म्यूचुअल फंड्स के प्रकार | Type of Mutual Fund in Hindi आज के समय में हर व्यक्ति यही चाहता है की वह जो पैसा कमाए, उन पैसो को वह इस तरह से निवेश करे की उसका पैसा बढ़ता रहे और वह तेजी से अमीर बने।
लेकिन वर्तमान समय में अधिकतर निवेश विकल्प जैसे की एफडी, रियल एस्टेट और गोल्ड आदि बेहतरीन रिटर्न नहीं दे रहे है तो ऐसे में लोग आधुनिक निवेश विकल्पों में निवेश कर रहे है, जिनमे से एक म्युचुअल फंड्स भी है।
अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और म्युचुअल फंड्स के प्रकार (Type of Mutual Fund in Hindi) नहीं जानते तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
Mutual Funds क्या होता है?

इस बात में कोई दो राय नहीं है की हर व्यक्ति के लिए ना केवल कमाना जरूरी होता है बल्कि कमाए जाने वाले पैसो को सटीक रूप से निवेश करना भी जरूरी होता है जिससे की ना केवल उसका वर्तमान सुधरे बल्कि उसका भविष्य भी बेहतर हो सके।
लेकिन निवेश के बारे में आज एक समस्या यह बन चुकी है की अधिकतर निवेश विकल्प जिनमे लोग मुख्य रूप से निवेश करते है, वह अच्छे रिटर्न नहीं दे पा रहे, जिसके चलते लोग निवेश के अन्य विकल्प ढूंढ रहे है।
अधिकतर मुख्य निवेश विकल्प अच्छे रिटर्न नहीं दे रहे जिनमे फिक्स्ड डिपॉजिट, गोल्ड और रियल एस्टेट आदि शामिल है लेकिन ऐसा नहीं है की अच्छे रिटर्न देने वाले निवेश विकल्प मौजूद है ही नही क्युकी ऐसे कई निवेश विकल्प मौजूद है.
Telegram Group Join Now
जिनमे पैसे निवेश करके लोग काफी अच्छी रिटर्न प्राप्त कर रहे है। जी हाँ, ऐसे काफी सारे निवेश विकल्प है, जो अच्छा रिटर्न दे रहे है और उन्ही में से एक है म्युचुअल फंड्स।
अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो जानकारी के लिए बता दे की म्युचुअल फंड्स निवेश का एक ऐसा विकल्प होता है जिसमे कई लोगो से एक स्पेसिफिक अमाउंट लेकर बड़ा अमाउंट बनाया जाता है।
फंड मैनेजर के द्वारा उस अमाउंट को इक्विटी और बांड्स आदि में निवेश करके उससे उच्चतम रिटर्न प्राप्त करने की कोशिश की जाती है, जिसके चलते म्युचुअल फंड्स अच्छे रिटर्न देते है।
म्युचुअल फंड्स वर्तमान समय में निवेश के लिए सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक बन चूका है क्युकी म्युचुअल फंड्स में निवेश करके लोग एफडी, रियल एस्टेट और गोल्ड आदि से भी ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर रहे है।
इसकी एक खास बात यह है की इसमें लोग मासिक तौर पर निवेश जैसे विकल्पों के साथ भी निवेश कर पाते है। म्युचुअल फंड्स के कई प्रकार है और इन प्रकारो (Type of Mutual Fund in Hindi) के बारे में हम आपको आगे बताएंगे।
Types of Mutual Funds in Hindi
Mutual Funds वर्तमान समय मे उन निवेश विकल्पों में से एक है जो लोगो को ना केवल निवेश करने के लिए बेहतरीन और फ्लैक्सिबल सुविधाएं देते हैं बल्कि साथ में निवेश किए गए अमाउंट पर बेहतरीन रिटर्न भी प्रदान करते हैं।
वर्तमान समय में म्युचुअल फंड्स के द्वारा दिए जा रहे हैं अच्छे रिटर्न्स के चलते काफी सारे लोग म्युचुअल फंड्स में निवेश कर रहे हैं और म्युचुअल फंड्स में निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
म्युचुअल फंड्स आज के समय में अपने पैसों को डाइवर्सिटी के साथ निवेश करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन चुका है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हो तो यह जरूरी है की आप म्युचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले म्युचुअल फंड्स के प्रकारो के बारे में जानकारी ले लो।
तो बता दे की म्युचुअल फंड्स के प्रकार (Type of Mutual Fund in Hindi) कुछ इस तरह है:
Equity Funds
आज के समय में देश में जिन म्युचुअल फंड्स में लोगो के द्वारा सबसे अधिक निवेश किया जाता है और जो म्युचुअल फंड्स सामान्य तौर पर बेहतर निवेश देते है, उनमे से एक Equity Funds भी है।
अगर आप म्युचुअल फंड्स के प्रकारो को सटीक रूप से नहीं समझते और नहीं जानते की म्युचुअल फंड्स के कौन कौन से प्रकार होते है तो सामान्य सी बात है की आपको यह भी नहीं पता होगा की Equity Funds क्या होते है?
तो अगर आप Equity Funds में बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो बता दे की, जैसा की इसके नाम से ही पता लगता है की, Equity Funds वह Mutual Funds होते है जिसमे विभिन्न कम्पनियो की इक्विटी अर्थात स्टॉक में पैसा लगाया जाता है।
Equity Funds भी कई तरह के होते है जो उन फंड्स के द्वारा जिस तरह की कम्पनियो में निवेश किया जा है, उस पर निर्भर करता है, जैसे की कुछ फंड्स बड़ी कम्पनियो में निवेश करते है तो कुछ छोटी में।
आप जिस भी तरह के Equity Funds में निवेश करते हो, आपका रिटर्न भी उसी पर निर्भर करता है। अगर आप जिस फंड में निवेश कर रहे हो वह बड़ी और स्टेबल कंपनियों की इक्विटी में निवेश करता है.
तो रिटर्न ठीक-ठाक मिलेगा परंतु अधिक रिस्क भी नहीं रहेगा तो वहीं दूसरी तरफ अगर आपका फंड छोटी कम्पनियो में निवेश करता है तो बहुत अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है परंतु रिस्क भी काफी होता है।
Debt Funds
Mutual Funds के बारे में आप अब तक यह तो समझ ही चुके हैं कि यह कई प्रकार के होते हैं और अलग-अलग म्यूचुअल फंड में निवेश करने से आपको अलग अलग तरह का रिटर्न मिल सकता है.
अर्थात कुछ म्यूच्यूअल फंड आपके पैसों को कई गुना बढ़ाने तक की क्षमता भी रखते हैं परंतु उनमें रिस्क भी काफी होती है। जिन लोगों को म्यूचुअल फंड में निवेश करना होता है परंतु रिस्क नहीं लेना होता वह Debt Fund में निवेश करते है।
अगर आप म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार (Mutual Funds Types in Hindi) नहीं जानते तो आप यह भी नहीं जानते होंगे कि आखिर Debt Funds क्या होते हैं?
तो जानकारी के लिए बता दें कि जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है, यह वह फंड्स है जिसमे निवेशकों के पैसे को इकट्ठा करके Debt में वह पैसा निवेश किया जाता है और उससे रिटर्न प्राप्त किए जाते हैं। यही कारण ही की इन फंड्स में कम रिस्क रहता है।
अगर आप Debt Funds को नहीं समझते तो जानकारी के लिए बता दे की इस फंड में निवेशकों के पैसो को मुख्य रूप से लोगो और संस्थाओं को ब्याज पर दिया जाता है और अच्छे रिटर्न प्राप्त किए जाते हैं।
क्युकी इसमें इक्विटी का लेना देना नहीं होता तो ऐसे में यह मुख्य रूप से स्टेबल रहते है लेकिन इनमे अधिक रिटर्न मिलने की संभावनाएं भी काफी कम रहती है। पर कई लोग सुरक्षित रिटर्न्स के लिए इनमे निवेश करते है।
Hybrid Funds
आज के समय में लोग म्युचुअल फंड्स में काफी ज्यादा निवेश कर रहे हैं और जिस तरह के फंड्स में लोग काफी ज्यादा रूचि दिखा रहे है उन्ही में से एक है Hybrid Funds!
अगर आप म्युचुअल फंड्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते और म्यूच्यूअल फंड्स के प्रकार (Mutual Funds Types in Hindi) नहीं समझते तो सामान्य सी बात है की आपको यह भी नहीं पता होगा की आखिर Hybrid Funds क्या होते है?
तो अगर आप हाइब्रिड फंड्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दें कि यह इस तरह के फंड सोते हैं जिसमें Equity और Debts दोनों में निवेश किया जाता है।
इस तरह के फंड्स में फंड्स के प्रकार के आधार पर कई अलग-अलग जगह पर निवेशकों का पैसा निवेश किया जाता है और उस पैसो से अच्छी रिटर्न जनरेट करने की कोशिश की जाती है, जिससे की निवेशकों को फ़ायदा हो सके।
Hybrid Funds भी कई तरह के होते हैं और इंटर प्रकार के आधार पर ही इनके द्वारा प्रदान किए जाने वाला रिटर्न और इनमे निवेश करने पर रिस्क निर्धारित होती है।
Hybrid Funds में वर्तमान समय में लोग अधिक रूचि इसलिए दिखा रहे हैं क्योंकि कई ऐसे हाइब्रिड फंड्स मौजूद है जो रिस्क भी कम ऑफर करते है और निवेश पर काफी अच्छे रिटर्न भी प्रदान कर देते हैं। यानि की आप कम समय में अच्छा कमा सकते हो।
Solution Oriented Funds
अगर म्यूच्यूअल फंड के प्रकार (Type of Mutual Fund in Hindi) के बारे में बात की जाये तो मुख्य रूप से म्युचुअल फंड्स के 3 प्रकार ही होते है जो Equity Funds, Debts Funds और Hybrid Funds है
लेकिन वर्तमान समय में इन प्रकारो में एक और प्रकार जोड़ा जाने लगा है जो है Solution Oriented Funds! अगर आप नहीं जानते की Solution Oriented Funds क्या होते है तो डरने की कोई बात नहीं।
Solution Oriented Funds उन फंड्स को कहा जाता है जो किसी मकसद के लिये डिजाइन किये जाते अर्थात जिनका कोई स्पेसिफिक उद्देश्य होता है अर्थात हो लोगो को सोल्यूशन प्रदान कर रहे होते है।
उदाहरण के साथ समझा जॉब तो रिटायरमेंट के लिए, या फिर बच्चो की पढाई या शादी आदि के लिए किये जाने वाले निवेश के उद्देश्य से बनाए जाने वाले फंड्स, जिन्हे लोग सामान्य तौर पर स्कीम्स भी कहा करते है।
यह भी पढ़े
- Nolo App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से शेयर कैसे खरीदें
- गूगल में रैंक कैसे करें
- Unacademy क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Dhani App क्या है पैसे कैसे कमाए
- Elyments App क्या है और इसे Download कैसे करें ?
निष्कर्ष!
पिछले कुछ सालो में हमारे देश में निवेश करने वाले लोगो की संख्या काफी ज्यादा बढ़ी है और इसमें खास बात यह है की अब लोग निवेश के उन विकल्पों में भी काफी निवेश कर रहे है जिनसे पहले बचा करते थे।
पहले के मुकाबले लोग म्युचुअल फंड्स और स्टॉक मार्केट जैसे विकल्पों में काफी ज्यादा निवेश कर रहे है लेकिन एक समस्या यह है की कई लोगो को म्युचुअल फंड्स आदि के बारे में अब भी पूरी जानकारी नहीं है
और यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमे हमने ‘म्यूचुअल फंड्स के प्रकार | Type of Mutual Fund in Hindi के बारे में पर्याप्त जानकारी दी है।
Good to know about Mutual Fund. Kindly send me more information about Mutual Fund.