Happy Guru Purnima Sms 2024 Hindi Message Wishes Shayari On Guru Purnima Festival Hindi Language Marathi Punjabi; What We Know And What We Do Its Depends On Our Knowledge, The Biggest Source Of Our Gyan Is Guru.
Today Is Happy Guru Purnima Sms 2024 on 21th July Celebrate guru Purnima, matter on guru Purnima wishes in Hindi Best Message Wishes Shayari For Our teacher students and guru.
Happy Guru Purnima Sms 2024 Hindi
guru purnima in marathi sms messages wishes gujarati hindi: भारत की संस्कृति व हिन्दू धर्म में गुरु को महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता हैं. यहाँ तक कि उन्हें माता पिता व ईश्वर से सर्वोच्च पद दिया जाता हैं.
गुरु के सम्मान में हम गुरु पूर्णिमा पर्व को हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन मनाते हैं. इस साल गुरु पूर्णिमा 2024 का दिन 21 जुलाई हैं.
व्यक्ति के जीवन को बनाने में गुरु का अहम किरदार होता हैं. कबीर ने कहा हैं ‘गुरू गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू आपने गोविंद दियो बताय’
Happy Guru Purnima Sms 2024 in hindi
गुरु पूर्णिमा स्पेशल इमेज, कोट्स, गुरु पूर्णिमा व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, एसएमएस, ग्रिटिंग्स और गुरु पूर्णिमा शायरी Happy Guru Purnima Sms संदेश शुभकामना शायरी आदि आपकों बता रहे हैं
आप इन हैप्पी गुरु पूर्णिमा के द्वारा अपने प्रिय अध्यापक या गुरुजी मित्रों परिवारजनों मास्टर जी आदि को शुभकामना व बधाई भेज सकते हैं. इन संदेश को भेजकर हम उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
Guru Purnima Sms In Hindi
Sms For Guru Purnima 2024 Status: प्रिय दोस्तों आज के दिन हर कोई इंटरनेट सोशल मिडिया फेसबुक आदि पर अपने गुरुजी के सम्मान में गुरु पूर्णिमा एसएमएस शायरी फोटो कोट्स स्लोगन नारे कविता गीत भजन पिक्चर आदि शेयर कर कैप्शन में अपने प्रिय गुरुजी के लिए दो शब्द लिखते हैं.
अपने गुरु को विश करने का सबसे बेस्ट तरीका आपकों हमारे इन कलेक्शन में मिल सकता हैं. जहाँ हम गुरु पौर्णिमा के मेसेज बधाई संदेश शेरो शायरी आपकों फोटो इमेज वालपेपर के साथ बता रहे हैं.
Happy Guru Purnima 2024 Wishes Images, SMS, Messages, Status Photos
कहा जाता हैं ना गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु बिना मोक्ष नहीं | इसी उक्ति से हम जीवन में गुरु का महत्व समझ सकते है| गुरु और शिष्य का जुड़ाव हमारे जीवन की शुरुआत से ही आरम्भ हो जाता है,
जैसे हम जन्म लेते है हमारे पहले गुरु अपने माता पिता ही होते हैं जब हमारा स्कूल में दाखिला लिया जाता है तो अध्यापक गुरुजन होते है|
ठीक इसी तरह हमारे जीवन में गुरु शिष्य की यह कड़ी आगे चलती जाती है| गुरु कोई भी हो वह सदैव हमें निस्वार्थ भाव से निज ज्ञान देता है जो हमारी उन्नति और जीवन के निर्माण में कारगर होता है यह हम पर निर्भर करता है कि हम अपने गुरु कि बात का कितना अनुसरण करते हैं |
इसलिए ये भी कहा जाता है की हर उस इन्सान को गुरु के आदेश की पालना करनी चाहिए जो जीवन में कुछ ख़ास करना चाहते है | इस बार गुरु पूर्णिमा के त्यौहार के अवसर पर हम अपने गुरुओ से आशीर्वाद ले, उन्हें भेंट दे और यदि आप उनसे दूर है तो उन्हें हैप्पी गुरु पूर्णिमा विशेस मैसेज उन्हें शुभकामनाएं देना बिलकुल नहीं भूले.
Guru Purnima Msg In Hindi
"गुरु की महिम न्यारी है, अज्ञानता को दूर करके, ज्ञान की जोत जलाई है, गुरु की महिमा न्यारी है. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं"
Happy Guru Purnima Wishes Sms
"वक्त भी सखाता है और टीचर भी! पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर सिखाकर इम्तिहान लेता है और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है शुभ गुरु पूर्णिमा 2024"
Happy Guru Purnima Msg
"गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला… गुरु हैं मेरे अनमोल… Happy Guru Purnima 2024"
Guru Purnima English Sms Text Messages
"गुरु चरणों में बैठकर, गुरु जीवन के जान. ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान"
Guru Purnima Whatsapp Status In Hindi
"गुरु है गंगा ज्ञान की , करे पाप का नाश. ब्रह्मा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश.."
Guru Purnima Picture Sms
"तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।"
Guru Purnima Wishes To Mother
जिसके प्रति मन में सम्मान होता है, जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है, जन्म देता है कई महान शख्सियतों को, वो गुरु तो सबसे महान होता है.
Happy Guru Purnima
गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल? लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल
Happy Guru Purnima
आपसे सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना
Happy Guru Purnima
सही क्या है गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप, झूठ क्या है और सच क्या है, ये बात समझते हैं आप. जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं आप
Happy Guru Purnima
मां-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु ! गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार से सलाम. आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम.
Happy Guru Purnima
गुरुजी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार, हम बने जो आज हैं, ये है आपका उपकार, बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर, बनाये रखना अपना प्यार.
Happy Guru Purnima Wishes, Shayari, Messages in Hindi
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम, मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Happy Guru Purnima Sms In Gujarati
તમે અમને આંગળી પકડીને ચાલવાનું શીખવ્યું છે, તમે કહ્યું કે પડ્યા પછી કેવી રીતે પુનઃપ્રાપ્ત કરવું, આજે તમે આ નિષ્કર્ષ પર પહોંચી ગયા છો, ગુરુ કૃતજ્ઞતા સાથે પૂર્ણ ચંદ્ર દિવસ કરે છે.
ગુરુ કુમર કુંભ, ગઢી - ગરી કઢાઈ ખટના શિષ્યો છે. આંતરિક બાજુ સહાર દિટીયા, ઇજા બહાર .. ગુરુ પૂર્ણિમાને શુભેચ્છાઓ
Guru Purnima SMS In Marathi
जर विद्वान वाचतो, ज्ञानाशिवाय गुरु, ज्ञान नाही. ज्ञानाशिवाय मोक्ष नाही, सट्टा प्रभा परम .. गुरु पूर्णिमा यांना शुभेच्छा
संपूर्ण पृथ्वीचे पेपर करा सर्व काही लिहा. सात समुद्र गुरु गुणधर्म लिहू नयेत. गुरु पूर्णिमा यांना शुभेच्छा
guru purnima sms in english
As you walk with the Guru, you walk in the light of Existence, away from the darkness of ignorance. You leave behind all the problems of your life and move towards the peak experiences of life. Happy Guru Purnima
Guru Purnima 2024 Sms For Teacher Shayari Jokes For My Teacher In Hindi
Guru Purnima Sms For My Teacher-गुरु पूर्णिमा का त्योहार भारत में हिंदु सिख और बोद्ध धर्म अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है।
गुरु पूर्णिमा त्योहार पर हमारे परिवार के सदस्यों मित्रों रिश्तेदारों की इच्छा के लिए हमें कुछ अच्छे Guru Purnima Sms या Guru Purnima greeting या गुरु पूर्णिमा के संदेश की आवश्यकता है।
इस उद्देश्य के लिए हमने आपके लिए गुरु पूर्णिमा एसएमएस,शायरी को सभी प्यारे पाठको के लिए एकत्र किया है। उम्मीद करते हैं. यह सग्रहित लेख आपकों पसंद आएगा, यदि आपकी कोई शिकायत या सवाल हो तो प्लीज कमेंट कर जरुर बताए.
Sms On Guru Purnima For Teacher In Hindi
जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं,
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
अज्ञानता के अंधेरे से दूर
आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को छोड़ देते हैं और
जीवन के शिखर अनुभवों की ओर बढ़ो.
guru ब्रह्मा गुरु विष्णु,
गुरु देवो माहेश्वरहा
गुरु साक्षात्कार पैरा ब्रह्मा,
तस्मै श्री गुरवे नमः मई गुरु आशीर्वाद हमेशा आप पर स्नान।
आप एक बहुत ही खुश गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
आपने सिखाया अंगुली पकड कर चलना,
तुमने बचाया हमे गिरने से हर बार
तुम धरती से प्यार करने से पहले हाथ मुस्कुराते हैं,
गुरू पूर्णिमा के दिन में हैं सब सलाम ए,
Happy Guru Purnima Sms 2024 For Teachers
मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया,मेरे शिक्षक ने मेरा जीवन बनाया,मैं उसे सचमुच धन्यवाद,मेरे जीवन में होने के लिए …”हैप्पी गुरु पूर्णिमा”
शिक्षक जो मुझे आज ही बना रहे हैं ए
बड़ा धन्यवाद, महोदय! खुश गुरु पूर्णिमा!
ए … ~: आप और बधाई
आपका परिवार बहुत खुश और समृद्ध है
गुरुपुर! गुरु गोबिंद सिंह जी डी
जन्मदिन सराय नन वाधैयन !! ।
बड़ा होना
किसके प्रति महान होना
आप अपने आप से मिले
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
Best Guru Purnima Sms In Hindi
ध्यान मूला
ध्यान मुलम गूर मुर्तिह;
पूजा मूल गुरु पदम;
मंत्र मुगल गुरु वक्म;
मोक्ष मुलम गुरु कही
गुरु की तरह है
Guru गोविंद
गुरु गोविंद दोहू खारे
केके लैगू पाय
बालीहारी गुरु आपकी
गोविंद डाया बटाये
मेरे गुरु होने के लिए धन्यवाद!
आज ही वह दिन है
तू सिखाया अनगली पक्का कर हैम चलना,
तुम बयाता काइसे गिरने के बाब संभालले
तुम धरती से प्यार करने से पहले हाथ में है,
गुरू पूर्णिमा के दिन में हैं सब सलाम ए,
Guru Purnima Teacher Students Sms In Hindi
अतुलनीय यात्रा
यह एक अनोखी यात्रा है जहां गुरु आपको ले जाता है
दृश्य से अदृश्य तक,
सामग्री से दिव्य तक,
अल्पकालिक से अनन्त तक
मेरे गुरु होने के लिए धन्यवाद
“हापु गुरु पूर्णिमा”
तुम सिखाया
गुरू के साथ चलना
जैसा कि आप गुरु के साथ चलते हैं,
आप अस्तित्व के प्रकाश में चलते हैं,
अज्ञानता के अंधेरे से दूर
आप अपने जीवन की सभी समस्याओं को छोड़ देते हैं और
जीवन के शिखर अनुभवों की ओर बढ़ो
हैप्पी गुरु पूर्णिमा
प्यारे दोस्तों मित्रों और हमारे पाठकों 21 जुलाई 2024 को गुरुपर्व आ रहा हैं. हम उस दिन को बेहद ख़ास बनाए इसमें हमारा भी छोटा सा यह प्रयास था.
इस आर्टिकल के माध्यम से अपने गुरुजनों, अध्यापकों, टीचर्स, बड़े भाई मम्मी पापा जिन्हें भी आप अपना गुरु मानते है उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करें.
यदि आप अपने गुरुदेव तक नहीं जा सकते है तो इन एस एम एस शायरी कोट्स विशेस इमेज या कोटेशन की मदद से सोशल मिडिया फेसबुक व्हात्सप्प ट्विटर इन्स्टाग्राम पर उन्हें टैग कर अपना गुरु ऋण चुकाने का प्रयत्न अवश्य करें.
इन Whatsapp Message For Guru Purnima 2024 के अतिरिक्त हमने कई स्पेशल आर्टिकल आपके लिए इस अवसर पर तैयार किये है जिनकी मदद से आप गुरुपूर्णिमा को अधिक स्पेशल बना सकते हैं.
यदि इंटरनेट पर आप गुरु शिष्य स्टेटस, गुरु पूर्णिमा पर सुविचार, गुरु पूर्णिमा पर शायरी, गुरु पूर्णिमा पर नाटक, गुरु पूर्णिमा पर शेर शायरी ऐसा कुछ खोज रहे है तो हमारे ये लेख आपकों सही नवीन तथा उपयुक्त कंटेट उपलब्ध करवाएगे जिनसे आप अपनी सोशल प्रोफाइल को गुरु की भक्ति में अर्पित कर सकते हैं.