Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी

Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी: भारत चीन के बीच लद्दाख LAC पर बढ़े तनाव के बीच देश में चीनी को आर्थिक मोर्चे पर जवाब देने हेतु स्वदेशी आंदोलन जोर शोर से चलाया जा रहा है.

चीनी प्रोडक्ट के बायकोट के साथ ही आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी कम्पनी के प्रोत्साहन की बात हो रही है. यदि हम चीन के साथ आयात की बात करे तो यह कुल आयात 15 प्रतिशत के आसपास है ऐसे में चाइनीज इन्फ्लुएश को खत्म करने के लिए भारत के नागरिकों को जिम्मा उठाना होगा.

यहाँ हम चीन के साथ आयात तथा बड़ी बड़ी चाइनीज कम्पनियों तथा उत्पादों की लिस्ट बता रहे है जो मेड इन चाइना है तथा प्रत्येक भारतीय को इस समय अपने देश के लिए खड़े होकर इन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करना चाहिए, चलिए आगे बढ़ते है और जानते है चीन की  भारत में कौनसी कम्पनियां और उत्पाद चरम पर है.

Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी

Made in China All Products List In Hindi

Full List Of Made In China Product List In Hindi & Details About Chinese Brands Companies in Indian Market All Statics Of Import and Export Between Indo China: हम जिन बड़े देशों के आयातक है उनमें चाइना सबसे ऊपर है.

इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल, खिलोने, दूरसंचार और हल्की भारी मशीनरी में चीन का बड़ा निवेश है. भारत ने अप्रैल 2019-फरवरी 2020 की अवधि के दौरान चीन से 62.4 बिलियन डॉलर का सामान आयात किया है, यह राशि बहुत बड़ी है भारत का अमेरिका को छोड़कर अन्य किसी देश के साथ इतना बड़ा आयात नहीं है.

चीन से भारत क्या आयात करता है? What does India import from China

भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और प्रमुख भागीदार देशों की बात करे तो पहला स्थान यू एस ए का हैं जिनके साथ हमारा 16 बिलियन का घाटा है, इस सूची में दूसरे स्थान पर चीन है जिनके साथ 53 बिलियन का व्यापारिक घाटा हैं.

भारत मुख्य रूप से  रसायन, ऑटोमोबाइल के कलपुर्जे व इलेक्ट्रॉनिक्स और फार्मास्यूटिकल्स के लिए चीन पर निर्भर है. चीन के साथ हमारे कुल व्यापार में इन उत्पादों का 14 प्रतिशत हिस्सा हैं.

चिकित्सा क्षेत्र में भी हम पूरी तरह चीन पर निर्भर हो चुके थे. चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों में चीनी कम्पनीज का दबदबा रहा है देश में कुल आपूर्ति होने वाली दवाई का लगभग 70 फीसदी चीन से आता हैं.

वर्ष 2019 में भारत चीन व्यापार के आंकड़ों की बात करे तो चीन से हमारा आयात 70.32 बिलियन अमेरिकी डॉलर तथा निर्यात मात्र 16.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर था.

दो वर्ष पूर्व चीन के साथ हुए डोकलाम विवाद के बाद ही भारत ने चीन के साथ व्यापार को निरंतर कम किया हैं जो 2018 के मुकाबले 2019 में 15 प्रतिशत कम हो गया था.

लद्दाख में भारतीय सैनिकों पर किये गये हमले के बाद आसार लगाए जा रहे है चीन के साथ व्यापार में 60 से 70 प्रतिशत तक की कमी आ सकती हैं.

चीन से अधिकांश आयातित वस्तुओं की सूची List of most imported goods from China

  • इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों
  • कार्बनिक रसायन
  • नाभिकीय मशीनरी
  • कंप्यूटर के भाग
  • कारों और मोटरसाइकिल पार्ट्स
  • खिलौने
  • उर्वरक
  • मोबाइल
  • बिजली
  • दूध उत्पाद
  • ऑप्टिकल और चिकित्सा उपकरण
  • लोह और इस्पात

Chinese Mobile Company in India Chinese Mobile Name List

भारत में चीनी मोबाइल कंपनी चीनी मोबाइल नाम सूची: आम जीवन में चीनी प्रभाव को देखना है तो मोबाइल उद्योग इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. प्रत्येक दूसरा भारतीय चाइनीज मोबाइल का उपयोग करता है.

कीमत में बेहद सस्ते और अच्छा लुक होने के कारण चाइनीज मोबाइल के प्रति भारतीयों का आकर्षण बहुत अधिक रहता हैं.

वर्तमान में आप किस कम्पनी का स्मार्ट फोन उपयोग कर रहे है, क्या वह मेड इन चाइना है या नहीं, इसकी पहचान आप यहाँ दी गई टॉप चाइनीज मोबाइल प्रोडक्ट कम्पनी लिस्ट को देखकर इसकी पहचान कर सकते हैं.

  • Oppo
  • Vivo
  • Xiaomi
  • Realme
  • Coolpad
  • Gionee
  • Motorola
  • Honor
  • LeEco
  • Lenovo
  • Haier
  • Huawei
  • Meizu
  • OnePlus
  • Hisense
  • Konka
  • Smartisan
  • TCL Corporation
  • Technology Happy Life
  • Tecno Mobile
  • Cubot
  • Vsun
  • Wasam
  • Gfive
  • Zopo Mobile
  • ZTE
  • ZUK Mobile
  • BBK
  • Amoi
  • Ningbo Bird

Chinese Laptop Company Name Chinese Laptop Products / Brand Name List

चीनी लैपटॉप कंपनी का नाम चीनी लैपटॉप उत्पाद / ब्रांड नाम सूची: चीन में निर्मीत कम्प्यूटर लेपटॉप टेबलेट की खपत अन्य देशों की तुलना में बेहद कम आती है, यही वजह है कि दुनिया के सबसे बड़े बाजार कहे जाने वाले भारत में चाइनीज कम्प्यूटर प्रोडक्ट भरे पड़े हैं.

हम में से बहुत कम लोग इस विषय में जागरूक होते है नये लेपटोप को खरीदते समय मेड इन इंडिया या मेड इन इंडिया का टैग देखते है.

मगर अब हमें अपने देश के लिए अवेयर होना होगा. यहाँ जिन जिन कंप्यूटर और लेपटॉप ब्रांड्स की लिस्ट दी गई है ये चाइनीज है तथा आपकों इन्हें खरीदने से बचना चाहिए.

  • Lenovo
  • Hasee
  • ASUS
  • Founder
  • Acer
  • Tsinghua Tongfang
  • Haier
  • HEDY
  • Lemote
  • LG – Gram
  • Xiaomi – Mi NoteBook

चीन से भारतीय आयात का मूल्य Value of Indian imports from China: –

हर साल हमारा चीन से आयात और निर्यात कितना होता हैं इसे आप यहाँ दी गई सारणी से समझ सकते है. यहाँ दी गई रूपये की वेल्यु करोड़ में है विगत दो वित्तीय वर्ष में भारत ने किस किस क्षेत्र में चीन से कितना आयात किया,

इसे आप नीचे दी गई सूची के जरिये समझ सकते है. आगे हम उन मोबाइल एप्प की बात करेगे जो मेड इन चाइना हैं तथा भारतीय बाजार में उनकी मजबूत पकड़ है.

     उत्पाद2018-19 (रु। क्र।)2017-18 (रु।)
विद्युत मशीनरी144,405184,789
परमाणु मशीनरी9361687,282
जैविक रसायन60,08245,691
प्लास्टिक की वस्तुएं1903815,246
उर्वरक144126912
लोहे और स्टील की वस्तुएं12,1659497
ऑप्टिकल विज्ञापन चिकित्सा उपकरण1110810718
वाहन और सामान106369371
लोहा और इस्पात995010445
अन्य रासायनिक उत्पाद89948692

उम्मीद करता हूँ दोस्तों Made in China All Products List In Hindi चाइनीज प्रोडक्ट की सूची भारत में प्रयुक्त मेड इन चाइना के उत्पाद और कम्पनीज की जानकारी का यह लेख आपकों पसंद आया होगा.

यदि आपकों इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरुर शेयर करें.

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *