत की कमी है।

    भारत के लिए मेरी दृष्टि शांति, समृद्धि और सच्चाई है।

    भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण है कि कोई भी बच्चा भीख न मांगे, किसी बच्चे को बंधुआ मजदूरी के लिए मजबूर न किया जाए।

    मेरा सबसे बड़ा सपना भारत के लिए सभी क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को देखना है जहां हर व्यक्ति को रोजगार के अवसर मिले।

    भारत के लिए मेरी दृष्टि है कि सभी को समान सम्मान मिले, जाति, लिंग, रंग, धर्म या आर्थिक स्थिति का कोई भेदभाव न हो, मैं चाहता हूं कि भारत वैज्ञानिक रूप से उन्नत, तकनीकी रूप से बेहतर और कृषि रूप से उन्नत हो।

    मैं चाहता हूं कि मेरे देश में महिलाएं सुरक्षित और सुरक्षित रहें और वे सड़क पर स्वतंत्र रूप से चलें।

    मैं चाहता हूं कि मेरा भारत स्वच्छ और हरा-भरा हो।

    मेरी दृष्टि का भारत जहां देश के सभी दूरस्थ क्षेत्र एक बड़े और उन्नत शहर में बदल गए।

    2047 में, मैं चाहता हूं कि चिकित्सा उपचार सस्ता हो ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इलाज के बिना न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *