नमस्कार आज हम, नागरिकता के लिए प्रार्थना पत्र | Application For Indian Citizenship In Hindi लिखना सीखेगे, वैसे किसी भी भारतीय नागरिक के लिए ये जानना जरुरी नहीं हैं,
क्योंकि ये नागरिकता के लिए दिया जाने वाला एप्लीकेशन हैं, खासकर दूसरे देशों के नागरिक जो भारत में शरणार्थी की तरह रह रहे है तथा भारत के नागरिक बनना चाहते है.
वे इस प्रार्थना पत्र फोर्मेट में सम्बन्धित शासकीय संस्था से अपनी रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
नागरिकता के लिए प्रार्थना पत्र | Application For Indian Citizenship In Hindi
सेवा में,
माननीय सचिव महोदय,
गृह विभाग, भारत सरकार
दिल्ली
माननीय महोदय,
मै बांग्लादेश से आया हुआ एक शरणार्थी हू, मै पिछले पांच साल से दिल्ली नगर में स्थायी रूप से रह रहा हू, लेकिन बहुत ही दुःख के साथ लिख रहा हू कि एक नागरिक की सभी सुविधाओं से मुझे वंचित रखा गया है, हालाँकि एक नागरिक की सभी जिम्मेदारी मै निभाता आ रहा हु. अतः आपसे मेरी प्रार्थना है, कि मुझे भारत की नागरिकता दी जाए. इस प्रार्थना पत्र के साथ मै अपना माइग्रेसन सर्टिफिकेट सलग्न भेज रहा हू.
मुझे आशा है, आप जरुर व्यवस्था करेगे.
धन्यवाद सहित,
दिनाक 12/10/2017
आपका विश्वास पात्र
मुकेश कुमार
48, नया बाजार
नई दिल्ली
an application for citizenship
To,
The Secretary
Home Department Govt. of India
New Delhi
Sir,
I am a displaced person for Bangladesh. I have been living in dew Delhi permanently for last five years. but I regret to inform you that I have been deprived of All the rightS Of the rights of a citizen for a long period. though I have been doing my duties as a citizen. so I appeal to you grant me citizenship for Indian union. I furnish herewith a copy of my migration certificate.
I hope you do the needful.
thinking you.
date 10/8/2017
yours faithfully
mukesh Kumar
48 Naya bazer
new Delhi
How many years of stay in India can one apply for citizenship?