नमस्कार दोस्तों 10 Line On Indira Gandhi In English And Hindi Language के आर्टिकल में आपका स्वागत है.
आज हम आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी पर सरल छोटा निबंध 10 लाइन हिंदी और अंग्रेजी में स्टूडेंट्स के लिए बता रहे हैं. उम्मीद करते हैं आपकों ये लेख पसंद आएगा.
10 Line On Indira Gandhi In English And Hindi
10 Line On Indira Gandhi In English
smt. Indira Gandhi was a great leader of India. she was the first women prime minister of India. she was a great speaker and a writer. she was very popular among the masses.
she was born on November 19, 1917, at Allahabad. she was the daughter of Pandit Jawahar Lal Nehru. her mother was Kamala Nehru. she got her education in India and abroad.
Indira Gandhi took an active part in the freedom movement. she was sent to jail. Indira Gandhi loved peace but sometimes were are necessary to defend the nation.
India had to fight a war against Pakistan in 1971. we won it, under Indira Gandhi’s leadership. she made India great. she was the greatest leader but unfortunately,
she was assassinated by her security guards on October 31, 1984, Indira Gandhi breathed her last. her death was mourned all over the world.
10 Line On Smt. Indira Gandhi In Hindi
प्रियदर्शनी के उपनाम से जानी जाने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुत्री थी. अपने शक्तिशाली विचारों के कारण इंदिरा गांधी ने बहुत कम समय में भारतीय जनता के दिल पर शासन करने का सौभाग्य प्राप्त किया.
19 नवंबर 1917 को यूपी के इलाहबाद में इनका जन्म हुआ था, इनकी माता का नाम कमला नेहरु था. ब्रिटिशकाल के दौरान ही इन्होने बचपन में राजनीती के गुर घर में ही सीखे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में गांधी ने सक्रिय योगदान दिया, जिसके कारण उन्हें जेल की यात्रा भी करनी पड़ी.
गुरुवर रवींद्रनाथ टैगोर के शांति निकेतन विद्यालय में इनकी आरम्भिक शिक्षा हुई. इसी दौरान 1942 में गांधी का विवाह एक फारसी युवक (फिरोज गांधी) के साथ कर दिया गया. इंदिरा गांधी के दो पुत्र थे, इनके नाम संजय गांधी व राजीव गांधी हुए. कुछ ही वर्ष बाद फिरोज का देहांत हो गया.
1959 में गांधी को राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद 1966 में इन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया. इन लोकसभा चुनावों में इंदिरा गांधी को जनता ने भारी बहुमत से विजयी बनाया. इसके बाद वो अपने जीवन के अंत तक इस पद पर बनी रही.
1977 ई॰ से 1980 ई के दौरान इन तीन वर्षों के दौरान इन्हें विपक्ष के एकजुट होने के कारण सता से बाहर रहना पड़ा. पुनः 1980 में ये दूसरी बार प्रधानमंत्री बनी, इसी कार्यकाल में October 31, 1984 को इनके सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई.