Reliance industries history in hindi: नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपका स्वागत करते है आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज का इतिहास पढेगे. भारत की सबसे बड़ी एवं विश्व की शीर्ष कम्पनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्री के जन्म उत्थान और विकास के बारे में आज इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज का इतिहास Reliance industries history in hindi
सम्भवतः प्रत्येक भारतीय रिलायंस के नाम से परिचित हैं हो भी क्यों न यह देश की सबसे बड़ी कम्पनी जो हैं वर्तमान में मुकेश अम्बानी इसके मालिक (अध्यक्ष व एमडी) हैं. कच्चे तेल पेट्रोलियम उत्पादन व परिशोधन तथा विपणन, पेट्रोकेमिकल, खुदरा तथा टेलिकॉम के क्षेत्र में रिलायंस ने नयें नयें कीर्तिमान स्थापित कर स्वयं को हर बार सर्वश्रेष्ठ साबित किया हैं.
वर्ष 1966 में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना धीरूभाई अम्बानी के द्वारा की गई थी. इसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित हैं. कम्पनी से कच्चे माल और खुदरा बाजार में शेयर मार्केट से अपनी शुरुआत की. आज एक अनुमान के मुताबिक़ सर्वाधिक शेयर लगभग साढ़े तीन लाख शेयरधारक रिलायंस से जुड़े हुए हैं. भारतीय शेयर बाजार के चार धारकों में से एक निवे शक रिलायंस का होता हैं. एक आंकड़े के मुताबिक़ भारत के कुल एक्सपोर्ट में रिलायंस का योगदान १४ प्रतिशत है जो इंडियन ऑयल के बाद सर्वाधिक योगदान हैं.
भारत के लगभग सभी उद्यम क्षेत्रों में रिलायंस की बड़ी दखल हैं. हाल ही में रिलायंस जिओ ने टेलिकॉम क्षेत्र में जो क्रांति लाइ है वह अद्भुत है कम्पनी से अपने भविष्यद्रष्टा एवं सस्ते प्लान उपलब्ध करवाकर न केवल ग्राहकों को महंगे टैरिफ से राहत दिलाई बल्कि विदेशी कम्पनियों के दांत खट्टे तक कर दिए. भारत के अलावा कई देशों में भी रिलायंस काम कर रही हैं भारतीय शेयर मार्केट की मजबूती की महत्वपूर्ण आधारशिला रिलायंस को ही माना जाता हैं.
धीरुभाई अम्बानी के दोनों बेटे मुकेश और अनिल अम्बानी के बीच विवाद के चलते 2006 में कम्पनी का विभाजन भी हुआ मगर इन सबके बावजूद अपनी रिलायंस की प्रगति दिनोदिन जारी रही. 2013 तक कम्पनी में कुल 24 हजार कर्मचारी कार्यरत थे जबकि इनके पास 123 सहायक कंपनियां तथा 10 सहयोगी कंपनियां थी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोबर्स पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक़ संसार के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं इससे पूर्व इन्हें टॉप 100 हस्तियों में बाहरवा स्थान प्राप्त था. नवम्बर 2019 की इस सूची के मुताबिक़ एक मिलियन करोड़ रूपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली यह पहली भारतीय कम्पनी बन चुकी हैं.
दुनिया के नौवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्ट के अनुसार, अंबनी ने तीन पायदानों की छलांग लगाते हुए 12वें से नौवां स्थान हासिल किया है.
साल 2019 की फोर्ब्स की सबसे धनवान लागों की सूची में अंबानी 13वें पायदान पर थे. यह लिस्ट इस साल की शुरुआत में जारी हुई थी. गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये का मार्कटकैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. रिपोर्ट में भारतीय उद्योगपति मुकेश अम्बानी की कुल सम्पति $60.8 अरब बताई गई हैं इस सूची में प्रथम स्थान जेफ़ बेजोस का हैं जो अमेजन के संस्थापक हैं.
रिलायंस ने सम्पूर्ण भारत में अपने सहउत्पादों का विशाल नेटवर्क तैयार किया है देश के प्रत्येक जिले में रिलायंस खुदरा दुकाने खोली गई हैं. रिलायंस फ्रेश , रिलायंस डिजिटल , रिलायंस टाइम आउट , रिलायंस फुटप्रिंट , रिलायंस ट्रेडर्स , रिलायंस वैलनेस , रिलायंस ऑटो जोन , रिलायंस होम किचन , रिलायंस सुपर , रिलायंस आई स्टोर , रिलायंस मार्ट , रिलायंस ज्वेलरी और रिलायंस मार्केट आदि क्षेत्रों में देशभर में रिलायंस ने 1500 से अधिक स्टोर खोले हैं.
यह भी पढ़े
उम्मीद करता हूँ दोस्तों Reliance industries history in hindi का यह लेख अच्छा लगा होगा. यहाँ हमने रिलायंस इंडस्ट्री के बारे में संक्षिप्त इतिहास दिया है यह आपकों कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.