Rajasthan Diwas 2025 Date Image Photo Rajasthan Sthapna Day In Hindi: Rajasthan Day 2025 की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. 30 मार्च को हर साल Rajasthan Diwas मनाया जाता हैं. 30 मार्च की Date राजस्थान के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखी गई हैं. इसी कारण हर वर्ष हम इसे राजस्थान दिवस के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. Rajasthan Diwas 2025 Date क्या हैं कब मनाया जाता हैं. Rajasthan Sthapna Day Date Image Photo आज आपके साथ साझा कर रहे हैं. जिन्हें आप अपनी सोशल मिडीया प्रोफाइल फेसबुक व्हात्सप्प पर हैप्पी राजस्थान डे विश कर सकते हैं.
Rajasthan Diwas 2025 Date Image Photo Rajasthan Day
Rajasthan Diwas 2025 Date Kya Hai, Rajasthan Diwas Kab Manaya Jata hain, Rajasthan Diwas Kab Hai Rajasthan Diwas Par Nibandh Essay Speech Shayari On Rajasthan Day Image Wallpapers, Photo, Pics For Facebook Whatsapp.
Rajasthan Diwas Date Image Photo Rajasthan Sthapna Day
क्या आपकों पता है कि 30 मार्च को ही राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया हैं. यदि नहीं तो जान लीजिए 30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ का निर्माण किया गया था. आगे जाकर 7 चरणों में इसी आधुनिक राजस्थान का निर्माण 1 नवम्बर 1956 को पूर्ण हुआ था.
26 जनवरी 1950 के दिन जब भारत का संविधान लागू हुआ तथा इसे एक लोकतांत्रिक राज्य के रूप में मान्यता मिली तब इसका नाम राजस्थान स्वीकार किया गया था. इससे पूर्व तक राजस्थान भिन्न भिन्न भौगोलिक नामों से जाना जाता हैं इसका कोई क्षेत्र मेवाड़, मारवाड़, हाडौती, शेखावटी आदि आदि.
Rajasthan Sthapna Day 2025 Image
राजस्थान दिवस की आपकों बहुत बहुत शुभकामनाएं, सोशल मिडिया पर भी इस तरह के अवसरों पर एक दूसरे के साथ बधाई संदेश राजस्थान दिवस एसएमएस, राजस्थान दिवस शायरी, राजस्थान डे की फोटो इमेज पिक्चर आदि शेयर किये जाते हैं. यहाँ आपके साथ साझा की जा रही स्टोरी को आप अपने स्टेट्स में पोस्ट कर अपने मित्रों रिश्तेदारों तथा सोशल मिडिया फ्रेडश को राजस्थान स्थापना दिवस की बधाई में कविता आदि साझा कर सकते हैं.
राजस्थान दिवस 2025 कार्यक्रम
राजस्थान दिवस-2023 कार्यक्रम, 30 मार्च को आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे सीएम अशोक गहलोत, मंत्री बीडी कल्ला करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता, शाम 4.30बजे बिड़ला सभागार में आयोजित होगा कार्यक्रम. इस अवसर पर राज्य के निर्माण तथा इसके इतिहास से जुड़ी झाकियां निकाली जाती हैं. देशभर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं.
राजस्थान दिवस पर भाषण सोंग इतिहास शायरी इमेज
राज्य पर राजपूत, गुर्जर, मौर्य और जाट राजाओं द्वारा शासन किया जाता हैं मेवाड़ के गुहिल मारवाड़ के चौहान, राठौड़ो का तथा भरतपुर धोलपुर समेत उत्तर भारत में जाट राजाओं का शासन हुआ करता था. विविधता भरे प्रदेश की भाषा लोगों का रहन सहन तथा यहाँ की संस्कृति सभी को एकता में बांधे रखती हैं.
Rajasthan Diwas 2025 Photo
Rajasthan Sthapna Day In Hindi: वर्तमान में राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं. जिन्हें 22 रियासतों तथा 7 ठिकानों तथा 1 चीफ कमीश्नर प्रशासित क्षेत्र को मिलाकर बनाया गया था.
आजादी के समय गठित अंतरिम सरकार में हीरालाल शास्त्री को राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनाएं गये थे. राजस्थान देश में पर्यटन के लिहाज से पांचवा सबसे बड़ा राज्य है यहाँ की चित्तौरगढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, गगरांव, आमेर और जैसलमेर का किला को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया हैं.
राजस्थान दिवस – Rajasthan Diwas Shayari
हम उम्मीद करते हैं Rajasthan Diwas 2025 Date Image Photo Rajasthan Sthapna Day In Hindi में दी गई जानकारी आपकों अच्छी लगी होगी. Rajasthan Sthapna Day 2025 से जुड़े अन्य लेख आप यहाँ पढ़ सकते हैं.
जिसका कण-कण वीरता की पहचान है, वह प्राणों से प्यारा मेरा राजस्थान है.
राजस्थान दिवस शायरी स्टेटस | Rajasthan Diwas Shayari Status Quotse in Hindi
सोने री धरती जठै चांदी रो आसमान रंगरंगीलो रस भरियो म्हारो प्यारो राजस्थान। राजस्थान दिवस की हार्दिक बधाई
वीरों ने अपने खून से राजस्थानी माटी का किया बंदन है, इसको माथे पर लगा लो यह माटी नहीं चंदन है. राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
वीरों की इस धरती राजस्थान की वीरता और शौर्य को नमन है, गौरवशाली इतिहास और समृद्ध विरासत का यह प्यारा-सा चमन है. राजस्थान दिवस – 30 मार्च
कण-कण से गूजे जय-जय राजस्थान, बढ़ा देता है भारत का गौरव और सम्मान। राजस्थान दिवस की बधाई
धौला धौला धोरिया, ऊटा लदी कतार घूंघट वाली गोरड़ी, अर मुछिया वाला मुटियार राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं
जिसका हर कण-कण करता वीरा रा गुणगान, शीश नवावा उण माटी ने जय जय राजस्थान।
धन्य हूं थारी गोदयां खेल्यो, अरविन्द गांव थारा गुणगान है आ धरती सुरगां सुं प्यारी, म्हारो मनडो ओ राजस्थान।
शौर्य, वीरता, बलिदानों की अमर गाथाएं अपने हृदय में समेटे हुए, वीरों की भूमि राजस्थान के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
धर्म-कर्म और राष्ट्र को समर्पित यहाँ का हर नागरिक माँ भारती का मान बढ़ाने वाले राजाओं के समान है. राजस्थान स्थापना दिवस 30 मार्च
वीरों की भूमि, बहुरंगी परिधान, जोशीले गीत, प्राचीन लोक परम्पराओ, आध्यात्मिक अनुभूति, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध हस्तशिल्प व स्थापत्य कला तथा वीरता की धरती राजस्थान के स्थापना पर्व राजस्थान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
राजस्थान स्थापना दिवस की अप्रितम बधाई एवं शुभकामनाएं।
त्याग और बलिदान की भूमि आज के दिन ही भारत का अटूट हिस्सा बनी थी जो सदा के लिए स्वतंत्र और संप्रभु हुआ. राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं
सच में यह राजाओ का स्थान है. यह म्हारों सबसे प्यारा राजस्थान है. राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं