दूध वाला पर निबंध | Essay On Milkman In Hindi
Essay On Milkman In Hindi : नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम दूध वाला पर निबंध लेकर आए हैं. जीवन में बहुत से लोग कठिन परिश्रम और तपस्या से जीवन व्यतीत करते हैं, उन्ही में से एक है दूधवाला, जो नित्य हमारे घर आकर दूध देता है जिससे ही चाय, कॉफ़ी बनती हैं. आज के दूध वाले के निबंध, भाषण, अनुच्छेद, लेख, पैराग्राफ में हम इसके जीवन को शोर्ट में समझने का प्रयास करेंगे.
Essay On Milkman In Hindi
शहरों में बसनें वाले लोगों के दिन की शुरुआत दूधवाले या अखबार वाले के आने के बाद ही शुरू होती हैं. दूध वाला हमारे बीच ही रहने वाला मेहनती किसान व पशुपालक होता हैं. जो शहर से कुछ दूरी पर अपने खेतों या घर से पशुओं का दूध दूहकर जल्दी सवेरे या शाम को साइकिल या मोटर साइकिल पर दूध के पात्र बांधकर निकलता हैं.
एक दूधवाला एक व्यक्ति है जो हमें दूध पहुँचाता है। वह सुबह जल्दी उठता है और गाँव के डेयरी किसान से दूध इकट्ठा करता है। कई मील की यात्रा करने के बाद वह दूध के लिए घर-घर पहुंचता है। वह अपनी साइकिल या मोटरसाइकिल पर दूध के कंटेनर ले जाता है। उनका जीवन बहुत कठिन है और वे अल गर्मियों, सर्दियों और बारिश में काम करते हैं। हमारे लिए इतनी मेहनत करने के लिए हमें उनका आभारी होना चाहिए।
प्रत्येक सवेरे हमारे घर पर समय पर दूध पहुचाना दूधवाले का पहला दायित्व होता हैं. वह अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाने के लिए आधी रात को उठकर पशुओं को चारा डालता है फिर उनसे दूध निकालकर पात्र में डालकर हमारे घरों की ओर प्रस्थान करता हैं. अब धीरे धीरे दूधवाले की प्रथा खत्म होती जा रही हैं. लोग अपने मोहल्ले के पास वाली दूकान से बंद पैकेट का दूध खरीदते है अथवा दूध डेयरी से ले आते हैं. घर में फ्रिज में रखकर कई दिनों तक उपयोग कर लेते हैं.
एक दूधवाला सरल, मितव्ययी, सादा जीवन जीने वाला मेहनती इन्सान होता हैं, अमूमन सभी मोहल्लेवालों के साथ उनके मधुर सम्बन्ध होते हैं. एक किलों या दस किलों दूध लेने वाले सभी लोगों को वह मधुर मुस्कान के साथ शुभ दिन की शुभेच्छा दे आता हैं. गाँवों में आज भी दूधवाला अपनी साइकिल पर आकर सेवा देता हैं.
वह एक इन्सान है उसका अपना परिवार है कई बार स्वास्थ्य कारणों से भी वह दूध की डिलीवरी नहीं कर पाता है तो किसी वैकल्पिक स्रोत के जरिये वह अपने ग्राहकों तक दूध पहुंचाने का काम करता हैं. आमतौर पर डेयरी के दूध से कम कीमत पर ताजे एवं स्वास्थ्यवर्धक दूध का स्रोत दूधवाला ही हैं, जो अपनी उत्कृष्ट सेवाएं अपने समाज को देता हैं. मनुष्य होने के नाते हमें उनके कठिनाइयों भरे जीवन के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़े
दोस्तों उम्मीद करता हूँ Essay On Milkman In Hindi निबंध में दी गई जानकारी आपकों पसंद आई होगी, यहाँ हमने दूधवाला पर निबंध स्पीच शोर्ट में प्रस्तुत किया हैं. यहाँ दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.