Latest Motivational Status in Hindi Language : मन के विश्वास अर्थात कॉन्फिडेंस के लिए इन्सपरेशन प्रेरणा यानि मोटिवेशन की आवश्यकता रहती हैं, जीवन में कुछ भी बड़ा अर्जित करने के लिए मोटिवेशन बेहद मायने रखता हैं. हमें अपने जीवन में अपने महापुरुषों तथा आदर्शों से प्रेरणा मिलती हैं तथा हम उनकी तरह कुछ विशेष करने का प्रयत्न करने लगते हैं. मनोविज्ञान में प्रेरणा को आंतरिक व बाहरी के रूप में विभक्त किया हैं जिनमें से स्वप्रेरणा को सबसे सशक्त माना हैं आज के मोटिवेशनल स्टेट्स हिंदी कोट्स, शायरी, स्लोगन,थोट्स अनमोल वचन, सुविचार के रूप में आपके साथ कुछ Motivational Status साझा कर रहे है जो वाकई आपकों जीवन में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देगा.
Best Motivational Status in Hindi Language For Students
Hindi Status Motivational 2019
यदि आपके कोई संग नही
तो शोक मत कर
संसार में स्वयं से बढ़कर
कोई भी हमसफर नहीं
जों अपने कदमों में विश्वास रखते है
वें निश्चय ही शिखर छू जाते हैं.
लहरो से डरकर नैया पार नही होती है,
कोशिश करने वालो की हार नही होती है.
जंग में पराजित यौद्धा फिर
से जंग जीत सकता हैं
मगर मन से पराजित व्यक्ति
कभी भी नहीं जीत सकता
भय भी मुझें लगा दूरी देखकर
पर मैं बढ़ता गया राह देखकर
खुद ही मेरे निकट आती गई
मेरी मंजिल मेरी हिम्मत देखकर
motivational quotes in hindi
जो आपकी जिदगी में कील बनकर हर बार चुभें
उसे एक बार हथौडा बनके ठोक देना चाहिए
खुद को कर इतना बुलद कि हर किस्मत सें पहले,
खुदा बंदें से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है.
Motivational Attitude Status in Hindi
अधिकतर लोग उतने ही सफल हो पाते हैं
जितना वों अपने दिमाग में तय कर लेते हैं.
inspirational quotes in hindi
ताकत अपने लफ्जो मे डालो आवाज मे नही,
क्यूकि पैदावार बरसातश से होती है बाढ़ से नही।
अगर आप बिछड़ना नही चाहते है तो
स्वयं पर विश्वास करना सीखों
क्योंकि सपोर्ट
कितना भी क्यों न मजबूत हो
कभी न कभी
तो संग छुट ही जाता हैं.
motivational status
एक बालपन का वक्त था, जिस मे खुशियो का अबार था,
जिद्द चाद को पाने की थी, पर दिल तितली का दीवाना था.
Motivational Love Status in Hindi
उस इन्सान की ताकत का कोई सानी नहीं
जिसके पास शक्ति के संग सहनशक्ति भी हो
प्रतिकूल हालातों मे कुछ लोग बिखर जाते है
तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते है.
यों जमी पर बैठ आसमां क्यों
देखते हो
अपने पंख खोल जमाना सिर्फ
उड़ान देखता हैं
motivational thoughts in hindi
कतार मे खङा होना मकसद नही है मेरा….,
बल्कि कतार जिसके लिए बने वो बनना है मुझे
जब वक्त साथ देता हैं
तो इन्सान हर किसी को पछाड़ देता हैं.
हर इच्छा पूरी करने के सपने हर इंसान सजाता है!
लेकिन पक्के विचारों वाले ही उन्हे पूरी कर पाता है!
Motivational Attitude dp Status
खाली पेट, खाली पाकेट और खोखला प्यार व्यक्ति को बहुत कुछ सीखा देता हैं.
ज़मी पर रह कर आसमा को छूने की तमन्ना है मेरी,
पर किसी को गिरा कर, ऊपर उठने की फिदरत नही मुझे
रहा भरोसा तो
हर मुशीबत का हल निकलेगा
भूमि बंजर निकली तो क्या
वहीँ से जल निकलेगा
न हो उदास न घबरा
कठिनाईयों से मेरे साथी
इन्ही रातों के दामन से
सुनहरा कल भी निकलेगा
inspirational status
अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरन्त समझ मे नही आते,
उन्हें समझना पड़ता हैं.
जीत का आनन्द तभी आता हैं
जब सभी आपकी हार का इंतजार कर रहे हो
thought of the day in hindi
विकल्प मिलेगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए,
संकल्प एक ही काफ़ी है, मज़िल तक जाने के लिए !
उड़ना बुरी बात नहीं हैं
आप भी उड़े
मगर उत्नें हि जहाँ सें
जमीं साफ़ दिखाई देती हो
motivational shayari in hindi
विफलता एक सबक है – स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो.
Motivational Whatsapp Status in Hindi Font
कोशिश कर, हल निकलेगा,
आज नही तो, कल निकलेगा.सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुजर जायेगे,
जो आज मुझे देख कर हसते है कल मुझे देखते ही रह जायेगे।हर आदमी अपनी ज़िन्दगी मे हीरो है
बस कुछ लोगो की फिल्मे रिलीज़ नही होती
Motivational Status for Facebook in Hindi
“भाग्य और सुबह की नीद – कभी समय पर नही खुलती ।”
“कल्पना की शक्ति हमे अनत बनाती है।”
रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ.
“गलतिया इस बात का प्रमाण है कि आप प्रयास कर रहे है।”
“ना कोशिश न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने मे बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते है जब आग लगी हो सीने मे।”
“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरो पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।”
“शिखर तक पहुचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।”
मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प, मोटीवेशनल स्टेटस इन हिंदी इमेजेज, motivational thoughts in hindi on success, inspirational thoughts in hindi, positive thoughts कुछ सलेक्टेड कोट्स जो आपकों सफलता की ओर अग्रसर करे motivational quotes in hindi for students, motivation in hindi, Two One Liner inspiration status in hindi जीवन में सफल लोगों के सुविचार success quotes in hindi, thoughts in hindi for students, प्रेरणा देने वाले बढियाँ स्टेट्स स्कूल के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 And College Students motivated status in hindi, inspirational quotes in hindi language in one line आदि यहाँ आपके साथ शेयर कर रहे हैं.
“आखो मे जीत के सपने है, ऐसा लगता है अब जिदगी के हर पल अपने है।”
कठिन हालातों से जूझने वाला इंसान फौलादी बन जाता हैं चाहे वह कितना भी कमजोर क्यों न हो.
जीवन में व्यक्ति का परिचय सफलता संसार से कराती हैं वहीँ विफलता व्यक्ति को संसार से परिचित करवाता हैं.
Motivational Whatsapp Status in Hindi Language
खुशिया मिल जाएगी एक दिन, रोते रोते ही सही,
कमजोर दिल के हैं वो, जो हसने के सोचते नही.
अच्छी हो अगर नीयत,
तो नसीब कभी बुरा नही होता।
अभी काच हू तो चुभ रहा हू,
जिस दिन आईना बन जाऊगा उस दिन पूरी दुनिया देखेगी।
आधियो को जिद है जहा बिजलिया गिराने की,
मुझे भी जिद है , वही आशियाना बसाने की.
वजह से तो डूबता है हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने।
शिखर भी हठी है
राहे भी हठीली हैं
देखते है अंजाम क्या होगा
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
motivational sms in hindi
हमें मंजिल की उंचाई पर देख हैरान है जहाँ
पर एक ने भी हमारें पैरों के छालें नहीं देखे.
जीवन में आप समय लिमिटेड हैं इसलिए किसी और की जिन्दगी जीने में समय मत गवाओं.
इतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
जिनमें अकेले निकलने का साहस होता हैं
एक दिन उनकें पीछे काफिले चलते हैं.
best inspirational quotes in hindi
अपनी कामयाबी को इतनी हल्की ना समझो,
सिर्फ किस्मत वालो कि ही किस्मत में होती हैं,
“किसी और की नीव पर बना मकान जाने कब गिर जाये, उसकी मजबूती का भरोसा तो तब होता है जब बुनियाद में हर ईट अपने हाथो से रखी हो!”
यह भी पढ़े-
- Youth Poem In Hindi Motivational Poem In Hindi
- विद्यार्थियों के लिए प्रेरक कथन
- Fruits Of Hard Work Are always Sweet Story
- हैप्पी न्यू ईयर कविता इन हिंदी
- महापुरुषों के अनमोल विचार
आशा करता हूँ दोस्तों Motivational Status in Hindi का यह लेख आपकों पसंद आया होगा. यदि यहाँ दिए आपकों बेस्ट मोटिवेशनल स्टेट्स पसंद आए हो तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे.