चाय पर शायरी | Tea Shayari Status Quotes Images in Hindi

चाय पर शायरी Tea Shayari Status Quotes Images in Hindi: मित्रों हम भारतीयों के जीवन से जुडी एक गहरी चीज है चाय यानी सवेरा. हमारे दिन की शुरुआत हम सूर्य उदय से नहीं बल्कि सवेरे की चाय से होती हैं. उसके बगैर मानों दिन कटना असम्भव सा लगता हैं. 

अपनी लवर्स के हाथों से बनी चाय या बरसात के मौसम में चाय पकोड़े अलग ही सीन बनाते हैं. आज के  लेख में हम चाय शायरी, चाय स्टेटस चाय कोटस Chai Shayari 2 lines Tea status for facebook for girlfriend यहाँ बता रहे हैं हमें उम्मीद है आपकों चाय की शायरी पसंद आएगी.

चाय पर शायरी Tea Shayari Status Quotes Images in Hindi

Chai Shayari

कॉफी वाले तो सिर्फ फ्लर्ट करते है….
कभी इश्क़ करना हो तो चाय वालो से मिलना….


इश्क़ में दर्द का होना लाज़मी है…..
क्योंकि बिना चीनी की चाय फ़ीकी लगती है

वैसे तो हम Eshk चाय से करते है “वो तो एक जर्या है
जो हंमे हमारे Eshk से मिलाने का ।। ❤️


Kabhi rang se ghamand mat karna Sahab ,
log dudh se jyada chai ke shokhin he


Ek raai hai, ishq se behtar chai hai ?


Ye Baarish…ek cup chay Aur Tum❤️


उस चाय से भरे प्याले में बस कमी थी
तो उसके इश्क़ करने वाले हाथों की ।


मेरा इश्क़ उससे इस तरह मिल गया,
जैसे चाय में चरस घुल गया.
नशा एक तरफ़..मधहोशी एक तरफ़..


रोज सुबह लेकर बैठता हूं एक कप चाय,
और बाल्टी भर यादेँ।।।


मैं तुम और एक कप चाय ,
ख्याल कैसा हैं।।


एक चाय ही है साहब जिसे ,
हर मजहब से प्यार हैं।।


Kyu na ek or gamm ko aag lgate
h uss pr ishq ki chai bnate h??

Shayari On Chai Aur Ishq Chai Aur Ishq – चाय और इश्क़

Chai ke sath biscuit ne ye sabak diya….
Kisi mein itna duboge to tutt jaoge!! ?


Ek sham coffee ke naam Kya kardi
kambkht is chay ne to hme bewfa kah Diya……?


चाय तो वो मरहम की पट्टी है
जो इश्क़ के घाव को भर देती है


Chai Ki Pyali Subah ke sath aur Unka
Intezaar Shyam Ke Sath Aksar hoti rahti hai….❤


ये इश्क़ का ऐसा सुरुर है जो सुबह
चाय के साथ उसकी याद दिलाता है


बिना शृंगार,भोली सी सूरत
हर बात पर सच्ची लगती हो
हाँ तुम हो बिलकुल मेरी चाय के जैसी
मुझे सांवली ही अच्छी लगती हो… ❤️❤️❤️❤️


हर रोज मिलते थे उस चाय की टपरी पे ।
आज सोच रहा हूँ इश्क उनसे था कि चाय से।


Teri yaade aor subh ki chye
dono zaruri ho jine k liye….

Chai Pe shayari Status In Hindi

फिर तन्हाई रही तो लिखेंगे शोक क साथ…
काश, वो कल, वो आज, वो पल, वो साथ , वो याद
पर फिर अगर याद आयी तो….
तो करेंगे खूब बात वही नुक्कड़, वही चाय और बस बात और बात ……


वो दूर खड़ी खोलतीं रही किसी
चाय की तरह हम भी उसकी
यादों मैं इश्क़ फूंकते रहे किसी
सिगरेट की तरह।


चाय चाहिए ☕ ,,,
इश्क़ के साथ चाहिए❤️।।।।


Ishaq chai se kijiye hujur ,
lab tak aakar bhi maryada banaye rakhti hai ?


Tum chai thi meri, or
meri subah chai k bina hoti na thi.


तुमसे इश्क होने के बाद अब तो तुम्हारी पसंद
से भी इश्क होने लगा है ❤️हां मेरी पसंद भी
अब तुम्हारी पसंद बन चुकी है ❤️ चाय❤️


Chai to mil hi jati hai har choraye PR
PR ye Ishq bas ek tari hi kami hai


मोहब्बत……. हाहा….. आओ चाय पीते हैं।।।।?


रज़ा हैं चाय के इश्क़ को अंजाम दे बेठूँ।


Chaye c thi mohabbat apni….
Khtm to hui par swaad ab bhi yaad hai……


Pata hai muhabbat kya hai ..
chai ka garam hona??


Dard kya hota hai…?
Usi se pocho jiski chai.
thandi ho jaye


EK THI CHAYE EK THA BISKUT MATT PUCHO
PHIR KYA HUA
DOOB GAYA BECHARA CHAYE KE ISHQ MEIN


इश्क सुकून दे या ना दे लेकिन
चाय दिल को सुकून जरूर देती है।????


मेरी सर्दियां तो कट रहीं हैंं तेरी याद में..
पर तेरे हांथो की चाय की खुशबू को महसूस
किए जैसे अरसा बीत गया हो


अगर किसी की याद मेंं तुम इतना खो जाओ
की तुम्हरी चाय ठंडी हो जाऐ.. तो समझो मोहब्बत सच्ची है


जनाब! चाय और इश्क़ नहीं…
(चाय से ही इश्क़ है) यह कहिए


tumhara ishq us chai ki trh hai jo chutta hi nhi


jab bhi koi puchta he ishq ka matlab
to chai le ke muskura deta hu❤️


kisi ne pucha chai ya Mohabbat hum
ne bhi kehdiya mohabbat ke hatho ki chai?


Kyu na ek or gamm ko aag lgate h
uss pr ishq ki chai bnate h??

Chai Par Shayari, Best Tea Shayari Hindi me

तुमसे दूरियां क्या बढ़ीं, चाय भी कड़वी लगती है,
तुम्हारे जैसी तो नहीं, पर मैं चाय बनाना सीख जाऊंगा।


कमाल करता है ऐ दिल भी तु।
कोई क्या जानेगा कभी अपना भी जमाना था।
लोग उसके इश्क़ के और मैं उसकी चाय का दिवाना था।?


आदत नही ईश्क़ में कोई,
मस’ अला है अलग राय का ….
उन्हें पंसद है काफी …
में तो दिवाना चाय का ☕☕☕☕


मेरी रघों मै तेरे इश्क़ के
बाद अब चाय बेहती है


तुम और चाय , एक साथ जो हो जाए,
रंग सांवले से इश्क़, दो बार हो जाये♥️


चाय से जो इश्क़ करे, वो पहाड़ी


सफेद दूध में कुछ चाय पत्तियां गिरी तो रंग सांवला हो गया…!
मैं भोला भाला सा लड़का तुझसे मिला तो बावला हो गया…!!


chai hi ky js m ubaal na ho…
or wo ishq hi ky js m bwaal na ho


Chay Hume pasand nahi
ishq Hume Mila nahi


Chai Shayari In Hindi

उसकी नाराजगी मेरी दुनिया हिला देती है,
ओर मेरे नाराज होने पर वो पगली चाय पिला देती है.!!


Thora soch samajh ke boondo ko barsa ye barish…
Aabhi kaha meri chai ne aapna rang Badla he?


उसे फाइवस्टार के कॉफी से इश्क़ है और
हम टपरी के अदरक वाली चाय के शौकीन
ये जंग है प्यार और चाय हथियार ☕☕☕


तुम चायपत्ती से कड़क, मैं चीनी सी मीठी
तुम कैफ़ीन का नशा, मै डायबिटीज का आग़ाज़। ?


किसी ने हमसे पूछा, आपको वो ज्यादा पसंद है या चाय ??
मैंने कहा उसके साथ चाय ?


चाय जैसी उबल रही है जिंदगी..
मगर हम भी हर घुंट का आनंद शौक से लेंगे…❤️


Ishq aur chai ke liye log kitna bhi mana kare..
Kambakht Yeh woh aadat hai Jo chudaye na choote


Jab dil tute ksi ka, kaa hoye ghabraye se?
Dil unka kabhi na tute, jo ishq he karlein chai se ? ?


Chaii aur ishq dono ek sath nahi ho sakta sahab….
kyu ki pyaar sirf ek se hota hai….


Chai jaisi mohabbat ki aur khud ko Jala baithe.?☺️


जब साथ होती है मै दोनो को
अपने होठों से लगा देता हूं


कहते हैं, इश्क़ में नशा है..
और मुझे चाय से इश्क़ है?


Garam Chai Shayari Tea Status In Hindi

चाय के बाद दुसरा रंग तुम्हारा है.
जो मुझे सांवला अछा लगता है!


उन्स, अदब, इखलास, नज़ाकत ।
ये चाय बनाना भी किसी इबादत से कम नहीं ♥️


Chaay si hai Meri Jaana, Zara se Kadak si Zara Meethi.
Hotho se lga lu to Nind uda de.????


Insaan ek insaan seh ishq karta hai
par sahb hum to chai ke deewane hai


एक प्यास है, तो दूसरी तलब
एक शाम है, तो दूसरी जाम
दोनों के बिना जिदंगी हैं अधूरी
सुना है दोनों का होना जिंदगी में है जरूरी


Main Chai likhunga… Tum ishq samjh lena


तीखे तेवर में मीठी चाय लाई थी,
इश्क़ था उसमे ऐसी शरमाई थी।


बाबूजी के हांथो में अखबार पकड़ते ही? ,
मां का चाय बनाने लग जाना ही इश्क़ है


काश मै तुम्हारी चाय बन जाऊ ,
घुल जाऊं तुम्हारी रगो में…
तुम भी रोज़ कप भर तस्सली से मुछे पीओ..
धीरे धीरे में तुम बन जाओ.. इश्क़ की इम्तहा तक।
सिर्फ तुम और एक कप चाय।।


पहले मुझे न तुम पसंद थे ना चाय….
आज दोनों की आदत बन गयी ।।


shayari on tea chai pe shayari in hindi tea shayari in hindi

चाय ने तुझसे इश्क़ करवाया,
या तुने चाय से।
तलब तुम्हारी लगी या चाय की,
ये कैसा इश्क़ हमने फ़रमाया।


हा मुझसे इश्क है….
उसके हाथो की बनी चाय से……


तेरी चाह और तेरी चाय,
दोनो का नशा है मुझको


इश्क तो निकम्मा है गालिब …..
तन्हाईयो की ये प्यास तो….
चाय ही बुझाती है ?


मेरा इश्क भी चाय कि तराह है,
छुटता छुटता नही❤️


Safed dudh me Kuch
#chai pattiya milayi to rang sawla ho gya….
AK bhola bhala SA ladka tujse
Mila to bawla ho yya….


काश तू मुझ्से बस इतनि सी मोहंब्बत निभा दे,
जब मै रुठु तो अपने हाथ की तू मुझे चाये पिला दे |


मेरी ज़िंदगी में तेरा ईश्क
मानो कुछ यूँ है जैसे
चाय में अदरक का स्वाद है…
तू है तो अलग सी बात है,
तू नहीं तो लगता है ज़िंदगी उदास है!


चाय केवल स्वाद नहीं, चाय जीवन जीने का अंदाज़ है.
चाय प्रेम है,आस्था है, विशवास है
चाय चाहत है, एहसास है, चाय चाय है
आओ मिल बैठें फिर एक चाय की प्याली पर
कुछ तुम अपनी कहना और कुछ मेरी सुनना.


बाँकी पूरी दुनिया से अनजाने हैं हम,
एक चाय और तेरे इश्क़ के दीवाने हैं हम।


Bewafa keh diya ishq ne hme us din….
Jis din hmne chai ki pyali ko hoton lga liya….


chai shayari funny | shayari on chai in hindi | chai ki shayari | good morning tea shayari

चाय का गिलास, मेरा उदास चेहरा,
दिल में घूमती हुई तुम्हारी कविताएँ और
तुम्हारी अनुपस्थिति वातावरण को बनाये हुए थी
कविता में तुम्हारा होना इस बात का सबूत था
कि तुम हर वक्त मेरी नसों में दौड़ती रहती हो
जिसकी मैं प्रत्येक क्षण अनुभूति करता हूँ
अचरज तुम्हारा आगमन होना
चाय के गिलास से भाँप उठना
चेहरे का खुश होना और
मेरे दिल मे घूमती हुई
कविता को बाहर आने का मार्ग प्राप्त होना
इस बात का सबूत था कि तुम्हारी
उपस्थिति मेरे अंदर के कोहराम को शांत कर देती है
तुम्हारा पास वाली दुकान पर जाना
अनजाने में मेरे ठीक सामने बैठना
अथक प्रयास के पश्चात
मेरी नजरों का तुम्हारी नजरों से मिलना
औ’ बहुत दिनों बाद
तुम्हारा कविता बन कर बाहर निकलना
इस बात का सबूत था कि मैं आज भी तुमसे प्रेम करता हूँ
चाय के खत्म होने तक मैं सबूतों को ही ढूँढता रहा
और एक नई कहानी गढ़ गयी
चाय के शुरू होने से चाय के खत्म होने तक!!


उसने भी इश्क निभाया मेरी मोहब्बत मे
उसने खुद को चाय पीना सिखाया ।


Usne kaha ki uska pehla ishq chai hai,
bas yahi sunkr mujhe usse pyar ho gya…?


Wo chai si kadak haii…
hai wo sard me garmi ka ehesaas …
kar bethe hai ishq unse…
ban gye hai wo ab chai ki tarah bahut khaas.


इश्क हुआ था मुझे उससे
उसकी हाथों में चाय देख कर


इश्क़ के हाथों की चाय
वजह है हमारे चाय से इश्क़ की


हमें यूं हाथ में लेकर ठंडा ना किया करो…
चाय के साथ-साथ एक घूंट इश्क की भी पिया करो!


Chalo chai bnate hai
Uss mai thodi ishq ki shakkar milate hai?
Chai patti mai, long, illichi adrak kut kar use pyaaar se gas p chadhate hai❤️ Chalo na sth mai chai bnate hai ♥️

Tea Lover Shayari

चाय से होठ जलती है दिल को सकून मिलता है,
और इश्क़ से दिल जलता है हीठो को सकून मिलती है।?


इश्क और चाय एक जैसी ही है जनाब,
जितना वक्त दोगे उतनी ही बेहतर बनेगी।


Bhul jaoge tum hume aur hamare akhari good bye ko?
par kya bhul paoge hamare hath ki chai ko??☺️


अच्छा सुनो ! मैं कहूंगा “जाओ इश्क़ नहीं मुझे “,
फिर तुम चाय बना लाना..


तुम मुक्कमल ईश्क़ जो जाना, मैं नाकाम हो जाऊं
तुम तुलसी की पवित्र चाय हो जाना, मैं दारू बदनाम हो जाऊं ?


सारी दुनिया से थक कर तेरे पास आयी हूं ।
मेरी सुकून हो तुम #चाय #tea


Khushi ka jikar ho tum…
Har dard ki Dawa ho tum….
Chai meri har mushkil ka solution ho tum……. ?? @__pri_tea__

सुबह की चाय शायरी | Good Morning Tea Shayari In Hindi: दोस्तों चाय के बिना सुबह सम्भवतः अधूरी ही मानी जाती हैं. हमारे सवेरे उठते ही चाय से अच्छे दिन की शुरुआत मानी जाती हैं.

मोर्निंग टी शायरी में हम कुछ अच्छी हिंदी की पंक्तियाँ स्टेटस कोट्स थोट्स आपके साथ साझा कर रहे हैं उम्मीद करते है ये आपकों बहुत पसंद भी आएगा. इन टी शायरी को आप चाय पीते हुए फोटो के साथ सोशल मिडिया पर लगवा सकते हैं.

Good Morning Tea Shayari In Hindi

आदत नहीं इश्क में कोई
मस’अला हैं अलग राय का
उसे पसंद है काफी,
मै तो दिवाना चाय का…”


गर्म चाय के अहसास के साथ
चुस्कियां लेते हुए न जाने कब
तुम्हारी भी आदत लग गई.


सुबह अख़बार आने तक चाय बन जाये
या
चाय गर्म रहने तक अख़बार आजाये फिर
चाहे खुद मिले ना मिले इश्क़ मुक्कमल हो ना हो….


उसका विरोध करते ना थक पाय..
वो सबको पिला गया मोदी चाय.


मोह्बत वालो के लिए चाय बना रहा हूं,
जहर कितनी चम्मच डालू


चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है…..
जो मुझे साँवला अच्छा लगता है…


उसका सांवला रंग ” चाय सा ” ,
बस देखकर तलब हो जाती हैं…!! –


कभी चाय पर बुलाना कुछ अपने
किस्से सुनाएंगे कुछ अपने सुना लड़ना,


कतरा कतरा हलक को तर करती है.
मेरे रंग रंग मे चाय सपर करती है|


सुबह से तेरी जरूरत है। तू नहीं तो दिन बदसूरत है।
तेरे से ही हमारी सुबह है। और तू ही चाय बाहोत खूबसूरत है।


इंतज़ार का आलम वो क्या जाने…
जिन्हें चाय बनी बनाई मिली हो।
#tealover


वो चाय के लिए मना करती हैं
मैं कैसे शादी के लिए हाँ कर दूँ?


आग लगे तेरी यादों को …..
आज फिर मेरी चाय ठंडी कर गई ?❤️


ऐक कप चाय उन लोगो के नाम जिनका
सरदर्द मेरी वजह से रहता है।❤️


जिंदगी तो वो लोग जीते है जो लोग चाय पीते है।


एक एक घूँट आराम से पीजिये जनाब,
सुना है इश्क़ की चाय बड़ी गरम होती है??


उन्होंने कहा कि इतनी गर्मी में चाय?! …
मेने कहा अब मोहबब्त भी मौसम देखकर करनी पड़ेगी क्या ।।?


Good Morning Chai Shayari

‘चाय’ की तलब कुछ यूँ है हमें ग़ालिब
कोई राय भी पूछे तो अदरक वाली कहते हैं ?


कभी हमको भी दोस्त बनाया करो ,
कभी हमारे साथ भी चाय पर आया करो।


तेरे बिना जिन्दगी है ऐसे
चीनी बिना चाय हो जैसै
स्वाद ही नही आता।।।।….


शुक्र है चाय का सहारा है,
वरना तुम तो ले दुबे थे!!!


चाय , चुस्कियां हैं तुम्हारे लबों को छूने की ,
और मिठास इसकी जैसे तुम हो पूरी ????


किसी से ना वफ़ा की उम्मीद कीजिये ,
चाय पीजिये सबको दफा कीजिये !!


चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है
घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है


सिर्फ चाय लेते हो शराब नहीं!
जाओ तुम मेरे अहबाब नहीं।


तुम्हारा लहजा याद रखने के लिये,
चाय भी तीखी पीता हु मैं!! ??


महोल बेरुखी का कुछ इस तरह न बना जिस
तरह चाय ने mukamal जहां जीत लिया ?


महोब्बत होगयी तुमसे ,
चाय तो बना लेती होना अदरक वाली ??


उन्होंने पुछा की चाय चाहिए या हम ?
हमने कहा पहले चाय मंगवा लीजिये फिर बात करते है। ???


Morning Tea Shayari In Hindi

सुबह की चाय और माँ की दुआँऐ,
कुछ इस तरह दिन की शुरुआत की जाए।


वो चाय के बहाने वो इंतजार तेरा
मुद्दत गुजर गई जुनून नहीं जाता


तुम देती हो एक ऐसा ऐहसास ,कि लगता है मै हू घर के बहुत पास,
तुम कहती हो कि रख आस ,हिम्मत बना मुझे अपनी मै हू तेरे पास


“उनके हाथ की एक कप चाय,
मानो सांवले रंग से दोबारा प्रेम हो गया हो”??????


एक हलकी ठंड़ी रात, बेहिसाब बात ,
बिना रूके चाय , और बस सिर्फ मैं और तुम ♡


आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी..!!
प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी…


धड़कन प्रेम बीज बो रही है बातें शब्द खो रही हैं
खामोशी है हर तरफ, आँखों आँखों में चाय ठंडी हो रही है


जिसे आप सुकून कहते है..
उसे हमने चाय का नाम दिया है


Subah Ki Chai Chayari

आज भी याद है, वो सर्द-सुबह चाय की प्याली,
उसकी आँखों का काजल बातें मतवाली।।


तू उससे पूरी रात फ़ोन पे बात कर..
पर
मुझे उस बात से कोई गिला शिकवा शिकायत नही
पर चाहत इतनी सी है कि
शाम की चाय को दो चुस्कियां तो मेरे साथ मार लिया कर।।


आलम कुछ ऐसा था, उन्होने तो बस चाय के
लीये पुछा था और हमने इश्क की मंजूरी देदी!


उन्हें चाय पर बुलाना तो एक बहाना था ,,
हमे तो चाय कि हर चुस्की के साथ उनके अंदर उतर जाना था ।


लोग जताते है बेवफाई, लेते हुवे जाम हम तो
रहते अपने मस्तियों में बस चाय की चुस्कियों मैं


चार शब्द कैसे लिख दू उस चाय के बारे मे,
जिसके साथ शुरू होती रोज एक नई कहानी है।
इश्क़ तो सब करते हैं जनाब पर
असल मे दुनिया तो चाय की दीवानी है।।???


द्वापर में मिला माखन, त्रेता में मिला घी।
कलयुग में मिली चाय तो पेट भरके पी।


Good Morning Tea Shayari Image

मै चाय की दिवानी मुझे चाय चाहिए,
मीठी हो या फीकी हो हर टाईम चाहिए???


चाय भी आशिक की दवा है… आशिकी की तरह…
मौसम की परवाह बिना… गर्मी हो या सर्दी…
सब मौसम मे बस प्यार भरा ??


एक कप चाय पिला कर वो हमें मना लिया करती थी….
हमारी नाराज़गी भी कितनी सस्ती हुआ करती थी ।।


हम यूहीं नहीं खोए उनमें,
चाय सी ख़ुशबू थी और डूबते चलें गए।?


चाय की तरह नशा था उसमें साहब ।।
इतनी जल्दी कैसे छूट जाता ।।❤


हम तो गर्मी आने पर चाय भी नहीं छोड़ते …….
यक़ीन मानो आपको छोड़ने का सवाल ही नहीं …..!!


तुम मेरी जिंदगी में उस चाय की तरह हो।
जिसको छोड़ा नी। जा सकता।


अपनी भी झींदगी कुछ युं चल रही हे
मानो जैसे धीमी आंच पे चाय उबल रही हे


चाय का दिवाना हूं जनाब.. और इश्क काॅफी वाली से कर बैठे,
दिल की मरम्मत के दौरान..”बजट” में दरार आ गई..


*मिलते ?रहना सबसे.?.*
*किसी ना किसी ?बहाने से…*
*रिश्ते मजबूत ?बनते है?*
*चाय के बहाने से..!??!*


तेरी यादों की चाय मे पडी शक्कर घमंडी है..
किसी अदरक ने उस चाय को भी कभी तीखा किया होगा।


बिस्किट समोसे या हो पकोड़े … बदलते रहे स्वाद अपनों की तरह।
ज़िन्दगी मगर उबलती रही …..हर मौसम में चाय की तरह।।


मेरी धड़कने बेक़ाबू हो घबराई थी, चाय देते
बख़्त उनकी उंगलियां जब मेरे हाथों से टकराई थी ❤️


उनमे कॉफी सी नमी,,
मुझ में चाय सा तेज़पन है


तू उससे पूरी रात फ़ोन पे बात कर..
पर
मुझे उस बात से कोई गिला शिकवा शिकायत नही
पर चाहत इतनी सी है कि
शाम की चाय को दो चुस्कियां तो मेरे साथ मार लिया कर।।


Chai Shayari & Tea Lover Status in Hindi (2024) – चाय पर शायरी

सिर्फ हमको ही नहीं
इन चाय की प्याली को भी लगी हैं लत आपके होठों की।

Special Tea Quotes In Hindi

चाय की प्याली से उठते हुए धुए मे
आपकी सूरत नजर आती है,
आपके इन खयालो में खो कर
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है

Tea Shayari Status Quotes Images in Hindi and English for Facebook

इस भागते हुए वक़्त पर कैसे लगाम लगाई जाए,
ऐ वक़्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए.

लेटेस्ट चाय शायरी

यू मुझपे अपनी नजरो का कहर न ढाओ
सुबह हो गयी है थोड़ी सी चाय लेते आओ..!!

चाय शायरी – Chai Shayari

कॉफ़ी में चाय मिलकर पीती है,
आज भी वो किसी और के प्यार में जीती है।

कुल्हड़ चाय शायरी

आजकल कुल्हड़ सा हो गया हूँ मैं
जो भी आता है चाय पीता है और तोड़ जाता है.

कुल्हड़ चाय स्टेटस

वक्त के साथ जमाना भी बदला
कुल्हड़ की जगह कांच ने ले ली
मेरी वो चार रूपये वाली चाय
मैंने आज चौदह रूपये में ले ली

नुक्कड़ की चाय कोट्स शायरी दो लाइन

मैंने तेरे शहर के हर नुक्कड़ की चाय पी कर देख ली
तेरे कुल्हड़ से पी हुई चाय का वो स्वाद कही नहीं मिला

अदरक वाली चाय शायरी

मेरी जिन्दगी में तेरी याद भी उसी तरह है
जैसे सर्दी की चाय में अदरक का स्वाद

कड़क चाय शायरी

वो अदरक सी तीखी मैं कड़क सी चाय
वो मुझसे मिल जाए, फिर चाय पी जाए

गर्म चाय

गरम चाय हो और चाय की प्याली हो,
कोई खूबसूरत हसीना पिलाने वाली हो।

शाम की चाय शायरी

तीन ही शौक थे मेरे
इक चाय, इक शायरी और तुम।

बदनाम चाय शायरी

ये गरम चाय तो यूं ही बदनाम है,
कलेजा तो आपकी बेरुखी से जलता है,

चाय पर शायरी 2 लाइन

हर कोई आगे बढ़ गया मेरी दुनिया से,
बस चाय और मै पीछे रह गए।

चाय पर शायरी एवं तस्वीर

अपनी अपनी फितरत है जनाब,
उन्होंने बेवफाई नहीं छोड़ी, हमने चाय नहीं छोड़ी।

संडे चाय शायरी

रोजाना का इंतज़ार वही वक़्त और ऐसी तलब,
चाय की प्याली से भी एक रिश्ता बन जाता है।

चाय पर गजल

वो पल भी कोई पल है,
जिस पल में तेरा एहसास न हो,
वो चाय फिर चाय कैसी
जिसमें तेरे होंठो सी मिठास न हो.

चाय और दोस्त पर शायरी

छोड़कर जा रहा हूं मै हमसफ़र तेरा शहर,
हो सके तो मुझको चाय पिलाकर रवाना कर

जब तेरी याद सताती है,
पतीले में चाय भर दी जाती है.

सुबह की चाय में तुम्हारी यादों की वो मिठास है,
जिसके बिना मेरी जिंदगी और चाय दोनों फीकी लगती है।

बचा कर रखी थी रोशनी ज़माने से
हवा चराग उड़ा ले गई सिरहाने से
बहकते रहने की आदत हे मेरे कदमो को
शराबखाने से निकलू या चाय खाने से।

हम खुश इसलिए रहते है, क्योकि
चाय पीते समय चर्चा और गर्लफ्रेंड बनाते वक्त खर्चा
हम बिलकुल नहीं करते है.

आओ मिलकर चाय पीते है,
चाहत को अपनी ओर खींचते है.

जब मौसम हो ठण्ड का
और यादे बचे सीने में
दूसरो के दिल को तोड़कर
मजा नहीं आता चाय पीने में.

चाय और यार की यारी की
के बिना दिन नहीं ढलता है.

थोडा-सा नशा है, चाय का थोडा सा नशा है, आपका
अब बेशक आपसे बहक जाने का मन हमारा भी है.

चाय के शौक़ीन है,
और हम अपने शोक में भी शौक़ीन चाय पीते है.

वो लम्हा भी क्या लम्हा है,
जिसमे तुम्हारी याद नहीं
वो चाय की चुस्सी भी क्या
जिसमे होठो का कोई मिठास नहीं.

रब मेरी एक ख्वाइश पूरी कर जाए
कभी आपके संग एक कप चाय हो जाए.

बाबु मेरी तो आपको एक ही राय है,
आपने बनाई बहुत मजेदार चाय है.

मेरी बाबु पर कैसे लगाम लगाई जाए,
ए वक्त थोडा बैठ जा
आपको भी एक कप चाय पिलाई जाए.

क्या जानते है, शराबी चाय का नशा
ये देती है ठण्ड में भी गर्मी सा मजा

क्या जीब जलने पर चाय छोड़ दे
तू बेवफा निकलने पर इश्क करना छोड़ दें.

हम भारतीय है, जानब हम चाय को पसंद करते है,
चायवाली को नहीं.

आपके बिना इस जीवन की शुरुआत नहीं होती
चाय के बिना सुबह ही नहीं होती है.

सुबह की चाय पे स्टेटस

कोई नशा तो कोई शौक मानते है
चाय का असली मजा तो पीने
वाले जानते हैं.

राजस्थानी स्टेटस 2 लाइन

रुक जाते है
वही
कदम जब कोई कहता
है ढबो कनि
चा बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *