शिक्षक दिवस 2024 पर हिंदी शायरी | Teacher Day Shayari In Hindi

शिक्षक दिवस 2024 पर हिंदी शायरी Teacher Day Shayari In Hindi: प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को भारत में शिक्षक दिवस यानि Teacher Day मनाया जाता हैं.

इसके मनाने के पीछे मुख्य कारण शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति का डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म भी इसी दिन हुआ था.

आज आपके लिए शिक्षक दिवस पर हिंदी Shayari  का संग्रह लेकर आए हैं. जिन्हेँ आप अपने शिक्षकों के सम्मान के कार्यक्रम में कविता पाठ, भाषण, निबंध के साथ बोल सकते हैं.

शिक्षक दिवस 2024 पर हिंदी शायरी Teacher Day Shayari In Hindi

शिक्षक दिवस 2024 पर हिंदी शायरी Teacher Day Shayari In Hindi

Teachers Day Shayari 2022 Shikshak Diwas Wishes Message Shayari Sms In Hindi टीचर डे पर जबरदस्त शेरो शायरी:

Teachers Day Comes Near, On 5th September Of 2024, We Are Sharing With You TEACHERS DAY SHAYARI 2024 For Students. This Article, You Will Get Latest Shayari Sms Quotes, Slogan Wishes And TEACHERS DAY Message In Hindi.

Each Our Colleges Or School In Busy To Arranging Teachers Day 2024 Programme. We Wish You Happy Teacher Day 2024 Again.

Teachers Day Shayari 2024 In Hindi

Padhna Likhna Sikhane Ke Liye Dhanyawaad
Sahi Galat Ki Pahchan Sikhaane Ke Liye Dhnyvaad
Bade Sapne Aur Manjil Ko Chumne Ke 
Sapne Dikhnae Ke Liye Dhanyvaad
Mere Guru Mitar Banne Ke Liye Dhnayvaad.

जितना मैं देता हूँ उनको
उसका कई गुना लौटाते है
प्रतिदिन वो प्यारे बच्चे
मुझे पाठ अनेक पढाते है
मैं सीखाता उन्हें एक पाठ
वे दस पाठ मुझे सीखाते है
आप ही बताओ प्यारे मित्रों
सच्चा शिक्षक आप किसे अब पाते है

इतना ख्याल रखते हैं हमारा
बेशुमार प्यार करते हैं हमसे
जो आपकों सबसे आदर्श शिक्षक बनाता हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Teachers Day 2024 Shayari

Happy Teachers Day Shayari

किसी भी समाज का भविष्य 
माता-पिता और शिक्षक निर्धारित करते हैं.

शिक्षक वह मोमबत्ती हैं, 
जो स्वयं जलकर औरो को उजाला देती हैं.

शिक्षक कभी मजिल तक नही पहुचते, 
वे तो मंजिल तक पहुचने वालों को तैयार करते हैं.

Teacher Shayari 2024 With Image

Teacher Shayari 2024 With Image

कुछ लफ्जों बया नही होती
परमात्मा के समान हैं जिसकी काया
ऐसे गुरु वर कोटि-कोटि नमन
उनके पावन चरणों में सारा जीवन अर्पण

एक बेहतरीन अध्यापक के साथ बिता एक पल
दिन रात एक कर पढ़े सैकड़ो दिनों से बेहतर हैं
हैप्पी टीचर्स डे 2024

इस जहाँ के अँधेरे में
रौशनी दिखाते हैं आप
जब बंद हो जाते सारे रस्ते
नई राह सुझाते हैं आप
मात्र किताबी ज्ञान नही
असल में जीना सिखाते हैं आप

गुरुवर की महिमा क्या कहूं, निर्मल गुरु से ही होय|
बिन गुरु के, जीवन कटु फल सा होय||

जीना सिखाते हैं शिक्षक
विद्या की कीमत बताते हैं शिक्षक
किताबों से कुछ नही होता
अगर शिक्षक मेहनत नही सिखाते
Happy Teachers Day Quotes In Hindi
Happy Teachers Day Quotes In Hindi

वह साधारण शिक्षक बताता है
अच्छा शिक्षक बताता है
श्रेष्ठ शिक्षक दर्शाता है
महान शिक्षक प्रेरित करता है
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

The importance of a Teachers will never be less,
Even if you do well,
Well, every type of knowledge on the internet,
But the good of bad is not identifying him.

वह सभी शब्द याद रखें
शब्द आपको सामाजिक बनाने के लिए
शब्द आपको विशेष बनाने के लिए
वह हमारा शिक्षक है, वह हमारा मार्गदर्शक है
चलो उसे गर्व महसूस करते हैं .. !!

You took this school to that place,
Our heads rise up, we are not here tomorrow,
The moment you spend with you,
We will need you every moment.

वक्त के लम्हे परिंदे बनकर उड़ जाएगे,
यादो के पंछी यहाँ निशाँ छोड़ जाएगे.
यू तो गुरुजन बहुत मिले हैं मिलते रहेंगे,
पर आप जैसे गुरु फिर न मिल पाएगे.
( हैप्पी टीचर्स डे )

मेरे शिक्षक ने कहा कि- शिक्षक ढूढने की जरुरत कहा हैं.
आपका कमरा ही शिक्षक हैं.
दीवार कहती हैं हमेशा ऊँचा सोचो
घड़ी कहती हैं हर मिनट कीमती हैं
दर्पण कहता हैं कुछ भी करने से पूर्व खुद को देख लो
खिड़की कहती हैं सारी दुनिया देखो
कलैंडर कहता हैं हर दिन कीमती हैं.

Teachers Day Shayari In Hindi Language

Teachers Day Shayari In Hindi Language

माता-पिता जीवन देते हैं लेकिन शिक्षक जीवन जीने की कला सिखाते हैं.


हम में से अधिकतर लोगों को पांच से छ: व्यक्ति याद रह जाते हैं लेकिन एक शिक्षक को जीवनपर्यन्त हजारों लोगों की याद रहती हैं, जिनमे से एक आप हो.


Shayari On Teacher In Hindi

जिसके हाथो में चाबी होती हैं बच्चो के लक की,
दुआ यही भगवान् भली करे हर अध्यापक की .
पावन हैं शिक्षक का पेशा
सम्मान करे हर कोई हमेशा
काबिल शिक्षक के पास हो बच्चें गर गुंजाइश ना शक की.

त्याग सदा रखते हैं शिक्षक
ह्रद्य में ज्ञान भरते हैं शिक्षक
जिसने माना गुरु का कहना, उसकी जीत हुई पक्की.

Teacher Ke Liye Shayari 

Teacher Ke Liye Shayari

सपनों को उड़ान ये देता
शिष्यों को पहचान ये देता
जीवन में भरे उमंग उल्लास,
चेतना जगाए हर एक की.

सुरेश मान दिए खिला कमल से
गुरुजनों को नमन हैं दिल से
ज्ञान की पूंजी दी जिन्होंने,
जीवन भर तक की.

टीचर डे शायरी 2024

हैप्पी टीचर्स डे विशेस 2024: आज पूरा भारत शिक्षक दिवस मनाने जा रहा हैं. यह एक ऐसे महानायक पूर्व राष्ट्रपति तथा आदर्श शिक्षक का जन्मदिन भी हैं.

5 सितम्बर का दिन भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को समर्पित हैं. वे एक दर्शनशास्त्र के अध्यापक थे.

तथा भारत की स्वतंत्रता के बाद उन्हें राष्ट्रपति बनाया गया. सादा जीवन जीने वाले राधाकृष्णन जी उच्च कोटि के विद्वान थे. उन्हें कई विश्वविद्यालयों का चांसलर भी बनाया गया था.

भारत सरकार द्वारा उन्हें वर्ष 1954 में भारत रत्न के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. आप सभी शिक्षकों व छात्रों को टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं.

Teachers Day 2024 Par Shayari

Teachers Day Par Shayari

Teachers Day Shayari 2024 In Hindi

जब गिरने को हुआ में मुझ उठाया आपने,
मेरी राह मेरी मंज़िल की ओर मुझ बढाया आपने,
अंजना था में खुद की काबिलियत से
मुझ खुद से वकिब कराया आपने..

शिक्षक हैं एक दीपक की छवि
जो जलकर दे दूसरों को रवि
ना रखता वो कोई ख्वाइश बड़ी
बस शिष्य की सफलता ही हैं खुशियों की लड़ी

ड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन

2 Line Teacher Day 2024 Shayari In Hindi

मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

सोई गुरु पूरा कहावे दो अक्षर का भेद बतावे ।
एक छुड़ावै एक लखावै तो प्राणी निज घर को जावै।।

कल गुरुओं का दिन है दोस्तों
कोई गुस्ताख़ी न हो उनकी शान में ?
#5_September

Teacher Day Status In Hindi

Teacher Day Status In Hindi

गुरु वह आईना जो हमारे अंदर के बिकारो को दिखकर
उन्हें साफ करके हमको निर्मल बनाते हैं❤️❤️??

सद्गुरु के लक्छण कहु मधुरे बैन बिनोद।
चार वेद छ शास्त्र वो कहे अठारह बोध

शिक्षक दिवस 2024 शायरी स्टेटस इन हिंदी

Happy Teachers Day Shayari In Hindi
  1. गुरु बिन घोर अंधेरा
  2. गुरु एक पेड़ की तरह होता हैं..???
  3. गुरु डाँटता है , मारता है लेकिन जीवन को जीने का सलीका सिखाता है हर कठिनाईयो से डटकर सामना करना सीखाता है ?❣️❣️
  4. Humari akhrii mistake he HumaRi sabsey achchi teacher h
  5. अभी टहनी है, पेड़ न हो सके…………….. इतने भी काबिल नहीं हुवे है हम , कि गुरु पे लिख सके……….
  6. जो वक्त काटने को दौड़ता था, वही सबसे बडा गुरू था।
  7. जो आपका गुरूर मिटाए वो गुरु।
  8. Mata peeta hmare phle guru or guru hmare dusre mata peeta??
  9. एक गुरु अनंत काल तक को प्रभावित करता है, वह यह नहीं कह सकता की उसका प्रभाव कहाँ जाकर ख़त्म होगा!!
  10. गुरु वो है जो चाहे तो जिंदगी बना सकता है और चाहे तो बिगाड़ सकता है, गुरु चाहे तो एक पौधे को वृक्ष बना सकता है और चाहे तो सोने को मिट्टी, गुरु माँ भी है और वो इनसान भी जो गलत करें, गुरु हम सब है बस शिक्षा और शिक्षा लेने वाले अलग
  11. समय से पहले समझदार हो गया हूँ,,,,,समझ नही आता “गुरु” वक़्त था या हालात?
  12. मनुष्य और ईश्वर को जो जोड़े रखता है उस ड़ोर का नाम गुरु है ।
  13. अक्षर से शब्द, शब्द से वाक्य बना, जिसने बनाया मानव से इंसान वो और कोई नहीं एक गुरू था।। माँ ??
  14. वैसे तो आज के युग में कोई अच्छे गुरु हैं नहीं परंतु फिर भी जितने भी अच्छे गुरु हैं उनको मेरा सादर चरण स्पर्श क्योंकि उनके बिना हमारे जीवन का विस्तार कभी नहीं हो सकता ….जय हिंद
  15. गुरु वो है जो खुद जलता है पर दूसरो को रोशनी देता है ??
  16. अंधकार में मैं खड़ी किस दिशा को जाए, गुरु नाम की ज्योत से हर तमस मिट जाए।
  17. गुरू शिस्य को भूल जाता है लेकिन शिस्य गुरु को कबी नहीं भुलता ……?
  18. चीर अंधकार से एक शिक्षक ही बाहर निकाल सकता हैं.
  19. एक शिक्षक आपको डराता हैं लेकिन इसमें भलाई छिपी होती हैं.
  20. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.

टीचर्स डे कविता शायरी 2024 Teacher’s Day Shayari

Shayari On Teachers In Hindi
जीवन के आदर्शो पर हमको चलना सिखाए
अवगुणों को दूर भगाएं वो गुणों की खान है
भारत के इतिहास में दर्ज जिसका नाम है
ऐसे महापुरुषों पर हम सबको अभिमान है
दया करुणा व त्याग का पाठ पढ़ाते
हम सब करते उनका दिल से सम्मान है
जीवन पथ पर सही राह को इंगित करते
हमारी सभी मुश्किलों का गुरु ही समाधान है
अन्धकार के भंवर में उजाले की लौ जलाते
ज्ञान के प्रकाश से बनाते हम सबको विद्वान है
गुरु जीवन का सार है गुरु ही विश्वास है,
गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व हमारा अभिमान है।

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

Teachers Day Hindi Quotes

Teachers Day Hindi Quotes

अधंकार की आंधी को मिटाता है गुरू,
शिक्षा से प्रकाश का दिप जलाता है गुरु,
कच्ची मिट्टी सा होता है हर बालक ,
मिट्टी से मुर्ति का आकार बनाता है गुरू

गुरु आपकी शरण में आकर वास्तविक बन जाता हूँ मैं,
अधूरी सी एक नज्म ख़ुशबू सा महक जाता हूँ मैं ।।

गुरु बिन ज्ञान, ज्ञान बिन जीवन की भोर नही है।।
गुरु सा मित्र दयालु हितेषी कोई और नही है ।।

Teacher Student Shayari

Teacher Student Shayari

हर इंसान साथ छोड़ देता है ये सोचकर कि इसमें खूबियाँ नहीं है
लेकिन एक गुरू ही है जो नहीं छोडता है साथ तब तक,
जब तक उसका शिष्य जीतता नहीं है।।?

साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |

Funny Shayari On Teachers Day In Hindi

Funny Shayari On Teachers Day In Hindi

गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !

Happy Teachers Day Wishing Shayari

Be a candle,
Be a light,
Be a guiding star,
Be a hope,
Be an inspiration,
Be a teacher.
Happy Teachers’ Day

Teachers Day Shayari 2024 Shikshak Diwas Wishes Message Shayari SMS in Hindi

अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुरु उतना
ही जरूरी है जितना कि वायु जीने के लिए।

गुरु का सम्मान करें,हर मोड़ पर उसे प्रणाम करें,
क्योंकि वह वो शख्स है जो हमे हर परिस्थिति से अवगत करें।

यूं तो हम बस जीवित होते ,
जिनके नेतृत्व में असल जीवन शुरू होता है,
बस वही गुरु होता है।

Happy Teachers Day Status In Hindi

Happy Teachers Day Status In Hindi

वो किताबो में दर्ज था ही नहीं,,
जो सबक हमें अपनी जिंदगी सिखा गई,,,

ज्ञान गुरु....है आज काल भारत मे सांसारिक अथवा
पारमार्थिक ज्ञान देने वाले व्यक्ति को गुरु.... कहा जाता है।

*हरि रूठें,, गुरू ठौर है ।
गुरु रूठे नहि ठौर*

Teachers Day Special Shayari

Teachers Day Special Shayari

गुरु प्राणी नही,वह एक ज्ञान है।
वह द्रोण,तुलसी में नही,पूरे जहां में हैं।?

Saat deep no khand me guru se bra na
koi krta kre na kar ske guru kre so hoi ji

मेरा सतगुरु मेरा गुरुदेव मेरा पूर्ण परमात्मा है,
धरती का कागज करूं गुरु गुण लिखा न जाए
मेरा गुरुदेव सतगुरु रामपाल जी महाराज
सतगुरु रामपाल जी महाराज के चरणों में
कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम

हमारी अभी इतनी हिमत नही हूँ कि गुरु पर कुछ लिखे
माता पिता जी के बाद है मंजिल तक पहुचाने वाले
दूसरे महान पुरुष हमारे गुरु ही होते हैं ?????
इस पेज में जितने भी गुरु हैं उनको मेरा सादर प्रणाम❤️❤️❤️❤️

Funny Shayari On Teachers In Hindi

Funny Shayari On Teachers In Hindi

जिंदगी पतझड़-सी थीं, बिना किसी सिंचाई के, ?
"गुरु-जी"? ने पानी क्या डाला,
हममें खुद-ब-खुद हरियाली आ गई।❤️

बेस्ट टीचर्स डे शायरी फॉर टीचर शिक्षक दिवस पर

Pita dete hain suraksha aur deti hai jeevan mata
Lekin shikshak hi bharte hain jeevan me sachchi maanvataa
Happy Teachers Day

मेरे कर्मों के पुष्पों को गुरु तुम ज्ञान देदेना,
मेरे मस्तक को भारत मां श्री चरणों में लेलेना,
मिंटू मैं जो काफिर तो कफन मेरा तिरंगा हो,
मरूँ जब मैं तो धरती मां मुझे सीने लगा लेना, - -

कभी डॉटता है तो कभी प्यार से समझाता है
वो हम भटक जाये अगर रास्ते से तो सही
राह दिखाता है वो कैसे कह दूँ मुझे कुछ नही
आता जब मुझे प्यार से पढाता है वो

Teacher Ke Upar Shayari


हमारी पहली गुरु हमारी मां होती है जो हमे
अच्छे बुरे का ज्ञान देती है। उससे ही उपजे
है हम उससे ही सीखे है हम।।

Teacher Day Shayari 2024 शिक्षक दिवस शायरी इन हिंदी बधाई संदेश

== X शिक्षक दिवस पर शायरी : Teachers Day Shayari in Hindi X ==

जब गिरने को हुआ में मुझे  उठाया आपने,
मेरी राह मेरी मंज़िल की ओर मुझ बढाया आपने,
अंजना था में खुद की काबिलियत से
मुझ खुद से वकिब कराया आपने..

Happy Teacher’s Day

हम को सब सिखाता गुरु है,
एक अछा इंसान बनता गुरु है.
हम होते है उसर की तरह,
हम में काबिलियत का बीज लगता गुरु है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

जब तक इंसान पूर्ण गुरु से नाम दीक्षा नहीं लेता
वह कभी परमात्मा प्राप्ति नहीं कर सकता

गुरु " ज़मीन पर रहकर एक साधारण इंसान के जीवन
में जादुई परिवर्तन लाने वाले साक्षात ईश्वर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *