किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस | Kisan Shayari, Quotes and Status

Kisan Shayari Quotes Status in Hindi: किसान (Farmers) भगवान का रूप होता है. जो दिन रात जी तोड़ मेहनत कर सभी देशवासियों के पेट को भरता है. भारत सहित कई देशों में किसानों के आर्थिक हालात ठीक नही है. हर वर्ष बड़ी संख्या में ख़ुदकुशी करने के मामले देखने को मिलते है.

अपने देश को आगे बढ़ते देखना है, तो हमें किसानों का सम्मान करना होगा, उनके हालात ठीक करने होंगे. आज के इस लेख में हम किसान पर शायरी ( Shayari on Farmers ), किसान पर स्टेटस ( Status on Farmers ), किसान पर कविता ( farmer poem in hindi ), Kisan Shayari, Farmer Shayari, Farmers Shayari, quotation आपके साथ शेयर कर रहे है.

किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस (Kisan Shayari Quotes Status in Hindi)

गाय बैल संगी साथी पर कभी पड़े है अकाल
मैं हूँ धरती का लाल, पर बुरा है मेरा हाल


हरी कर दे झाड़ियाँ, फल दे पेड़ो को ईश्वर,
प्यासी वसुंधरा की प्यास बुझा जल दे मालिक.

किसान खेत में मरता है और किसान का बेटा फ़ौज में।
नेता देश में ऐश करता है ,और उसका बेटा विदेश मे।
आखिर कब तक???

घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है,
जब आँख भर के फ़लक को किसान देखता है।।

bhagvaan ke bad koi vidhaata hai,
to vo kisan hai.
anndata sukhi bhav.

 —

@#किसान के लड़के ने अपने नाम के आगे “डाक्टर” जोड़ लिया,
गाँव में हल ने कोने में पड़े-पड़े दम तोड़ दिया@#.

मेरी नींद को दिक्कत ना भजन से ना अजान से है

मेरी नींद को दिक्कत पिटते हुवे जवान और खुदखुशी करते किसान से है .

तापमान तो AC और कूलर वालो के लिए बढा है साहब ,_*

*_खेत में किसान और सीमा पर जवान_*
*_तो आज भी वहीं है…!!_*

हू एक किसान ऐतबार अपनी लगन पे
लगी है निगाहें आसमा के मानसून पे .

कहा रख दू अपने हिस्से की शराफ़त
जहाँ देखूं वहां बेईमान ही खडे है
क्या खूब बढ़ रहा है वतन देखिये
खेतों में बिल्डर सड़क पे किसान खड़े है !!

kisan shayari in hindi

कृषक की समस्या ख़त्म ना होती,
पोलिटिसन वालों के पास पैकेज अस्सी है,
थका हारा किसान समस्या हल करने को ,
चुनता रस्सी हैं.

 जमीन जल चुकी है आसमान बाकी है,
सूखे कुएँ तुम्हारा इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की मेढ़ों पर उदास बैठे हैं,
उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों बरस जाना समय पर इस बार,
किसी का मकान गिरवी तो किसी का लगान बाकी है।

कौन अब कहा किसान से
बात करते है,
यू ही रोज हसीन सपनों की
बात करते है !!

गांव से शहर घूमने आये एक किसान ने क्या खूब लिखा है,
चिन्ता वहाँ भी थी चिन्ता यहाँ भी हैं, गांव में तो केवल #फसले ही खराब होती थी, शहर में तो पूरी #नस्ले ही खराब है !!

मेहनत की मिशाल है
जिन पर ऋणों के निशाँ है
हल चलाने में स्वयं को मिटा दिया
वो ओर कोई नही मेरे देश का किसान है !!

क्यों न लटकाया वन काटने वाले शैतान को
बिना सोचे तूने सीधी सजा दी मेरे किसान को !!

छोटे छोटे हाथों में छाले हो जाते हैं…!
किसान के बच्चे इसलिए दिलवाले हो जाते हैं..!!
यही बॉर्डर पर सेना में कुर्बान हो जाते हैं..!
किसान के बच्चे वक़्त से पहले जवान हो जाते हैं..!!

एक बार आकर देख केसा,
ह्रद्य विदारक मजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते,
खेत अभी भी बंजर हैं।

Kisan Shayari Quotes Status in Hindi

ईमान का सौदा करता हैं,
जिन्दगी की क़ीमत क्या जाने?
जो “फसल” की क़ीमत दे न सके,
वो “जान ” की क़ीमत क्या जाने?

यू जीते जी मुझे मत मारो
पहले से मै दुखी इन्सान हु
मेरी मौत का कारण यही हैं,
कि मैं पेशे से एक किसान हूँ।

ये कारवां क्या सालों साल यू ही चलता रहेगा
राजनीती अपनी चालों से कब तक किसानों को छलता रहेगा।

छत टपकती हैं, .. उसके छप्पर की……

फिर भी वो किसान करता हैं दुआ बरखा की

जीवन के गुणगान कुछ यू गाता
कर मेहनत के रोटी कमाता
सद्बुद्धि सबकों दे दाता
हम है अगर अन्नदाता !!

अभी न निकली पहली किरण , पूर्व की लाली पहचान,
भौर से पहले ही , खाट छोड़ उठ गया किसान.

यू आसमा पे पहुच रही कीमते खाद्यान की
फिर भी बिना ऋण विदा हो सकी लाडली किसान की !!

नंगे पैर बरसात मे, जब वो किचड़ मे जाता है
महकता हुआ बासमती, तब तुम्हारे घर आता है !!
#किसान

उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.

किसान पर स्टेटस Farmer Kisan Status In Hindi Language

शहर मे ओलावृष्टि से, शहरी बहुत खुश होते है बर्फ़बारी समझकर..
कभी मिलजाए फुर्सत तो महसूस करियेगा दर्द, खुद को गांव का किसान समझकर..


मुझे वो भले कहते रहे, ” मैं कृषि प्रधान हूँ”
देखो ये चिथड़े पहने हुए मैं ही हिंदुस्तान हूँ,
जाति – कर्म और धर्म से बस में किसान हूँ,
हर नुमाइश में मिलूंगा,अब मैं चीथड़े पहने हुए,
कल भले ही शान था , पर आज मैं कंगाल हूँ,
पेट भर रहा हूँ देश का,पर आज अब परेशान हूँ,
मुझे वो भले कहते रहे, “मैं कृषि प्रधान हूँ”
चीथड़ों में लिपटा हुआ मैं आज का हिंदुस्तान हूँ,
[ kisan Poem Farmer Kavita]


कीमत तो खूब बढ़ गई है दिल्ली में धान की,‍‍
लेकिन विदा न हो सकी बेटी किसान की।।


देखे है कई हंसते किसान बिना बड़े ख़्वाबों के ,
वोहि चोटी सी चिमनी ,टूटी छत और बेशुमार मोह्होबत में !!


जो अन्न जने पसीने से, खुदका तो पता नहीं पर,
कोई पेट न भूका रह जाये। इतना में करूँ परिश्रम की,
“चारों धाम” खेत से हो जायें।


चीर के जमीन, मैं उम्मीद बोता हूँ।
मैं किसान हूँ, चैन से कहां सोता हूँ।।


Jisne apna pet kaatkar pure desh ka pet bhara………
Aaj wo gareeb kisan mar gaya………
Na thi Khabar akhbaro me uski…….
Karz me apne baccho ko chor chala ?


ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक
किसान को छलता रहेगा.

Kisan Attitude Status In Hindi

वह भूखे पेट हमारे लिए अन्न उगाते हैं…. ?


कि वो चढ़ गये फंदे पर अपनी फसलों
को बर्बाद होते देखकर,
सरकार कहती रही, अच्छे दिन आएंगे।।


बड़े बड़े ऐतिहासिक युद्धों से विमुक्त रहने वाला किसान,,
आज हर मसले मे पीसा जाता है


जो अपने कांधे पर देखो खुद हल लेकर चलता है
आज उसी की कठिनाइयों का हल क्यों नही निकलता है।
है जिससे उम्मीद उन्हें बस चिंता है मतदान की
टूटी माला जैसे बिखरी किस्मत आज किसान की…


जीसके नाम में भी सान है,
उसके लिए कया लीखे.


बिना मेहनत की कमाई को उड़ाते देखा है
मेने चंद रुपयों के लिए किसान को बेल की
जगह हल चलाते देखा है मेने।


टूटा-फूटा घर मेरा,बस दो वक़्त की रोटी है
हम बुरी हालातों से लड़ने वाले किसान,
हमारी जिंदगी बहुत छोटी हैं!!!


किसी गाँव से फिर खबर आई है,
‘रस्सी’ वापस “किसान” के खेत में बुलवाई है।


कट गए है हाथ
जो उगाते है देश लिए अनाज.
बढ गई है जनसंख्या, कम हो गए है किसान
अब तो बस चारो तरफ दिखते है होटलें
और मकान ही मकान , कहा से लाए खेत
और खलिहाल.. “क्या करेंगा अब मेरे देश का किसान!”


एक बीज पर विश्वाश करके पुरा साल गुजार दें,
वो है किसान। अरसों पुराने प्यार को जिस्म के लिए ठुकरा दें,
वो है आज का प्यार।


बंजर भूमि में जो हरियाली लाएं वो होता है किसान,
लोगों के दो वक्त की भूख मिटाएं वो होता है किसान,
पूरे देश तक जो अनाज पहुंचाएं वो होता है किसान,
लोगों के जीवन को सुख और समृद्धि बनाएं वो होता है किसान,
देश की नींव रखने वाला कहलाता है किसान


kisan status hindi, desi kisan status in hindi

जो मिट्टी को पानी से नहीं बल्कि अपने पसीने से सिंचे वो है किसान!


मैं इक बदनसीब किसान सा, उस बारिश के इंतज़ार में


जमीन जल चुकी है, आसमान बाकी है,
दरखतों तुम्हारा इम्तेहान वाकी है ,
जो उदास बैठे हैं खेत की मेढ़ पर
उनकी आंखों में अब भी उम्मीद बाकी है।
बादलों अबकी बरस जाना वक्त पर ,
किसी का मकान गिरवी है किसी का लगान वाकी है।


मिट्टी से गहरा रिश्ता रखता हूँ,
किसान का बेटा हूँ गर्व से कहता हूँ ?


Corporate Jagat mai chamak hai
bus uske yha log b bhooke h,,,
vo Kisan he jo सबका सोच कर
चलता की कोई भूखा ना रहे।


उसे धर्मगुरुओं ने बताया, उसने शास्त्रों में भी पढ़ा
कि आत्महत्या करने वाला नर्क जाएगा ,
फिर भी खा लिया उसने कीटनाशक क्या
उसकी जिंदगी नर्क से भी बुरी थी ।


Kisan hai to ye duniya chl ri h…
kyu vo Apne ke alwa subko khila
kr Paal rha h. पशु पक्षी उसके कारण है पल रहे हैं।


वो सबको खिलाता है चाहे इंसान हो या जानवर ,,,,
फिर भी लोग उससे मोल भाव करते हैं जानवर तो
यू ही उसका हिस्सा खा रहे हैं खेतों से ??


शरीर से किसान,, दिल का हू राजा देख कर
सब लौट जाते हैं अपने दरवाजा.!!


है मानव रूप में फरिश्ता वह..
जो सावन,पूस,ज्येष्ठ मास में..
डट कर,है तुम्हे अन्न देता..
ग़र वो न होता.. तो तुम्हारी
तिजोरी भरी ही रह जाती..
पर तुम्हारी भूख न शांत होती।


Slogan & Kisan Quotes in hindi

बिना गाँव और बिना किसान किसी भी देश का संपूर्ण होना संभव नहीं है।


पेट जो भरता लोगों का मिट्टी से फसल उगाता है,
उस किसान की खातिर तो ये धरा ही उसकी माता है।


खाया…..खूब खाया… दावते उड़ाई… जो बचा था
कचरा पात्र में था और जो भूखा था वो किसान था…………..
वो भूखा भी इसीलिए था क्योंकि वो किसान था….?


ज़िन्दगी में कुछ भी बनिये मगर दिल से “किसान “
जरूर बने रहो क्योकिं किसान सिर्फ अपने परिवार
को नही पालता बल्कि वह ‘ईमानदारी’ और “स्वाभिमानिता”
को भी ज़िन्दगी भर पालता है!??


सभी का पेट भरने वाला किसान,
खुद अपने घर में भुखमरी से परेशान है।


अपना पेट काटकर जो हमे खाना खिलाये वो है किसान ।
और ज्यादा क्या बोलू खाना देने वाला दूसरा भगवान है किसान??❤️


कितना भी डिजीट्ल हो जाये हिन्दूस्तान,
लेकिन देश की शान, देश का किसान।।


अपनी फसलों को आधे भाव में बेचकर भी वो किसान हमेशा खुश रहता हैं…
क्योंकि उसे अपनी कमाई से ज्यादा दूसरों का पेट भरने में आनंद आता हैं…


भारत कृषि प्रधान देश है यहां तिल तिल कर मरता किसान ।
करोड़ों का पेट भरता और खुद भूखा सोता किसान ।
खा कर उसकी पैदा की गई रोटी किसको फरक पड़ता कौन होता किसान ।,,??


जो घर बैठी माँ को माँ पुकारे वो इंसान है।……
जो घर बैठी माँ से पहले देश की माटी को माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है।…..
जो इस माटी का कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ…..
वो इस माटी कि असल संतान मेरे देश का किसान है।


वातावरण खराब करती है तेरे शहर की दीवारें ए
दिल्ली पर बदनाम तो तुम सिर्फ इस देश के किसानों को करती है


जो अपने कांधे पर देखो खुद हल लेकर चलता है
आज उसी की कठिनाई का हल क्यों नहीं निकलता है


kisan diwas quotes, quotes on indian farmers in hindi

जैसे शब्दों मे भाव और भाव मे शब्द रहते हैं
वैसे ही भारत मे किसान और किसानों मे वास्तविक भारत रहता है ।❤️


केहते हैं कि मेरे देश की मिट्टी में सोने – हीरे – मोती उगते हैं,
और उन्हें अपने “किसान” ही तो उगाते हैं अपना पसीना सींच के।


धरति का पालनहारा है, यह हम सब का गुजारा हैं—
ईसे ज़िंदा रकख़ों यारों, तब ज़िदा रहेगा मानव सारा !


पाट्या कुर्ता हाथ मे जेली पावे स वो पेट भरनिया किसान कहलावे स


“सुबह का निकला,माटी को पूजे वो,
दिनभर पसीना बहाये,मज़दूर नहीं वो …..किसान है,देश का।


किसान वो भगवान हैं जो खुद का पेट खाली रख कर,
दूसरों का पेट भरता हैं।❤️


बोझ मेरे देश का जब वो उठा नहीं पाता है,
खुद ही अपने धड़ से अपना सर कलम कर जाता है;
औरों का पेट, पेटी-सा भर के…
जब अपनी औलाद को हफ्तों कुछ खिला नहीं पाता है,
तब खुद से हार कर, खुद ही खुद को सूली पे लटका जाता है;
होते हुए नींव हर किसी के जिंदगी की..
करता है उम्मीदें खुद से भी और औरों से भी…
जो सबको जिंदगी देता है, वो खुद की उम्मीदों से नहीं….
बल्कि हमसे किए उम्मीदों से हार जाता है;
मेरे देश का किसान, यूँ ही किसी बेतुकी वजह से
हर बार आत्महत्या का रास्ता नहीं अपनाता है।।


Hr ek Kisan vh he.
Jo apni mehnat se pure desh tak anaj pahuchate.
He or yhi nhi videsho me b jati h unki fasal?


भारत के रीढ की हड्डी टूट जाएगी,
जनाब! अगर किसान मरते रहे।


किसान की ये माटी, माटी का है किसान
हल, अनाज की बोरी, खाद , दूध, पानी
और देश ढोये है किसान।


है ना कोई ‌‍जो दुनिया को खिलाता है और भूखा भी वही मरता है।


सबका पेट भरता वो आज उस पे भूके रहने की नौबत आयी,
नहीं सम्भले अभी तो कल हमारी बारी आयी,.


सत्त्ता के नशे में बेसुध नेताजी
सुध लेने पहुचे किसान की,,।
फसलो का जायाजा लिया
हलात देखी खलिहान की,,..।
ये फूल का खेत है किसका,, ,,?
पूछा बाली दिखते ही धान की।
खेतों में कीचड़ देख नेताजी ने
टाइल्स लगाने का वादा किया,,
कुछ चमचों ने बजा दी ताली, इस सिरफ़िरे फ़रमान की।।
मच्छरदानी भी न फटे
हालात कैसे जानेगा
पसीने से फटी बनियान की।
दर्द उनके दर तो पहुँचा,,
पर जूं न रेंगी कान की।।
थोड़ी देर दुखड़ा रोया,,
फिर बातें शुरू हुई मतदान की,,।
करिब चुनाव आते देख,,
सुबह मंदिर में आरती कर,,
शाम मस्जिद में अजान की।
एक निर्जीव वोट मशीन ने
तय कर दी कीमत इंसान की।
नैपथ्य में कमिशन की डील हुई,,
फिर भाषण में बाते हुई ईमान की।
तीर सारे खुद छोड़,,,
गलती ठहरा दी कमान की।
कहराने वालों की बहरों से दुहाई है
अब उजालों की अंधेरो से लड़ाई है।
पार्टी-पार्टी कर नेताजी सब स्वाहा कर गए,,,
खून पी आमजनता का…. वाहवाह कर गए।


बिना गाँव और बिना किसान किसी भी देश का संपूर्ण होना संभव नहीं है।


Read More:-

हेलों दोस्तों, उम्मीद करता हू आपकों Kisan Shayari, Quotes and Status का यह संग्रह पसंद आया होगा. मै भी एक किसान का बेटा हू, मुझे किसान होने पर गर्व है. आप सभी को इस वर्ष के kisan diwas (world farmers day) की शुभकामनाएँ. ये लेख आपकों पसंद आए तो अपने अधिक से अधिक मित्रों के साथ शेयर करे.

1 thought on “किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस | Kisan Shayari, Quotes and Status”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *