जल पर स्लोगन नारा | Slogan On Water In Hindi Language

जल पर स्लोगन नारा | Slogan On Water In Hindi Language- अक्सर हम पढ़ते है जल ही जीवन है, जल है तो कल है. जैसे जल संरक्षण उद्दरण आम लोगों के बिच चलन में है.

जल के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. पानी हम हम की विरासत है, इसे हमे बचाना है हम जल/पानी पर कुछ नारे (स्लोगन) आपके लिए लाए है.

जल पर स्लोगन नारा | Slogan On Water In Hindi

जल पर स्लोगन नारा | Slogan On Water In Hindi Language

Slogan On Water (जल पर नारे)

  • पानी भी भांति अस्थिर, तुम कभी श्रेष्ट नही बनोगे. (जेनेसिस)
  • गिरते हुए पानी का प्रपात पत्थर को घिस देता है.
  • सबसे गहरी नदियाँ सबसे कम आवाज करती हुई बहती है.
  • पानी की छोटी छोटी बुँदे तथा रेत के छोटे छोटे कण शक्तिशाली विशाल सागर का तथा आनन्ददायक स्थल का निर्माण करते है.
  • अन्य सम्बन्धो की अपेक्षा खून का सबंध अधिक गाढ़ा होता है.
  • गहनतम पानी में मछली पकड़ने का कार्य सर्वोतम होता है. (गहन चिंतनरूपी जल में श्रेष्ट विचाररूपी मत्स्य प्राप्त किये जाते है.)
  • कोई मनुष्य मनुष्य घोड़े को जल स्थान पर ले जा सकता है, परन्तु उन्हें जल पीने के लिए विवश नही कर सकता है.
  • जब तक कुआँ सूखता नही है तब तक हम पानी का महत्व नही समझते है.
  • शांत जल गहरे बहते है.
  • जो जलपोतों में बैठकर समुद्र में जाते है, वे उनकी गहराइयों में भारी व्यापार करते है. (जिन खोजा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ)

Slogan On Water in english

  • Water is also fluctuating, you will never get better
  • The fall of the falling water causes the stone to collapse.
  • The deepest rivers flow the lowest voices.
  • Small small booths of water and small particles of sand form a powerful ocean and an enjoyable place.
  • Relation to the blood relative to other relation is more intense.
  • Fishing is best done in the deepest water.
  • A man can take a horse to the water space, but he can not force them to drink water.
  • As long as the well does not dry up, we do not understand the importance of water.
  • The cool water flows deep.
  • Those who go to sea in ships, they do heavy business in their depths.

जल संरक्षण पर स्लोगन, नारे (Top slogan on save water in Hindi Language Letter)

  • जो जल को बचाएगा, वही समझदार कहलाएगा (The water that saved it will be called the wise)
  • जल है जीवन का अमूल्य रत्न इसको बचाने के करो यत्न, (Water is the precious gem of life, save it)
  • जल संरक्षण आवश्यकता भी है और ड्यूटी भी. (There is also water conservation requirement and duty also.)
  • बंजर भूमि करे पुकार
    पेड़ लगाकर करो श्रृंगार
  • (Poor land call,
    Make a tree, makeup)
  • माँ की ममता पेड़ का दान
    दोनों करते जन कल्याण
  • (Mother’s tender, tree donation
    Both do, public welfare)
  • वृक्ष पानी और शुद्ध हवा
    जीवन रक्षा की अनमोल दवा
  • (Tree water and clean air
    Survival of precious medicine)
  • अधिक वृक्ष देते शुद्ध वायु
    उनसे मिलती लम्बी आयु
  • (Pure air gives more trees.
    Meet them, Long age)

विश्व जल दिवस पर स्लोगन, नारे (slogan on world water day in hindi)

  • जल नही तो जीवन नही
  • पानी है तो कल है
  • पानी है अनमोल इसके बचाने के करो जतन
  • पानी बचाना हमारी जरूरत एवं कर्तव्य भी
  • जल बचाकर अपने जीवन को सुरक्षित बनाए
  • आज रंग बरसे, कल जल को तरसे
  • जल बचाओ, जल बचाओ, पानी है अनमोल – न बहाने दो जल को जानो इसका मोल
  • जल बचावों, हर पल बचावों
  • अच्छी सेहत चाहिए तो स्वच्छ जल ही अपनाइए

Save Water Slogans in Hindi | पानी बचाओ पर नारे (2024)

क़रो समुचित उपयोग मत क़रो नादानीं
ज़ग कल्याण के लिये बचाकर रख़ो पानी !
यह बून्दे नही पानी क़ी
अमृत इनमे पाओगें
कीमत ज़ानो नीर क़ी
वर्ना बहुत पछताओगें!
हैं बिक़ रहा बाज़ार मे ज़ो था
कभीं तालाब मे
पानी हैं कितना कीमती ज़ा
पूछ रेग़िस्तान मे !
ज़ब हर कोईं पानी बचायेगा,
तभीं इस समस्या का हल निक़ल पायेगा !
जल हैं जीवन, जो हैं गुणो का ख़ान,
ज़ल से ही हैं इस धरती क़ा शान !
ज़रूरत नुसार पानी का कीज़िए उपयोग़,
ज़ल बचाव मे आपक़ा होगा सहयोग!
पानी की एक़-एक बून्द हैं बडी अनमोल
इन्सान कभीं नही चूका पायेगा इसक़ा मोल!
आओं मेरें साथ मिलक़र करो निश्चय
वर्षां के पानी का करेगे अब सचय !
ब़िना व्यर्थं के पानी ना गवाये
ज़ल संरक्षण के नये-नये तरीकें अपनाये!
ज़ल हैं जीवन की आस,
बचा रहें ये क़रो प्रयास !
ज़ल संरक्षण क़ो अपनाना हैं,
आनें वाले क़ल को पानी की क़मी से बचाना हैं !
पानी बचानें का क़रो ज़तन,
क्योंकि पानी हैं बहुमूल्य रत्न !
अनावश्यक़ पानी को बहनें से रोक़ना हैं
पानी की क़मी के विषय मे अब सोचना हैं !
ख़ेत ख़लियान पानी से ही लहराये
ब़िन पानी के अनाज़ कैसें उगाये!
ज़ल हैं जीवन क़ी अमृत धारा
व्यर्थं के कामो मे
इसें कभीं ना बहाना !

यह भी पढ़े

आपको जल पर स्लोगन नारा | Slogan On Water In Hindi Language का यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट कर जरुर बताएं साथ ही इस लेख को कैसे बेहतर बना सकते है इस बारे में अपनी राय जरुर देवे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *