भिखारी पर उद्धरण सुविचार इन हिंदी | Quotes On Beggars In Hindi

Quotes On Beggars In Hindi : जो भीख मांगता हो और उसी के सहारे जीवन यापन करता हों भिखारी होता हैं.

आज के भिखारी सुविचार अनमोल वचन उद्धरण (Beggars Quotes) में आपकों भिखारी कोट्स बता रहे हैं. 

Motivational Bhikhari Beggar Quotes and Sayings in Hindi में आप भीख मांगकर जीवन चलाने वाले बेगर पर कुछ कविता शायरी भी आप यहाँ पढेगे.

भिखारी पर उद्धरण सुविचार | Quotes On Beggars In Hindi

1#. भिखारी चयनकर्ता नहीं हो सकते हैं।


2#. जो भिखारी है वो क्या दिवालिया होगा.


3#. जब तक मैं भिखारी हूं, मैं निंदा करना जारी रखूंगा कि धन के अलावा कोई पाप नहीं है, और जब यह अमीर हो जाता है तो यह मेरा गुण बन जाएगा और मैं कहूंगा कि भिक्षा मांगने के अलावा कोई पाप नहीं है।


4#. एक कर्जदार जो वापस नहीं आता वह भिखारी है।


5#. लेखक कुछ और नहीं बल्कि एक अच्छी लाइन वाले भिखारी हैं। — चार्ल्स बुकोव्स्की


6#. कोई भी देश भिखारी का सम्मान नहीं करता। – एलिजा मुहम्मद


7#. असली भिखारी ही सच्चा और इकलौता राजा है। — गोटथोल्ड एप्रैम लेसिंग


8#. दबे हुए बादशाह से जिंदा भिखारी बेहतर। — जीन डे ला फोंटेन


9#. “भिखारी से पैसे की भीख मत मांगो और अमीर से प्यार की भीख मत मांगो ” – डॉ. पीएस जगदीश कुमार


10#. “भिखारी चयनकर्ता बन सकते हैं यदि आप उन्हें खुश करना जारी रखते हैं…” – अंकला सुब्बाराव

भिखारी quotes शायरी कविता sms msg

जलील मत करना किसी गरीब को अपनी चौखट पर वो सिर्फ भीख लेने नहीं दुआ देने भी आता है!!


‘अगर किसी भिखारी को आप कुछ दे नहीं सकते तो उसे बुरा-भला मत कहो, क्योंकि मांगा वहीं से जाता है जहां उम्मीद होती है’


‘अगर किसी भिखारी को
आप कुछ दे नहीं सकते
तो उसे बुरा-भला मत कहो,
क्योंकि मांगा वहीं से जाता है
जहां उम्मीद होती है’’


धुप से जलते रहे मेरे पाँव
गाव की एक जगह भी न मिली
वो बस्ती इतनी गरीब थी
कि मुझे एक रोटी न मिली


न कुछ पाने की चाह,
न किसी मंजिल की राह,
बस हो जाये दो वक्त का जुगाड़,
बस यहीं होती हैं भिखारी की चाह.


सिर्फ ख्वाइश से गर बदल जाती है किस्मत
हर भिखारी आज बादशाह होता
..
आसां होता मिल जाना सब कुछ
मेहनत में फिर कहाँ मजा होता है


बदन के घाव दिखाकर
जो अपना पेट भरता हैं
सुना है वो भिखारी
जख्म भर जाने से
डरता है


लोगों ने तो भिखारी समझकर भीख़ भी दिया,
पर उसने तो जिंदगी में हमें सिर्फ़ सीख ही दिया..!


मैं भिखारी भी बन जाउ तेरी खातिर
कोई डाले तो सही तुझे मेरी झोली में


फुटपाथ पर ही मांगता हूँ
फुटपाथ पर ही सो जाता हूँ
लाचार भिखारी हूँ ना साहब अक्सर
फुटपाथ पर ही मर जाता हूँ.

यह भी पढ़े

आशा करता हूँ फ्रेड्स आपकों भिखारी पर उद्धरण सुविचार इन हिंदी | Quotes On Beggars In Hindi का यह छोटा सा लेख अच्छा लगा होगा,

यदि आपकों Beggar Quotes का यह लेख पसंद आया हो तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *