Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी

Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी: भारत चीन के बीच लद्दाख LAC पर बढ़े तनाव के बीच देश में चीनी को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने हेतु स्वदेशी आंदोलन जोर शोर से चलाया जा रहा है. चीनी प्रोडक्ट के बायकोट के साथ ही आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी कम्पनी के प्रोत्साहन की बात हो रही है. यदि हम चीन के साथ आयात की बात करे तो यह कुल आयात 15 प्रतिशत के आसपास है ऐसे में चाइनीज इन्फ्लुएश को खत्म करने के लिए भारत के नागरिकों को जिम्मा उठाना होगा. यहाँ हम चीन के साथ आयात तथा बड़ी बड़ी चाइनीज कम्पनियों तथा उत्पादों की लिस्ट बता रहे है जो मेड इन चाइना है तथा प्रत्येक भारतीय को इस समय अपने देश के लिए खड़े होकर इन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए, चलिए आगे बढ़ते है और जानते है चीन की  भारत में कौनसी कम्पनियां और उत्पाद चरम पर है.

Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी

Made in China All Products List In Hindi

Full List Of Made In China Product List In Hindi & Details About Chinese Brands Companies in Indian Market All Statics Of Import and Export Between Indo China: हम जिन बड़े देशों के आयातक है उनमें चाइना सबसे ऊपर है. इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल, खिलोने, दूरसंचार और हल्की भारी मशीनरी में चीन का बड़ा निवेश है. भारत ने अप्रैल 2019-फरवरी 2020 की अवधि के दौरान चीन से 62.4 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया है, यह राशि बहुत बड़ी है भारत का अमेरिका को छोड़कर अन्य किसी देश के साथ इतना बड़ा आयात नहीं है.

चीन से भारत क्या आयात करता है? What does India import from China

भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और प्रमुख भागीदार देशों की बात करे तो पहला स्थान यू एस ए का हैं जिनके साथ हमारा 16 बिलियन का घाटा है, इस सूची में दूसरे स्थान पर चीन है जिनके साथ 53 बिलियन का व्यापारिक घाटा हैं. भारत मुख्य रूप से  रसायन, ऑटोमोबाइल के कलपुर्जे व इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स के लिए चीन पर निर्भर है. चीन के साथ हमारे कुल व्यापार में इन उत्पादों का 14 प्रतिशत हिस्सा हैं.

चिकित्सा क्षेत्र में भी हम पूरी तरह चीन पर निर्भर हो चुके थे. चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों में चीनी कम्पनीज का दबदबा रहा है देश में कुल आपूर्ति होने वाली दवाई का लगभग 70 फीसदी चीन से आता हैं. वर्ष 2019 में भारत चीन व्यापार के आंकड़ों की बात करे तो चीन से हमारा आयात 70.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर तथा निर्यात मात्र 16.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

दो वर्ष पूर्व चीन के साथ हुए डोकलाम विवाद के बाद ही भारत ने चीन के साथ व्यापार को निरंतर कम किया हैं जो 2018 के मुकाबले 2019 में 15 प्रतिशत कम हो गया था. लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर किये गये हमले के बाद आसार लगाए जा रहे है चीन के साथ व्यापार में 60 से 70 प्रतिशत तक की कमी आ सकती हैं.

चीन से अधिकांश आयातित वस्तुओं की सूची List of most imported goods from China

  • इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों
  • कार्बनिक रसायन
  • नाभिकीय मशीनरी
  • कंप्यूटर के भाग
  • कारों और मोटरसाइकिल पार्ट्स
  • खिलौने
  • उर्वरक
  • मोबाइल
  • बिजली
  • दूध उत्पाद
  • ऑप्टिकल और चिकित्सा उपकरण
  • लोह और इस्पात

Chinese Mobile Company in India Chinese Mobile Name List

भारत में चीनी मोबाइल कंपनी चीनी मोबाइल नाम सूची: आम जीवन में चीनी प्रभाव को देखना है तो मोबाइल उद्योग इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. प्रत्येक दूसरा भारतीय चाइनीज मोबाइल का उपयोग करता है. कीमत में बेहद सस्ते और अच्छा लुक होने के कारण चाइनीज मोबाइल के प्रति भारतीयों का आकर्षण बहुत अधिक रहता हैं. वर्तमान में आप किस कम्पनी का स्मार्ट फोन उपयोग कर रहे है, क्या वह मेड इन चाइना है या नहीं, इसकी पहचान आप यहाँ दी गई टॉप चाइनीज मोबाइल प्रोडक्ट कम्पनी लिस्ट को देखकर इसकी पहचान कर सकते हैं.

Telegram Group Join Now

  • Oppo
  • Vivo
  • Xiaomi
  • Realme
  • Coolpad
  • Gionee
  • Motorola
  • Honor
  • LeEco
  • Lenovo
  • Haier
  • Huawei
  • Meizu
  • OnePlus
  • Hisense
  • Konka
  • Smartisan
  • TCL Corporation
  • Technology Happy Life
  • Tecno Mobile
  • Cubot
  • Vsun
  • Wasam
  • Gfive
  • Zopo Mobile
  • ZTE
  • ZUK Mobile
  • BBK
  • Amoi
  • Ningbo Bird

Chinese Laptop Company Name Chinese Laptop Products / Brand Name List

चीनी लैपटॉप कंपनी का नाम चीनी लैपटॉप उत्पाद / ब्रांड नाम सूची: चीन में निर्मीत कम्प्यूटर लेपटॉप टेबलेट की खपत अन्य देशों की तुलना में बेहद कम आती है, यही वजह है कि दुनिया के सबसे बड़े बाजार कहे जाने वाले भारत में चाइनीज कम्प्यूटर प्रोडक्ट भरे पड़े हैं. हम में से बहुत कम लोग इस विषय में जागरूक होते है नये लेपटोप को खरीदते समय मेड इन इंडिया या मेड इन इंडिया का टैग देखते है. मगर अब हमें अपने देश के लिए अवेयर होना होगा. यहाँ जिन जिन कंप्यूटर और लेपटॉप ब्रांड्स की लिस्ट दी गई है ये चाइनीज है तथा आपकों इन्हें खरीदने से बचना चाहिए.

  • Lenovo
  • Hasee
  • ASUS
  • Founder
  • Acer
  • Tsinghua Tongfang
  • Haier
  • HEDY
  • Lemote
  • LG – Gram
  • Xiaomi – Mi NoteBook

चीन से भारतीय आयात का मूल्य Value of Indian imports from China: –

हर साल हमारा चीन से आयात और निर्यात कितना होता हैं इसे आप यहाँ दी गई सारणी से समझ सकते है. यहाँ दी गई रूपये की वेल्यु करोड़ में है विगत दो वित्तीय वर्ष में भारत ने किस किस क्षेत्र में चीन से कितना आयात किया, इसे आप नीचे दी गई सूची के जरिये समझ सकते है. आगे हम उन मोबाइल एप्प की बात करेगे जो मेड इन चाइना हैं तथा भारतीय बाजार में उनकी मजबूत पकड़ है.

            उत्पाद 2018-19 (रु। क्र।) 2017-18 (रु।)
विद्युत मशीनरी 144,405 184,789
परमाणु मशीनरी 93616 87,282
जैविक रसायन 60,082 45,691
प्लास्टिक की वस्तुएं 19038 15,246
उर्वरक 14412 6912
लोहे और स्टील की वस्तुएं 12,165 9497
ऑप्टिकल विज्ञापन चिकित्सा उपकरण 11108 10718
वाहन और सामान 10636 9371
लोहा और इस्पात 9950 10445
अन्य रासायनिक उत्पाद 8994 8692

Chinese Mobile Apps Chinese Android, iOS Apps

चीनी मोबाइल एप्लिकेशन चीनी Android, iOS Apps: हमारे मोबाइल में सैकड़ों तरह की एप्प मेड इन चाइना की होती है, गेम्स, शोर्ट विडियो एप्प, चैट्स, विडियो कॉल, डेटा शेयर, फोटो और मनोरंजन की चाइनीज अप्प्स खासी लोकप्रिय हैं. भारत सरकार ने नेशनल सिक्यूरिटी की इशू को लेकर टिक टोक समेत 59 चीनी मोबाइल एप्प को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया था. यहाँ हम आपको मोस्ट यूजेज मेड इन चाइनीज मोबाइल एप्प की डिटेल्स बता रहे है, जिन्हें आपकों फौरन अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर देना चाहिए.

  • TikTok
  • Vault-Hide
  • Vigo Video
  • Bigo Live
  • Weibo
  • WeChat
  • ShareIt
  • UC News
  • UC Browser
  • BeautyPlus
  • Xender
  • ClubFactory
  • Helo
  • LIKE
  • Kwai
  • ROMWE
  • SHEIN
  • NewsDog
  • Photo Wonder
  • APUS Browser
  • VivaVideo- QU Video
  • Perfect Corp
  • CM Browser
  • Virus Cleaner (Hi Security Lab
  • Mi Community
  • DU recorder
  • YouCam Makeup
  • Mi Store
  • 360 Security
  • DU Battery Saver
  • DU Browser
  • DU Cleaner
  • DU Privacy
  • Clean Master – Cheetah
  • Cache Clear DU apps studio
  • Baidu Translate
  • Baidu Map
  • Wonder Camera
  • ES File Explorer
  • QQ International
  • QQ Launcher
  • QQ Security Centre
  • QQ Player
  • QQ Music
  • QQ Mail
  • QQ NewsFeed
  • WeSync
  • SelfieCity
  • Clash of Kings
  • Mail Master,
  • Mi Video call – Xiaomi
  • Parallel Space
  • Vmate

भारत में मेड इन चाइना के उत्पाद इतने पसंदीदा क्यों हैं Why Made in China products are so favorite in India

भारत चाइना का सामान इतना अधिक लोकप्रिय क्यों था इसकी बड़ी वजह उत्पादों की कम कीमत था. दो अहम कारण जो चीन के माल को भारत में अधिक लोकप्रिय बनाते है.

  1. चीन में संसार की सबसे सस्ती श्रम शक्ति उपलब्ध है जिसके चलते प्रोडक्शन की लागत सबसे कम आती है.
  2. मेड इन चाइनीज के सस्ता होने का दूसरा कारण वहां की कम्युनिस्ट सरकार द्वारा विनिर्माण क्षेत्र को दी जाने वाली सब्सिडी है, जो उत्पादन की लागत को कम कर देती है.
  3. चाइनीज कम्पनीज लार्ज स्केल पर प्रोडक्शन करती है, जिससे भी उत्पादन की लागत में कमी आती है.

Chinese TV / LED Products Name Made in China TV / LED Products Name List

चीनी टीवी / एलईडी उत्पादों का नाम चीन में निर्मित टीवी / एलईडी उत्पादों का नाम सूची: हमारे घरों में प्रयुक्त टीवी या LED क्या चीन में निर्मित है, इसकी पहचान के लिए टॉप चाइनीज टीवी ब्रांड की सूची आप यहाँ देख सकते हैं, जिससे आपकों अंदाजा हो जाएगा कि कही आपके घर में तो ये टीवी नहीं है.

  • Hisense
  • The Creative Life(TCL)
  • Skyworth
  • Haier
  • Changhong
  • Konka
  • LeTV
  • Xiaomi

भारत नहीं बढ़ा सकता है मेड इन चाइना प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी

आज के दौर में किसी देश के साथ इम्पोर्ट कम करना हो तो एक तरीका लगभग सभी देश काम में लेते है वो है उस देश के प्रोडक्ट पर इंपोर्ट ड्यूटी 200 प्रतिशत कर देना. इससे सम्बन्धित देश का माल काफी महंगा हो जाता हैं और बिक्री कम पड़ जाती हैं. भारत पाकिस्तान के बीच हो रहे व्यापार में यह तरीका कई बार अपनाया जाता हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन की शर्तों के अनुसार कोई भी देश अन्य देश के साथ आयात और निर्यात पूरी तरह से बंद नहीं कर सकता हैं. यदि भारत इम्पोर्ट ड्यूटी बढाता है तो इसका सबसे अधिक असर भारतीयों पर ही पड़ेगा, इसलिए ऐसा किया जाना उचित भी नहीं लगता हैं.

Chinese Manufacturing & Processing Machinery Products List

Chinese Agriculture Machinery Products Name List चीनी कृषि मशीनरी उत्पादों का नाम सूची

  • Agricultural Machinery
  • Livestock Machinery
  • Feed Processing Machinery
  • TillerHarvesting Machine

Chinese Plastic & Woodworking Machinery Name List चीनी प्लास्टिक और Woodworking मशीनरी का नाम सूची :-

  • Plastic Machinery
  • Woodworking Machinery
  • Blow Molding Machine
  • Plastic Recycling Machine
  • Injection Molding Machine

Where Makes Your Device | कहां-कहां बनते हे आपके डिवाइस?

क्या आप जब भी कोई Laptop, Phone, Hardware या Software खरीदने जाते हे तो दुकानदार से यह जानने की कोशिश करते हे की यह Device या Hardware कहां का बना हुआ हे?

शायद ही कोई खरीददार इस तरह के सवाल करता हे. हर खरीददार उत्पाद के Features, उसकी Warranty और कीमत के बारे में बात करता हे. आमतौर पर लोग जान रहे होते हे की कौन सी कम्पनी कहां की हे और उसकी प्रतिष्ठा कैसी हे.

मिसाल के तौर पर Apple अमेरिका की कंपनी हे और उसका Iphone, Ipad आदि के ब्रांड की अपनी प्रतिष्ठा हे. अब यह उत्पाद अमेरिका में बनते हे या चीन में बनते हे इससे किसी को कोई मतलब नहीं होता हे. इसी तरह Samsung दक्षिण कोरिया की कंपनी हे और Sony जापान की कंपनी हे. इन कम्पनियों और इनके उत्पादों की अपनी ब्रांडिंग हे, प्रतिष्ठा हे, जिसके दम पर लोग इन्हें खरीदते हे.

हालाँकि इन दिनों में यह बात ख़ास सामने आई हे की लोग अपने देश का सामान खरीदने में रूचि रखते हे. लेकिन तकनिकी Device के मामले में ऐसा करना संभव नहीं हे. इन्हें Design करने वाली कम्पनियां अगर चाहे तो भी अपने उत्पाद को अलग-अलग देश में नहीं बना सकती हे.

अगर Apple चाहे की वो जहां-जहां अपने उत्पाद बेचें, वहीं पर उसका उत्पादन किया जाये तो यह बहुत महंगा हो जायेगा और व्यवसाहिक रूप से ऐसा करना संभव नहीं होगा.

कुछ टाइम पहले Apple के सारे उत्पाद अमेरिका में ही बनते थे लेकिन बाद में उसने सारा मैन्युफैक्चरिंग चीन में शिफ्ट कर दिया. अब सिर्फ Design का काम अमेरिका में होता हे. बाकी सारे काम एशिया से चलते हे.

सैमसंग (SAMSUNG)

मौजूदा टाइम में Samsung ही ऐसी कम्पनी हे जिसका डिजाईन का और मैन्युफैक्चरिंग का काम अपने ही देश में हे. एशिया में Samsung को कच्चे माल की आपूर्ति हो जाती हे और दक्षिण कोरिया में सबसे सस्ता श्रम उपलब्ध हे.

वहां उस तरह से नियमों की बाधा नहीं हे, जैसी अमेरिका या दुसरे विकसित देशों में हे. इसलिए वो वहां से अपने उत्पाद बनाकर उनकी मार्केटिंग कर रहा हे. चाहे Apple हो या Samsung, Sony हो या LG सब Processing और Screen Design का काम अपने मुख्यालय में ही करते हे.

एप्पल (APPLE)

एक अनुमान के मुताबिक Apple हर महीने 90 लाख Iphone बेच रही हे और 50 लाख के करीब Ipad. इतनी बड़ी मात्रा में डिवाइस तैयार करना, उनकी पैकिंग और समय से उन्हें भेजना बहुत जटिल प्रक्रिया हे. सन 2000 तक कम्पनी यह काम उतरी कैलीफोर्निया में करती थी,

लेकिन उसने अब इसे चीन में शिफ्ट कर दिया हे. वहां Apple के अपने कुछ कर्मचारी हे लेकिन सारा काम करीब-करीब आउटसोर्स किया हुआ हे. उसके उत्पाद का Display, Processor, Memory, चिप्स और दुसरे कंपोनेंट अलग-अलग जगहों पर बनते हे. किसी एक कम्पनी के लिए यह संभव नहीं हे की वो सारे कंपोनेंट का काम एक साथ करें.

आजकल हर कम्पनी अपने डिवाइस के Hardware, Software, Processor, Memory, चिप्स आदि अलग-अलग जगह से तैयार करवाती हे. इस मामले में Samsung ही अपवाद हे, क्योंकि इस कम्पनी में यह सारी चीजें अपने ही देश में बनती हे. Samsung में करीब 4 लाख कर्मचारी काम करते हे. कम्पनी सारे कंपोनेंट खुद बनाती हे और फायदा उठाती हे.

यह भी पढ़े

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करें.

1 thought on “Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी”

Leave a Comment