Papa Aur Beti Ki Shayari Status In Hindi पिता बेटी शायरी स्टेटस

Papa Aur Beti Ki Shayari Status In Hindi पिता बेटी शायरी स्टेटस Father Daughter poetry: नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है बाप की परी बेटी पैदा होने पर मोहब्बत शायरी स्टेटस का कलेक्शन लेकर आए हैं.

बेटी सदैव अपने पापा के नजदीक होती है लाडली बेटी के विदाई के समय कैसा भी पिता हो उसकी आँखे भर आती हैं. बेटी के जन्म पर माँ से अधिक ख़ुशी पिता को होती हैं. पिता पुत्री पर प्रस्तुत है कुछ हिंदी शायरी.

Papa Aur Beti Ki Shayari Status In Hindi

Papa Aur Beti Ki Shayari Status In Hindi

लड़की के लिए पिता साथी के समान होते हैं❤️


जब भी करवट बदलती हूँ, एक कान से बह जाती है
विलाप करती हुई कोई पंक्ति,
हृदय फिर से व्याकुल हो उठता है
किसी जलाई हुई स्त्री के पिता समान।


Ehsas krate nhi par pyaar behad hai
Ehsas krate nhi pr pyaar behad hai
papa ki jaan kehte h mujhe unki
ankho me dekho mere liye pyaar behad hai ❤️


Maine pita ko apni beti dusre ke ghar bechte dekha hai….
kya khata uss larki ki kuch ilm ataa karo uss pita ko….
Maine to beti koonkh tak mai marte dekha hai


सितम कैसा करम कैसा वफ़ा कैसी जफ़ा कैसी
अगर किस्मत में जलना है दुआ कैसी दवा कैसी


शादी से पहले जो साथ साथी बन कर पिता देता है
शादी के बाद बह साथी पति हो जाता है


जब बात साथी का हो,तो दुनिया से लड़ सकती है,
अगर बात पिता की मान की हो,
वो लड़की है कुछ भी कर सकती है।


Kya yarrr kya yarr ki yaari
pita ka pyar sab pr Bhari…❤️❤️


आज की लड़कियाँ साथी के लिए अपने
पिता तक को भी छोड़ देती है…. कड़वा सच


लड़की का साथी हो ऐसा, पिता की
अच्छाइयों के समान हो जैसा।


Ladki Ko sbse jyada pyaar baap se hi hota h
chahe khud ka ho ya uske baccho ka


पीतल की बालियों मे उसने बेटी ब्याह दी
बाप मजदूर था एक सोने की ख़ान मे।


जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे
बेटे की साथी बनकर कंधा से कंधा मिलाकर
चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता ?
( क्योंकि उसे पता है किस तरह से दुनियां बदल रही है ?)


पिता के अनुरुप हो साथी हर लड़की मन से चाहती है
पर एसे न होते पिया सबके जैसा वो सपना सजाती है
अगर साथी ही होना हो तो मन से उसके ही हो जाओं
पर पिता की प्रीत बिटियाँ से एक नया पाठ सिखाती है

Beti Ki Shayari In Hindi बेटी के लिए शायरी

पिता अक्सर उलझे होते हैं समाज
के बनाए नियमों और बेटियों के सपनों के बीच,
पर फिर भी कुछ पिता चुनते हैं,
अपनी बेटी और उनके सपनों को,
और पितृत्व की नई परिभाषा गढ़ते हैं।


उसके पिता की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई…
ज़माना ये ना कहे की पिता नहीं है इसलिए
दूसरे धर्म के लड़के को साथी चुन लिया,
वो उससे अलग हो रही है। ये सोच रहा है
काश उसके पिता जिंदा होते….
[ Love You & Miss You Papa SMS MSG ]


Wo ladki hai ladka nhi, magr wo apne
pita ki saathi hai un par bojh nhi


हर लड़की अपने जीवन साथी
में अपने पिता को ढूंढती है….


लड़की के जीवन में दो जन ज़रूरी,
जिनके प्यार बिन वो है अधूरी ।
लड़की पिता का मान है,
तो वहीं साथी का प्यार है ।
लड़की कैसे समझाए जग को,
जिससे हो जाए वो पूरी ।


Ladki, peeta or sathe??
Yani✨….kasti, samundar or sahil?


पापा मेरे मेरी दुनिया हैं ,
पापा से बढ़कर कोई और नहीं होगा ,
साथी का साथ देंगे मरते दम तक ,
लड़की होकर पापा का मान बढ़ाएंगे
कभी झुकने न देंगे सर उनका ,
साथी हम तेरे सातों वचन निभाएंगे


बाप दादा ने वसीयत में दिए चार ग़म,
अब ख़ुशी भी इसी ग़म की ही चाहिए।


Ek pita dundh raha tha har ladke m apna thoda sa aks….
Kyunki apni phool si ladki k chehra pahle ki tarah kilta dekhna chata tha… ❤️
ha apni pari k liye ek pita jese sathi ki hi talash kar ra tha


Papa Aur Beti Status In Hindi For Facebook

Dhundti h woh ladki saaathi bhi apne pita jaisha..
joh niswarth bhaaw se pyaar kare aur rkhe usko aishe,
jaishe woh rhaa krti thi apne pitaaa ke ghr wese.


जीवन भर हर परिस्थिति में एक लड़की मेरे बेटे की साथी
बनकर कंधा से कंधा मिलाकर चले, यही दुआ करता वर्तमान पिता ?
( क्योंकि उसे पता है किस तरह से दुनियां बदल रही है ?)


वो ‘ लड़की ‘ थी इस बात का ‘ पिता ‘ ने कभी गुरुर नहीं जाने दिया ,
वो एक लड़की है इस बात का अहसास ‘ साथी ‘ जाने नहीं दे रहा।


एक लड़की का पिता से बेहतर साथी कोई नहीं होता । ✍


एक पिता अपनी लड़की के जीवन साथी को
समस्त जीवन का पुण्य अर्पित कर देता है।
दुनिया का हर एक पिता ये स्थापित करके
मरता है की कन्यादान महादान है


❤️ Dhoondhe wo hath sarohi
Ladki ijjat iman dharohi
Sath pita aur sathi hove
Kabhi na kisi ka apman karohi


लड़की ढूंढती है एक साथी जो उसे उसके पिता सा महसूस करवाये।
लाड करें ,समझाये ,बुरे लोगों से दूर कहीं महफूज़ छुपाये


क्या मिला है उसको अपने साथी से ,
जो प्यार मिलता था पिता से ????????


जान, जान ए मन , जान ए बहार , गुलबदन
और अनगिनत नामों से पुकारा करता है साथी मेरा ,
फ़ीका पड़ जाता है सब पिता के एक “बेटा” शब्द के आगे!


उसके बाहों के घेरे में सुकून ढूँढते वक्त
मुझसे पूछा उसने- ‘ हद्द से ज्यादा प्रेम किससे है?’
मेरे दिल ने ” पिता” का ही नाम लिया।


पिता और साथी के बीच के चुनाव में,
बेटी ने चुना अपने पिता का सम्मान और उनके संस्कार को ,
और दाव पर लगा दिया अपने प्यार को


Baap Beti Shayari In Hindi

पिता की परछाई से कभी ख़ुद को दूर नहीं रख पाती,
वो बेटी अपने साथी में भी अपने पिता का अक्स ढूंढती हैं! –


एक लड़की की आँखें प्यार से भर आती हैं,
जब – जब वो देखती है अपने साथी के व्यवहार में पिता की वो झलक,
जिसे शायद प्रकृति ने उससे उसके बचपन में अनायास ही छीन लिया था। ❤️


“लड़की, पिता और साथी” “चांद, सूरज और आसमान” की तरह है,……
यह हमेशा साथ तो है पर कभी भी साथ नहीं है।
आसमान को हर बार चांद या सूरज में से किसी एक को चुनना ही होता है।


एक लड़की जिसके पिता ने कभी उसे गोद में उठाया नहीं,
रो पड़ती है अनायास ही अपने साथी की गोद में
अपनी बेटी को खेलता देखकर!
[ papa beti status ]


घुल जाऊं जिसकी आवाज में वो
सांसे नहीं है ,
पड़ जाती हूं हर वक्त अकेली कांधे पर वह फर्ज़ वाला हाथ नहीं है ,
हमदर्दी जता देता है यहां हर कोई मुफ़्त में ,
चाहे करोड़ो पत्थर पूज लूं
पर पापा आप जैसे मूरत इस ज़मी पर नही है….
( beti papa status Miss you papa )??


अपने साथी के लिए घर-आँगन बदलती एक लड़की,
अपने पिता के लिए बेटी होना, कभी बंद नहीं करती!
[ baap beti shayari hindi ]


पिता ने किसी साथी के लिए कभी
अपनी बेटी को अकेला ना किया पर
बेटी ने कुछ दिन के सफर के साथी
के लिए अपने पिता को हमेशा के लिए
अकेला छोड़ दिया
[ bap beti par shayari ]


वो ‘ लड़की ‘ थी इस बात का ‘ पिता ‘ ने कभी गुरुर नहीं जाने दिया ,
वो एक लड़की है इस बात का अहसास ‘ साथी ‘ जाने नहीं दे रहा।
[ maa baap beti quotes ]


पिता बेटी शायरी स्टेटस

मेरे पिता और साथी —– प्यार दोनों बेहद करते हैं।
फिक्र भी दोनों करते हैं।
अलग अलग है यु तो दोनों लेकिन मैं स्त्री हु और वे मर्द ।
मैं संरक्षित हु और वे संरक्षक, इसका एहसास दोनों बराबर रखते हैं ।
[ pita beti ki shayari ]


एक लड़की जब भी शैने शैने उम्र का पीछा करती हैं,
अपने पिता सा लाड़ प्यार साथी में ढूंढ़ा करती हैं। ❤️


एक “लड़की” का पहले सुपरहीरो उसके “पिता” और दूसरा उसका “साथी” ।


तिराहे से होते है लड़की ,
पिता और साथी कोई कही से आते हैं और कही को जाते हैं ।।
सब साथी हैं साँसों के, लेकिन मिलते नही एक साथ ।।
[ pita beti shayari ]


तेरे मेरे ज़हन में घुसकर शोर करेगी
तन्हाई रोएगी थककर शोर करेगी।।
जिसकी ना को ज़बरन हाँ में बदला, वो लड़की
खून के आंसू आँख में भरकर शोर करेगी।।
[ bap bete ki shayari ]


मेरा साथी मुझे गहनों से ना सजाये,
वो सजाये अपने हाथों से चुनें गुलबों से,
पिता की तरह रक्षा ना करें तब भी,
कद्र करें मेरी आबरू की
[ papa beti ki sad shayari ]


खोजा जग सारा, खोजा सब संग साथ।
नहीं पाया फिर कभी, सर पे पिता का हाथ।।
[ baap beti status ]


हाँ !! मेरे पिता सिर्फ मेरी छत ही नहीं,
वो हमसे दूर रहकर भी हमारी परछाई की तरह रहते है !
[ baap bete ka pyar shayari ]


साथी जो बेहद है पिता जो हद होकर भी बेहद
है और इस कश्मकश में वो (लड़की) कैद है।
[ papa beti shayari ]

Papa Beti Shayari Status 2024

बेटी अपनें पिता क़ी ज़ान होती हैं,
पिता के चेहरें की मुस्क़ान होती हैं,
इतना ही नही…
बेटी अपनें पिता क़ा अभिमान होती हैं !


मेरें पापा ने मुझ़े परियो की क़हानी सुनाक़र नही,
बल्कि़ हमेशा मुझ़े एक परी क़ी तरह पाला हैं !


दुनियां मे सब़से न्यारी होती है बेटी,
पिता के लिये सब़से प्यारी होती है बेटी !


आपनें मेरी जिन्दगी को आसां बना दियां,
आपनें मेरी हर मुश्कि़ल को अपना ब़ना लिया
मेरें पापा नें मेरें हर पल को ख़ुशियों से सज़ा दिया !


बाप बेटी क़ा रिश्ता सब़से महान् होता हैं,
इनक़ी ख़ुशियो से भरा घर आंगन होता हैं,
इस ज़ग मे यह रिश्ता सब़से पावन होता हैं !


अग़र बेटा हैं परिवार का वंश,
तो बेटिया है परिवार क़ा अश,
अग़र बेटा हैं परिवार का ज़ान,
तो बेटिया हैं परिवार क़ी शान !


बाप-बेटी क़ा रिश्ता दुनियां में सब़से ख़ास होता हैं,
क्योकि इसी रिश्तें मे सच्चें प्यार का अहसास होता हैं !


ख्वाहिशे, हर बेटी क़ी पूरी नही होती..
मग़र लाडली पापा की कभीं नही रोती..


मां क़ी परी औंर बाबा की लाड़ली
बेटी से पूछा कौंन हैं तुम्हारी दुनियां..
हस क़र बोली वह चरणो मे हैं उनक़े
हमेशा ज़ो कहतें मुझ़े रानी बिटियां..


होती हैं ख़ुशी पिता के जिन्दगी की,
हर धडकन यहीं कहती हैं..
इसीलिये तो पापा क़ी हर ख्वाहिंश,
बेटी पूरी क़रना चाहती हैं..


मां-ब़ाप के हर दुख़ को अपना
मान क़र रोती हैं बेटिया..
मग़र कईं बार स्वार्थं के कारण
क़ुचली ज़ाती हैं बेटिया…


बेटी नही हैं बोझ क़िसी पर
होती हैं सब़का आधार..
पढ लिख़ कर ज़ब हों शिक्षित
देती ज़ीवन को आक़ार..


बेटी हुईं हैं घर मे ज़िसके,
भाग्य हों उसक़ा निराला..
हर क्षेंत्र में बढती आगें,
क़रती हर घर मे उज़ाला..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *