बतख पर कविता – Poem on duck in hindi

Dear Friends, We Welcome You Here Is Information About duck in hindi. Short Best Poem on duck in hindi Languages,

बतख पर कविता For Kids & Students Batak Par Kavita For Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 Rhyme Class Students.

बतख पर कविता – Poem on duck in hindi

बतख पर कविता - Poem on duck in hindi

Batakh Poem Hindi | Duck Song | Hindi Rhymes For Children | हिंदी बालगीत

आंगन में है मेरे एक छोटा सा तालाब
जिसमें तैरते है बतख पक पक पक
छोटे छोटे पैरों पर आंगन में चलते
पक पक पक अपने दोस्तों को बुलाते


देखो बतख कितनी प्यारी हैं
सूरत इसकी सबसे न्यारी हैं
आँखो मे इतना भोलापन हैं
अदाओ मे शरारतीपना हैं

जल मे ये रहती हैं
ख़ुशी मे ये झूमती हैं
थोड़ा थोड़ा वो उडती हैं
चोच उसकी सुन्दर दिखती हैं

पौधों व जीवों को खाती हैं
जल मे विचरण करती जाती हैं
शात वो नजर आती हैं
बच्चो का मन मोह ले जाती हैं

देखो बतख बहुत ही भाती है
जल में उछलती कूंद्ती जाती है
ये बहुत ही प्यारी है
सूरत इसकी सबसे न्यारी है


पानी पर बतख
सुन्‍दर
तैर रहे हैं

पार नही होना हैं
अपने कुटुम्‍ब के साथ घूमना-फिरना हैं
रोजी-रोटी जुटाना हैं
और दरिया का मन बहकाना हैं

मेल फिमेल को रिझा रही हैं
और नर मादा पर प्‍यार बरसा रहा हैं
पानी पर बतख सुन्‍दर तैर रहे है

झील लहरो की रस्‍सी से
आसमान झूल रही हैं
पानी तरलता के रियाज़ मे हैं !

duck Kavita in hindi

उधर, उधर
जल का लहर
लहर पर बतख
आ जा आ
अब इधर आ

आई आई बतख आई
बतख आई आई
बतख तट पर आई
अब आ गई, आ गई

बतख तट पर आ गई
न न न , मत पकड़
बहन, बतख मत पकड़

यह भी पढ़े

दोस्तों प्यारे नन्हें पक्षी बतख पर दी गई कविताएँ आपकों कैसी लगी, Poem on duck in hindi का  लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *