डाकघर पर दस पंक्तियाँ 10 Lines on Post Office in Hindi

नमस्कार आप 10 Lines on Post Office in Hindi खोज रहे है या आप डाकघर पर दस पंक्तियाँ लाइन हिंदी व English में अपने बच्चों को लिखवाना चाहते हैं. तो यह लेख आपके लिए हैं. यहाँ सरल भाषा में छोटी छोटी पंक्तियाँ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में दी गई हैं.

डाकघर पर दस पंक्तियाँ 10 Lines on Post Office in Hindi

डाकघर पर दस पंक्तियाँ 10 Lines on Post Office in Hindi

प्रिय छात्र छात्राओं क्या आप हिंदी में डाकघर (Post Office) पर सरल व सुंदर 10 Lines का छोटा एस्से पढ़ना चाहते हो. यदि हाँ तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं.

यहाँ आपकों हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पोस्ट ऑफिस पर कुछ पंक्तियाँ कक्षा 1, 2, 3, 4, 5 std के बच्चों के लिए दी गई हैं. उम्मीद करते है आपकों ये बहुत पसंद भी आएगी.

Post Office 10 Lines in Hindi

1. डाकघर एक महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय होता है.


2. डाक घर के द्वारा पत्रों, मनी आर्डर आदि का आदान प्रदान किया जाता है.


3. डाकघर में पार्सल, मनी आर्डर भेज सकते है और लोग अपने पैसे भी जमा कराते है.


4. यहाँ पोस्टमास्टर, डाकिया, क्लर्क व चपरासी आदि काम करते हैं.


5. डाकघर प्रत्येक जिले, कस्बे और गाँव में होता है.


6. भारत में डाक सेवा की शुरुआत 1 अप्रैल 1854 को हुई.


7. डाकघर के बाहर पत्र जमा करने के लिए एक लाल रंग की पेटी होती है.


8. डाकघर पत्र भेजने के लिए पिन कोड प्रणाली का उपयोग करते है.


9. जिस डाक पते पर पत्र और मनी आर्डर पहुचाना होता है उस पते पर डाकिया पंहुचा देता है.


10. डाक घर केंद्र सरकार द्वारा संचालित उपक्रम हैं.


11. भारतीय डाक द्वारा कई प्रकार की बचत योजनाएं भी चलाई जा रही हैं.

10 Lines on Post Office in English

1. post office is very helpful for us.


2. through post office we send and receive letters and money orders.


3. post office are located in every town, village and city.


4. it is a branch of indian postal department.


5. post office runs by govt of india.


6. post masters, post men, clerk etc, are worked in post office.


7. their are a red box in front of the post office.


8. we insert our letters into this box.


9. postmen delivers the letters to correct address.


10. every post office has its own pin code.


Many types of savings schemes are also being run by India Post.

I hope guys. You must have liked this short article of a few lines in Hindi About the post office and 10 lines On the post office in English.

Here you have brought a short essay on the post office in Hindi, which will provide you information about this institute in fewer words.

डाकघर पर छोटा निबंध

डाकघर एक सरकारी कार्यालय हैं यहाँ डाक सम्बन्धी कार्य किये जाते हैं. डाकघर में कई विभाग होते हैं. कहीं पोस्टकार्ड, लिफ़ाफ़े और डाक टिकट मिलते हैं.

कहीं मनीऑर्डर (धनादेश) लिए जाते है. कही रजिस्ट्री व पार्सल का काम होता है. तार के लिए अलग विभाग होता है. डाकघर में बचत बैंक भी होता है.

प्रत्येक डाकघर के बाहर पत्र पेटियाँ होती है. लोग पत्र पेटियों में पत्र डालते हैं. डाकिया उन पत्रों को डाकघर ले आता हैं. वहां से इन पत्रों को पते के अनुसार अलग अलग जगह भेजा जाता हैं.

बाहर से आने वाले पत्रों को पते के अनुसार छाटा जाता हैं. फिर डाकिया उन पत्रों पर लिखे पतों के अनुसार उन्हें घर घर पहुंचाता हैं. सचमुच डाकघर लोगों की बहुत मदद करता हैं.

भारत में डाक सेवा एक प्राचीन और संसार की बड़ी प्रणाली हैं. हमारे देश में इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 1854 को हुई थी, वारेन हेस्टिंग्स के समय कलकत्ता शहर में भारत का पहला डाकघर खोला गया था. रेलवे और सेना के अपने अलग से डाकघर होते हैं.

भारतीय डाक विभिन्न सरकारी योजनाओं तथा बचत योजनाओं को भी संचालित करता हैं. कई सारे लोग अपनी भविष्य निधि के लिए डाक घर में खाता खुलवाते हैं.

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *