Shree Ram Navami Wishes In Hindi 2025 Happy Ram Navami Shayari Message Status Quotes

Shree Ram Navami Wishes In Hindi 2025 Happy RamNavami Shayari Message Status Quotes सभी पाठकों को हमारी ओर से रामनवमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं. यह हिन्दुओं का बड़ा पर्व हैं. Shree Ram Navami का उत्सव नव विक्रम संवत 2082 के नौवें दिन यानी चैत्र शुक्ल नवमी तिथि को मनाया जा रहा हैं.

अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार इस वर्ष रामनवमी की तिथि 6 Apr है. आज हम इस पर्व पर श्री राम नवमी विशेस 2025 का कलेक्शन बता रहे हैं. इसी दिन पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने अयोध्या में पिता दशरथ जी के यहाँ जन्म लिया था इसी उपलक्ष्य में हम इस दिन को एक पर्व के रूप में मनाते हैं.

ये रामनवमी बधाई सन्देश रामनवमी बेस्ट मेसेज रामनवमी कोट्स और रामनवमी शुभकामनाये सन्देश, हैप्पी राम नवमी विशेस शायरी संदेश साझा कर रहे हैं. जिन्हें सोशल मिडिया पर आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ साझा कर उन्हें बधाई भेज सकते हैं.

Shree Ram Navami Wishes In Hindi 2025

Shree Ram Navami Wishes In Hindi 2023 Happy Ram Navami Shayari Message Status Quotes

राम नाम का महत्त्व ना जाने,
वो अज्ञानी अभागा है।
जिसके दिल में राम बसा,
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं ।।

Happy Ram Navami 2025 Shayari Message Status Quotes

जिनके मन में भगवान श्रीराम बसता हैं |
भाग्य में उसके सभी बैकुंठधाम है |
चरणों में श्रीराम के जिसने अपना जीवन वार दिया,
संसार में उसका ही कल्याण है |
रामनवमी 2025 हार्दिक शुभकामनायें |

ram navami quotes hindi : चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था तथा इसी दिन एक महत्वपूर्ण कार्य, गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रामचरितमानस को लिखने की शुरुआत अयोध्या से की थी.

देश भर में भगवान राम को मानने वाले भक्त उनकी पूजा आराधना कर राम नवमी को मनाते है. आज कल सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर शेयर करते है इसीलिए हम आपको राम नवमी के उपलक्ष्य में कुछ बेहतरीन शायरियां, कोट्स, मैसेज, विशेज, एसएमएस, स्टेटस के द्वारा भी एक दूजे को बधाई देने की परम्परा बन चुकी हैं.

श्रीराम आपके जीवन में रोशन बनाये ,
राम आपके जीवन को खुशियाँ बनाये ,
दूर कर आपके अज्ञान का अंधकार ,
आपके जीवन मे ज्ञान का दीपक जलाये .
राम नवमी की हार्दिक बधाई 

Happy Ram Navami 2025 Badhai Sandesh in Hindi राम नवमी शुभकामना सन्देश

Ram Navami 2025 के सम्बन्ध में मान्यता हैं कि पृथ्वी पर जब जब पापियों के अनाचार बढ़े हैं तब तब भगवान विष्णु ने विविध रूपों में अवतार लेकर उनका नाश किया हैं. श्रीराम भी विष्णु के ७ वें अवतार माने जाते हैं उन्होंने चैत नवमी अयोध्या में जन्म लिया था.

अतः सभी अनुयायी उनके जन्मदिवस को रामनवमी के रूप में मनाते हैं. आज हम रामनवमी विशेस वर्ड्स हिंदी अंग्रेजी, पंजाबी, तेलगू, मराठी, गुजराती, बधाई संदेश, शायरी, पिक्चर, फोटो, एचडी इमेज ग्रीटिग कार्ड एस एम एस हिंदी शुभकामनां संदेश आदि यहाँ साझा कर रहे हैं.

अयोध्या जिनका धाम है
जिनका नाम श्रीराम है
मर्यादा पुरूषोतम वो श्रीराम है
उनके चरणो मे हमारा नमन है
रामनवमी की बहुत बहुत बधाई


रामनवमी के दिन श्रीराम ने अवतार लिया था
बुराइयो से लड़ने के लिए श्रीराम ने जन्म लिया था
इस दिन को सार्थक बनाए अपने अदर के रावण को मिटाये
राम नवमी की खुशिया मनाये.

रामनवमी पर राम के लिए शायरी

निकली है सज धज के राम जी की सवारी
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई
Happy Ram Navami 2025


रामनवमी पर भगवान श्री राम पर शायरी
श्री राम की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को एक सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
Happy Ram Navami 2025

Ram Navami 2025 Shayari Wishes Sms in Hindi

ram navami hindi sms: आज के दिन भारत का हर कोना राम के जन्मदिन को रामनवमी के रूप में धूमधाम से मना रहा हैं. देश के हर शहर में रामलला की सवारियां आरती भजन मन्दिरों में पूजा पाठ किये जा रहे हैं.

देश के हर राज्य में इसे भिन्न भिन्न तरीके से मनाते हैं. आप और हम सब मिलकर रामनवमी के इस पर्व पर अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों को बधाई अवश्य भेजे. रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं sandes शायरी ramnavmi msg इमेज राम नवमी स्टेटस राम नवमी संस आदि हम यहाँ साझा कर रहे हैं.

बाजरे की रोटी आम का आचार
सूरज की रोशनी खुशियो की बहार
चाद की चादनी अपनों का प्यार
बधाई हो आपको रामनवमी का त्यौहार
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

रामनवमी पर शायरी विशेस हिंदी में

गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्‍तन को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर दे आसन तुम,
रामनवमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Rama Navami 2025 Quotes
May Lord Rama bless you with Success,
Happiness and Peace on the auspicious occasion of Ram Navami .

Happy Rama Navami 2025 Quotes

O Lord YOU are my defender
When I lie down, I go to sleep in peace,
you alone O Lord, keep me perfectly safe.
Happy Rama Navami

Rama Navami 2025 shubhkamnaye Wishes in Hindi

राम आपके भी हमारे भी सबके प्रिय हैं, भारत भूमि पर जन्म लेने वाले हरेक मानव के लिए वो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, उनका जन्म दिवस हमारे लिए सबसे पर्वों से बढ़कर हैं. इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों को रामनवमी की बेस्ट विशेस भेजे तथा इस पर्व को मिलकर आनन्द से मनाएं.

रामनवमी पर राम के स्टेट्स विशेस

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्री राम का नारा !


सीता माता का धैर्य
लक्ष्मण जी का तेज और भरत जी का त्याग
हम सब को जीवन की सीख देता रहे |
happy Ramnavami 2025

Shree Ram Navami Status Wishes In Hindi

ram navami wishes in hindi language sri ram navami wishes shayari hindi mai font ram navami par hindi shayari suvichar : 6 Apr को आज Happy Navami 2025 महानवमी का आखिरी दिन हैं इस दिन को हम रामनवमी के रूप में मनाते हैं.

आज आपके लिए हैप्पी रामानवमी की Wishes, Messages, Quotes, Images और Best Whatsapp Status के साथ अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों को साझा कर सकते हैं. इस अवसर पर आप यहाँ सोशल मिडिया फेसबुक व्हात्सप्प ट्विटर पर भगवान राम सीता की फोटो विद शायरी मेसेज बधाई संदेश स्टेट्स लिखे हुए यहाँ बताएं हैं.

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम को हमारा प्रणाम है
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाये


राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सूरुर मिलता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ न कुछ जरुर मिलता है,
हैप्पी राम नवमी
Best ram navami status for facebook


राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो
प्रभु राम रहेगे सदा आपके साथ,
भाग्य मे सफलता का प्रभु देगे यश मान।
राम नवमी की शुभकामनाये


राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था
बुराइयो से लड़ने के लिए
इस दिन को सार्थक बनाए
अपने अदर के रावण को मिटाये
राम नवमी की शुभ कामनाएं
shree ram status hindi


राम न जाने हिन्दू क्या
राम न जाने मुस्लिम
राम तो सुनते उन भक्तो की
जिनके कर्मो मे धर्म है
जिनकी वाणी मे सत्य है
जिनके कथन से कोई दिल ना दुखे
जिसके जीवन में पाप ना बसे
जो सदमार्ग पर चलता है
राम तो बस उसी मे मिलता है
राम नवमी की शुभ कामनायें
कट्टर हिन्दू status in hindi


sree rama navami wishes ramnavmi message

क्रोध को जिसने जीता है
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के है भ्राता
जिनके चरणो मे है हनुमत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
शत शत प्रणाम है
राम नवमी की शुभ कामनाएं
Happy Ram Navami Best Wishes in Hindi

Happy Navmi 2025 In Hindi | हैप्पी राम नवमी डेट शुभकामनाएं विशेस कोट्स शायरी SMS

चैत्रमास, त्यातं शुद्ध नवमि ही तिथि
गंधयुक्त तरीही वात उष्ण हे किती
दोन प्रहरीं कां ग शीरीं सूर्य थांबला ?
राम जन्मला ग सखी राम जन्मला
(ram navami marathi quotes)

happy sri rama navami wishes

Ram Jinka Nam Hain
Aydhya Jinka Dhaam Hain
Aise Raghunandan Ko
Humara Parnam hain
Aapko aur Aapki Family Ko
Ram Navmi ki Hardik Shubhkamnaye
Happy Navmi
(shri ram navami in hindi)

sri rama navami wishes greetings

राम का नाम गुण न जाने
वो मानव अभागा है
जिसके ह्रदय मे प्रभु बसे
वो आनन्दित जीवन पाता है
(ram navami hindi language)


राम नवमी के दिन जन्म हुआ
जिन मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का
जिसने रावण के घमंड को समाप्त कर
फैराया पताका सच्चाई का
(sri rama navami quotes)


राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो;
प्रभु राम रहेगे सदा आपके साथ,
भाग्य मे सफलता का प्रभु देंगे यश मान।
राम नवमी की ढेरों बधाईयाँ
(ram navami quotes hindi)


ram navami sms hindi

रामनवमी के दिन
प्रभु विष्णु ने लिया अवतार
बुराइयो से लड़नें की खातिर
आज के दिन को ख़ास कों बनाऐ
अपने अदर के रावण को मारें
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
(ram navami hindi sms)

जिनके दिल मे श्री राम है,
भाग्य मे उसके बैकुठधाम है!
उनके चरणो मे जिसने जीवन समर्पित कर दिया
ससार मे उसका भवसागर पार हैं
रामनवमी की बहुत बहुत बधाई
(shri ram navami wishes)


sri rama navami images hd

“राम आपके जीवन मे प्रकाश लाये!
राम आपके जीवन को सुदर बनाये!
तेज कर अज्ञान का अधकार,
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आये!!
राम नवमी की शुभकामनाये!!!”
(ram navami wishes sms)

happy ram navami wallpaper

O Lord, YOU are my defender!
When I lie down, I go to sleep in peace,
you alone, O Lord, keep me perfectly safe.
“Happy Rama Navami”
happy ram navmi image

happy sri rama navami images hd

Ram ji ki jyotee se nur milta hain
Sabke dil ko sukun milta hain
Jo bhi aata hai ram ji ke dawaar
Jivan Me Unhe Sab Kuch Milta Hai
(ram navami wishes marathi)

Ram Navami Quotes Hindi : रामनवमी के कोट्स सुविचार शुभकामनाएं, मैसेज, शायरी

Ram Navami Quotes Hindi : आप सभी को Ram Navami 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं. इस साल देश में 6 Apr को चैत नवरात्रि समाप्त हो रहे हैं और इसी दिन रामनवमी भी हैं.

चैत्र शुक्ल पक्ष के इसी दिन अयोध्या में रामजी का जन्म हुआ था और इसी दिन को हम रामा नवमी के रूप में मनाते हैं. भगवान विष्णु जी के सातवें अवतार श्रीराम का जन्म दोपहर बारह बजे राजा दशरथ के घर माँ कौशल्या की कोख से जन्मे थे.

आज भी भक्त प्रभु राम के जन्मदिन पर व्रत रखते हैं तथा जगह जगह उनके मन्दिरों में सवारियां निकाली जाती हैं तथा उनके भजन आरती आदि किये जाते हैं.

माता पुनि बोली सो मति डोली तजहु तात यह रूपा।
कीजै सिसुलीला अति प्रियसीला यह सुख परम अनूपा॥७॥
सुनि बचन सुजाना रोदन ठाना होइ बालक सुरभूपा।
यह चरित जे गावहि हरिपद पावहि ते न परहि भवकूपा॥८॥
आपकों और आपके समस्त परिवार को रामनवमी की शुभकामनाएँ


सीता माँ का धीरज,
भाई लखन का तेज,
भरत का त्याग
हम सबको सीख देता रहे ।
रामनवमी की हार्दिक बधाई


जिनके दील मे ईश्वर श्री राम है,
किस्मत मे उनके बैकुठ धाम है
प्रभु के चरणो मे जिसने जीवन अर्पित दिया
ससार मे उसका ही बेड़ा पार है ।
आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं


ram navami hindi sms

रामनाम का पुन्य है मीठा
कोई आजमा कर तो देख
खुल जाते है भाग्य के कपाट
तू रामलला को पुकार के देख ले
राम नवमी 2025 की बधाई


sree rama navami wishes

मेरा दिल रामलला का मदिर है
यहा उसे बसाएं रखना
पाप का कोई भाग न होगा
बस प्रभुनाम को दिल रखना
राम नवमी की बहुत बहुत बधाई


ram navami wishes in marathi

राम आपल्या आयुष्यासाठी प्रकाश आणतो.
राम आपले जीवन सुंदर बनवतात.
अज्ञानाचा अंधार
आपल्या जीवनात ज्ञानाचा प्रकाश येतो.
राम नवमीची शुभेच्छा


प्रभु राम को जीवन का परम सत्य मान,
जिन्दगी की राह पर आगे बढ़ते चलो;
पुरुषोत्तम रहेगे सदा आपके संग,
भाग्य मे सफलता का प्रभु देगे यश मान।
राम नवमी की बधाई


ram navami sms hindi

जीवन में म्रत्यु का भय तो उन्हें होता हैं
जो मरने से डरते हैं
हम तो सृष्टि के निर्माता
श्री राम के शिष्य है
न मरने से डरते है,
और न जीने का जिक्र करते है.


प्रभु का बखान करूँ कैसे,
मेरे शब्दो में इतना दम नही
सारे संसार मे जाकर खोज लेना,
मेरे राम जैसा कोई और नही!!
दिल से राम का नाम लिया तो
आवाज़ पवनसुत तक जाएगी,
हनुमान जी ने जो सुन ली हमारी,
तो हर बिगड़ी बात बन जाएगी!!


ram navami hindi messages

श्री राम के चरण कमल पर
सिर झुकाए और जीवन मे
हर खुशी पाए
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

क्रोध को जिसने जीता है,
जिनकी भार्या सीता है ।
जो भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण के है भ्राता
जिनके चरणो मे हैं हनुमत लला
वो पुरुषोत्तम राम है
भक्तो मे जिनके प्राण है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि कोटि प्रणाम है ।


ram navami wishes sms

चैत्र नवरात्रि के दिन
प्रभु राम ने जन्म लिया
अत्याचार से लड़ाई के लिए
आज के दिन को सार्थक बनाऐ,
अपने अदर के रावण को मिटाऐ”


रघुकुल रीत सदा चली आई
प्राण जाए पर वचन न जाई
श्री रामनवमी पर्व पर हार्दिक
बधाई और शुभेच्छा

sri rama navami wishes telugu images

రామ్ యొక్క దయ కొత్త జీవితం
రామ్ వందనకు కుమారుడు,
రామ ఆశీర్వాదం నుండి
మంచి గుండె
రామ్ నవమి శుభాకాంక్షలు.


రామ్, దీని పేరు,
అయోధ్య ఒక ధామ్;
అటువంటి రఘునందన్ మాది
తరచుగా అమిత శక్తిపాతంు;
మీరు మరియు మీ కుటుంబానికి
రామ్ నవమికి కొత్త శుభాకాంక్షలు

sri rama navami quotes

सुख शान्ति के इस वतन से अब
अनाचार को मिटाना होगा
आतकी रावण का दहन करने
आज फिर से श्रीराम अवतरित होना होगा
आपको रामनवमी की बहुत बहुत बधाई


निकली है सज धज के प्रभुराम की सवारी।
लीला हैं सदा प्रभु की अजब निराली।
राम नाम हैं सदा सुखदायी सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभ कामनाएं

Happy Sriramanavami हैप्पी रामनवमी बधाई संदेश, शायरी, फोटो, मेसेज, कोट्स wishes images quotes SMS message greeting cards Shayari wallpaper pictures photo status for WhatsApp: चैत्र शुक्ल नवमी अर्थात चैत्रीय नवरात्र के अंतिम दिन अयोध्या नगर में भगवान राम का जन्म दशरथ जी के घर हुआ था.

अतः इस तिथि को हम रामजन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. वर्ष 2025 में राम की नवमी 6 Apr को हैं इस अवसर पर हम आपकों Happy Sriramanavami की शुभकामनाएं देते हैं.

मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के जन्मदिन को भला कौन नहीं मनाता, आज हम रामनवमी की बधाई और शुभकामना देने के संदेश आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.

मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म चैत्र शुक्ल नवमी को महारानी कौशल्या की कोख से हुआ था. इसलिए यह रामनवमी के नाम से पुकारी जाती हैं.

पूरे भारतवर्ष के हिन्दू परिवार में खासतौर पर राम का जन्म महोत्सव मनाया जाता हैं. प्रत्येक राम मन्दिर में भक्तो द्वारा राम का गुणगान किया जाता है. श्रीराम को पंचामृत में स्नान कराके धूप, दीप, नैवेद्य इत्यादि द्वारा अभ्यर्चना करनी चाहिए.

गोस्वामी तुलसीदास ने अपने अमर काव्य रामचरित मानस की रचना इसी दिन अयोध्या में आरम्भ की थी. अयोध्या में इस तिथि को बड़ा भारी मेला लगता हैं.

दूर दूर अंचलों से आये हुए यात्री राममूर्ति दर्शन, सरयू स्नान तथा आदि पुरुष की अतीत लीलाओं में को जाते हैं. भक्त जनों को इस दिन मध्यान्ह तक उपवास रखना चाहिए. रामचरितमानस का पाठ कर दोपहर के समय भगवान की आरती उतारी जाती हैं.

Happy Sriramanavami SMS Shayari Quotes In Hindi

आज प्रभु राम ने लिया अवतार,
जैसे संत सौम्‍य है रामजी,
वैसे ही आपका जीवन भी मंगलमय हो.
राम नवमी मुबारक हो.


राम नवमी के अवसर पर,
आप और आपके परिवार पर,
राम जी का आशीर्वाद, हमेशा बना रहे,
हमारी तरफ से आपको रामनवमी की शुभकामनाएं.


मन में जिनके श्री राम हैं,
उसके ही बैकुंठ-धाम हैं,
उनपर जिसने जीवन वार दिया,
उसका सदा होता कल्याण है,
आपको रामनवमी की बधाई.


गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्‍तन को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर दे आसन तुम.
रामनवमी की बधाई


राम को जीवन का परम सत्य मान,
जीवन पथ पर आगे बढ़ते चलो,
प्रभु राम रहेंगे सदा आपके साथ,
भाग्य में सफलता का प्रभु देंगे यश मान.
राम नवमी की शुभकामनाएं.


राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है,
आपको और आपके परिवार को राम नवमी की शुभकामनाएं.


राम आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आए.
रामनवमी की शुभकामनाएं

Ram Navami Wishes In Marathi Language Shree Ramnavmi SMS, Shayari, Image, Quotes, Message

Ram Navami Wishes In Marathi Language Shree Ramnavmi 2025 SMS, Shayari, Image, Quotes, Message: Hello And Welcome To Hihindi, We Wish You Happy Ram Navami.

On The 10th April Whole India & World Going To Celebrate Rama Navmi as A Birth Anniversary Of Lord Ram. That Day Is endowed with royal marks, glory, and prowess were unlimited And Simple For peerless on earth.

We Send You Unbox Ram Navami Wishes For You And Ur Family In Hindi, English & Marathi. रामनवमी हिंदूंच्या सर्वात महत्वाच्या उत्सवांपैकी एक आहे आणि या विशेष दिवशी भक्त आपल्या सदासर्वकाळ सदासर्वकाळ श्वास घेतात व धार्मिक जीवन जगतात.

भगवान राम यांच्यावर तीव्र भक्ती करून आशीर्वादित जीवन मिळविण्यासाठी देवाकडे प्रार्थना करतात आणि त्याला आशीर्वाद आणि संरक्षणासाठी विनंती करतात. असा विश्वास आहे की भगवान रामचा खरा भक्त त्याचा शक्ती व ज्ञान घेऊन त्याचा प्रतिनिधी आहे. लोक एकमेकांना चांगले प्रार्थना करतात आणि ते राम नवमींसाठी शुभेच्छा देतात.

Last Day Of Chaitra Navratri Known As Ram navmi, On That Day Hindu’s Worship Lord Ram, Seeta And Hanuman. Ram Navami Wishes Sms Or Ram Navami Wishes Shayari Sending People To Wish All Friends. Here We Bring Happy Ram Navami In Marathi.

Top 10 Ram Navami 2025 Wishes Marathi

We send you warm greetings on the auspicious occasion of the birth of Lord Rama – the 7th incarnation of the Dashavataras of Vishnu! Happy Ram Navami!


May this day brings happiness to you and fills your life with joy and prosperity. Warm wishes for Ram Navami!


On this holy Occasion of Rama Navami, I am wishing that Blessings of Sri Ram be with you. And your heart and home be filled with happiness, peace and prosperity.


रामजीला प्रकाश आहे, सर्वांनाच सांत्वन मिळते, जे काही येते, राम जीचे द्वार काही वस्तू मिळवतात.


आमचे नाव श्रीराम आहेत, त्यांचे नाव अयोध्या आहे, त्यांचा धाम, अशा रघुनाथन ही आपली भक्ती आहे. आपण आणि आपल्या कुटुंबास रामनवमीची शुभेच्छा.


सीता माया, लखन्याचे उपवास आणि भरती जीच्या त्यागचे धैर्य, सर्वांनाच जीवन शिकायला हवी, आनंदी रामनवमी


प्रभूच्या नावावर ज्ञान आहे, सत्य म्हणजे धर्म, सत्य परिपूर्ण आहे, राम जगातील सर्वात महान सत्य आहे, श्रीरामच्या कमल पाय आणि आपल्या आयुष्यातल्या आनंदात शापित नवस मिळवा. रामनवमीची शुभेच्छा.


आपल्या जीवनात रामराज्य प्रमाणे, सत्य सत्य आणि शांत आहे, ही माझी प्रार्थना आहे की तो तुम्हाला प्रत्येक सुख देईल, रामजी खूप आनंदी असतील, तुम्ही राम नवामीच्या शुभेच्छा आहात.


I wish Joy, Harmony and Prosperity on Ram Navami for you and your family Wishes on Ram Navami.

Happy Shree Ram Navami Wishes Sms Images In Marathi

भगवान श्रीरामांचे वाढदिवस रामनवमी साजरे करतात. चैत्र नवरात्रिच्या या दिवशी अयोध्यातील सरयू नदीच्या काठावर भगवान दशरथ यांचा जन्म झाला आणि श्री श्री राम यांचा जन्म झाला.

रामजींनी मानवी जीवनाचे आदर्श जीवन जगण्यासाठी मोठे झाले; संस्कृतचा पुत्र म्हणून त्याने पाप्यांच्या एका राज्यकर्त्याचा वध केला, तो वडिलांच्या शब्दाच्या पात्रात 14 वर्षे निर्वासित झाला. आज आपण राम नवामी वर स्टेटस एसएमएस संदेश पाठवू शकता जे आपण डाउनलोड करुन आपल्या मित्रांना पाठवू शकता.

सकाळी, लो रामचे नाव,
अधूरे काम पुरेसे असेल.
आनंदी राम नवमी स्थिती


राम म्हणजे अयोध्याचे नाव, ज्याचा धाम आहे
अशा रघुनाथन हे आपले शनि-शनि-आंत्र आहे.
राम नवमीची शुभेच्छा


राम नवमी शुभकामनाये
आज राम नवमीचा दिवस आहे,
आज एक मोठा दिवस आहे
चला, नेहमीच एक शब्द बोला,
मग, एकूण आयुष्यात व्हा!


राम नवमी 2025 व्हाट्सएप स्थिती
श्री राम यांच्या कमल कमलवर
डोके गुंतलेले आणि जीवनात
प्रत्येक आनंद मिळवा
रामानवमी ला अभिनंदन


रघुकुल रथ नेहमीच रहात आहेत
जीवन वचन देऊ नका
श्री राम नवामी
खूप काही शुभेच्छा आहेत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *